Salient points of press conference of Senior BJP Leader Shri Ravi Shankar Prasad


द्वारा श्री रविशंकर प्रसाद -
05-08-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रवि शंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

महंगाई एवं बेरोजगारी की चर्चा तो एक बहाना है, असल मकसद तो एक परिवार के भ्रष्टाचार को छुपाना है। राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी के नेता महंगाई के नाम पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को डराने-धमकाने और अपने भ्रष्टाचार को बचाने का दुष्प्रचार कर रहे हैं।

**************

कोरोना महामारी के बावजूद भारत की आर्थिक स्थिति दुनिया के कई देशों से अच्छी है। कई अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने भी यह माना है। वित्त मंत्री आदरणीय निर्मला सीतारमण जी ने संसद में पूरे विस्तार से इस पर चर्चा की है लेकिन जब सदन में इस पर चर्चा होती है तो तो राहुल गांधी संसद मे आते नहीं है।

**************

राहुल गांधी जी, जब आपकी बात जनता सुनती नहीं है तो क्यों भारतीय जनता पार्टी पर दोषारोपण कर रहे हैं? सच्चाई यह है कि कांग्रेस का लोकतंत्र वास्तव में भ्रष्टाचार तंत्र था।

**************

राहुल गांधी का यह कहना कि उनके पास सारे संस्थाओं का नियंत्रण आ जाए तब वे भी चुनाव जीत कर दिखा देंगे बहुत ही शर्मनाक और ग़ैर ज़िम्मेदाराना है और यही उनकी एक गंभीर अलोकतांत्रिक स्वाभाव का संकेत है। आज जनता उन्हें वोट नहीं देती तो वे लोकतंत्र और चुनाव आयोग को बदनाम ना करें।

**************

राहुल गांधी कहते हैं कि वे सच बोलते हैं। यदि राहुल गांधी सत्य बोलते हैं तो वे देश की जनता को बताएं कि वे किसलिए बेल पर हैं? केवल पांच लाख रुपये की एक कम्पनी खड़ी करके लगभग 5,000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को कांग्रेस परिवार द्वारा हड़पने की साजिश है नेशनल हेराल्ड घोटाला।

**************

राहुल गांधी और सोनिया गांधी से देश की जनता जवाब चाहती है कि पांच लाख रुपये लगा कर वे 5,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक कैसे बन गए? जब आपकी सारी दलीलें अदालत में खारिज हो जाती हैं तो क्या आप देश की न्यायपालिका पर दोषारोपण करेंगे?

**************

सवाल उठता है कि देश की जनता कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देती और राहुल गांधी को हर चुनाव में जनता नकार चुकी है तो क्यों राहुल गांधी लोकतंत्र पर कांग्रेस पार्टी की हार का ठीकरा फोड़ते हैं? इसके लिए भारतीय जनता पार्टी कैसे जिम्मेदार है?

**************

आज 5 अगस्त है। आज के दिन ही जम्मू-कश्मीर से धारा-370 धाराशायी हुई। आज जम्मू एवं कश्मीर में तिरंगा शान के साथ लहरा रहा है। राहुल गांधी अपनी प्रेस वार्ता में तिरंगा का अपमान कर रहे थे।

**************

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश की तुलना हिटलर की तानाशाही से की। देश ने तानाशाही तो कांग्रेस के राज में देखी है जब इमरजेंसी थोपी गई थी। इसलिए राहुल गांधी लोकतंत्र पर ज्ञान नहीं बांटें।

**************

राहुल गांधी क्या चाहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ईमानदारी से कार्रवाई नहीं हो? आज सच्चाई है कि ईडी ने 8 वर्षों में लगभग 1.05 लाख करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है। हर जगह छापे में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। इससे कांग्रेस पार्टी को परेशानी हो रही है।

**************

राहुल गांधी जी, आपने जो कर्म किए हैं, उसका परिणाम आपको ही भुगतना होगा। न्यायालय, कानून और जांच एजेंसियों का सामना आपको करना ही पड़ेगा।

**************

राहुल गांधी को याद करना चाहिए कि उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगायी थी। भारतीय जनता पार्टी को लोकतंत्र की नसीहत देने वाले राहुल गांधी को याद करना चाहिए कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने कमिटेड ज्यूडिशियरी की बात की थी।

**************

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी घबराए हुए और सहमे हुए दिख रहे हैं। राहुल गांधी बताएं कि क्या आपकी कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र है? कांग्रेस पार्टी में केवल कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की ही चर्चा होती है जबकि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी बार-बार चुनाव हारती है।

**************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो लोक कल्याणकारी सरकार चल रही है, उसमें बिचौलियों के लिए सारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। अब डिफेंस डील में कोई कमीशन नहीं होता है। भ्रष्टाचार तंत्र पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी को इससे परेशानी है। उसकी व्यथा राहुल गांधी के बयानों से स्पष्ट झलकती है।

**************

राहुल गांधी न्यायपालिका, निर्वाचन आयोग सहित सभी संवैधानिक संस्थानों पर दोषारोपण करने का काम कर रहे हैं। जब मीडिया सच्चाई को लिखती है तो राहुल गांधी आरोप लगाते है कि मीडिया बिकी हुई है। राहुल गांधी अपने परिवार को भ्रष्टाचार मामले से बचाने और अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश की आलोचना कर रहे हैं।

**************

राहुल गाँधी ने आज अपनी प्रेस वार्ता में स्टार्ट-अप्स का भी मजाक उड़ाया। हम इसकी भर्त्सना करते हैं। क्या राहुल गांधी स्टार्टअप को समझते हैं? स्टार्ट-अप्स मूवमेंट ने हिंदुस्तान के युवा जॉब-सीकर से जॉब क्रियेटर बन रहे हैं लेकिन राहुल गाँधी को इससे कोई मतलब नहीं है।

**************

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे प्रामाणिक राष्ट्रभक्त संगठन जो देश के करोड़ों लोंगो को संस्कार और सेवा के लिए प्रेरित करता है, की आलोचना बेबुनियाद है। राहुल गांधी का पूरा ख़ानदान संघ की आलोचना करता रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस सिमटती गयी और संघ का विस्तार होता गया।

**************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी, जयराम रमेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस वार्ता को कांग्रेस पार्टी के एक परिवार के भ्रष्टाचार को बचाने की कवायद बताया।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज की प्रेस वार्ता में सरासर सफेद झूठ बोला है। यह दुर्भाग्यपूर्ण एवं भर्त्सनीय है। राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि अभी दो दिन पहले संसद में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा हुई तो उन्होंने उस चर्चा में हिस्सा क्यों नहीं लिया? राहुल गांधी ने देश एवं संवैधानिक संस्थानाओं पर बड़े निम्न स्तर के आरोप लगाए हैं जो सच्चाई से कोसों दूर हैं। सच्चाई यह है कि महंगाई एवं बेरोजगारी की चर्चा तो एक बहाना है, असल मकसद तो एक परिवार के भ्रष्टाचार को छुपाना है। राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी के नेता महंगाई के नाम पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को डराने-धमकाने और अपने भ्रष्टाचार को बचाने का दुष्प्रचार कर रहे हैं। नेशनल हेराल्ड मामले की सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी, उसका नेतृत्व और उसकी संपत्ति एक परिवार की जेब में है। एक परिवार ने अपने हितों के लिए लोकतंत्र पर कब्जा कर रखा था अब देश उससे बाहर निकल चुका है। इस कारण अब कांग्रेस को वोट नहीं मिलता है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी घबराए हुए और सहमे हुए दिख रहे हैं। जब संसद में महंगाई एवं बेरोजगारी पर चर्चा होती है तो राहुल गांधी संसद मे आते नहीं है। कांग्रेस पार्टी सदन से वाकआउट कर जाती है। जब भी संसद मे महंगाई की चर्चा होती है तो कांग्रेस पार्टी सिर्फ महंगाई पर चर्चा की मांग करके भाग जाती है। मानो हिट एवं रन का खेल चल रहा है, सदन और मुद्दे का महत्व एवं गरिमा से कोई लेना देना नहीं हो।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि श्री राहुल गांधी का यह कहना कि उनके पास सारे संस्थाओं का नियंत्रण आ जाए तब वे भी चुनाव जीत कर दिखा देंगे बहुत ही शर्मनाक और ग़ैर ज़िम्मेदाराना है और यही उनकी एक गंभीर अलोकतांत्रिक स्वाभाव का संकेत है। आज जनता उन्हें वोट नहीं देती तो लोकतंत्र और चुनाव आयोग को बदनाम ना करें। अगर उनके आपराधिक मामलों को निरस्त नहीं किया जाता और उन्हें ट्रायल का सामना करने को कहा जाता है तो वे अब न्यायपालिका की भी परोक्ष रूप से आलोचना कर रहे है। कमिटेड जूडिशीयरी की बात उनकी दादी जी ने कहा था।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे प्रामाणिक राष्ट्रभक्त संगठन जो देश के करोड़ों लोंगो को संस्कार और सेवा के लिए प्रेरित करता है, की आलोचना बेबुनियाद है। राहुल गांधी का पूरा ख़ानदान संघ की आलोचना करता रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस सिमटती गयी और संघ का विस्तार होता गया।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सदन में महंगाई पर विस्तार से उत्तर दिया। वित्त मंत्री ने बताया कि कोविड-19 के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के कई देशों की तुलना में अच्छी है। सबसे अधिक पूंजी निवेश भारत में हुआ है। दुनिया के बड़े-बड़े संस्थाओं ने भी भारत के आर्थिक प्रबंधन की तारीफ की है। इस महंगाई में भी वैक्सीन के 200 करोड़ से अधिक डोज मुफ्त में लगाए गए। दो वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त जरूरी राशन उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी को याद करना चाहिए कि उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगायी थी। आज उन्होंने मीडिया पर भी हमला किया। इमरजेंसी के दौरान बड़े-बड़े संपादकों एवं पत्रकारों को जेल में बंद कर दिया गया था। मीडिया पर भी सेंसर लगा दिया गया था। भारतीय जनता पार्टी को लोकतंत्र की नसीहत देने वाले राहुल गांधी को याद करना चाहिए कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने कमिटेड ज्यूडिशियरी की बात की थी।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी इस सवाल का जबाव दीजिए कि क्या आपकी कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र है? क्या आप कांग्रेस पार्टी के भीतर लोकतंत्रिक व्यवस्था अपनाते हैं? कांग्रेस पार्टी में अच्छे नेता हैं लेकिन कांग्रेस में सिर्फ गांधी परिवार के कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की ही चर्चा होती है जबकि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी बार-बार चुनाव हारती है। सवाल उठता है कि देश की जनता कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देती और राहुल गांधी को हर चुनाव में जनता नकार चुकी है तो क्यों राहुल गांधी लोकतंत्र पर कांग्रेस पार्टी की हार का ठीकरा फोड़ते हैं? इसके लिए भारतीय जनता पार्टी कैसे जिम्मेदार है?

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा क्या-क्या नहीं कहा गया। चौकीदार को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं ने क्या-क्या नहीं कहा लेकिन देश की जनता ने राहुल गांधी और कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में रिजेक्ट कर दिया।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी की बहन प्रियंका वाड्रालड़की हूं लड़ सकती हूंके नारे के साथ गत उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गई लेकिन यूपी में कांग्रेस की हालत क्या हुई, यह सबने देखा। राहुल गांधी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने गए तो वहां से कांग्रेस साफ़ हो गई। उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी कांग्रेस की यही दुर्दशा हुई। राहुल गांधी जी, जब आपकी बात जनता सुनती नहीं है तो क्यों भारतीय जनता पार्टी पर दोषारोपण कर रहे हैं? सच्चाई यह है कि कांग्रेस का लोकतंत्र वास्तव में भ्रष्टाचार तंत्र था।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो लोक कल्याणकारी सरकार चल रही है, उसमें बिचौलियों के लिए सारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। अब डिफेंस डील में कोई कमीशन नहीं होता है। भ्रष्टाचार तंत्र पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी को इससे परेशानी है। उसकी व्यथा राहुल गांधी के बयानों से स्पष्ट झलकती है।

 

राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरी ताकत लगाकर कहा कि मैं सच बोलता हूं। यदि राहुल गांधी सत्य बोलते हैं तो एक बार देश की जनता को बताए कि वे बेल पर बाहर क्यों हैं? राहुल गांधीे किस जुर्म में जमानत लेकर बाहर घूम रहे है? देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से पहले अर्थात 2014 से पहले नेशनल हेराल्ड केस मजिस्ट्रेट के पास पहुंचा और अदालती कार्रवाई शुरू हुई। इस मामले में राहुल गांधी पर धारा 420 के तहत धोखाघड़ी, धारा 120बी- अर्थात षडयंत्र रचने की साजिश का आरोप भी लगा। अदालत ने नेशनल हेराल्ड मामले में सार्वजनिक संपत्ति को धोखाधड़ी से हड़पने की साजिश के आधार पर सुनवाई शुरू की।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने झूठा बोला और जनता को नेशनल हेराल्ड के मामले की सच्चाई नहीं बताई। केवल पांच लाख रुपये की एक कम्पनी खड़ी करके लगभग 5,000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को कांग्रेस परिवार द्वारा हड़पने की साजिश है नेशनल हेराल्ड घोटाला। राहुल गांधी और सोनिया गांधी से देश की जनता जवाब चाहती है कि पांच लाख रुपये लगा कर वे 5,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक कैसे बन गए? सोनिया जी और राहुल जी जब दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले को रद्द करने की अपील लेकर गए तो उनकी याचिका खारिज कर दी गयी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट गए तो वहां भी उनकी याचिका खारिज हो गई। इसके बाद इनकम टैक्स की कार्रवाई शुरू हुई तो वे इनकम टैक्स टिब्यूनल में भी गए। वहां भी उनकी अपील रद्द हो गयी। फिर सोनिया जी और राहुल जी इनकम टैक्स मामले को लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट गए तो वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तब थक-हार कर गिरफ्तारी से बचने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कोर्ट से जमानत ली। जब आपकी सारी दलीलें कोर्ट में खारिज हो जाती है तो क्या आप देश की न्यायपालिका पर दोषारोपण करेंगे?

 

श्री प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी न्यायपालिका, निर्वाचन आयोग सहित सभी संवैधानिक संस्थानों पर दोषारोपण करने का काम कर रहे हैं। संसद में महंगाई पर चर्चा होती है तो आप उसमें हिस्सा नहीं लेंगे। जब मीडिया सच्चाई को लिखती है तो राहुल गांधी आरोप लगाते है कि मीडिया बिकी हुई है। राहुल गांधी अपने परिवार को भ्रष्टाचार मामले से बचाने और अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश की आलोचना कर रहे हैं। मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि राहुल गाँधी देश की संवैधानिक संस्थानों पर दोषारोपण करना छोड दें। अभी कोविड-19 से देश जूझ रहा था तब देश के वैज्ञानिकों ने स्वदेशी वैक्सीन विकसित किया और देश को सुरक्षित करने का महती कार्य किया लेकिन तब भी तब राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने स्वदेशी वैक्सी का मजाक उड़ाया।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि आज 5 अगस्त है। आज के दिन जम्मू-कश्मीर में नए सूरज का उदय हुआ और धारा-370 धाराशायी हुई। आज जम्मू एवं कश्मीर में तिरंगा शान के साथ लहरा रहा है। राहुल गांधी अपनी प्रेस वार्ता में तिरंगा का अपमान कर रहे थे। उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश की तुलना हिटलर की तानाशाही से की। देश ने तानाशाही कांग्रेस के राज में देखी है जब इमरजेंसी थोपी गई थी, न्यायालय पर तावाब बनाया गया था, हजारों नेताओं को मीसा कानून के तहत जेलों में बंद कर दिया गया था, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जैस महान नेता को उनकी किडनी खराब होने के बावजूद जेल में बंद कर दिया गया था, संपादकों और पत्रकारों को जेल में डाल दिया गया था, इसलिए राहुल गांधी कृपया करके लोकतंत्र पर ज्ञान नहीं बांटें।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द  मोदी जी की सरकार ने देश में बेहतरीन काम किया है। विभिन्न योजनाओं के तहत डायरेक्ट बेनिफिट टांसफर के माध्यम से आठ सालों में गरीबों के खाते में लाखों करोड़ रुपये हस्तांतरित किये गए। आज डिफेंस के उपकरण खरीददारी सहित अन्य सरकारी खरीद में बिचैलिए के रास्ते बंद हो गए हैं। इन डील्स में बिचौलियों के संबंध किस पार्टी से थे, इसका खुलासा बार-बार सबके सामने हो रहा है।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी क्या चाहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ईमानदारी से कार्रवाई नहीं हो? आज सच्चाई है कि ईडी ने 8 वर्षों में लगभग 1.05 लाख करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है। कोलकता में ईडी के छापेमारी में नोटों का पहाड़ और किलो में सोना दिख रहा है। झारखंड में नोटों के अंबार पकड़ा जाता है। महाराष्ट्र में ईडी की जांच में नेता गिरफ्तार हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ईमानदारी से काम हो रहा है और भ्रष्टाचार पर जबरदस्त प्रहार हो रहा है। इससे कांग्रेस पार्टी को परेशानी हो रही है। राहुल गांधी जी, आपने जो कर्म किए हैं, उसका परिणाम आपको ही भुगतना होगा। न्यायालय, कानून और जांच एजेंसियों का सामना आपको करना ही पड़ेगा। 

 

श्री प्रसाद ने कहा कि राहुल गाँधी ने आज अपनी प्रेस वार्ता में स्टार्ट-अप्स का भी मजाक उड़ाया। क्या राहुल गांधी स्टार्टअप को समझते हैं? क्या उन्हें पता है कि कुछ वर्षों में ही भारत का स्टार्ट-अप मूवमेंट दुनिया के तीसरे स्थान पर पहुंच गया है? क्या राहुल गांधी को पता है कि भारत के सौ स्टार्टअप यूनीकाॅर्न हो गए हैं? क्या राहुल गाँधी को यूनिकॉर्न के बारे में समझ है? क्या राहुल गांधी को मालूम है कि दुनिया के अधिकांश आईटी कंपनियों के सीईओ भारतीय हैं? क्या राहुल गांधी को पता है कि आज डिजिटल इंडिया और डिजिटल पेमेंट आदि से भ्रष्टाचार खत्म हुआ है और सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का फायदा सहजता से लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है? राहुल गांधी ने स्टार्टअप का जो मजाक उड़ाया है, हम इसकी भर्त्सना करते हैं। स्टार्ट-अप्स मूवमेंट ने हिंदुस्तान के युवा जॉब-सीकर से जॉब क्रियेटर बन रहे हैं लेकिन राहुल गाँधी को इससे कोई मतलब नहीं है।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि आज बिजली हर गांव और हर घर पहुँच रहा है तो वहां आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं। मैनुफक्चरिंग सेक्टर में वृद्धि दर तेज हुई है। राहुल गाँधी यह बताएं कि जब देश में निवेश बढ़ रहा है, मैनुफक्चरिंग कंपनियां आ रही हिं तो क्या उन कंपनियों के आने से रोजगार नहीं बढ़ेगा?

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन