Salient points of Press Conference of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda in Jaipur (Rajasthan)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
29-07-2023
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा जयपुर, राजस्थान में आयोजित प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

राजस्थान की जनता अब गहलोत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। मैं आश्वस्त हूँ कि आने वाले राजस्थान विधान सभा चुनाव में प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को एकतरफा आशीर्वाद देगी और भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

******************

2024 के लोक सभा चुनाव में भी राजस्थान की जनता भाजपा के पक्ष में एक बार पुनः क्लीन स्वीप करने को तैयार बैठी है।

******************

कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ‘गृह लूट' सरकार है। इनका एक ही मकसद है - राजस्थान को लूटो और दिल्ली के आकाओं को खुश करो। राजस्थान की कांग्रेस सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार है। आज हर तरफ लाल डायरी की चर्चा है। जब पाप का घड़ा भरता है तो इसी तरीके से उजागर होता है।

******************

महिला उत्पीड़न की घटनाएं राजस्थान में चरम पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हर दिन राजस्थान में औसतन 18-19 बलात्कार के मामले दर्ज हो रहे हैं, 7-8 हत्या के मामले आ रहे हैं। राजस्थान में लगभग 24 हजार महिलाओं से दुष्कर्म के रिपोर्ट सामने आये हैं।

******************

जो राजस्थान शांतिप्रिय प्रदेश के लिए जाना जाता है, संस्कार और संस्कृति के लिए जाना जाता है, जिस का अपना गौरवमयी इतिहास रहा है, उस राजस्थान में महिलाओं का सम्मान के बजाय महिलाओं का अपमान हो, यह जनता कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी।

******************

कांग्रेस ने राजस्थान में किसानों का कर्जा माफ़ करने की बात कही थी लेकिन कांग्रेस की सरकार ने लगभग 19,500 किसानों को कुर्की के नोटिस थमा दिए हैं। आज राजस्थान में किसानों की हालत बदहाल है। वे अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

******************

2022 में दलितों के खिलाफ अत्याचार के एक साल में लगभग 8,000 मामले सामने आये हैं। युवा भी अपने-आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। युवा भी गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आतुर हैं।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को जयपुर, राजस्थान में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और राजस्थान की बदहाल कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर जम कर हमला बोला।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज मैं दिन पर चुनाव के दृष्टिकोण से पार्टी की रणनीतियों पर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा कर रहा हूँ। मैंने पार्टी के राज्यव्यापी आंदोलन ‘नहीं सहेगा राजस्थान' की जानकारी ली है। पेपर लीक, महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार, दलित अत्याचार आदि ज्वलंत विषयों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ 1 अगस्त को जयपुर में सचिवालय का घेराव किया जाएगा। सही मायने में राजस्थान की जनता अब गहलोत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। मैं आश्वस्त हूँ कि आने वाले राजस्थान विधान सभा चुनाव में प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को एकतरफा आशीर्वाद देगी और भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। इसके साथ-साथ 2024 के लोक सभा चुनाव में भी भाजपा के पक्ष में जनता एक बार पुनः क्लीन स्वीप करने को तैयार बैठी है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके का वातावरण मैं राजस्थान में देख रहा हूँ, वह अद्भुत है। जिस तरह से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आम नागरिकों का जो सशक्तिकरण हुआ है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय, कम है। गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं का सही मायने में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में सशक्तिकरण हुआ है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ‘गृह लूट' सरकार है। इनका एक ही मकसद है - राजस्थान को लूटो और दिल्ली के आकाओं को खुश करो। राजस्थान की कांग्रेस सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार है। आज हर तरफ लाल डायरी की चर्चा है। जब पाप का घड़ा भरता है तो इसी तरीके से उजागर होता है। महिला उत्पीड़न की घटनाएं राजस्थान में चरम पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हर दिन राजस्थान में औसतन 18-19 बलात्कार के मामले दर्ज हो रहे हैं, 7-8 हत्या के मामले आ रहे हैं। राजस्थान में लगभग 24 हजार महिलाओं से दुष्कर्म के रिपोर्ट सामने आये हैं। दलित महिलाओं के खिलाफ भी अपराध बहुत बढ़ गया है। गहलोत सरकार को शर्म आनी चाहिए। जो राजस्थान शांतिप्रिय प्रदेश के लिए जाना जाता है, संस्कार और संस्कृति के लिए जाना जाता है, जिस का अपना गौरवमयी इतिहास रहा है, उस राजस्थान में महिलाओं का सम्मान के बजाय महिलाओं का अपमान हो, यह जनता कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में किसानों का कर्जा माफ़ करने की बात कही थी लेकिन कांग्रेस की सरकार ने लगभग 19,500 किसानों को कुर्की के नोटिस थमा दिए हैं। आज राजस्थान में किसानों की हालत बदहाल है। वे अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि राजस्थान के विकास के लिए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने जो पैसे भेजे हैं, उसका भी यहाँ की सरकार ने सही से उपयोग नहीं किया है। कांग्रेस सरकार में हर कोई लूटने पर लगा है। राजस्थान इसे सहने वाला नहीं है। 2022 में दलितों के खिलाफ अत्याचार के एक साल में लगभग 8,000 मामले सामने आये हैं। युवाओं के लिए भी राजस्थान की सरकार ने कुछ भी नहीं किया है। पेपर लीक से लेकर कई घटनाएं ऐसी सामने आई है कि युवा भी अपने-आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। युवा भी गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आतुर हैं।

 

****************

To Write Comment Please लॉगिन