Salient points of press conference of Senior BJP Leader and Hon'ble Union Minister, Shri Ravi Shankar Prasad


17-11-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं का नाम आया है और उनके बारे में इस मामले के आरोपी ने बहुत ही गंभीर बयान दिए हैं। ये सब रिकॉर्ड पर है और ED की चार्जशीट में भी इन बातों का जिक्र किया गया है। कांग्रेस पार्टी अब भी इस पर कुछ कहेगी या खामोश ही रहेगी?

*****************

ऐसा क्या है कि जब भी किसी डिफेंस डील की चर्चा होती है तो उसमें कांग्रेस के कुछ नेताओं के नाम सामने आते ही हैं और कांग्रेस इसमें बिलकुल भी निराश नहीं करती। आखिर क्यों? कांग्रेस देश की सुरक्षा के साथ क्या यह मजाक करती है?  

*****************

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के एक मुख्य आरोपी राजीव सक्सेना ने अपने बयान में कमलनाथ और सलमान खुर्शीद का भी नाम लिया है। साथ ही, यह भी कंफर्म किया है कि AP का मतलब अहमद पटेल ही है।

*****************

अगर AP का मतलब अहमद पटेल है, ‘कमल अंकलका मतलब कमलनाथ है तो FAM का मतलब भी सामने आना चाहिए। क्या इसका मतलब Family है और सब जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी में परिवार का क्या मतलब है।

*****************

देश अब जाग गया है। अब जब कोर्ट के सामने प्रामाणिक रूप से ED की चार्जशीट में कांग्रेस के बड़े नेताओं के नाम आये हैं तो सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी बताएं कि इस पर उनका क्या कहना है? अब केवल डिनायल से काम नहीं चलेगा।

*****************

हमारी एजेंसियां आरोपियों के पीछे पड़ी हैं लेकिन कांग्रेस बताये कि कांग्रेस के परिवार और उसके नेताओं से संजय भंडारी के क्या संबंध हैं?

*****************

जब भी आप डिफेंस डील में किकबैक की बात सुनेंगे तो आपको कांग्रेस की याद आएगी। Whenever you think of kickback in a military deal of defence, think of some Congress leaders.

*****************

आजादी के बाद से डिफेंस से जुड़े लगभग हर डील्स में कांग्रेस नेताओं द्वारा रिश्वत लिए जाने की बात सामने आई है चाहे वह जीप घोटाला हो, बोफोर्स घोटाला हो, सबमरीन घोटाला हो, होविट्जर घोटाला हो या अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला - No deal without a deal & No contract without a cut.

*****************

सत्ता में आये हुए हमें छः वर्ष से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अब तक यूपीए के घोटाले और काले कारनामे आने बंद नहीं हुए।

*****************

यूपीए सरकार के समय 2010 में अगस्ता वेस्टलैंड से 3,600 करोड़ रुपये में 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर्स की खरीद का सौदा हुआ था। इस डील में 70 मिलियन यूरो किकबैक की बात सामने आई। मनमोहन सरकार को मजबूरी में और हमारे दबाव में फरवरी 2013 में इस मामले में सीबीआई इन्क्वायरी ऑर्डर करना पड़ा।

*****************

भारत में बहुत हंगामे के बाद जनवरी 2014 में यूपीए सरकार को अगस्ता वेस्टलैंड डील रद्द करना पड़ा। यूपीए सरकार में इस घोटाले में शामिल किसी भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में पहली गिरफ्तारी सितंबर 2014 में मोदी सरकार में हुई जब गौतम खेतान को गिरफ्तार किया गया।

*****************

हमारी सरकार के दौरान इस घोटाले में संलिप्त पूर्व वायु सेना प्रमुख एस पी त्यागी, संजीव त्यागी, सुषेण मोहन गुप्ता, रतुल पुरी और गौतम खेतान को गिरफ्तार किया गया। साथ ही क्रिश्चियन मिशेल को दिसंबर 2018 और राजीव सक्सेना को जुलाई 2019 में दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था।

*****************

कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी का Savnaah नाम से एक ट्रस्ट है जिसके दो लोग लाभार्थी हैं - बकुल नाथ एवं नकुल नाथ और ये दोनों कांग्रेस नेता कमलनाथ के बेटे हैं।

*****************

भारतीय जनता पार्टी देश की सुरक्षा के लिए की गई डिफेंस डील में भी कांग्रेस के नेताओं द्वारा लिए गए किकबैक की भर्त्सना करती है। कांग्रेस को अब देश की जनता के सामने जवाब देना ही होगा।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने आज मंगलवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में ताजा खुलासे को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। ज्ञात हो कि 3000 करोड़ रुपए के अगस्ता-वेस्टलैंड VVIP हेलिकॉप्टर घोटाले के मामले में गवाह राजीव सक्सेना ने कई बड़े खुलासे किए हैं। राजीव सक्सेना ने इस मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व-मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे बकुल नाथ और उनके भतीजे रतुल पुरी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और सोनिया गाँधी के विश्वस्त अहमद पटेल का नाम भी लिया है।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि जब भी आप डिफेंस डील में किकबैक की बात सुनेंगे तो आपको कांग्रेस की याद आएगी। उन्होंने कहा, “Whenever you think of kickback in a military deal of defence, think of some Congress leaders.आजादी के बाद से डिफेंस से जुड़े लगभग हर डील्स में कांग्रेस नेताओं द्वारा रिश्वत लिए जाने की बात सामने आई है चाहे वह जीप घोटाला हो, बोफोर्स घोटाला हो, सबमरीन घोटाला हो, होविट्जर घोटाला हो या अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला - बिना कांग्रेस के किकबैक के कोई काम नहीं और बिना कांग्रेस के कुछ नेताओं के कोई काम नहीं अर्थात् No deal without a deal & No contract without a cut. उन्होंने कहा कि सत्ता में आये हुए हमें छः वर्ष से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अब तक यूपीए के घोटाले और काले कारनामे आने बंद नहीं हुए।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के समय 2010 में अगस्ता वेस्टलैंड से 3,600 करोड़ रुपये में 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर्स की खरीद का सौदा हुआ था। 2012 में कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई कि इस डील में बड़ी मात्रा में किकबैक लिया गया। इस डील में 70 मिलियन यूरो किकबैक की बात सामने आई। मनमोहन सरकार को मजबूरी में फरवरी 2013 में इस मामले में सीबीआई इन्क्वायरी ऑर्डर करना पड़ा। पहले यूपीए सरकार अपने आप को क्लीन बता रही थी और जेपीसी से ही जाँच पर जोर दे रही थी लेकिन स्वर्गीय श्री अरुण जेटली जी और पार्टी के अन्य नेताओं के दबाव में कांग्रेस को सीबीआई जांच के लिए हामी भरना पड़ा। अप्रैल 2014 में इटली की अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड की पैरेंट कंपनी फिनमैकेनिका को दोषी पाया. फिनमैकेनिका की अधीनस्थ कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व सीईओ ब्रूनो स्पैगनोलिनि को चार साल कंपनी के एक अन्य अधिकारी ओर्सी को पांच साल कारावास की सजा दी भारत में बहुत हंगामे के बाद जनवरी 2014 में यूपीए सरकार को अगस्ता वेस्टलैंड डील रद्द करना पड़ा। यूपीए सरकार में अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में शामिल किसी भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में पहली गिरफ्तारी सितंबर 2014 में मोदी सरकार में हुई जब गौतम खेतान को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दौरान इस घोटाले में संलिप्त पूर्व वायु सेना प्रमुख एस पी त्यागी, संजीव त्यागी और गौतम खेतान को गिरफ्तार किया गया। साथ ही क्रिश्चियन मिशेल को दिसंबर 2018 और राजीव सक्सेना को जुलाई 2019 में दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि राजीव सक्सेना के बयानों पर आधारित 1000 पेज के सरकारी दस्तावेज, बैंक स्टेटमेंट्स, ईमेल चैट्स और फर्जी कंपनियों के विवरणों के अध्ययन से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। राजीव सक्सेना ने ईडी को विस्तार में अपना बयान दिया है। सीबीआई ने सितम्बर 17, 2020 को दायर की गई चार्जशीट में बताया है कि 2000 में सक्सेना के पास इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज के 99.9% शेयर्स थे। उसने गौतम खेतान के साथ मिल कर अपनी कम्पनी के बैंक खाते में अगस्ता-वेस्टलैंड से 12.4 मिलियन यूरो प्राप्त किए थे। सक्सेना ने खुलासा किया है कि इनमें से बड़ी रकम कई ऐसे नेताओं और अधिकारियों को भी दी गई, जो उस वक्त सरकारी निर्णयों को प्रभावित करने की क्षमता रखते थे उसने रक्षा मामलों के दलाल सुषेण मोहन गुप्ता और कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी की इस लेनदेन में प्रमुख भूमिका बताई। गुप्ता और खेतान की खासियत ये थी कि वे किसी भी बातचीत में बड़े-बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम इस तरह से लेते थे, जैसे उनकी इन दोनों से काफी बनती हो। वो सलमान खुर्शीद औरकमल अंकलका नाम लिया करता था। सक्सेना का कहना है कि ये अंकल कमलनाथ ही हैं। इसके अलावा वो बार-बार किसी AP का नाम लेते थे, जो उसके हिसाब से अहमद पटेल हैं।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजीव सक्सेना की कम्पनी इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजी थी और क्रिश्चियन मिशेल की कंपनी ग्लोबल सर्विसेज थी जो इसमें सम्मिलित थी। एजेंसियों ने राजीव सक्सेना और मिशेल को भी गिरफ्तार किया। रतुल पूरी और सुशेन गुप्ता भी गिरफ्तार हुए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर AP का मतलब अहमद पटेल है, कमल अंकल का मतलब कमलनाथ है तो FAM का मतलब भी सामने आना चाहिए। क्या इसका मतलब Family है और सब जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी में परिवार का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी का Savnaah नाम से एक ट्रस्ट है जिसके दो लोग लाभार्थी हैं - बकुल नाथ एवं नकुल नाथ और ये दोनों कांग्रेस नेता कमलनाथ के बेटे हैं।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सुरक्षा के लिए की गई डिफेंस डील में भी कांग्रेस के नेताओं द्वारा लिए गए किकबैक की कड़े शब्दों में भर्त्सना करती है। कांग्रेस को अब देश की जनता के सामने जवाब देना ही होगा। मैं कांग्रेस के नेताओं, कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्षा सोनिया गाँधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं अध्यक्ष इन वोटिंग राहुल गाँधी से कुछ कड़े सवाल पूछना चाहता हूँ।

 

  • अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं का नाम आया है और उन नेताओं के बारे में इस मामले के आरोपी ने बहुत ही गंभीर बयान दिए हैं। ये सब रिकॉर्ड पर है और ED की चार्जशीट में भी इन बातों का जिक्र किया गया है। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूँ कि कांग्रेस पार्टी अब भी इस पर कुछ कहेगी या खामोश ही रहेगी?

 

  • ऐसा क्या है कि जब भी किसी डिफेंस डील की चर्चा होती है तो उसमें कांग्रेस के कुछ नेताओं के नाम सामने आते ही हैं और कांग्रेस इसमें बिलकुल भी निराश नहीं करती। आखिर क्यों? कांग्रेस देश की सुरक्षा के साथ क्या यह मजाक करती है?  

 

  • देश अब जाग गया है। अब जब कोर्ट के सामने प्रामाणिक रूप से ED की चार्जशीट में कांग्रेस के बड़े नेताओं के नाम आये हैं तो सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी बताएं कि इस पर उनका क्या कहना है? अब केवल डिनायल से काम नहीं चलेगा।

 

  • हमारी एजेंसियां आरोपियों के पीछे पड़ी हैं लेकिन कांग्रेस बताये कि कांग्रेस के परिवार और उसके नेताओं से संजय भंडारी के क्या संबंध हैं?

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कमलनाथ के भांजे और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के एक आरोपी रतुल पुरी दुबई भी गए थे और उन्होंने दुबई में इस घोटाले के एक और आरोपी राजीव सक्सेना से मुलाक़ात की थी और उसे हिदायत दी थी कि वह उनके पिताजी और ताऊ जी के बारे में कुछ बोले और ही कोई दस्तावेज दूसरों को दे। उन्होंने कांग्रेस के बारे में बोलते हुए कहा किNo defence deal without a loot. No defence deal without a kickback. No defence deal without some congress leaders becoming beneficiaries.  उन्होंने कहा कि एजेंसियां अपना काम करेगी लेकिन देश के सामने सच्चाई आनी चाहिए। कांग्रेस को इस पर जवाब देना चाहिए।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन