Salient points of the press conference of Hon'ble Union Minister Shri Rajeev Chandrasekhar.


द्वारा श्री राजीव चंद्रशेखर -
01-03-2024
Press Release

 

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्षों से लंबित समस्याओं को सुलझाकर और अभूतपूर्व आर्थिक सुधार कर, देश में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस” की स्थापना की।

**********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनकल्याणकारी एवं विकास नीतियों को लागू कर भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व की “टॉप फाइव” में पहुंचाया, जबकि, 2004-14 के कालखंड में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए शासन में भारत की अर्थव्यवस्था “फ्रैजाइल फाइव” में थी।

**********************

2014 में यूपीए शासन के समय जीडीपी वृद्धि दर मात्र 5.3% थी, वहीं मोदी सरकार के कुशल आर्थिक प्रबंधन ने इसे बढ़ाकर 8.4% तक पहुंचा दिया है।

**********************

जिस क्षेत्र में कांग्रेस ने पिछले 75 वर्षों में कोई कार्य नहीं किया, मोदी सरकार ने उस चिप और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अभूतपूर्व निवेश को मंजूरी दी।

**********************

नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल स्पेंस ने भी भारत को दुनिया की सबसे बड़ी और बेहतर डिजिटल अर्थव्यवस्था बताया है

**********************

यूपीए के समय देश की महंगाई दर 9.4% थी, मोदी सरकार ने इसे घटाकर 5.4% पर नियंत्रित किया। मोदी सरकार ने यूपीए सरकार की तुलना में 12 से 14 गुना अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए हैं।

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, लोगों को डीबीटी के माध्यम से 34 लाख करोड़ रुपए भेजे गए और 11 करोड़ लोगों को नल से स्वच्छ जल पहुंचाया जा रहा है।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय अर्थव्यवस्था की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की भाजपा सरकार में  इस वित्तीय वर्ष के आखिरी तिमाही में भारत की जीडीपी 8.4 प्रतिशत की वृद्धि कर रही है, जो कि विश्व में सर्वोच्च वृद्धि प्रतिशत है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनकल्याणकारी एवं विकास नीतियों को लागू कर भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व की “टॉप फाइव” में पहुंचाया, जबकि, कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए शासन में भारत की अर्थव्यवस्था “फ्रैजाइल फाइव” में थी।

 

श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत का अभूतपूर्व तरीके से विकास हुआ है और भारतीय अर्थव्यवस्था की नीतियों में महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में राजनीति और प्रशासन दोनों में ही पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस को लागू किया है जिनसे ये बदलाव नई तरह से परिभाषित हुए हैं। मोदी सरकार ने जन कल्याणकारी नीतियों को लागू कर वर्षों से देश के लिए लंबित मुद्दों और समस्याओं को सुलझाया है। मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए सुधारों और बदलावों ने देश की राजनीति की तस्वीर और नैरेटिव बदल कर रख दिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस के लागू होने का परिणाम है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की पांच अर्थव्यवस्थाओं मे गिनी जाती है, जबकि कांग्रेस नेतृत्व की यूपीए सरकार में भारतीय अर्थव्यवस्था चरमरायी हुई थी। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2014-19 के अपने पहले कार्यकाल में 2004-14 के यूपीए के कार्यकाल में हुई अर्थव्यवस्था की दुर्गति को ठीक किया और उसके बाद 2019-24 के अपने दूसरे कार्यकाल में मजबूत कदम उठाकर विकसित भारत की संकल्पना के लिए एक ठोस नींव रखी,  जिसके परिणामस्वरूप आज भारत की जीडीपी में विश्व में सर्वोच्च वृद्धि दर (8.4 प्रतिशत)  दर्ज की है।

 

भारतीय अर्थव्यवस्था के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी तिमाही में भारत की जीडीपी 8.4 प्रतिशत की वृद्धि कर रही है जो कि विश्व में सर्वोच्च वृद्धि प्रतिशत है। भाजपा सरकार में पूरे देश ने सतत विकास किया है। उन्होंने यूपीए के कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था की दुर्गति के तथ्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में चली यूपीए सरकार के दौरान देश की जीडीपी वृद्धि महज 5.3 प्रतिशत रही। ये आंकड़े साफ तौर पर प्रधानमंत्री जी की पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस और यूपीए के भ्रष्टाचार के बीच के अंतर को दर्शाते हैं।

 

यूपीए और मोदी सरकार के बीच अन्य अंतर रेखांकित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री चंद्रशेखर ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान मंहगाई दर 9.4 प्रतिशत थी और भाजपा के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में ये दर मात्र 5.4 प्रतिशत थी। यूपीए के समय अधिकतम महंगाई दर 15.3 प्रतिशत थी और ढ़ाई साल मंहगाई दर 10 या 10 प्रतिशत से अधिक रही। भाजपा सरकार में विदेशी मुद्रा भंडार, कुल निर्यात, एफडीआई, जीएसटी संग्रहण और पूंजीगत व्यय यूपीए सरकार के मुकाबले लगभग दोगुना हो चुका है। वहीं भाजपा सरकार ने 12 से 14 गुना अधिक रोजगार सृजित किए हैं। भाजपा और यूपीए सरकार के आंकड़ों के बीच का ये अंतर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सही नीयत, विकास प्रतिबद्धित नीतियां, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और एक मजबूत वित्त वर्ग का परिणाम है। यूपीए कार्यकाल में बैंकिंग सेक्टर के 98 प्रतिशत हिस्से पर 9 समूहों ने कब्जा किया हुआ था और एनपीए अत्यधिक मात्रा में था। आज जिस समय अमेरिका जैसे मजबूत देशों के बैंकिंग सेक्टर विफल हो रहे हैं उस समय भी भारतीय बैंकिग सेक्टर और वित्त वर्ग उन्नति कर रहा है। आज एनपीए दशक के निम्नतम स्तर 3.9 प्रतिशत पर है।
 
श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था ने नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। नोबेल पुरुस्कार विजेता माइकल स्पेन्स ने भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को विश्व की सबसे बड़ी और सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बताया है। श्री चंद्रशेखर ने बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत में स्टार्टअप उभरे हैं और एफडीआई में वृद्धि हुई है। श्री राजीव चंद्रशेखर तथ्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था में 11 लाख करोड़ की पूंजी का निवेश कर रही है। 25 करोड़ लोगों को सरकार ने बहुआयामी गरीबी से बाहर निकाला है। लोगों को 34 लाख करोड़ रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम से पहुंचाई गई है। 11 करोड़ परिवारों को पिछले तीन साल में नल से जल योजना के अंतर्गत स्वच्छ जल प्राप्त हुआ है। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि देश विकसित भारत के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है और ये सभी आंकड़े विकसित होती अर्थव्यवस्था के ही परिणाम हैं।

 

केंद्रीय मंत्री श्री चन्द्रशेखर ने कहा कि सेमीकंडक्टर और उच्च प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में देश पिछले 65-75 वर्षों में जो हासिल नहीं कर सका, अब सरकार के पास उनमें निवेश करने के लिए संसाधन उपलब्ध हैं। कैबिनेट ने पहले ही इस उद्देश्य के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण धनराशि को मंजूरी दे दी है। पिछले दो वर्षों में सेमीकंडक्टर के लिए प्राप्त कुल निवेश प्रस्ताव 2.5 लाख करोड़ रुपये हैं, जो अर्थव्यवस्था की वृद्धि और उपलब्ध संसाधनों का प्रमाण है। अगर लोगों को बीते 10 सालों कि संस्कृति की राजनीति का रिपोर्ट कार्ड देखना है तो भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि एक अहम उदाहरण है। भाजपा सरकार की शुरुआत में भारत की जीडीपी वृद्धि दर मात्र 5.3% थी, जो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बढ़कर 8.4% हो गई है।


**********************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन