Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda addressing public meetings in Kasta, Dhaurahara (Lakhimpur Kheri) and Kursi (Barabanki).


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
14-02-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा उत्तर प्रदेश के कस्ता (लखीमपुर खीरी), धौरहरा (लखीमपुर खीरी) और कुर्सी (बाराबंकी) में आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

परिवारवादी पार्टियां उत्तर प्रदेश का विकास कभी नहीं कर सकती। ये केवल और केवल अपने परिवार का भला कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश का विकास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ही कर सकती है। इस बार फिर भाजपा 300 पार।

*****************

हमारा संकल्प उत्तर प्रदेश को माफिया मुक्त और रोजगार युक्त प्रदेश बनाना है। हम ऐसा यूपी बनाना चाहते हैं जहाँ किसान खुशहाल हों, छात्रों को उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध हो और महिलायें सशक्त हों। हम यूपी में औद्योगिक क्रांति लाना चाहते हैं, हम स्वस्थ और विकसित यूपी का सपना लेकर चले हैं।

*****************

समाजवादी पार्टी का ही दूसरा नाम करप्शन, कमीशन और क्राइम है। सपा हो और अपराधी हो तो सपा का कार्यकर्ता कैसे होगा! इनके कार्यकर्ताओं का अभी भी वही धौंस है। कहते हैं कि 10 मार्च को देख लेंगे। वही धमकी। रस्सी जल गयी, पर बल अभी तक नहीं गया है।

*****************

यूपी में एक ओर जातिवादी, परिवारवादी और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं, वहीं दूसरी ओर माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास को घर-घर पहुंचाने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार है।

*****************

मैं बार-बार अखिलेश यादव से सवाल कर रहा हूँ कि आपने मुख्यमंत्री रहते गोरखपुर सीरियल बम ब्लास्ट और रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमलों के गुनाहगार आतंकियों को बचाने का प्रयास क्यों किया था लेकिन वे इस पर कुछ भी नहीं बोलते।

*****************

अखिलेश यादव जी, आपकी चुप्पी ही आपकी सच्चाई बताती है कि आपका उद्देश्य क्या है। अखिलेश यादव ने कहा था कि सामजिक सद्भाव के लिए उन्होंने इन आतंकियों पर से केस हटाये हैं। ये कैसा सामाजिक सद्भाव है जो देश की सुरक्षा से भी ऊपर है!

*****************

ये तो अच्छा हुआ कि अखिलेश यादव द्वारा आतंकियों को बचाने के प्रयास को अदालत ने अस्वीकार कर दिया। अदालत में सुनवाई के बाद लश्कर के आतंकियों को फांसी और उम्र कैद की सजा हुई। आतंकियों को बचाने वाले यूपी का भला कभी नहीं कर सकते।

*****************

सपा की अखिलेश सरकार में सैकड़ों दंगे हुए जबकि योगी आदित्यनाथ सरकार में एक भी बड़ा दंगा नहीं हुआ। आज यूपी में माफिया या तो जेल में है या प्रदेश से बाहर। हमने मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर एवं बहराइच में एंटी-टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनाने का निर्णय लिया है।

*****************

यूपी की जनता आज भी मुजफ्फरनगर के दंगों का दर्द महसूस कर रही है। तब सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि अखिलेश सरकार इसके लिए दोषी है। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने एक वर्ग विशेष को राहत पहुंचाने के लिए भी अखिलेश सरकार को फटकार लगाई थी।

*****************

कैराना से भी कई परिवारों को पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। आज वे फिर अपने घरों में वापस आकर सम्मान के साथ रह रहे हैं क्योंकि आज यूपी में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार है।

*****************

सपा-बसपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश में माफियाराज को बढ़ावा दिया, गुंडों का आतंक कायम होने दिया जबकि योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुंडाराज और माफियाराज का सफाया किया।

*****************

आज मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान जैसे लोग जेल की सलाखों के पीछे हैं लेकिन अभी भी यूपी को गुंडाराज और माफियाराज की ओर धकेलने वाले लोग इन्हें जेल से ही चुनाव लड़ा रहे हैं। ऐसे लोग यूपी को फिर दंगों की आग में झुलसायेंगे।

*****************

सपा के आधे प्रत्याशी जेल में हैं तो आधे बेल पर। यही लोग हैं जिन्होंने सत्ता में रहते हुए प्रभु श्रीराम के भक्त कारसेवकों पर गोलियां चलवाई, आज ये लोग मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। अब कुछ नहीं हो सकता। अब पछताए होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत।

*****************

ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता दी और एससी-एसटी भाइयों के अधिकारों में कोई कटौती किये बिना आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के युवाओं को भी 10% का आरक्षण दिया।

*****************

यूपी में हमारी सरकार में दो एम्स, एक आयुष यूनिवर्सिटी और 10 यूनिवर्सिटी,  77 कॉलेज और 28 इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए। 5 वर्षों में यूपी में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 15 से 59 तक पहुंची। यहाँ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और इकॉनोमिक कॉरिडोर बन रहे हैं। 5 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहे हैं।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के कस्ता (लखीमपुर खीरी), धौरहरा (लखीमपुर खीरी) और कुर्सी (बाराबंकी) में आयोजित जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः प्रचंड बहुमत के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री नड्डा ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां उत्तर प्रदेश का विकास कभी नहीं कर सकती। ये केवल और केवल अपने परिवार का भला कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश का विकास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ही कर सकती है। यूपी में एक ओर जातिवादी, परिवारवादी और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं, वहीं दूसरी ओर माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास को घर-घर पहुंचाने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार है। भाजपा परिवारवाद को नकार कर एक-एक कार्यकर्ता को उनकी मेधा के आधार पर आगे बढ़ाती है। भाजपा ही एक एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां साधारण परिवार से आये श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करते हैं एक अदना सा पार्टी कार्यकर्ता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। अन्य पार्टियों में यह संभव नहीं है क्योंकि वहां परिवारवाद हावी है। यूपी की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सदा के लिए तिलांजलि देने के मन बना लिया है। उत्तर प्रदेश में इस बार फिर भाजपा 300 पार।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी का ही दूसरा नाम करप्शन, कमीशन और क्राइम है। सपा हो और अपराधी हो तो सपा का कार्यकर्ता कैसे होगा! इनके कार्यकर्ताओं का अभी भी वही धौंस है। कहते हैं कि 10 मार्च को देख लेंगे। वही धमकी। रस्सी जल गयी, पर बल अभी तक नहीं गया है। अखिलेश यादव सरकार ने 16,000 करोड़ रुपये का यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट ही नहीं दिया था। ये सर्टिफिकेट देते कैसे क्योंकि इन्होंने तो उसमें भ्रष्टाचार किया था। सपा-बसपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश में माफियाराज को बढ़ावा दिया, गुंडों का आतंक कायम होने दिया जबकि योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुंडाराज और माफियाराज का सफाया किया। आज मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान जैसे लोग जेल की सलाखों के पीछे हैं लेकिन अभी भी यूपी को गुंडाराज और माफियाराज की ओर धकेलने वाले लोग इन्हें जेल से ही चुनाव लड़ा रहे हैं। ऐसे लोग यूपी को फिर दंगों की आग में झुलसायेंगे। सपा के आधे प्रत्याशी जेल में हैं तो आधे बेल पर। यही लोग हैं जिन्होंने सत्ता में रहते हुए प्रभु श्रीराम के भक्त कारसेवकों पर गोलियां चलवाई, आज ये लोग मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। अब कुछ नहीं हो सकता। अब पछताए होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज पुलवामा हमले की तीसरी पुण्यतिथि है। हम अपने वीर जवानों को भावविभोर श्रद्धांजलि देते हैं लेकिन हमें यह भी याद रखने की जरूरत है कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है, इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा। पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फिर एयरस्ट्राइक करके माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने दिखा दिया कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने महिला जन-धन खाताधारकों के एकाउंट में तीन किस्तों में 1,500 रुपये पहुंचाए। हमारी सरकार ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़ों के जीवन में उत्थान लाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग 42 लाख घर बने हैं, जिसमें गैस कनेक्शन, बिजली, पानी और शौचालय का प्रबंध किया गया है। लखीमपुर में भी लगभग एक लाख आवास बनाए गए हैं। साथ ही, देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ दिया गया। हमारी सरकार ने विकास को जन-जन तक पहुंचाया है। यह किसी जाति या धर्म को देख कर नहीं किया गया। यदि सड़कें बनाई गई तो सबके लिए, बिजली पहुंचाई गई तो हर घर में, जन-धन एकाउंट खोला गया तो सबके खोले गए, गैस कनेक्शन दिया गया तो हर जाति, हर धर्म के लोगों को उपलब्ध कराया गया। उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में डेढ़ करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया और स्वच्छ भारत अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग दो करोड़ इज्जत घर बनाए गए। सौभाग्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग 80 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई। कोरोना काल में देश के हर नागरिक के दो वक्त की रोटी की चिंता करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश में भी लगभग 15 करोड़ लोग इससे लाभान्वित हुए हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता दी और एससी-एसटी भाइयों के अधिकारों में कोई कटौती किये बिना आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के युवाओं को भी 10% का आरक्षण दिया। यूपी में हमारी सरकार में दो एम्स, एक आयुष यूनिवर्सिटी और दो और मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित किया गया। पिछले पांच वर्षों में यूपी में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 15 से 59 तक पहुंचाई गई। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। पांच एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। यहाँ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और इकॉनोमिक कॉरिडोर बन रहा है। इस बार के बजट में 25,000 किमी राजमार्ग और बनाए जायेंगे। केन-बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से बुंदेलखंड में पानी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। इस परियोजना के लिए इस बार के बजट में लगभग 44,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। परियोजना के पूरा हो जाने से 13 जिलों में पानी की समस्या खत्म हो जायेगी और लगभग 62 लाख किसानों को इसका फायदा होगा। यूपी में विगत पांच वर्षों में 10 नए विश्वविद्यालय, 77 कॉलेज और 28 इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए। हर जनपद में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए गए हैं। लखीमपुर खीरी में भी आईटीआई कॉलेज, गर्ल्स इंटर कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स और देवकीनाथ में मेडिकल कॉलेज भी बनाया गया है। धौरहरा के लोकसभा क्षेत्र में 296 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए की स्वीकृति मिल गई है। इस पर लगभग 36.91 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यहां इलेक्टीकसिटी के पांच पावर स्टेशन स्वीकृत हुए हैं और उस पर काम चल रहा है। गोला से लेकर शाहजहांपुर तक नेशनल हाईवे का काम चल रहा है। मतलब, हर जगह विकास की नई कहानी लिखी जा रही है।

 

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारा संकल्प उत्तर प्रदेश को माफिया मुक्त और रोजगार युक्त प्रदेश बनाना है। हम ऐसा यूपी बनाना चाहते हैं जहाँ किसान खुशहाल हों, छात्रों को उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध हो और महिलायें सशक्त हों। हम यूपी में औद्योगिक क्रांति लाना चाहते हैं, हम स्वस्थ और विकसित यूपी का सपना लेकर चले हैं। आज उत्तर प्रदेश में माफिया या तो जेल में है या प्रदेश से बाहर या फिर सपा के साथ। हमने मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर एवं बहराइच में एंटी-टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। सपा की अखिलेश सरकार में सैकड़ों दंगे हुए जबकि योगी आदित्यनाथ सरकार में यूपी में एक भी बड़ा दंगा नहीं हुआ। यूपी की जनता आज भी मुजफ्फरनगर के दंगों का दर्द महसूस कर रही है। तब सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि अखिलेश सरकार इसके लिए दोषी है। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने एक वर्ग विशेष को राहत पहुंचाने के लिए भी अखिलेश सरकार को फटकार लगाई थी। कैराना से भी कई परिवारों को पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। आज वे फिर अपने घरों में वापस आकर सम्मान के साथ रह रहे हैं क्योंकि आज यूपी में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार है।

 

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए श्री नड्डा ने कहा कि मैं बार-बार अखिलेश यादव से सवाल कर रहा हूँ कि आपने मुख्यमंत्री रहते गोरखपुर सीरियल बम ब्लास्ट और रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमलों के गुनाहगार आतंकियों को बचाने का प्रयास क्यों किया था लेकिन वे इस पर कुछ भी नहीं बोलते। अखिलेश यादव जी, आपकी चुप्पी ही आपकी सच्चाई बताती है कि आपका उद्देश्य क्या है। अखिलेश यादव ने कहा था कि सामजिक सद्भाव के लिए उन्होंने इन आतंकियों पर से केस हटाये हैं। ये कैसा सामाजिक सद्भाव है जो देश की सुरक्षा से भी ऊपर है! मतलब स्पष्ट है कि सपा की नीयत ही गुंडों, माफियाओं और आतंकियों को संरक्षण देना है। ये तो अच्छा हुआ कि अखिलेश यादव द्वारा आतंकियों को बचाने के प्रयास को अदालत ने अस्वीकार कर दिया। अदालत में सुनवाई के बाद लश्कर के आतंकियों को फांसी और उम्र कैद की सजा हुई। आतंकियों को बचाने वाले यूपी का भला कभी नहीं कर सकते। आप तो किसान हो, आप तो चावल के एक दाने से पूरे फसल की गुणवत्ता पहचान लेते हुए, इनकी नीयत को पहचानिए और भाजपा के पक्ष में मतदान कीजिये।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव आजकल किसानों की दुहाई दे रहे हैं लेकिन उन्होंने किसानों के लिए आज तक कुछ भी नहीं किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक 1.80 लाख करोड़ रुपये उनके एकाउंट में भेजे हैं। यूपी में भी किसानों के 86,000 करोड़ रुपये के ऋण माफ़ हुए हैं। पिछले पांच वर्षों में गन्ना किसानों को सबसे अधिक 1.48 लाख करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है। साथ ही, अखिलेश यादव सरकार के समय के 11,000 करोड़ रुपये के बकाये का भी भुगतान किया गया है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन