Salient points of press conference of senior BJP leader and Union Minister, Shri Ravi Shankar Prasad via video conferencing


14-05-2020
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गई प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

भगोड़े अपराधी नीरव मोदी के पक्ष में कांग्रेस पार्टी के नेता अभय थिप्से की लंदन के वेस्टमिनिस्टर कोर्ट में गवाही से कांग्रेस का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। भाजपा इस पूरे प्रकरण की कड़ी भर्त्सना करती है।

************

भाजपा पहले से ही कहती रही है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा नीरव मोदी मामले में तारणहार की भूमिका निभाती रही है। इस घटना से एक बार पुनः कांग्रेस पार्टी का झूठ जनता के सामने उजागर हो गया है।

************

रिटायर्ड जज और कांग्रेस पार्टी के सदस्य अभय थिप्से कांग्रेस पार्टी के इशारे पर काम कर रहे हैं और नीरव मोदी को बचाने की कोशिश की जा रही है। यूपीए-I और यूपीए-II के समय पी चिदंबरम के वित्त मंत्री काल में गैरकानूनी तरीके से नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को फायदा पहुंचाया गया था।

************

नीरव मोदी के इतने बड़े स्कैम के बावजूद कांग्रेस पार्टी के एक नेता द्वारा नीरव मोदी के एक्सपट में यह स्टैंड लेना कि यह केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नीरव पर लगाए गए आरोप भारतीय कानूनों के तहत नहीं टिक पाएंगे, काफी बड़े सवाल खड़े करता है।

************

देश के लोगों को अपेक्षा है कि नीरव मोदी को भारत लाया जाएगा। जब मोदी सरकार नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है और लंदन में लगातार नीरव मोदी की जमानत बार-बार याचिकाएं खारिज हो रही है तब कांग्रेस उसे बचाने में लगी है। यह गभीर, चिंताजनक और असंवैधानिक है।

************

एक ओर राहुल गाँधी भारत में नीरव मोदी को लेकर सरकार से सवाल पूछते हैं दूसरी तरफ राहुल गाँधी के खास एवं कांग्रेस के नेता अभय थिप्से नीरव मोदी के पक्ष में एक्सपट गवाह बनते हैं। राहुल गाँधी बताएं कि कांग्रेस बताए कि आखिर वह क्या चाहते हैं?

************

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राहुल गाँधी ने 13 सितंबर 2013 को नीरव मोदी के एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। कांग्रेस ने कभी भी इन आरोपों से इनकार भी नहीं किया। इसके अगले ही दिन नीरव मोदी को इलाहाबाद बैंक से करोड़ों का लोन भी अप्रूव हो गया था।

************

हम देश को आश्वस्त करते हैं कि नीरव मोदी को देश लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक विशेष प्रेस वार्ता को संबोधित किया और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के पक्ष में कांग्रेस पार्टी में शामिल पूर्व जज अभय थिप्से की गवाही पर जम कर हमला बोलते हुए कहा कि इससे कांग्रेस का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी के नेता और हाई कोर्ट के पूर्व जज रहे अभय थिप्से ने भगोड़े अपराधी नीरव मोदी का लंदन के वेस्टमिनिस्टर कोर्ट में बचाव करते हुए 13 मई 2020 को अपनी गवाही में कहा कि नीरव मोदी पर भारतीय कानून के तहत कोई केस नहीं बनता है। 

 

पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि नीरव मोदी के पक्ष में गवाही देने वाले अभय थिप्से रिटायरमेंट के बाद 13 जून 2018 को कांग्रेस में शामिल हुए थे। थिप्से के पार्टी में शामिल होने के वक्त राहुल गांधी, अशोक गहलोत और अशोक चव्हाण भी मौजूद थे। हाईकोर्ट के जज के रूप में रिटायरमेंट से ठीक 10 महीने पहले प्रशासनिक कारणों से सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अभय थिप्से का बांबे हाई कोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट तबादला कर दिया गया था, यही सब कहानी बताने के लिए पर्याप्त है। अब कांग्रेस सदस्य अभय थिप्से भगोड़े अपराधी नीरव मोदी के पक्ष में एक्सपट गवाही दे रहे हैं। स्पष्ट है कि रिटायर्ड जज और कांग्रेस पार्टी के सदस्य अभय थिप्से कांग्रेस पार्टी के इशारे पर काम कर रहे हैं और नीरव मोदी को बचाने की कोशिश की जा रही है। हमने पहले भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी हमेशा नीरव मोदी मामले में तारणहार की भूमिका निभाती रही है।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि इतने संदेह से भरी हुई परिस्थितियों में इन घटनाक्रमों से हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कांग्रेस पार्टी बार-बार नीरव मोदी को बचाने की कोशिश कर रही है। नीरव मोदी के डिफेंस में रिटायर जज काम कर रहे हैं जो कांग्रेस के ही सदस्य हैं। यह काफी गंभीर और चिंताजनक है। भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी भर्त्सना करती है। नीरव मोदी के इतने बड़े स्कैम के बावजूद कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य द्वारा नीरव मोदी के एक्सपट में यह स्टैंड लेना कि यह केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नीरव पर लगाए गए आरोप भारतीय कानूनों के तहत नहीं टिक पाएंगे, काफी सवाल बड़े खड़े करता है। जो कानून की बुनियादी समझदारी रखता है, वह भी यह बता सकता है कि यह कांग्रेस नेता का नीरव मोदी के बचाव में दिया गया यह ऑपिनियन पूरी तरह से गलत है।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि पहले तो कांग्रेस पार्टी ने यूपीए-I और यूपीए-II के समय जम कर नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को फायदा पहुंचाया, फिर 2014 में लोक सभा चुनाव का परिणाम जाने और कांग्रेस की करारी हार के बावजूद केयरटेकर कांग्रेस सरकार ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को फायदा पहुंचाया। इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राहुल गाँधी ने 13 सितंबर 2013 को नीरव मोदी के एक कार्यक्रम में शिरकत की थी और कांग्रेस ने कभी भी इन आरोपों से इनकार भी नहीं किया। इसके अगले ही दिन नीरव मोदी को इलाहाबाद बैंक से करोड़ों का लोन भी अप्रूव हो गया था। यूपीए सरकार के समय 80-20 की गोल्ड स्कीम में नीरव के मामा मेहलु चौकसी और उनकी कंपनी को काफी फायदा कराया गया। तब वित्त मंत्री पी चिदंबरम थे। कांग्रेस पार्टी हर प्रकार से चाहे नीरव मोदी हो या मेहुल चौकसी, उसे बचाने की कोशिश कर रही है।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के लोगों को अपेक्षा है कि नीरव मोदी को भारत लाया जाएगा। जब मोदी सरकार नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है और लंदन में लगातार नीरव मोदी की जमानत याचिकाएं खारिज हो रही है तब कांग्रेस उसे बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि एक ओर राहुल गाँधी भारत में नीरव मोदी को लेकर सरकार से सवाल पूछते हैं दूसरी तरफ राहुल गाँधी के खास एवं कांग्रेस के नेता अभय थिप्से नीरव मोदी के पक्ष में गवाह बनते हैं। राहुल गाँधी बताएं कि कांग्रेस बताए कि आखिर वह क्या चाहते हैं?

 

श्री प्रसाद ने कहा कि हम देश को आश्वस्त करते हैं कि नीरव मोदी को देश लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा नीरव मोदी के बचाव के पूरे प्रकरण की हम कड़ी भर्त्सना करते हैं। यह कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा उजागर करता है। कांग्रेस पार्टी ने जिस प्रकार से भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगाकर नीरव मोदी का विषय उठाया गया था, आज उसकी सच्चाई सामने गई।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन