Salient points of the press conference of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing a public rally in Katea West Bengal


द्वारा श्री अमित शाह -
30-04-2024
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल के कटवा में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

ममता बनर्जी मोदी जी की योजनाएँ गरीबों तक पहुँचने नहीं देतीं

***************

मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये भेजे थे, उन्हें तृणमूल के गुंडे खा गए

***************

ममता दीदी डरी हुई हैं। हमारे जो होटल बुक होते हैं उसे उनके गुंडे खाली करवा देते हैं।

***************

जिन लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की है, उन्हें पाताल से ढूँढकर जेल भेजेंगे

***************

मोदी जी की योजनाओं को ममता बनर्जी अपने नाम से बदल रही हैं

***************

ममता बनर्जी के एक ही मंत्री के घर से 51 करोड़ रुपए मिले हैं

***************

महिलाओं का शोषण करने वालों को जेल में डालने पर ममता दीदी सवाल कर रही हैं

***************

असम में भाजपा सरकार बनी और घुसपैठ रुक गई, बंगाल में भाजपा सरकार बनते ही परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा

***************

घुसपैठियों के डर से ममता दीदी और उनके भतीजे रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं गए

***************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज मंगलवार को पश्चिम बंगाल के कटवा में जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रतिनिधि चुनने की अपील की। श्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति और राज्य में हुई जघन्य घटनाओं को लेकर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, पश्चिम बंगाल भाजपा संयुक्त महासचिव श्री सतीश धोंड एवं कटवा के लोकसभा प्रत्याशी श्री अशीम कुमार सरकार सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे। 

 

श्री शाह ने कहा कि कटवा से भाजपा प्रत्याशी श्री असीम सरकार को दिया एक-एक वोट माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जिताएगा। आगामी चुनाव यह तय करने का चुनाव है कि देश को जनता को परिवारवाद चाहिए या देश में राम राज्य लाना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी, तृणमूल और कम्युनिस्ट मिलकर 70 वर्षों से राम मंदिर के मुद्दे को अटका, भटका और लटका रहा थे, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण करवाकर राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की। कई वर्षों से देश की जनता और सभी रामभक्त चाहते थे कि देश में राम मंदिर का निर्माण हो। जब राम मंदिर बनकर तैयार हुआ तो ममता दीदी और भतीजे दोनों को निमंत्रण दिया गया, लेकिन वह अपने वोटबैंक के डर से प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं गए।

 

आदरणीय गृह मंत्री ने तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता दीदी कहती थी धारा 370 मत हटाओ, लेकिन बंगाल की जनता चाहती थी कि कश्मीर की धरती पर भारत का तिरंगा लहराए। विपक्षी सरकारों ने तुष्टीकरण की राजनीति की चलते धारा 370 को बनाए रखा, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया और कश्मीर को भारत का एक अभिन्न अंग बना दिया। पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों के विकास के लिए अनेकों काम किए हैं। करोड़ों लोगों को निःशुल्क राशन मुहैया करवाया जा रहा है, 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण करवाया गया, पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ आवास बनाए गए, 10 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए और 14 करोड़ लोगों के घरों तक नल से जल भी पहुँच रहा है। लेकिन ममता बनर्जी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लागू कई गई योजनाओं को धरातल पर लागू नहीं होने देती। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बंगाल में भी आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क मुहैया करवाया जाएगा।

 

श्री शाह ने कहा कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी दोनों ही भाजपा से डरे हुए हैं। भाजपा के नेताओं को होटल बुकिंग नहीं करने देते, गाड़ी नहीं मिल पाती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसी से डरने वाले नहीं है। अब ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की विदाई तय है। 2021 विधानसभा चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर ममता बनर्जी के गुंडों ने हमला किया, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भाजपा के नेताओं के खिलाफ मादक पदार्थ का सेवन करने का झूठा आरोप लगाया जाता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू कि गई सभी योजनाओं को ममता बनर्जी नाम बदलकर, राज्य में लागू कर रही है। ममता बनर्जी ने पीएम फसल बीमा योजना को बांग्ला फसल बीमा योजना कर दिया, पीएम आवास योजना को बांग्ला आवास योजना कर दिया, स्वच्छ भारत अभियान को निर्मल बांग्ला कर दिया, जल जीवन मिशन को जल स्वप्न परियोजना कर दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपए भेजे, लेकिन बंगाल में धरातल पर कुछ लागू होता नहीं दिख रहा है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा ममता बनर्जी सीबीआई और ईडी की रेड पर सवाल उठाती हैं, लेकिन उन्हें याद करना चाहिए कि उनके पार्टी के नेता के घर से 51 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे। जनता की मेहनत की कमाई पर जो भी डाका डालने की कोशिश करेगा उसे बक्षा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संदेशखाली में हुई घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण थी। वोट बैंक की राजनीति के कारण राज्य में एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए भी माताओं और बहनों का शोषण हुआ। जिन्होंने माताओं और बहनों के साथ अत्याचार किया है उन्हें माफ नहीं किया जा सकता और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा असम में भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य में घुसपैठ बंद हो गई, और वह दिन दूर नहीं हैं जब पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार होगी और कोई परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। ममता दीदी बंगाल से आए हिन्दू, बौद्ध और जैन शरणार्थी आए हैं, उन्हें नागरिकता देने वाले सीएए का विरोध कर रही है, क्योंकि इससे उनकी घुसपैठिया वोटबैंक नाराज हो जाएगी। एक-एक शरणार्थी को नागरिकता देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार करेगी और ममता दीदी रोक नहीं पाएगी।

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा वर्धमान जिले में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। वर्धमान जिले में नया रेल्वे स्टेशन बन रहा है, नेशनल हाइवे-19 का चौड़ीकरण हो रहा है, हावड़ा-वर्धमान नई रेल्वे लाइन, दुर्गापुर और आसनसोल में नवीन रेल्वे स्टेशन, पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकान, 7 लाख लोगों को गैस कनेक्शन, जन-धन योजना और अन्न योजना के तहत प्रतिमाह 5 किलो चवाल दिया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगामी 5 वर्षों में गरीब लोगों के लिए 3 करोड़ घर बनाए जाएंगे। 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में पूरे देश में विकास की लहर चल रही है, लेकिन ममता सरकार के राज में बंगाल पिछड़ता जा रहा है। केवल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही पश्चिम बंगाल को नंबर एक राज्य बना सकते हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही सोनार-बांग्ला की कल्पना को साकार कर सकते हैं। ममता दीदी मां, माटी और मानुष की बात करके आई थी, लेकिन वर्ग विशेष, मदरसों और माफियाओं की सरकार बन गई। मां, माटी और मानुष की सरकार केवल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वापस ला सकते हैं। श्री अमित शाह ने बंगाल की जनता से संदेशखाली के अपराधियों को दंड देने और 30 से अधिक सीटों पर जीत दिलाते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया।

 

*******************

To Write Comment Please लॉगिन