Salient points of the press conference of senior BJP leader and Hon'ble Union Minister Shri Nityanand Rai


द्वारा श्री नित्यानंद राय -
14-07-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

बिहार में जंगलराज 3.0 चरम पर है। नीतीश-तेजस्वी सरकार ने साजिशन पटना में भाजपा के सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं के शांतिपूर्ण विधानसभा मार्च के दौरान बर्बरतापूर्ण लाठी चलाई। इस में भाजपा जहानाबाद जिला के महामंत्री विजय कुमार सिंह की जिस तरह से निर्मम हत्या कर दी गयी, वह अत्यंत ही निंदनीय है। 

 *******************

कल भारतीय जनता पार्टी के माननीय सांसद, विधायकों, विधान पार्षदों, नेताओं और कार्यकर्ताओं पर ऐसी बर्बरतापूर्ण लाठी प्रहार हुआ, जैसे स्वंतंत्रता संग्राम में साइमन कमीशन के सामने प्रदर्शन के दौरान अंग्रेजों ने स्वतंत्रता सेनानियों पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज की थी।

 *******************

भाजपा के शांति पूर्ण विधानसभा मार्च निकालने पर अंग्रेज हुकूमत के दौरान जनरल डायर की तरह जदयू-राजद-कांग्रेस सरकार द्वारा कुचलने का काम किया गया। भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान जनरल डायर की तरह वहां पुलिस की बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कराया गया।

 *******************

साजिशन हत्या करने की उद्देश्य से लाठीचार्ज कराने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अविलंब इस्तीफा दें। भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की हत्या करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को अविलंब गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाए।

 *******************

बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करने के लिए नीतीश-तेजस्वी सरकार बिहार की जनता को जबाव दे। जदयू, राजद और कांग्रेस महागठबंधन की सरकार छात्रों, शिक्षकों, किसानों, महिलाओं के खिलाफ लिए गए सभी फैसले वापस ले।

 *******************

विजय कुमार सिंह जी की राज्य प्रायोजित हत्या भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बहुत बड़ी आहुति है। उन्होंने बिहार के शिक्षक, मजदूरों, छात्रों, किसानों के हक के लिए बहुत बड़ी आहुति दी है।

 *******************

भारतीय जनता पार्टी बिहार में आज काला दिवस मना रही है। लाठी-गोली, भ्रष्टाचारी, लूटने वाली सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी संघर्ष जारी रखेगी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तानाशाह सरकार के लाठी-गोली से डरने वाले नहीं हैं।

 *******************

नीतीश-तेजस्वी सरकार ने विजय कुमार सिंह की हत्या की सच्चाई छुपाने के लिए साजिश रची और बिहार सरकर कह रही है कि लाठीचार्ज में उनकी हत्या नहीं हुई है। सच्चाई यह है कि नीतीश-तेजस्वी सरकार की बर्बरतापूर्ण पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की हत्या हुई और हजारों लोग घायल हुए हैं।

 ******************* 

जंगलराज 3.0 में भाजपा के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर क्रूरतापूर्ण कार्रवाई करके बिहार में तानाशाही और बर्बर शासक का उदाहरण पेश किया गया है। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेसियों की तरह पटना की सड़कों पर अपने विरोधियों को कुचलने की साजिश स्पष्ट रूप से दिख रही है।

 *******************

बिहार सरकार के कई गलत फैसलों के कारण जनता आक्रोशित है। कल जनता की भावना पटना की सड़कों पर दिखी। नीतीश-तेजस्वी की सरकार लाठियों एवं गोलियों से बिहार की जनता के हक मांगने वालों को रोकना चाहती है, किन्तु भारतीय जनता पार्टी जनता के हक को लेकर निरंतर संघर्ष करेगी।

 *******************

नीतीश-तेजस्वी सरकार द्वारा प्रायोजित बर्बरतापूर्ण कार्रवाई दर्शाती है कि बिहार सरकार द्वारा पहले से साजिश रची गई थी कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में जनता की आवाज उठाने वाले प्रदर्शन कारियों पर लाठीचार्ज करेंगे और उन्हें प्रदर्शन करने से रोकेंगे।

 *******************

बिहार सहित देश की जनता ऐसे तानाशाह नीतीश-तेजस्वी के खिलाफ है। प्रदेश की जनता जदयू, राजद और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी। बिहार की जनता भारतीय जनता पार्टी में विश्वास करते हुए महागठबंधन के खिलाफ मन बना चूकी है।

 *******************

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में पटना की सड़कों पर देशवासी लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब  कांग्रेस सरकार ने आंदोलनकारियों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की थी। उसी तरह का लाठीचार्ज कल लालू-नीतीश सरकार द्वारा किया गया।

 *******************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय ने आज शुक्रवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में अयोजित प्रेस वार्ता में जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार, राजद नेता लालू  यादव एवं तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के महागठबंधन वाली बिहार सरकार द्वारा भाजपा के विधानसभा मार्च पर की गयी बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज को अंग्रेजी हूकूमत और इंदिरा गांधी की तानाशाही वाली आपातकाल से तुलना की।

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार से इस्तीफा की मांग करते हुए श्री राय ने कहा कि बिहार में जंगलराज 3.0 अपनी पराकाष्ठा की ओर बढ़ गया है। नीतीश-तेजस्वी सरकार ने साजिशन पटना में भाजपा के सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं के शांतिपूर्ण विधानसभा मार्च के दौरान बर्बरतापूर्ण लाठी चलाई। इस लाठीचार्ज में भाजपा जहानाबाद जिला के महामंत्री विजय कुमार सिंह की जिस तरह से निर्मम हत्या कर दी गयी, वह अत्यंत ही निंदनीय है। 

 

भारतीय जनता पार्टी की मांग को रखते हुए श्री नित्यानंद राय ने कहा कि साजिशन हत्या करने की उद्देश्य से लाठीचार्ज कराने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अविलंब इस्तीफा दें। भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की हत्या करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को अविलंब गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाए। बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करने के लिए नीतीश-तेजस्वी सरकार बिहार की जनता को जबाव दे। जदयू, राजद और कांग्रेस महागठबंधन की सरकार छात्रों, शिक्षकों, किसानों, महिलाओं के खिलाफ लिए गए सभी फैसले वापस ले।

 

भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की शहादत को नहीं भूलने वाला बताते हुए श्री राय ने कहा कि विजय कुमार सिंह जी की राज्य प्रायोजित हत्या भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बहुत बड़ी आहुति है। उन्होंने बिहार के शिक्षक, मजदूरों, छात्रों, किसानों के हक के लिए बहुत बड़ी आहुति दी है।

 

वरिष्ठ नेता श्री राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में आज काला दिवस मना रही है। लाठी-गोली, भ्रष्टाचारी, लूटने वाली सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि नीतीश-तेजस्वी सरकार ने विजय कुमार सिंह की हत्या की सच्चाई छुपाने के लिए साजिश रची और बिहार सरकर कह रही है कि लाठीचार्ज में उनकी हत्या नहीं हुई है। सच्चाई यह है कि नीतीश-तेजस्वी सरकार की बर्बरतापूर्ण पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की हत्या हुई और हजारों लोग घायल हुए हैं।

 

उन्होंने कहा कि पटना में कल बहुत ही दुखद घटना हुई थी, जितनी निंदा की जाए, वह कम है। कल भारतीय जनता पार्टी के माननीय सांसद, विधायकों, विधान पार्षदों, नेताओं और कार्यकर्ताओं पर ऐसी बर्बरतापूर्ण लाठी प्रहार हुआ, जैसे स्वंतंत्रता संग्राम में साइमन कमीशन के सामने प्रदर्शन के दौरान अंग्रेजों ने स्वतंत्रता सेनानियों पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज की थी। सच्चाई यह भी है कि नीतीश-तेजस्वी के नेतृत्व में जदयू, राजद और कांग्रेस की सरकार बिहार में जनता की आवाज उठाने पर बौखला गई है। साथ ही, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार सहित देश में जन कल्याण एवं विकास कार्य हो रहे हैं, इससे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बौखला गए हैं और जनता की आवाज कुचलने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं।

 

श्री राय ने कहा कि भाजपा के शांति पूर्ण विधानसभा मार्च निकालने पर अंग्रेज हुकूमत के दौरान जनरल डायर की तरह जदयू-राजद-कांग्रेस सरकार द्वारा कुचलने का काम किया गया। भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान जनरल डायर की तरह वहां पुलिस की बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कराया गया।

 

उन्होंने कहा कि जंगलराज 3.0 में भाजपा के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर क्रूरतापूर्ण कार्रवाई करके बिहार में तानाशाही और बर्बर शासक का उदाहरण पेश किया गया है। लोकतंत्र में जनता, जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों को शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार है। भाजपा ने लोकतांत्रिक अधिकार के तहत ही शांति पूर्ण विधानसभा मार्च का आयोजन किया था।

 

श्री राय ने कहा कि इससे पहले भी पटना में अपने हक मांगने वाले शिक्षकों, छात्रों, किसानों, महिलाओं पर निर्ममतापूर्ण लाठीचार्ज हो चूका है। नीतीश-तेजस्वी सरकार की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई अंग्रेज हूकूमत की याद दिलाती है। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेसियों की तरह पटना की सड़कों पर अपने विरोधियों को कुचलने की साजिश स्पष्ट रूप से दिख रही है।

 

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री राय ने कहा कि बिहार सरकार के कई गलत फैसलों के कारण जनता आक्रोशित है। कल जनता की भावना पटना की सड़कों पर दिखी। नीतीश-तेजस्वी सरकार द्वारा प्रायोजित बर्बरतापूर्ण कार्रवाई दर्शाती है कि बिहार सरकार द्वारा पहले से साजिश रची गई थी कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में जनता की आवाज उठाने वाले प्रदर्शन कारियों पर लाठीचार्ज करेंगे और उन्हें प्रदर्शन करने से रोकेंगे। नीतीश-तेजस्वी की सरकार लाठियों एवं गोलियों से बिहार की जनता के हक मांगने वालों को रोकना चाहती है, किन्तु भारतीय जनता पार्टी जनता के हक को लेकर निरंतर संघर्ष करेगी।

 

नीतीश-तेजस्वी सरकार के खिलाफ जनता की उठ रही आवाज को बुलंद करते हुए श्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार सहित देश की जनता ऐसे तानाशाह नीतीश-तेजस्वी के खिलाफ है। प्रदेश की जनता जदयू, राजद और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी। बिहार की जनता भारतीय जनता पार्टी में विश्वास करते हुए महागठबंधन के खिलाफ मन बना चूकी है। भाजपा कल बिहार की जनता के अधिकार और न्याय की हक के लिए लड़ाई शुरू की है, वह संघर्ष जारी रखेगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तानाशाह सरकार के लाठी-गोली से डरने वाले नहीं हैं।

 

इंदिरा गांधी की कांग्रेस सरकार द्वारा देश पर थोपी गई आपातकाल के दौरान दमनकारी कार्रवाई को याद करते हुए श्री राय ने कहा कि कल की घटना आजाद भारत के इतिहास को याद दिलाती है जब कांग्रेस देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में पटना की सड़कों पर देशवासी लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने आंदोलनकारियों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की थी। ठीक वैसे ही, कल भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में जनता अपने हक के लिए सड़कों पर उतरी तो नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने निर्ममतापूर्ण लाठीचार्ज कराई। बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार में राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी भी शामिल है। जनता की आवाज उठाने वालों पर वैसे लोग लाठी-गोली चला रहे हैं, जिन्होंने खुद भी आपातकाल के दौरान संघर्ष किया था।

 

*************

To Write Comment Please लॉगिन