Salient points of press conference of senior BJP leader & Union Minister, Shri Piyush Goyal


06-04-2019
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल  की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार ने पूरी अर्थव्यवस्था को संभाला, फ्रेजाइल फाइव से देश को छठी अर्थव्यवस्था बनाया, ब्याज की दर आज निम्नतम स्तर पर है. पिछ्ले 40 -50 वर्षों में महंगाई यदि किसी 5 वर्ष के अंतराल में सबसे कम रही है तो वह आज है.

*************

झूठे वादे  और झूठी बातें करके देश की जनता को अब गुमराह नही किया जा सकता है, देश की जनता समझदार है, और वह कांग्रेस के झूठे वादों को नकारती है.

*************

कांग्रेस ने 2004 और 2009 में किसानों को डॉयरेक्ट बेनिफिट पहुंचाने की बात की, लेकिन 10 वर्ष सरकार चलाने के बाद भी कुछ नही किया जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 6,000 रुपया/- वार्षिक किसानों को देने का निर्णय लिया और उसकी शुरुआत भी कर दी.

*************

कांग्रेस ने 2004 और 2009 के मेनिफेस्टो में वादा किया था कि हर घर बिजली पहुंचायेंगे, जब हमारी सरकार आयी तो 18,000 गांवों में बिजली नही थी, हमने 5 वर्षों में यह काम पूरा किया और हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम भी किया.

*************

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने का वादा कांग्रेस द्वारा अपने मेनिफेस्टो में 2004 और 2009 में किया गया था, लेकिन ना तो उन्होंने कभी इसे लागू किया, ना इसकी चिंता की जबकि भाजपा की सरकार ने 10% आरक्षण देने का ऐतिहासिक काम किया.

*************

हर मेनिफेस्टो में कांग्रेस लिखती है कि वो भ्रष्टाचार पर प्रहार करेगी, लेकिन उनके भ्रष्टाचार पर प्रहार का आलम ऐसा रहा है कि उसके बाद उन्होंने 2G घोटाला, कोयला घोटाला, अगस्टा वेस्टलैंड घोटाला जैसे अनेकों घोटाले किये जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 5 साल तक देश की बेदाग सेवा की.

*************

वर्ष 2009 में ब्रॉडबैंड के लिये कांग्रेस ने कहा था कि वह 3 साल में सभी गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ देगी, लेकिन 2014 तक सिर्फ 59 गांवों तक ही ब्रॉडबैंड पहुंचा जबकि हमने एक लाख बीस हज़ार से अधिक गांवों तक ब्रॉडबैंड पहुंचाया.

*************

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र में किये गए झूठे वादों पर पलटवार करते हुए कहा कि झूठे वादे  और झूठी बातें करके देश की जनता को अब गुमराह नही किया जा सकता है, देश की जनता समझदार है, और वह कांग्रेस के झूठे वादों को नकारती है.

श्री गोयल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में बड़े बड़े वादे किये, 2004 और 2009 में किसानों को डॉयरेक्ट बेनिफिट पहुंचाने की बात की, लेकिन 10 वर्ष सरकार चलाने के बाद भी कुछ नही किया जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 6,000 रुपया/- वार्षिक किसानों को देने का निर्णय लिया और उसकी शुरुआत भी कर दी.                

श्री गोयल ने कहा कि कांग्रेस ने 2004 और 2009 के मेनिफेस्टो में वादा किया था कि हर घर बिजली पहुंचायेंगे, जब हमारी सरकार आयी तो 18,000 गांवों में बिजली नही थी, हमने 5 वर्षों में यह काम पूरा किया और हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम भी किया.

श्री गोयल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने का वादा कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में 2004 और 2009 में किया गया था, लेकिन ना तो उन्होंने कभी इसे लागू किया, ना इसकी चिंता की जबकि भाजपा की सरकार ने 10% आरक्षण देने का ऐतिहासिक काम किया

श्री गोयल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में वन रैंक, वन पेंशन देने का वादा भी किया था, लेकिन इसके लिये भी उन्होंने कुछ नही किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने वर्षों से प्रतीक्षित वन रैंक, वन पेंशन को लागू किया.

श्री गोयल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हर मेनिफेस्टो में कांग्रेस लिखती है कि वो भ्रष्टाचार पर प्रहार करेगी, लेकिन उनके भ्रष्टाचार पर प्रहार का आलम ऐसा रहा है कि उसके बाद उन्होंने 2G घोटाला, कोयला घोटाला, अगस्टा वेस्टलैंड घोटाला जैसे अनेकों घोटाले किये जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 5 साल तक बेदाग सेवा की.

श्री गोयल ने पिछले 5 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार ने पूरी अर्थव्यवस्था को संभाला, फ्रेजाइल फाइव से देश को छठी अर्थव्यवस्था बनाया, ब्याज की आज निम्नतम स्तर पर है. उन्होंने कहा कि पिछ्ले 40 -50 वर्षों में महंगाई यदि किसी 5 वर्ष के अंतराल में सबसे कम रही है तो वह आज है.

श्री गोयल ने कहा कि GST का वादा कांग्रेस पूरा नही कर पाई जबकि संघीय ढांचे का मान रखते हुए सभी राज्य सरकारों को साथ जोड़ते हुए भाजपा सरकार ने GST का वादा पूरा किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अर्थव्यवस्था को पूरी तरह सुधार देने का दंभ भरा करती थी, 1 अप्रैल 2010 से GST लागू करने की भी बात करती थी, ना तो उन्होंने अर्थव्यवस्था सुधारी,  न ही निर्धारित तिथि पर GST लागू कि जबकि हमने 1 जुलाई, 2017 से GST को लागू कर दिखाया. उन्होंने कहा कि यूपीए के शासन काल में विकास की दर लगातार गिरती रही, महंगाई और ब्याज दर बढती रही.

श्री गोयल ने कहा कि वर्ष 2009 में ब्रॉडबैंड के लिये कांग्रेस ने कहा था कि वह 3 साल में सभी गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ देंगे, लेकिन 2014 तक सिर्फ 59 गांवों तक ही ब्रॉडबैंड पहुंचा जबकि हमने 1,20,000 से अधिक गांवों तक ब्रॉडबैंड पहुंचाया.

श्री गोयल ने कहा कि झूठे वादे  और झूठी बातें करके देश की जनता को अब गुमराह नही किया जा सकता है, देश की जनता समझदार है, और वह कांग्रेस के झूठे वादों को नकारती है. उन्होंने भाजपा मेनिफेस्टो की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे मेनिफेस्टो पर, हर मंत्री ने 5 वर्ष तक काम किया है, और हमारी सरकार ने हर वर्ष अपना रिपोर्ट कार्ड दिया है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर जो विषय हमने मेनिफेस्टो मे लिखे हैं उसका हम रिव्यू करते हैं, उसके ऊपर क्या क्या काम हुआ है उसको भी देखते हैं. श्री गोयल ने कहा कि मोदी सरकार ने जितना काम किया है वो ऐतिहासिक है.

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन