Salient points of press conference of Senior BJP Leader & Union Minister Shri Ravi Shankar Prasad


22-03-2019
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस पार्टी द्वारा एक फर्जी लूज पेपर एंट्री की फोटोकॉपी के माध्यम से भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बीएस येदुरप्पा के हवाले से जो पैसे के लेन-देन की झूठी कहानी बनाई गई है, वह सरासर निंदनीय और भर्त्सनीय है। सीबीडीटी और इनकम टैक्स के स्टेटमेंट से यह साफ़ हो जाता है कि यह कांग्रेस की जालसाजी है

***************

कांग्रेस की यह पुरानी कार्यसंस्कृति रही है एक स्पोंसर्ड मैगजीन में झूठी कहानी छपवाना, फिर इस पर प्रेस वार्ता करना, उसके बाद इस झूठी रिपोर्ट पर अदालत में PIL दाखिल करवाना और फिर अदालत की डांट खाना

***************

सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी पहले से ही हजारों करोड़ के फर्जीवाड़े में जमानत पर जेल से बाहर चल रहे हैं। इसी  तरह राहुल गाँधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा भी कई फर्जीवाड़े में आरोपित हैं। हताशा और निराशा की ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से झूठ की राजनीति पर उतर आई है

***************

कांग्रेस पार्टी ने इस फर्जी पेपर के माध्यम से नकली कागज के फूलों का गुलदस्ता झूठ के रूप में पेश किया है।  जिसका सच से दूर-दूर का वास्ता नहीं है। क्या कांग्रेस पार्टी अब झूठ और फरेब की राजनीति पर चलने लगी है?

***************

इस सबका एक ही निष्कर्ष है कि सामने दिख रही करारी हार से कांग्रेस पूरी तरह से घबराई हुई है, वह हताश और निराश है। ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस अपना संतुलन खो चुकी है

***************

हम लोग बेसब्री से आज राहुल गाँधी के कथित प्रेस कांफ्रेंस का इंतजार कर रहे थे लेकिन खोदा पहाड़, निकली चुहिया। अपने परिवार को बचाने में लगी कांग्रेस पार्टी झूठ गढ़ने में लगी हुई है लेकिन झूठ के पाँव नहीं होते

***************

कर्नाटक में कांग्रेस के एक एमएलसी हैं गोविंद राजू जो कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के राजनीतिक सलाहकार भी रह चुके हैं, उनके यहाँ भी छापे में एसजी और राजी के नाम से कई एंट्रीज मिली थी

***************

अगस्त 2017 में डीके शिवकुमार ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को एक लूज पेपर की फोटोकॉपी दी। शिवकुमार से पूछा गया कि अगर आपके पास ये तथ्य थे तो आपने ऐंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) या कर्नाटक लोकायुक्त को जानकारी क्यों नहीं दी। इस पर उन्होंने कहा था कि उन्हें लूज शीट की सच्चाई का पता नहीं है, इसलिए उन्होंने केस नहीं किया

***************

सेंट्रल फरेंसिक लैबरेटरी ने डायरी पर दस्तखत की जांच के लिए उसकी मूल कॉपी मांगी। शिवकुमार ने जवाब दिया कि मूल कॉपी उनके पास नहीं है। ऑरिजनल का पता नहीं, अपने को बचाने के लिए ये कागज पकड़ा दिए गए। केस नहीं किया क्योंकि सच्चाई पता नहीं है

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और हताशा में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक फर्जी लूज पेपर एंट्री की फोटोकॉपी के माध्यम से फैब्रिकेटेड आरोप लगाने पर जम कर प्रहार किया।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि हम लोग बेसब्री से आज राहुल गाँधी के कथित प्रेस कांफ्रेंस का इंतजार कर रहे थे लेकिन खोदा पहाड़, निकली चुहिया। अपने परिवार को बचाने में लगी कांग्रेस पार्टी झूठ गढ़ने में लगी हुई है लेकिन झूठ के पाँव नहीं होते। कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गाँधी और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी पहले से ही हजारों करोड़ के फर्जीवाड़े में जमानत पर जेल से बाहर चल रहे हैं। इसी  तरह राहुल गाँधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा भी कई फर्जीवाड़े में आरोपित हैं। हताशा और निराशा की ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से झूठ की राजनीति पर उतर आई है। कांग्रेस की यह पुरानी कार्यसंस्कृति रही है एक स्पोंसर्ड मैगजीन में झूठी कहानी छपवाना, फिर इस पर प्रेस वार्ता करना, उसके बाद इस झूठी रिपोर्ट पर अदालत में PIL दाखिल करवाना और फिर अदालत की डांट खाना।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा एक फर्जी लूज पेपर एंट्री की फोटोकॉपी के माध्यम से भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बीएस येदुरप्पा के हवाले से जो पैसे के लेन-देन की झूठी कहानी बनाई गई है, वह सरासर निंदनीय और भर्त्सनीय है। सीबीडीटी और इनकम टैक्स के स्टेटमेंट से यह साफ़ हो जाता है कि यह कांग्रेस की जालसाजी है। श्री येदुरप्पा ने भी स्टेटमेंट जारी करके इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के एक एमएलसी हैं गोविंद राजू जो कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के राजनीतिक सलाहकार भी रह चुके हैं, उनके यहाँ भी छापे में एसजी और राजी के नाम से कई एंट्रीज मिली थी। इसी तरह जब कर्नाटक कांग्रेस के ही एक और बड़े नेता डीके शिवकुमार के यहाँ 02 अगस्त 2017 के छापे में कई चीजें बरामद हुई। इसी दौरान डीके शिवकुमार ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को एक लूज पेपर की फोटोकॉपी दी। शिवकुमार से पूछा गया कि अगर बीजेपी के टॉप नेताओं को घूस दिया गया है तो आपने ऐंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) या कर्नाटक लोकायुक्त को जानकारी क्यों नहीं दी। इस पर उन्होंने कहा था कि उन्हें लूज शीट की सच्चाई का पता नहीं है इसलिए उन्होंने केस नहीं किया।

 

श्री प्रसाद ने बताया कि इसके बाद IT विभाग ने येदियुरप्पा को बुलाया और पूछा कि यह आपके दस्तखत हैं तो उन्होंने नहीं में जवाब दिया। IT विभाग ने सेंट्रल फरेंसिक लैबरेटरी के पास हस्ताक्षर जांचने की प्रक्रिया शुरू की। लैबरेटरी ने डायरी पर जो दस्तखत है, उसकी मूल कॉपी मांगी। शिवकुमार ने जवाब दिया कि मूल कॉपी उनके पास नहीं है। श्री प्रसाद ने कहाया, 'ऑरिजनल का पता नहीं, अपने को बचाने के लिए ये कागज पकड़ा दिए गए। केस नहीं किया क्योंकि सच्चाई पता नहीं है।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फिर श्री येदुरप्पा के हस्ताक्षर को फोरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा। फोरेंसिक लैब ने कहा कि हमें इसके लिए फोटोकॉपी की ऑरिजिनल प्रति चाहिए। इसके बाद डीके शिवकुमार ने कहा कि इस लूज पेपर की मूल प्रति उनके पास नहीं है। इससे साफ़ होता है कि यह एक फैब्रिकेटेड आरोप है जिसका सच से दूर-दूर का वास्ता नहीं है।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्या कांग्रेस पार्टी अब झूठ और फरेब की राजनीति पर चलने लगी है? कांग्रेस पार्टी ने इस फर्जी पेपर के माध्यम से नकली कागज के फूलों का गुलदस्ता झूठ के रूप में पेश किया है। इस सबका एक ही निष्कर्ष है कि सामने दिख रही करारी हार से कांग्रेस पूरी तरह से घबराई हुई है, वह हताश और निराश है। ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस अपना संतुलन खो चुकी है।

 

सैम पित्रोदा के शर्मनाक बयान पर बोलते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि बालाकोट स्ट्राइक पर सैम पित्रोदा के बयान पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि जिस व्यक्ति ने भारत के सेना के मनोबल को गिराया है, जिसने बालाकोट स्ट्राइक का सबूत मांगा है वह राहुल गांधी के सलाहकार हैं। वह विदेश से इसीलिए आए हैं कि चुनाव को हेड करें। राजीव गांधी के भी वह सलाहकार हुआ करते थे। सैम पित्रोदा उस बहादुर एयरफोर्स पर सवाल उठा रहे हैं जिसके चीफ ने साफ कहा है कि हमने सफल ऑपरेशन किया है। इस पर ये कैसी विडंबना है कि सैम पित्रोदा बयान के बाद भी कहते हैं कि मैं बयान पर कायम हूँ और यदि सैम पित्रोदा देश का और देश की सेना का अपमान करने वाले अपने बयान पर कायम हैं तो कांग्रेस पार्टी भी अपने बयान पर कायम है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन