Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda addressing "Kisan Sammelan" in Valpo and Bazar community in Imphal (Manipur)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
17-02-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा मणिपुर के वालपो में किसान सम्मेलन और इम्फाल में बाजार कम्युनिटी के साथ संवाद कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में श्री एन बीरेन सिंह सरकार ने मणिपुर की पूरी तस्वीर बदल दी है। आज कोई ब्लॉकेड है, बंद। आज मणिपुर में भाजपा की सरकार में सर्वत्र विकास ही शांति और विकास है।

*********************

कांग्रेस की डिवीजन पॉलिटिक्स ने मणिपुर को बर्बाद करके रख दिया था। पहले करप्शन और कमीशन का खेल चलता था, आज भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी शासन व्यवस्था कायम हुई है। कांग्रेस की सरकार में मणिपू रमे लगभग 6,000 बार बंद हुए थे। हमारी सरकार में एक भी बंद नहीं हुआ।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की एन बीरेन सिंह सिंह की सरकार में पिछले पांच वर्षों में मणिपुर का कृषि बजट 150 करोड़ रुपये से बढ़ कर 300 करोड़ रुपये, अर्थात् दोगुना हो गया है।

*********************

मैं आज व्यापार मंडल को आश्वस्त करते हुए कहना चाहता हूँ कि व्यापार मंडल यह नहीं समझे कि हमारी सरकार में वन-वे कम्यूनिकेशन होगा। हम हमेशा टू-वे कम्युनिकेशन में यकीन रखते हैं। आपकी समस्या, हमारी समस्या है। हम इसका समाधान निकालेंगे

*********************

हम वन नेशन, वन कंट्री के दर्शन को लेकर चलने में विश्वास करते हैं। हमने मीडिया में देखा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम उत्तर प्रदेश और बिहार के भैये को पंजाब में घुसने नहीं देंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री ऐसा शर्मनाक बयान देते हैं और प्रियंका वाड्रा तालियाँ बजाती हैं।

*********************

एक ओर प्रियंका वाड्रा कहती हैं कि यूपी की बेटी हूँ और दूसरी ओर वह यूपी के लोगों के अपमान पर तालियाँ बजा रही हैं। ये कैसी सोच है? क्या ऐसे लोगों के हाथों में देश और प्रदेश सुरक्षित रह सकता है?

*********************

पंजाब में एक दिल्ली प्रदेश की सत्ता पर बैठी पार्टी के नेता ने कह दिया कि या तो मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बनूंगा या एक स्वतंत्र देश का प्रधानमंत्री बनूंगा। ऐसी सोच वाले क्या देश और प्रदेश को सुरक्षित रख सकते हैं?

*********************

जिस मणिपुर की पहचान को ख़त्म करते हुए कांग्रेस ने इसे बंद और ब्लॉकेड का प्रतीक बना कर रख दिया था, आज भाजपा सरकार में मणिपुर को 2017-18 के लिए सर्वाधिक फल उत्पादन का कृषि कर्मण्य अवार्ड मिला है।

*********************

भाजपा की एन बीरेन सिंह सरकार ने मंत्रालय में  पशु विभाग, मत्स्य विभाग और डेयरी विभाग अलग-अलग बनाया है ताकि इन सभी क्षेत्रों में विकास को तेज किया जा सके।

*********************

भाजपा ने अपने घोषणापत्र में ये तय किया है कि मणिपुर में पुनः भाजपा सरकार बनने पर राज्य के किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6,000 रुपये की जगह 8,000 रुपये मिलेंगे। किसानों को ये अतिरिक्त 2000 रुपये सालाना मणिपुर की भाजपा सरकार की ओर से दिए जायेंगे।

*********************

2014-15 में मणिपुर में लगभग 345 हेक्टेयर में ऑर्गेनिक खेती होती थी जबकि आज मणिपुर को ऑर्गेनिक स्टेट कहा जाता है। आज मणिपुर की लगभग 37,500 हेक्टेयर की भूमि को ऑर्गेनिक खेती के दायरे में लाया गया है।

*********************

मणिपुर के लिए भाजपा का संकल्प पत्र आत्मनिर्भर मणिपुर बनाने का संकल्प है। हमने अपने संकल्प पत्र में कृषि उत्पादों को सही मूल्य दिलाने के लिए भी नीति बनाई है। हमारी अगली मणिपुर सरकार मार्किट अक्सेस स्कीम बनाएगी। कृषि उत्पादों के लिए गारंटी खरीद योजना लाने पर भी काम चल रहा है।

*********************

आने वाले समय में हम पेरिशेबल फ्रूट्स और गुड्स को एमएसपी के तहत लायेंगे। हमने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट की तर्ज पर वन सब-डिवीजन, वन प्रोडक्ट योजना शुरू करने का निर्णय लिया है।

*********************

हमने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि हम मणिपुर में एक एम्स की स्थापना करेंगे। मणिपुर में पुनः हमारी सरकार आने पर मेधावी लड़कों एवं लड़कियों के लिए स्कूटी और मोपेड देंगे, मेधावी बच्चों को लैपटॉप देंगे।

*********************

आयुष्मान भारत और सीएमएचटी के तहत मणिपुर को शत प्रतिशत हेल्थ कवरेज के तहत लाया जाएगा। मणिपुर में पुनः हमारी सरकार बनने पर हम महिलाओं को हर वर्ष दो गैस सिलिंडर मुफ्त देंगे।

*********************

हम मणिपुर में जीरो बजट नैचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देंगे। मणिपुर को स्वाबलंबी राज्य बनाने की दिशा में काम करेंगे। कांग्रेस के जमाने में मणिपुर में फ़ूड ग्रेंस बाहर से लाना पड़ता था। आज एन बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में मणिपुर फूड ग्रेंस के मामले में स्वाबलंबी राज्य बन गया है।

*********************

पांच साल पहले कांग्रेस की सरकार में मणिपुर की जनता को अपने काम के लिए प्रशासन के पास जाना होता था लेकिन मणिपुर की भाजपा सरकार ने गो टू विलेज और गो टू हिल्स के नाम से नई योजना शुरू की और इसके तहत अब प्रशसान मणिपुर की जनता के पास पहुँच रहा है।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर हर 15 दिन में केंद्र सरकार के एक एक मंत्री नॉर्थ-ईस्ट का दौरा कर रहे हैं और हर जिले में विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं नॉर्थ ईस्ट में अब तक लगभग 54 बार चुके हैं।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने हाल के दिनों में मणिपुर में लगभग 5,500 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है।

*********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज गुरुवार को मणिपुर के वालपो में किसानों और इम्फाल में बाजार कम्युनिटी के साथ संवाद किया और उनसे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मणिपुर में भारी बहुमत से भाजपा की एन बीरेन सिंह सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री नड्डा ने गौरवमयी इतिहास और समृद्ध संस्कृति की भूमि मणिपुर की धरती को नमन करते हुए कहा कि याद कीजिये कि पांच साल पहले मणिपुर की क्या स्थिति थी और पांच साल की भाजपा सरकार के बाद आज मणिपुर विकास के रास्ते पर किस तरह आगे बढ़ चला है। पांच साल पहले मणिपुर में ब्लॉकेड, बंद, फेक इमरजेंसी जैसे हालात, फूट डालो राज करो की नीति, एनकाउन्टर, ड्रग्स माफिया का बोलबाला और हर जगह भ्रष्टाचार - यही मणिपुर की पहचान थी। पांच साल पहले ऐसी भी स्थिति नहीं थी कि मैं मणिपुर की धरती पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों के साथ शांति से संवाद कर सकूं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में श्री एन बीरेन सिंह सरकार ने मणिपुर की पूरी तस्वीर बदल कर रख दी है। आज कोई ब्लॉकेड है, बंद। आज मणिपुर में भाजपा की सरकार में सर्वत्र विकास ही शांति और विकास है। पहले मणिपुर की आवाज दिल्ली तक पहुँच ही नहीं पाती थी, आज पहुँचती भी है, सुनवाई भी होती है और पूर्वोत्तर को ध्यान में रख कर केंद्र सरकार की नीतियाँ भी बनती है। ये अंतर केवल और केवल पांच वर्षों में आया है। मणिपुर ने केवल पांच वर्षों में ब्लॉकेड से विकास, एनकाउन्टर और बंद से शांति तथा भ्रष्टाचार से विकास एवं पारदर्शी शासन व्यवस्था तक का सफ़र तय किया है। कांग्रेस की डिवीजन पाॅलिटिक्स ने मणिपुर को बर्बाद करके रख दिया था जबकि भाजपा सरकार में मणिपुर के पिछले पांच साल सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के साल रहे हैं। हले करप्शन और कमीशन का खेल चलता था, आज भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी शासन व्यवस्था कायम हुई है। कांग्रेस की सरकार में मणिपू रमे लगभग 6,000 बार बंद हुए थे। हमारी सरकार में एक भी बंद नहीं हुआ। यही कांग्रेस और भाजपा की सरकार में अंतर है। इससे स्पष्ट है कि मणिपुर में लॉ एंड ऑर्डर बेहतर हुई है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की एन बीरेन सिंह सिंह की सरकार में पिछले पांच वर्षों में मणिपुर का कृषि बजट 150 करोड़ रुपये से बढ़ कर 300 करोड़ रुपये, अर्थात् दोगुना हो गया है। जिस मणिपुर की पहचान को ख़त्म करते हुए कांग्रेस ने इसे बंद और ब्लॉकेड का प्रतीक बना कर रख दिया था, आज भाजपा की सरकार में मणिपुर को कैटेगरी सी में 2017-18 के लिए सर्वाधिक फल उत्पादन का कृषि कर्मण्य अवार्ड मिला है। भाजपा की एन बीरेन सिंह सरकार ने मंत्रालय में  पशु विभाग, मत्स्य विभाग और डेयरी विभाग अलग-अलग बनाया है ताकि इन सभी क्षेत्रों में विकास को तेज किया जा सके।

 

श्री नड्डा ने कहा कि केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के आने से पहले क्या किसी ने सोचा था कि देश के किसानों को कभी पेंशन भी मिलेगा और क्या किसानों को सालाना 6,000 रुपये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिल पायेंगे? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक मणिपुर में लगभग 5.82 लाख किसानों को 154 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में ये तय किया है कि मणिपुर में पुनः भाजपा की एन बीरेन सिंह सरकार बनने पर राज्य के किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6,000 रुपये की जगह 8,000 रुपये मिलेंगे। किसानों को ये अतिरिक्त 2000 रुपये सालाना मणिपुर की भाजपा सरकार की ओर से दिए जायेंगे। हमारी सरकार ने कृषि के तकनीकीकरण के लिए फार्म सेक्टर में फार्म मशीनरी को 971 मशीनों को खरीदने की मंजूरी दी है। इन मशीनों की खरीद पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जायेगी। साथ ही, 13 फार्म ग्रुप बनाकर किसानों को सब्सिडी देने का काम भी आगे बढाया जा रहा है।

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में लगभग 23 करोड़ स्वायल हेल्थ कार्ड वितरित किये गए जबकि मणिपुर में लगभग 2.20 लाख कार्ड दिये गये हैं। मणिपुर में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए 1372 स्ट्रक्चर बनाये गये है। वाटर हावेस्टिंग के लिए अलग से कॉर्पस फंड बनाए गए हैं। कृषि उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए मणिपुर की भाजपा सरकार की ओर से व्यवस्था की गई है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 2014-15 में मणिपुर में लगभग 345 हेक्टेयर में ऑर्गेनिक खेती होती थी जबकि आज मणिपुर को ऑर्गेनिक स्टेट कहा जाता है। आज मणिपुर के कृषि उत्पादों को जीआई टैग लगाकर दुनिया भर में भेजा जा रहा है। आज मणिपुर की लगभग 37,500 हेक्टेयर की भूमि को ऑर्गेनिक खेती के दायरे में लाया गया है। आज ऑर्गेनिक कृषि के क्षेत्र में मणिपुर देश को आगे बढ़ने की राह दिखा रहा है। इस बार एक मीट्रिक टन ऑर्गेनिक उत्पादों को यूरोप में निर्यात किया गया है। ब्लैक राइस, चिली, लेमन आदि के लिए मणिपुर को जीआई टैग मिला है। आज ऑर्गेनिक प्रोडक्ट में मणिपुर का ब्रांड हर जगह छाया हुआ है। मणिपुर में मिल्क प्लांट बन रहे हैं। लो-इनपुट तकनीक पर काम हो रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज हमने मणिपुर के लिए भारतीय जनता पार्टी के अगले पांच साल के विजन को मिशन के रूप में संकल्प पत्र के माध्यम से जनता के सामने प्रस्तुत किया है। यह संकल्प पत्र आत्मनिर्भर मणिपुर बनाने का संकल्प है। हमने अपने संकल्प पत्र में कृषि उत्पादों को सही मूल्य दिलाने के लिए भी नीति बनाई है। हमारी अगली मणिपुर सरकार मार्किट अक्सेस स्कीम बनाएगी। कृषि उत्पादों के लिए गारंटी खरीद योजना लाने पर भी काम चल रहा है। आने वाले समय में हम पेरिशेबल फ्रूट्स और गुड्स को एमएसपी के तहत लायेंगे। हमने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि हम मणिपुर में एक एम्स की स्थापना करेंगे। हमने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि मणिपुर में पुनः हमारी सरकार आने पर मेधावी लड़कों एवं लड़कियों के लिए स्कूटी और मोपेड देंगे, मेधावी बच्चों को लैपटॉप देंगे। हमारी सरकार पहाड़ों के किनारे लोको ट्रेन चला कर पर्यटन और अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत और सीएमएचटी के तहत मणिपुर को शत प्रतिशत हेल्थ कवरेज के तहत लाया जाएगा। हमने मणिपुर में बांस तकनीकी मिशन बनाने का निर्णय लिया है। हम मणिपुर में ऑरेंज, पाइनएप्पल, लेमन और कुछ अन्य स्थानीय फलों के लिए विशेष योजना बनायी जायेगी। हमने मणिपुर में हमने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट की तर्ज पर वन सब-डिवीजन, वन प्रोडक्ट योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। इस तरह हम मणिपुर के स्थानीय उत्पादों को देश और दुनिया से जोड़ेंगे। फूड प्रोसेसिंग के छोटे-छोटे कुटीर उद्योग लगाकर हम इसमें वैल्यू एडिशन करेंगे और उसकी जीआई टैगिंग करेंगे। हम इसे मणिपुर के ब्रांड के रूप में विकसित करेंगे। हम मणिपुर में जीरो बजट नैचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देंगे। मणिपुर को स्वाबलंबी राज्य बनाने की दिशा में काम करेंगे। कांग्रेस के जमाने में मणिपुर में फ़ूड ग्रेंस बाहर से लाना पड़ता था। आज एन बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में मणिपुर फूड ग्रेंस के मामले में स्वाबलंबी राज्य बन गया है। पांच साल पहले कांग्रेस की सरकार में मणिपुर की जनता को अपने काम के लिए प्रशासन के पास जाना होता था लेकिन मणिपुर की भाजपा सरकार ने गो टू विलेज और गो टू हिल्स के नाम से नई योजना शुरू की और इसके तहत अब प्रशसान मणिपुर की जनता के पास पहुँच रहा है। हमने अब इसे और विस्तार देने का निर्णय लिया है।

 

मणिपुर में महिला सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अपने संकल्प पत्र में हमने तय किया है कि मणिपुर में पुनः हमारी सरकार बनने पर हम महिलाओं को हर वर्ष दो गैस सिलिंडर मुफ्त देंगे। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में लगभग 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया। मणिपुर में भी लाखों शौचालय बने हैं। सौभाग्य योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचाई गई है। सोलर लाइट से बिजली पहुंचाने का भी काम किया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, उजाला योजना आदि से महिला सशक्तिकरण का कार्य हो रहा है। हमने अपने संकल्प पत्र में यह निर्णय लिया है कि अब वृद्धा पेंशन 200 रुपये की जगह 1,000 रुपये मिला करेगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मणिपुर और पूरे नॉर्थ-ईस्ट को देश के विकास के केंद्र में लाकर खड़ा कर दिया है। एक्ट नॉर्थ-ईस्ट के तहत केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के मंत्री पिछले 7 वर्षों में 1500 से अधिक बार मणिपुर का दौरा कर चुके हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर हर 15 दिन में केंद्र सरकार के एक एक मंत्री नॉर्थ-ईस्ट का दौरा कर रहे हैं और हर जिले में विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं नॉर्थ ईस्ट में अब तक लगभग 54 बार चुके हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने हाल के दिनों में मणिपुर में लगभग 5,500 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है।

 

बाजार कम्युनिटी से बात करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश की अर्थव्यवस्था को फॉर्मल इकॉनोमी के रूप में तब्दील किया है। इसका सबसे पहला लाभ यह हुआ कि बिचौलिए ख़त्म हो गए। अब सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचा। कांग्रेस की सरकार में कानून-व्यवस्था का नामोनिशां नहीं था। इसका सीधा असर बाजार पर पड़ता है। इसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। इसका सीधा असर मणिपुर के विकास पर पड़ता है। आज सड़क तीव्र गति से बन रहा है तो इसका अर्थ है कि प्रोडक्ट सही समय पर त्वरित गति से बाजार तक पहुँच रहा है। मैं आज व्यापार मंडल को आश्वस्त करते हुए कहना चाहता हूँ कि व्यापार मंडल यह नहीं समझे कि हमारी सरकार में वन-वे कम्यूनिकेशन होगा। हम हमेशा टू-वे कम्युनिकेशन में यकीन रखते हैं। आपकी समस्या, हमारी समस्या है। हम इसका समाधान निकालेंगे

 

कांग्रेस पर बरसते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हम वन नेशन, वन कंट्री के दर्शन को लेकर चलने में विश्वास करते हैं। हमने मीडिया में देखा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम उत्तर प्रदेश और बिहार के भैये को पंजाब में घुसने नहीं देंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री ऐसा शर्मनाक बयान देते हैं और प्रियंका वाड्रा तालियाँ बजाती हैं। एक ओर प्रियंका वाड्रा कहती हैं कि यूपी की बेटी हूँ और दूसरी ओर वह यूपी के लोगों के अपमान पर तालियाँ बजा रही हैं। ये कैसी सोच है? क्या ऐसे लोगों के हाथों में देश और प्रदेश सुरक्षित रह सकता है? पंजाब में एक दिल्ली प्रदेश की सत्ता पर बैठी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है। उसके नेता ने कह दिया कि या तो मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बनूंगा या एक स्वतंत्र देश का प्रधानमंत्री बनूंगा। ऐसी सोच वाले क्या देश और प्रदेश को सुरक्षित रख सकते हैं?

 

श्री नड्डा ने कहा कि हम विकास की दौड़ में पीछे छूट गए लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाना चाहते हैं। हम मणिपुर में होमस्टे की योजना लेकर आये हैं ताकि मणिपुर में पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव मिले और साथ ही साथ मणिपुर के लोगों की आय भी बढ़े। हमारा मुख्य फोकस है मणिपुर में शिक्षा, आधारभूत संरचना, पर्यटन और विकास। हम मणिपुर को बंद फ्री, ड्रग्स फ्री, ब्लॉकेड फ्री और इमरजेंसी फ्री प्रदेश के रूप में स्थापित करने के लिए कटिबद्ध हैं। हम ग्राम विकास पर फोकस कर रहे हैं। मणिपुर के गाँवों का विकास होगा तो मणिपुर विकसित होगा।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन