Salient points of the press conference of Hon'ble Union Minister & senior BJP leader Dr. Jitendra Singh


द्वारा डॉ जितेंद्र सिंह -
06-02-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के चार प्रमुख आधार स्तम्भ GYAN - गरीब, युवा, अन्नदाता और नारिशक्ति के विकास के लिए कार्य कर रहें हैं, जिससे देश का समग्र विकास हो रहा है और भारत को विकसित राष्ट्र बनने के पथ पर अग्रसर है।
*********************
माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी वर्गों की महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अभूतपूर्व नीतियां, प्रशासनिक सुधार और योजनाएं लागू की गई।
*********************
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से अंतरिक्ष में भी महिलाओं का नेतृत्व सुनिश्चित हो रहा है और महिलाओं को सेना में कमीशन रैंक के साथ-साथ वायुसेना में लड़ाकू विमान उड़ाने की भी अनुमति प्रदान की गई।
*********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में सुनिश्चित की जा रही है और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका को प्रोत्साहित किया जा रहा है और देश के नीति निर्धारण में उनका प्रतिनिधित्व सुनिश्चित की गई है।
*********************
मोदी सरकार ने 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण कर महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा को सुनिश्चित किया और 10 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन देकर, उनके रसोइयों को धुआं मुक्त बनाया।
*********************
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 4 करोड़ पक्के घर बनाए जा चुके हैं, जिसका उद्देश्य देश के सभी गरीबों को पक्के घर मुहैया करवाकर, उनके जीवन स्तर में सुधार लाया गया है।
*********************

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को अपने आवास 4, कुशक रोड, नई दिल्ली में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री डॉ.  जितेंद्र सिंह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मानना है कि देश में चार प्रमुख वर्ग हैं: गरीब, किसान, युवा और महिलाएं, और इन वर्गों का विकास ही समग्र राष्ट्र के विकास का आधार है। 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, महिलाओं को केंद्र में रखने वाली कई नीतियों, प्रशासनिक सुधारों और योजनाओं को लागू किया गया है। जिनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी वर्गों की महिलाएं, न केवल अपनी सुविधा के लिए बल्कि अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। 

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अक्सर कहते हैं, आने वाले 20-25 वर्ष भारत के विकास की यात्रा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, जो 2047 में शताब्दी वर्ष में पूरी होगी। इसलिए यह आवश्यक है कि देश के हरेक नागरिक, विशेष रूप से महिलाएं, जो लगभग 50% आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं, उन्हें अपनी भूमिका निभाने का अवसर दिया जाए।

नारी शक्ति एवं सामर्थ्य को समर्पित योजनाओं का जिक्र करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 में ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में स्वच्छता और शौचालय के निर्माण करने का आह्वान किया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र  मोदी जी के कठिन परिश्रम और लगन से ऐसी जन सरोकार की योजनाएं जनआंदोलन के रूप में परिवर्तित हो गई हैं। मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण किये गए और महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित किया गया। 10 करोड़ महिलाओं के लिए गैस कनेक्शन की व्यवस्था की गई, ताकि महिलाओं को चूल्हे के धुएं से बचाया जा सके और उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जा सके। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से महिलाओं की भागीदारी के साथ-साथ, उनका नेतृत्व अंतरिक्ष में भी सुनिश्चित किया जा रहा है, आदित्य मिशन से लेकर चंद्रयान तक में महिलाओं की प्रबल भागीदारी रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तिगत प्रयासों और हस्तक्षेप से महिलाओं को सेना में कमीशन के साथ-साथ वायु सेना के लड़ाकू विमान उड़ाने की भी अनुमति प्रदान की गई। संसद के पिछले सत्र में वर्षों से लंबित महिलाओं के लिए आरक्षण का विधेयक लाया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 3-4 करोड़ पक्के मकान बनाकर लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाअंतरिक्ष  रही है औरआने वाले समय में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शताब्दी भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका और अधिक प्रमुखता से सामने आएगी।


*********************
 

To Write Comment Please लॉगिन