Salient points of press conference of Hon'ble Union Minister Shri Gajendra Singh Shekhawat


द्वारा श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत -
07-02-2024
Press Release

 

केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु


यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश की समृद्धि और विकास हेतु अवसंरचना निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि यह देश की सतत और समावेशी वृद्धि का माध्यम है।

**********************
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसकी शुरुआत 2023 में हुई है लेकिन यह भी सच है कि 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से ही उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नीतियां और योजनाएं बनाना शुरू कर दिया था।

**********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आधारभूत संरचना के निर्माण में अभूतपूर्व काम हुआ है। रेलवे, सड़क, जलमार्ग, वायुमार्ग, ऊर्जा और उपग्रह सहित सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

**********************
पिछले 9 वर्षों में आधारभूत संरचना के निर्माण पर भारत सरकार ने ₹34 लाख करोड़ खर्च किए हैं और पिछले 1 वर्ष में इस क्षेत्र में ₹10 लाख करोड़ का निवेश किया गया जो 2013-14 की तुलना में कई गुना अधिक है।

**********************

2024-25 के बजट की घोषणा में पूंजीगत व्यय पर वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने ₹11 लाख करोड़ का प्रावधान किया है।

**********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 9 वर्षों के कार्यकाल में लगभग 4 लाख किलोमीटर नई ग्रामीण सड़कें बनी है। भाजपा सरकार बनने से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 68 वर्षों में मात्र 90 हजार किलोमीटर थी लेकिन आज मात्र 10 वर्षों में ये लंबाई 56% बढ़कर 1 लाख 46 हजार किलोमीटर हो गई है।

**********************

पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में 4 लेन एक्सप्रेस वे की लंबाई 2.5 गुना बढ़ी है और हाई स्पीड गलियारे की लंबाई 8 गुना बढ़कर 4000 किलोमीटर हो गई है।

**********************

पिछले 10 साल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वंदे भारत और नमो भारत जैसी आधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन संचालित हो रही हैं और देश के लगभग 90 प्रतिशत रेल मार्गों का विद्युतीकरण हो चुका है।

**********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का यह मानना है कि हमारे देश के तटीय क्षेत्र, राष्ट्र की प्रगति के द्वार हैं और इन क्षेत्रों में मजबूत बुनियादी ढांचे का निर्माण, आर्थिक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की बुनियादी ढांचा, सड़क, रेल, अंतरिक्ष और ऊर्जा सहित हर क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं जो देश को “विकसित भारत” बनने की यात्रा की साक्षी हैं।

 

श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश की तस्वीर बदलने और विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्धित रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प लिया था कि देश की जनता ने देश चलाने के लिए नहीं, अपितु देश बदलने और बनाने के लिए एक सौभाग्यपूर्ण अवसर प्रदान किया है। माननीय प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि देश को बदलने का मार्ग गरीबों, ग्रामीणों, पीड़ितों, वंचितों और शोषितों के जीवन में परिवर्तन होने से होकर गुजरता है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया था कि देश की आधारभूत संरचनाओं और बुनियादी ढांचे का विकास कर भविष्य के भारत की नींव डाली जाएगी।

 

माननीय जलशक्ति मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार में गरीब के जीवन में परिवर्तन आया है। नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर गए हैं, दूसरी तरफ देश ने भाजपा के कार्यकाल में आधारभूत अवसंरचनाओं के निर्माण में क्रांतिकरी परिवर्तन हुआ है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्पष्ट रूप से मानना है कि किसी भी देश के विकास के लिए अवसरंचना निर्माण परिचालन का सिर्फ साधन नहीं बल्कि उस देश की सतत और समावेशी वृद्धि का माध्यम होता है। श्री शेखावत ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि ये कहना गलत है कि अमेरिका एक आर्थिक रूप से संपन्न देश है, इसलिए वहां की सड़कें अच्छी हैं, बल्कि सत्य तो यह है कि अमेरिका की सड़कें अच्छी थीं, इसलिए अमेरिका एक संपन्न देश बना पाया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की शुरुआत 2023 में की है लेकिन यह भी सत्य है कि उन्होंने इसकी तैयारी 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालते ही शुरू कर दी थी।  

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व में आधारभूत संरचना के निर्माण की इस शृंखला में आधारभूत संरचना के विभिन्न घटक जैसे रेलवे, सड़क, जलमार्ग, वायुमार्ग, ऊर्जा और उपग्रह सहित सभी मोर्चों पर अभूतपूर्व काम किए गए हैं। पिछले 9 वर्षों में आधारभूत संरचना के निर्माण पर भारत सरकार ने ₹34 लाख करोड़ खर्च किए हैं और पिछले 1 वर्ष में इस क्षेत्र में ₹10 लाख करोड़ का निवेश किया गया, जो 2013-14 की तुलना में कई गुना अधिक है। इस साल भी 2024-25 के बजट की घोषणा में पूंजीगत व्यय पर वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने ₹11 लाख करोड़ का प्रावधान किया है। वहीं अगर सामान्यतः अगर आर्थिक जगत की परिभाषा या उनके आंकलन के अनुरूप अध्ययन किया जाए तो पता चलता है कि आधारभूत संरचना पर खर्च की गई राशि का उस साल की जीडीपी पर 2.45 गुना प्रभाव पड़ता है और आगामी वर्षों में ये प्रभाव बढ़कर लगभग 3.5 गुना तक हो जाएगा।

 

श्री गजेन्द्र सिंह शेखवात ने कहा कि आरबीआई के अनुसार पूंजीगत व्यय में निवेश किए गए प्रत्येक रुपए से ₹3.25 उत्पादकता बढ़ती है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह से आधारभूत संरचना के विकास के लिए काम हुआ है उसके चलते निश्चित ही भारत की अर्थव्यवस्था को एक नई ऊंचाईयों को छू रहा है। विश्व के कई वित्तीय संस्थानों के अध्ययन के अनुसार,  भारत आज विश्व में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था मात्र इसीलिए बन पाया है क्योंकि भारत ने अपनी आधारभूत संरचना पर निवेश को न केवल सुदृढ़ किया है, अपितु इसे निरंतरता भी दी है। श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सड़क के क्षेत्र की बात करते हुए कहा कि माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने आपने कार्यकाल के दौरान इस लक्ष्य और दूर दृष्टि के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को शुरू किया कि गांव के विकास का मार्ग सड़क निर्माण के जरिए होकर जाता है।

 

उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पिछले 9 वर्षों के कार्यकाल में लगभग 4 लाख किलोमीटर नई ग्रामीण सड़कें बनी है। देश में राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 68 वर्षों में मात्र 90 हजार किलोमीटर थी आज मात्र 10 वर्षों में ये लंबाई 56% बढ़कर 1 लाख 46 हजार किलोमीटक हो गई है। पिछले 10 वर्षों में देश में 4 लेन एक्सप्रेस वे की लंबाई है 2.5 गुना बढ़ी है और हाई स्पीड गलियारे की लंबाई 8 गुना बढ़कर 4000 किलोमीटर हो गई है।

 

एयरपोर्ट प्रक्षेत्र के विकास का जिक्र करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि जहां एक तरफ देश के आम नागरिक की एयरपोर्ट तक पहुँच बढ़ाने की संकल्पना को पूरा करने के लिए हवाई किराये को कम किया गया है वहीं दूसरी तरफ पिछले 9 वर्षों में देश ने एयरपोर्ट कनेक्टिविटी में एक अभूतपूर्व छलांग लगाई है। हवाई अड्डों की संख्या जहां पहले केवल 74 थी वह आज 150 के करीब है। इसी कड़ी में देश में जलमार्ग को बढ़ाने के दृष्टिकोण से सागरमाला परियोजना के माध्यम से देश के बंदरगाहों को सुदृढ़ करने की दिशा में काम किया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की यह स्पष्ट सोच कि हमारे तटीय क्षेत्र हमारे विकास का द्वार है और वहां आधारभूत संरचना को सुदृढ़ कर के हम आर्थिक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में सशक्त कदम आगे बढ़ा सकते हैं।

 

रेलवे प्रक्षेत्र में में हो रहे अभूतपूर्व विकास पर प्रकाश डालते हुए श्री शेखावत ने कहा कि पिछले 10 साल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जहां एक ओर वंदे भारत और नमो भारत जैसी आधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन संचालित हो रही हैं, वही दूसरी ओर रेल मार्गों के विद्युतीकरण में अकल्पनीय काम हुआ है। आज देश के लगभग 90 प्रतिशत रेल मार्गों का विद्युतीकरण हो चुका है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने मंगलवार को संसद में अपने वक्तव्य में कहा था कि जिस गति से आज विद्युतीकरण होता है, अगर उसी गति से विद्युतीकरण होता तो शायद देश को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 75 साल नहीं लगते। नए रेलमार्गों के साथ आधुनिक कोच बनाकर रेलयात्रा के अनुभव को बेहतर बनाया गया है। हवाई अड्डे की तर्ज पर आधुनिक रेलवे स्टेशनों को विकसित किए गए हैं। आज देश में 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों के नवनिर्माण का काम चल रहा है और इस दृष्टिकोण से भारत में एक नए युग का सूत्रपात हो चुका है।

 

श्री शेखावत ने बताया कि पिछले 10 साल में मेट्रो के क्षेत्र अभूतपूर्व कार्य के कारण आज भारत दुनिया भर में तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है। इसी तरह देश का प्रत्येक गांव ब्रॉडबैंड से जोड़ने के दृष्टिकोण से बनाई गई योजना आज धरातल पर साकार होती नजर रही है। आज भारत मोबाईल नेटवर्क के क्षेत्र में सबसे अधिक गति से काम होने वाले देशों की शृंखला में आकर खड़ा हो गया है। डेटा कनेक्टिविटी के साथ ही डेटा मूल्य को कम करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उठाए गए कदमों का उसका प्रभाव चारों दिशाओं में दिखाई दे रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ऊर्जा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व रूप से काम हुआ है और ग्रिड की सततता को सुनिश्चित करने के लिए उसका प्रभाव बिजली की आपूर्ति पर दिखाई देने लगा है। आईपीडीएस योजना के माध्यम से सरकार ने राज्यों में विद्युत आपूर्ति के अवसंरचना तंत्र को मजबूत करने का काम किया है।

 

भजपा के वरिष्ठ नेता श्री शेखावत ने कहा कि भारत ने सोलर एनर्जी और नवीनीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन में विश्व के मानचित्र पर अपने आप को स्थापित किया है। इसी के साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हाइड्रोकार्बन फ्यूल पर निर्भरता को कम करने के लक्ष्य को प्राप्त किया है। आज भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हैं जिन्होनें अपनी ग्रीन हाइड्रोजन निर्माण की पॉलिसी को न केवल घोषित किया बल्कि उस दिशा में तेज गति से काम भी किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ग्रीन एनर्जी की दिशा में उठाए गए कदम भारत में ऊर्जा की पूर्ति के साथ आने वाले समय में ऊर्जा क्षेत्र में देश को विश्व में एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में स्थापित करेगा। आने वाले समय में भारत दुनिया में ऊर्जा निर्यातक देश के रूप में उभरकर सामने आएगा।

 

श्री शेखावत ने कहा कि उपग्रह प्रक्षेपण में भारत आज पहले स्थान पर है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में जनता को निवेश के मौके देकर निजी संभावनाएं बढ़ाईं हैं और पूरे विश्व में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। आज देश माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में तरक्की और विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है और वैश्विक स्तर पर ये स्वीकारे जाने लगा है भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे तेजी से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था है। अवंसरचना की बढ़ रही ताकत के कारण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिया गया भारत को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य पूरा होने के अत्यंत करीब है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लिखी गई भारत के नव निर्माण पटकथा और विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उठाए कदम दर्शाते हैं कि देश आज बुनियादी ढांचे में विकास के माध्यम से विकसित होने की दिशा में बड़ी छलांग रहा है। आज देश न केवल अपनी आवश्यकताओं की खुद पूर्ति कर रहा है, अपितु विश्व के विकास की नई दिशा भी तय कर रहा है। बुनियादी ढांचे के अलावा भारत अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से विकास कर रहा है। ये विकास पूरे संयुक्त राष्ट्र द्वारा तय किए गए सतत विकास के लक्ष्यों को पूरा कर रहा है।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन