Salient points of the press conference : Hon’ble Union Minister & Senior BJP Leader Shri Hardeep Singh Puri.


द्वारा श्री हरदीप सिंह पुरी -
30-11-2022
Press Release

 

केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री हरदीप सिंह पुरी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री हरदीप सिंह पुरी ने आज बुधवार को भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया और दिल्ली की कॉलोनियों और रिहायशी इलाकों के कायाकल्प को लेकर भाजपा के विजन को पत्रकार वार्ता के माध्यम से दिल्ली की जनता के सामने रखा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मास्टर प्लान 2041 के माध्यम से मध्यम वर्ग से लेकर गरीबों एवं किसानों की समस्या को दूर करने पर विशेष जोर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी चुनाव के संकल्प पत्र में गरीबों की समस्याएं दूर करने के लिए कई योजनाओं की घोषणाएं भी की है।

 

       भारतीय जनता पार्टी एमसीडी में जीतकर आती है तो दिल्ली के गरीबों, किसानों और माध्यम वर्ग को  बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए मास्टर प्लान 2041 लाएगी। एमसीडी दिल्ली में सर्वेक्षण कराएगी और डबल एफएआर को पारित कर दिल्ली के लिए एक बेहतरीन मास्टर प्लान 2041 को जमीन पर उतारेगी।

 

       केन्द्र सरकार दिल्ली मास्टर प्लान 2041 के तहत मध्यम वर्ग के आवास की समस्याओं को दूर करने के साथ ही उन्हें बेहतर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी। उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए फ्लैटस में अतिरक्ति पार्किंग की व्यवस्था करने का प्रावधान होगा।

 

       दिल्ली के किसान भाईयों समेत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लैंड पूलिंग की समस्या झेलनी पड़ती है। भारतीय जनता पार्टी संसद में इससे संबंधित जल्द ही एक विधेयक लाएगी ताकि किसानों की लैंड पुलिंग की समस्या खत्म हो सके। लैंड पूलिंग योजना से 75 लाख लोग लाभान्वित होंगे।

 

       केन्द्रीय योजना के तहत  प्रधानमंत्री उदय योजना के माध्यम से दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को रेगुलराईज किया जाएगा। इससे 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे। जहां झुग्गी वहां मकान योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 10 लाख परिवारों को पक्के मकान दिए जाएंगे।

 

       प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कुछ दिन पहले विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में कालकाजी प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए ईडब्ल्यूएस के 3 हजार से ज्यादा फ्लैट्स गरीबों को दिए थे। कालकाजी प्रोजेक्टस की तरह ही जेलरवाला बाग प्रोजेक्टस में बड़ी संख्या में फ्लैट्स बनाए गए हैं। कठपुतली कॉलोनी प्रोजेक्टस की तरह कुछ अन्य प्रोजेक्टस में भी गरीबों के लिए फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं। दिल्ली में अवैध कॉलोनियों के नाम पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करती रही है, किन्तु अवैध कॉलोनियों का मसला हल नहीं करना चाहते हैं। ये लोग पिछले कई वर्षो से इस मामले को लटकाए रखा है।

 

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार गरीब एवं मध्यम वर्ग की आवास की समस्याओं का समाधान करने के लिए कटिबद्ध है। दिल्ली की अगली जनगणना में जनसंख्या 2 करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान है। इस तरह दिल्ली में 10 लाख से ज्यादा मकानों की जरूरत होगी। इस समस्या के समाधान के लिए हमने तय किया है कि दिल्ली में सालों से झुग्गियों में रहने वाले लोगों को मकान दिए जाएंगे।

 

श्री पुरी ने कहा कि 1970-80 के दशक के दौरान DDA एव Group Housing Society द्वारा बनाए गए Flats या घरों का आकार आज की तुलना में बहुत छोटा है। उस समय की आवश्यकता के अनुसार एक घर में एक छोटी गाड़ी Scooter या Motorcycle को रखने का स्थान दिया गया था परंतु 'धीरे धीरे जिस तरह परिवार बढ़ता गया तो उन लोगों को जगह की समस्या होने लगी जिसके कारण वो अलग-अलग जा कर रहने लगे। इसीलिए अब दिल्ली को जरूरत है Master Plan 2041 के तहत मध्यम वर्ग को उनकी समस्याएं जैसे बढ़ते परिवार के कारण आवास की समस्या से निजात दिलाने का।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दल्ली में गाड़ियों की Parking के लिए Sufficient जगह नहीं है। दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीतने पर भाजपा ऐसे double FAR को पास करके मास्टर प्लान 2041 लाएगी जो मध्यम वर्ग के जीवन में बदलाव लाएगा और Redevelopment के रूप में दिल्ली को विश्व के नक्शे पर एक नये शहर के रूप में दर्शाएगा। Redevelopment में Middle Class से लेकर देहात के लोगों तक की अगर चिंता की जा सकती है तो वो मोदी सरकार के ही द्वारा की जा सकती है। हम आप से वादा करते हैं कि यदि दिल्ली MCD चुनाव में BJP सरकारी बनती है तो Redevelopment की नई परिभाषा लिखी जाएगी।

 

*************************

 

 

 

To Write Comment Please लॉगिन