Salient points of the press conference of Hon'ble Union Minister Smt. Smriti Irani at BJP HQ, 6A DDU Marg, New Delhi


द्वारा श्रीमती. स्मृति जुबिन ईरानी -
23-06-2023
Press Release

 

केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती स्मृति ईरानी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रसेवार्ता में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका के ऐतिहासिक राजकीय दौरे और इस दौरे के दौरान भारत और अमेरिका के बीच हुए रणनीतिक एवं कूटनीतिक समझौतों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ये समझौते देश के पुनर्निर्माण में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ देशवासियों को आर्थिक उन्नति के नए अवसर प्रदान करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं उनके सफल संवाद एवं ऐतिहासिक दौरे के लिए उन्हें अभिनंदन और बधाई देते हैं।

 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अमेरिका दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अमेरिका में राजकीय यात्रा के दौरान रक्षा उत्पादन में रणनीतिक समझौता हुआ है तथा अंतरीक्ष रिसर्च सहित रिन्यूएबल एनर्जी में पारस्परिक सहयोग और मिनरल सिक्योरिटी सहित कई अहम समझौते हुए हैं।

 

       भारत सरकार और अमेरिकी सरकार के बीच हुए समझौते से विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग से होने वाले कार्यों को लेकर देश में 2.5 बिलियन डॉलर का निवेश होगा।

 

       माइक्रोन टेक्नोलॉजी इंक भारत में सेमीकंडक्टर की असेंबलिंग एवं सप्लाई चने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगभग 825 मिलियन डॉलर निवेश करेगा। इससे न केवल इनोवेशन और रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार और व्यापार के भी नए अवसर सृजित होंगे।

 

       भारतीय अंतरिक्ष रिसर्च एजेंसी इसरो और अमेरिकी अंतरिक्ष रिसर्च एजेंसी नासा के बीच अंतरीक्ष में काम करने के लिए एक ऐतिहासिक समझौता हुआ है।

 

       आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने क्वांटम कंप्युटिंग की दृष्टि से भारत सरकार के सौजन्य से एक विशिष्ट योजना को साकार किया है। उसी पथ पर चलते हुए भारत और अमेरिका का क्वांटम कॉर्डिनेशन मैकेनिज्म पर समझौता हुआ है जो भारत के शैक्षिक संस्थानों एवं उद्योगों को सशक्त करने में महत्वपूर्ण कदम होगा।

 

       भारत ने वर्षों से जेट इंजन के निर्माण में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य किया है। जेनरल इलेक्ट्रिक एयरोस्पेश (जीईए) और हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा देश में एफ414 जेट इंजन का निर्माण किया जाएगा। यह एक ऐतिहासिक समझौता है। आत्मनिर्भरता के इसं संकल्प का प्रत्येक देशवासी स्वागत कर रहे हैं।

 

       पर्यावरण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को पुनः दर्शाते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस ऐतिहासिक विजिट का परिणाम है कि भारत और अमेरिका के बीच रिन्यूएबल एनर्जी से संबंधित नई और उभरती हुई तकनीक को लेकर एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म लॉन्च किया गया।

 

       इंडिक्स एक्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म एवं नेटवर्क है, जो दोनों देशों की शैक्षिणिक संस्थान, स्टार्टअप, उद्योग, थिंक टैंक, रक्षा क्षेत्र में नए प्रौद्योगिकी के संचार और उद्योंगों के बीच समन्वय के माध्यम से प्रोडक्शन आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

 

       मिनरल सिक्योरिटी पार्टनरशिप में भारत का जुड़ना उर्जा क्षेत्र में विशिष्ट चुनौतियों को समाधान तक पहुंचाने का अभिनव प्रयास है।

 

श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अमेरिकी कांग्रेस में वंदे मातरम और भारत माता के जयघोष के माध्यम से स्पष्ट कहा कि यह युग युद्ध का नहीं है, बल्कि वार्ता और संवाद का युग है। यह प्रधानमंत्री जी की संवाद शैली का प्रभाव है कि भारतीय उद्योग, भारतीय शिक्षा और भारत के आत्मनिर्भरता के संकल्प को नई उड़ान मिली है।

 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की एकजुटता प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह हास्यापद है कि आज कांग्रेस की छत्रछाया में कुछ ऐसे नेता एकत्रित होंगे, जिन्होंने आपातकाल के समय लोकतंत्र की हत्या का नजारा देखा है। यह हास्यापद है कि वो लोग एकजुट होंगें, जो राष्ट्र को संकेत देना चाहते हैं कि उनकी स्वयं की क्षमता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सामने विफल है। एक तरह से कांग्रेस पार्टी ने घोषणा कर दी कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को हराने में अकेले कांग्रेस पार्टी नाकाम है, उसे सहारे की जरूरत है।

 

****************

To Write Comment Please लॉगिन