Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Shehzad Poonawalla


द्वारा श्री शहजाद पूनावाला -
16-12-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

कांग्रेस सहित इंडी एलायंस का न मिशन है और ना ही विजन है, वनली कमीशन, करप्शन, डिविजन और डिसरप्शन है।

********************

राहुल गांधी सहित कांग्रेस का इकोसिस्टम द्वारा संसद की सुरक्षा चक्र तोड़ने वालों को मासूम बताने पर आश्चर्य नहीं होता है, क्योंकि कांग्रेस ने संसद हमला के मास्टरमाइंड आतंकी अफजल गुरू को हालात का मारा, आतंकी याकूब मेमन को बेचारा और आतंकवाद की पैरवी करते हुए मुम्बई हमले को पाकिस्तान की साजिश नहीं बल्कि हिन्दुओं की साजिश बताया था।

********************

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के झारखंड स्थित घर से 350 करोड़ रुपए नगदी बरामद होने पर देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए “डोनेशन फॉर देश” अभियान चला रही है।

********************

“लूट फ्रॉम देश” कर सफर तय करते हुए अब कांग्रेस पार्टी देश से चंदा मांग रही है, जिस देश को कांग्रेस ने लूटा है।

********************

इंडी एलायंस की सरकार बिहार में शिक्षा का संप्रदायिकरण करने के बाद अब राजनीतिकरण करने पर उतारू है।

********************

कर्नाटक में महिला सुरक्षा की हालात इतनी खराब है कि कर्नाटक उच्च न्यायाल को कहना पड़ रहा है कि यह घटना हमारी अंतरात्मा को झकझोर दी है। यह घटना द्रौपदी जी के चीरहरण की घटना से भी ज्यादा शर्मनाक है।

********************

भारतीय जनता पार्टी की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम बेलागावी की पीड़ित महिला से मिलने पहुंच गयी है, कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा कब बेलगावी जाकर पीड़ित महिला से मिलेंगी? प्रियंका वाड्रा पीड़ित महिला के लिए कब सीएम के सीतारम्मैया से सवाल पूछेंगी?

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सुरक्षा चूक को बेरोजगारी मुद्दा बनाने पर कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस सहित इंडी एलायंस का न मिशन है और ना ही विजन है, वनली कमीशन, करप्शन, डिविजन और डिसरप्शन है। राहुल गांधी सहित कांग्रेस का इकोसिस्टम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर संसद सुरक्षा चक्र तोड़ने वालों को मासूम बताने में लगी है, वहीं कांग्रेस सांसद धीरज साहू के झारखंड स्थित घर से 350 करोड़ रुपए नगदी बरामद होने पर देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए “डोनेशन फॉर देश” अभियान चला रही है। इंडी एलायंस की सरकार बिहार में शिक्षा का संप्रदायिकरण करने के बाद अब राजनीतिकरण करने पर उतारू है।

 

कांग्रेस को आतंकियों का समर्थन करने की पुरानी आदत को याद दिलाते हुए श्री पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का इकोसिस्टम द्वारा संसद की सुरक्षा चक्र तोड़ने वालों को मासूम बताने पर आश्चर्य नहीं होता है, क्योंकि कांग्रेस ने संसद हमला के मास्टरमाइंड आतंकी अफजल गुरू को हालात का मारा, आतंकी याकूब मेमन को बेचारा और आतंकवाद की पैरवी करते हुए मुम्बई हमले को पाकिस्तान की साजिश नहीं बल्कि हिन्दुओं की साजिश बताया था।

 

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सवाल पूछा और उनसे जवाब की उम्मीद की-

 

·       कांग्रेस पार्टी ऐसी कौन सी बात छिपाना चाहती है कि संसद की सुरक्षा को लेकर इस प्रकार की राजनीति कर रही है?

·       संसद सुरक्षा चक्र को तोड़ने वालों को मासूम बताकर कांग्रेस पार्टी इतने गंभीर मुद्दे को भटकाने की कोशिश क्यों कर रही है? 

·       कांग्रेस पार्टी संसद की सुरक्षा चक्र को तोड़ने वालों को राजनीतिक संरक्षण क्यों दे रही है?

·       कांग्रेस पार्टी धीरज साहू के भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए डोनेशन अभियान क्यों चला रही है?

 

कांग्रेस की भ्रष्टाचार पर तंज कसते हुए श्री पूनावाला ने कहा कि पिछले 60 सालों तक “लूट फ्रॉम देश” करते-करते कांग्रेस पार्टी अब “डोनेशन फॉर देश” अभियान शुरू कर दी है। 60 वर्षो तक जीप घोटाले से लेकर अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले और नेशनल हेरॉल्ड स्कैम तक कांग्रेस ने देश की जनता की गाढ़ी कमाई लूटी। “लूट फ्रॉम देश” कर सफर तय करते हुए अब कांग्रेस पार्टी देश से चंदा मांग रही है, जिस देश को कांग्रेस ने लूटा है। यदि कांग्रेस पार्टी को डोनेशन चाहिए तो झारखंड से कांग्रेस सांसद से मांग लेना चाहिए था, जिनके पास से 350 करोड़ रूपए नगद बरामद हुए है। कांग्रेस नेता केसी वेणु गोपाल जी को यह जोड़-घटाव कर लेना चाहिए कि जब कांग्रेस के एक सांसद धीरज साहू के पास 350 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए है, तो कांग्रेस के 52 सांसदों के पास से कितना पैसा मिल जाएगा।

 

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से सवाल पूछे और उनसे जवाब देने की उम्मीद की-

·       जब कांग्रेस सांसदों के पास इतना पैसा है तो कांग्रेस पार्टी देश से क्यों मांग रही है? जबकि देश की जनता कांग्रेस को वोट देने के मूड में नहीं है।

·       जब विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस को वोट नहीं दे रही है, तो नोट क्यों देगी?

·       कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से बरामद नोट किसका था?

·       धीरज साहू के घर से बरामद नोट कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी का ही है ना, तो कांग्रेस पार्टी को अपने सांसदों से नोट ले लेनी चाहिए, देश से क्यों नोट मांग रही है? कांग्रेस पार्टी देश पर बोझ क्यों डाल रही है? कांग्रेस पार्टी की डोनेशन फॉर देश वास्तव में जनता का ध्यान भटकाने का अभियान है, ताकि देश में कांग्रेस पार्टी से भ्रष्टाचार पर कोई सवाल नहीं पूछे। 

 

धीरज साहू के भ्रष्टाचार पर कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए श्री पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश कहते हैं कि हमसे धीरज साहू के पैसों के बारे में क्यों पूछ रहे हैं? हम क्यों उनकी गारंटी लें? श्री पूनावाला ने कहा कि जब धीराज साहू दो-दो बार लोकसभा चुनाव हार गए, तब कांग्रेस पार्टी ने धीरज साहू को बार-बार लोकसभा भेजा। धीरज साहू के पांच भाइयों में से बड़े भाई को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा भेजा तथा एक और भाई को भी कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़वाया।

 

कांग्रेस की गारंटी पर तंज कसते हुए श्री पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब अपने सांसदों की गारंटी लेने के लिए तैयार नहीं है तो देश को क्या गारंटी देगी? धीरज साहू ने लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र में शपथ पत्र दिया था कि उनकी संपत्ति 24 करोड़ रुपए है और वार्षिक आय 1 करोड़ रुपए है। एक करोड़ आमदनी वाले कांग्रेस सांसद के पास से 350 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए, परन्तु कांग्रेस पार्टी उनकी गारंटी लेने के लिए तैयार नहीं है। इस पूरे प्रकारण को दबाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक साजिश के तहत इस घटनाक्रम पर उठे एक भी सवाल का जवाब नहीं दी है, इससे उलटे कांग्रेस ने ध्यान भटकाने के लिए एक नया अभियान शुरू कर दिया है।

 

श्री पूनावाला ने कहा कि कर्नाटक के बेलगावी की घटना से ध्यान भटकाने की कांग्रेस पार्टी पूरी कोशिश कर रही है। राजस्थान में पूर्व सीएम अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार में पिछले पांच वर्षों में शोषित, वंचित, दलित महिलाओं का उत्पीड़न और अत्याचार हुए हैं। राजस्थान की जनता ने महिलाओं के साथ हुए अत्याचार और उत्पीड़न की वजह से कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया। महिला असुरक्षा और महिला उत्पीड़न का वैसा ही मॉडल अब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार लागू कर दी है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक में महिला सुरक्षा की हालात इतनी खराब है कि कर्नाटक उच्च न्यायाल को कहना पड़ रहा है कि यह घटना हमारी अंतरात्मा को झकझोर दी है। यह घटना द्रौपदी जी के चीरहरण की घटना से भी ज्यादा शर्मनाक है। बेलगावी में एक दलित महिला को निर्वस्त्र करके यौन यातनाएं दी जाती है और उसके बाद उसे एक पोल में बांधकर पीटा जाता है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार इतनी गंभीर मामले पर तबतक कोई कार्रवाई नहीं करती है, जबतक भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को उठाकर न्याय की गुहार नहीं लगाती है और कर्नाटक उच्च न्यायालय संज्ञान नहीं लेती है। 

 

श्री पूनावाला ने राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा से सवाल पूछा कि भारतीय जनता पार्टी की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम बेलगावी की पीड़ित महिला से मिलने पहुंच गयी है, कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा कब बेलगावी जाकर पीड़ित महिला से मिलेंगी? प्रियंका वाड्रा पीड़ित महिला के लिए कब सीएम के सीतारम्मैया से सवाल पूछेंगी? प्रियंका वाडा सिर्फ राजनीतिक पयर्टक हैं या राजस्थान के रणथम्भौर में पिकनिक मनाने जाती हैं। प्रियंका वाडा राजस्थान के करौली या भीलवाड़ा जाकर कभी किसी पीड़िता से नहीं मिली। उन्होंने बताया कि भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम की नेत्रियां वहां से आकर सच्चाई उजागर करेंगी।

 

बिहार पब्लिक सर्विस कमीषन में इंडी एलायंस के संबंध में पूछे गए सवाल पर निशाना साधते हुए श्री पूनावाला ने कहा कि बिहार में आखिर चल क्या रहा है? इंडी एलायंस के घटक दलों ने बिहार में शिक्षा को पहले संप्रदायिककरण किया और अब राजनीतिककरण करने में लगी है। जबकि बिहार में शिक्षा का स्तर पर कई बार सवाल उठ चुके हैं। जदयू, राजद और कांग्रेस की सरकार ने बिहार में पहले हिन्दुओं पर्व पर मिलने वाली छुट्टियों को रद्द कर दी है और अब 15 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की षिक्षक भती परीक्षा में इंडी एलयांस के फूलफॉर्म पूछा गया है। खासबात यह है कि मीडिया के अलावा इंडी एलायंस का कहीं वजूद नहीं है। जब इंडी एलायंस के नाम तय हुआ था तब कुछ पत्रकारों के सवाल पर इस गठबंधन के कई नेता इंडी एलायंस का सही नाम नहीं बताए थे, कोई डेमोक्रेटिक बताया तो किसी ने डेवलपेंटल बताया तो किसी ने डिप्लोमेटीक बताया।

 

इंडी एलायंस पर सवालिया निशान लगाते हुए श्री पूनावाला ने सवाल उठाया कि घमंडिया गठबंधन अर्थात इंडी एलायंस के घटक दल में एकजुटता कब आएगी? घमंडिया गठबंधन का प्रतीक क्या होगा? यदि प्रतीक की जरूरत नहीं है तो देश की जनता को बताना चाहिए कि इंडी एलायंस की नीति और विजन क्या है? यदि नीति या विजन नहीं है तो कम से कम देश की जनता के समक्ष इंडी एलायंस के नेता की घोषणा करेंगे या नहीं? पंजाब और दिल्ली में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी आपस में लड़ रही है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी आपस में लड़ रही है, एक दूसरे को कभी चिरकुट तो कभी छुटभइया कहती है। तमिलनाडु और कर्नाटक में इंडी एलायंस की सरकार है किन्तु आपस में एक दूसरे से पानी को लेकर लड़ रही है। केरल में सीपीएम नेता कहते हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड लोकसभा चुनाव क्षेत्र से नहीं लड़े और कांग्रेस नेता सीएम पिनाराई विजयन की बेटी को भ्रष्टाचारी बताते हैं। कांग्रेस नेता केरल में सबरीमाला से लेकर अन्य मुद्दों पर सवाल उठाते हैं। सच यह है कि इंडी एलायंस में न मिशन है और ना ही विजन है, वनली कमीशन, वनली करप्शन, वनली डिविजन और वनली डिसरप्शन है।

 

********************

To Write Comment Please लॉगिन