Salient points of press conference : BJP National Spokesperson Syed Zafar Islam(MP)


द्वारा श्री सैयद ज़फ़र इस्लाम -
01-12-2021
Press Release

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद सैयद जफ़र इस्लाम की प्रेसवार्ता के मुख्य बिंदु

******************

दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन, कुशल नेतृत्व और दृढ़ फैसलों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था आज मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। जब कोरोना के कहर ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया, तब भारतीय अर्थव्यवस्था भी इससे अछूती नहीं रही।

******************

संकट के समय ही एक अच्छे लीडर की पहचान होती है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे नेतृत्वकर्त्ता का परिचय दिया। एक दूरदर्शी और जनहितकारी सोच और कार्य करने की क्षमता का प्रदर्शन करते हुए कड़े और अच्छे फैसला लिए।

******************

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारतीय हित में अपनी सोच पर कायम रहते हुए अर्थव्यवस्था में बड़े स्टीमूलस देने से इंकार कर दिया अर्थात अत्यधिक मौद्रिक फ्लो को नहीं बढाया। उनकी सोच थी- अपनी चादर से ज्यादा पैर फैलाना नहीं चाहिए। और आज अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

******************

युगकारी निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रा मोदी ने पैनेडेमिक से उबरने के लिए  भारत की अर्व्यवस्था में नीतिगत व्यापक सुधार किये, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से लेकर आत्मनिर्भर भारत योजना को लागू किया और अच्छे तरीके कार्यान्वित तक कराया। इससे भारतीय अर्व्यवस्था तेजी से विकास कर रही है।

******************

दुनिया के आर्थिक विश्लेषकों के अनुसार अगले 20 से 30 साल तक भारत की अर्थव्यवस्था ग्रोथ देगा और देश में निवेश का असीम अवसर भी देगा। वर्ष 2030 में दुनिया में सबसे ज्यादा 850 मिलियन इंटरनेट यूजर भारत में होंगे, ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है। चीन से बड़ी आबादी होगी और वर्ष 2035 में भारत सबसे बड़ा बाजार होगा। भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में बहुत आगे बढ़ जाएगी।

******************

तीसरी तिमाही में देश का जीडीपी 8.4 प्रतिशत है और आने वाले दिनों में देश का जीडीपी 9.4 से लेकर 10 फीसदी से ऊपर रहेगा। बहुत सारे इंडिकेटर अच्छे ग्रोथ का संकेत दे रहें है। देश में जीएसटी में 1.31 लाख करोड़ रुपये का संग्रहण हुआ है।

******************

सेक्टोरल ग्रोथ में कृषि सेक्टर 4.5 फीसदी से बढ़ रहा और इंडस्ट्री सेक्टर 6.3 प्रतिशत की गति से आगे बढ़ रही है। कंस्ट्रक्शन सेक्टर 7.5 प्रतिशत की गति से आगे बढ़ रहा है। सर्विसेज सेक्टर बहुत मजबूती के साथ 10.2 प्रतिशत की गति से आगे बढ़ रहा है।

******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आधारभूत संरचना पर विशेष ध्यान दिया और रेलवे के बजटीय खर्च 5 साल में दोगुना किया। छोटे-छोटे पोर्ट के विकास पर जोर दिया गया।  आज छोटे पोर्ट की भागीदारी 46 फीसदी हो गई। पिछले 10 वर्षों में, विमानन खंड में यात्री यातायात तीन गुना हो गया है। उड़ान योजना और नए हवाईअड्डे इस संख्या को और बढ़ाएंगे।

******************

यूपीए सरकार में बैंकों के एनपीए की हालत ख़राब थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बैंकों की हालात अच्छे किए और एनपीए में सुधार करवाया। बेहतर प्रबंधन से बैंक ऋण देने लगे।

******************

राहुल गाँधी भारतीय अर्थव्यवस्था को ख़राब और नीतियों को गलत बताते है और रात के अंधेरे में चीन के राजदूत के साथ डिनर करते हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि चीन की अर्थव्यवस्था 4.9 फीसदी से बढ़ रही है और भारत की 8.4 की दर से। आर्थिक विश्लेषक के अनुसार, चीन का आर्थिक भविष्य नकारात्मक है और भारत का आर्थिक भविष्य सकारात्मकता लिए आगे बढ़ रही है।

******************

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र  मोदी की नीतियों से आर्थिक गतिविधियां, एफडीआई संख्या और कई अन्य संकेतक अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं। देश में 40 बिलियन डॉलर से अधिक निवेश हुआ है। ये बहुत सकारात्मक संकेत हैं। और, यह दर्शाता है कि आत्मानिर्भर भारत पैकेज ने राष्ट्र की मदद की है। इससे भविष्य में बहुत सारी नौकरियां पैदा होंगी, जिससे अगली पीढ़ी को मदद मिलेगी।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद सैयद जफ़र इस्लाम ने आज बुधवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत स्थिति से आगे बढ़ते हुए बताया और उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अर्थव्यवस्था की बगैर जानकारी की टिप्पणी करने पर तंज कसा।

 

सांसद सैयद जफ़र इस्लाम ने कहा कि दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन, कुशल नेतृत्व और दृढ़ फैसलों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था आज मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। जब कोरोना के कहर ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया, तब भारतीय अर्थव्यवस्था भी इससे अछूती नहीं रही। लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई थी। उस वक्त अर्थव्यवस्था के सभी इंडीकेटर निगेटिव दिख रहे थे।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री के निर्णयों से अर्थव्यवस्था में आए सुधार पर सैयद जफ़र इस्लाम ने कहा कि संकट के समय ही एक अच्छे लीडर की पहचान होती है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे नेतृत्वकर्त्ता का परिचय दिया। एक दूरदर्शी और जनहितकारी सोच और कार्य करने की क्षमता का प्रदर्शन करते हुए कड़े और अच्छे फैसला लिए।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफ़र इस्लाम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारतीय हित में अपनी सोच पर कायम रहते हुए अर्थव्यवस्था में बड़े स्टीमूलस देने से इंकार कर दिया अर्थात अत्यधिक मौद्रिक फ्लो को नहीं बढाया। उनकी सोच थी- अपनी चादर से ज्यादा पैर फैलाना नहीं चाहिए। और आज अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।  सैयद जफ़र इस्लाम ने कहा कि उन देशों को ज्यादा स्टीमूलस देने से शार्ट टर्म में भले ही फायदे मिलें, किन्तु, लंबे समय में अर्व्यव्स्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। 

 

सैयद जफ़र इस्लाम ने कहा कि युगकारी निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रा मोदी ने पैनेडेमिक से उबरने के लिए  भारत की अर्व्यवस्था में नीतिगत व्यापक सुधार किये, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से लेकर आत्मनिर्भर भारत योजना को लागू किया और अच्छे तरीके कार्यान्वित तक कराया। इससे भारतीय अर्व्यवस्था तेजी से विकास कर रही है।

 

विश्वभर के आर्थिक विश्लेषक का हवाला देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया के आर्थिक विश्लेषकों के अनुसार अगले 20 से 30 साल तक भारत की अर्थव्यवस्था ग्रोथ देगा और देश में निवेश का असीम अवसर भी देगा। वर्ष 2030 में दुनिया में सबसे ज्यादा 850 मिलियन इंटरनेट यूजर भारत में होंगे, ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है। चीन से बड़ी आबादी होगी और वर्ष 2035 में भारत सबसे बड़ा बाजार होगा। भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में बहुत आगे बढ़ जाएगी, सिर्फ चीन और अमेरिका से पीछे होगी।

 

पैनेडेमिक के बाद की स्थिति पर सैयद जफ़र इस्लाम ने कहा कि तीसरी तिमाही में देश का जीडीपी 8.4 प्रतिशत है और आने वाले दिनों में देश का जीडीपी 9.4 से लेकर 10 फीसदी से ऊपर रहेगा। बहुत सारे इंडिकेटर अच्छे ग्रोथ का संकेत दे रहें है। देश में जीएसटी में 1.31 लाख करोड़ रुपये का संग्रहण हुआ है। सेक्टोरल ग्रोथ में कृषि सेक्टर 4.5 फीसदी से बढ़ रहा और इंडस्ट्री सेक्टर 6.3 प्रतिशत की गति से आगे बढ़ रही है। कंस्ट्रक्शन सेक्टर 7.5 प्रतिशत की गति से आगे बढ़ रहा है। सर्विसेज सेक्टर बहुत मजबूती के साथ 10.2 प्रतिशत की गति से आगे बढ़ रहा है।

 

कांग्रेस नेतृत्ववाली यूपीए सरकार के ख़राब आर्थिक स्थिति पर प्रहार करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफ़र इस्लाम ने कहा कि यूपीए सरकार में बैंकों के एनपीए की हालत ख़राब थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बैंकों की हालात अच्छे किए और एनपीए में सुधार करवाया। बेहतर प्रबंधन से बैंक ऋण देने लगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आधारभूत संरचना पर विशेष ध्यान दिया और रेलवे के बजटीय खर्च 5 साल में दोगुना किया। छोटे-छोटे पोर्ट के विकास पर जोर दिया गया।  आज छोटे पोर्ट की भागीदारी 46 फीसदी हो गई। पिछले 10 वर्षों में, विमानन खंड में यात्री यातायात तीन गुना हो गया है। उड़ान योजना और नए हवाईअड्डे इस संख्या को और बढ़ाएंगे।

 

राहुल गांधी द्वारा अक्सर चीन की अर्थव्यवस्था की तारीफ करने पर कटाक्ष करते हुए सैयद जफ़र इस्लाम ने कहा कि जो लोग भारतीय अर्थव्यवस्था को ख़राब और नीतियों को गलत बताते है और रात के अंधेरे में चीन के राजदूत के साथ डिनर करते हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि चीन की अर्थव्यवस्था 4.9 फीसदी से बढ़ रही है और भारत की 8.4 की दर से। आर्थिक विश्लेषक के अनुसार, चीन का आर्थिक भविष्य नकारात्मक है और भारत का आर्थिक भविष्य सकारात्मकता लिए आगे बढ़ रही है।

 

देश के आर्थिक भविष्य को उज्ज्वल बताते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफ़र इस्लाम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र  मोदी की नीतियों से आर्थिक गतिविधियां, एफडीआई संख्या और कई अन्य संकेतक अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं। देश में 40 बिलियन डॉलर से अधिक निवेश हुआ है। ये बहुत सकारात्मक संकेत हैं।  और, यह दर्शाता है कि आत्मानिर्भर भारत पैकेज ने राष्ट्र की मदद की है। इससे भविष्य में बहुत सारी नौकरियां पैदा होंगी, जिससे अगली पीढ़ी को मदद मिलेगी।

(महेंद्र कुमार)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन