Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda addressing public meetings in Shravasti, Balrampur & Siddharth Nagar (Uttar Pradesh).


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
20-02-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आज उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। पहले, दूसरे और आज तीसरे चरण के मतदान के अब तक के ट्रेंड से यह स्पष्ट है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

***************

अहमदाबाद बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड आतंकी मोहम्मद सैफ का पिता शादाब अहमद सपा का नेता है जिसके अखिलेश से नजदीकी संबंध हैं। अखिलेश यादव को आखिर आतंकी परिवार ही क्यों मिलते हैं? यूपी जानना चाहता है कि इन देशद्रोहियों और आतंकियों के साथ अखिलेश यादव के क्या संबंध हैं?

***************

जुलाई 2021 में स्वतंत्रता दिवस पर बम ब्लास्ट करने का सपना पाले अलकायदा के दो आतंकियों मसीरुद्दीन और मिन्हाज अहमद को यूपी एटीएस ने आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। तब भी अखिलेश यादव ने कहा था कि उसे यूपी पुलिस पर विश्वास नहीं है। आखिर आतंकियों पर मेहरबानी क्यों?

***************

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या में हुए सीरियल बम ब्लास्ट, रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, नई दिल्ली सीरियल बम ब्लास्ट और मुंबई लोकल ट्रेन बम ब्लास्ट के आतंकियों तारिक कासमी, खालिद मुजाहिद और शहाबुद्दीन पर से केस हटाया था।  

***************

मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने आतंकियों के ऊपर से लगभग 14 केस हटाये थे। वो तो अच्छा हुआ कि अदालत ने अखिलेश यादव की बात को नहीं माना और सुनवाई के बाद आतंकियों को फांसी और उम्र कैद की सजा सुनाई लेकिन अखिलेश यादव ने आतंकियों को बचाने का पाप किया।

***************

अखिलेश यादव ने शपथ तो संविधान का रक्षा करने की ली थी लेकिन वे मुख्यमंत्री रहते हुए भी आतंकियों को बचा रहे थे और आज भी आतंकियों की ही रक्षा कर रहे हैं।

***************

अखिलेश यादव यूपी पुलिस के साथ भी बदतमीजी करते हैं और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं जबकि दंगों के गुनाहगारों को अपने घर पर दावत देते हैं। ऐसे लोग यूपी का भला नहीं कर सकते।

***************

अखिलेश यादव जी करहल से चुनाव हार रहे हैं। यदि उन्हें अपने पूज्य पिताजी को लेकर करहल में चुनाव प्रचार के लिए लाना पड़ा तो इसका स्पष्ट मतलब है कि अखिलेश यादव केवल और केवल करहल का चुनाव लड़ रहे हैं, यूपी का नहीं। उनके नीचे से जमीन खिसक गई है।

***************

अखिलेश यादव की सरकार में सैकड़ों दंगे हुए थे लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार में उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश के रूप में जाना जाता है।

***************

मुजफ्फरनगर दंगों का दंश रह-रह कर यूपी की जनता को आज भी कचोटता रहता है। कैराना से पलायन की घटना ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर के रख दिया था। आज पलायन करने वाले परिवार पुनः अपने घर वापस आकर सुख और शांति से रह रहे हैं।

***************

मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव की आँखों पर तुष्टिकरण की राजनीति का चश्मा चढ़ा हुआ था, इसलिए आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी की तूती बोलती थी। योगी आदित्यनाथ जी ने कानून के अनुसार काम किया, इसलिए ये माफिया आज जेल की हवा खा रहे हैं।

***************

अखिलेश यादव, राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं। इन्हें गरीब से मतलब है और ही गरीबों की परेशानियों से। ये तो बस गरीबों के नाम पर राजनीति कर उनका वोट हड़पते हैं।

***************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यूपी में पुनः योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए कोई बिजली बिल नहीं देना होगा। गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान मिलेगा। यदि इस भुगतान में देरी होती है तो चीनी मिलों को इस पर ब्याज देना होगा।

***************

12वीं पास करने वाली हर छात्रा को हमारी सरकार मुफ्त स्कूटी देगी। इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा। यूपी में फिर से हमारी सरकार बनने पर माता-बहनों को हर होली और दीवाली पर मुफ्त गैस सिलिंडर दिया जाएगा।

***************

यूपी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मेरठ, बहराइच, आजमगढ़, अलीगढ़, रामपुर आदि जगहों पर एंटी टेररिस्ट स्क्वाड सेंटर बनाए जायेंगे। हम अगले 5 वर्षों में यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे।

***************

ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनके नेतृत्व में धारा 370  और ट्रिपल तलाक ख़त्म हुआ, आतंकवाद पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक हुआ और उनके ही कर-कमलों से भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास हुआ।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में आयोजित जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

अहमदाबाद बम ब्लास्ट को लेकर अखिलेश यादव को कठघरे में खड़ा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि अभी परसों ही 2008 में हुए अहमदाबाद बम ब्लास्ट के मामले में अदालत का फैसला आया है जिसमें 38 आतंकियों को सजा--मौत की सजा सुनाई गई है। इन बम ब्लास्ट में पकड़ा गया एक आतंकी मोहम्मद सैफ भी है जो आजमगढ़ के संजरपुर का रहने वाला है। इस आतंकी का पिता शादाब अहमद समाजवादी पार्टी का नेता है। ये बड़ी विचित्र बात है कि अखिलेश यादव को केवल आतंकवादी परिवार ही मिलता है और कोई नहीं। मैं जानना चाहता हूँ कि अखिलेश यादव का इन लोगों से क्या संबंध है। अखिलेश यादव आज भी आतंकियों को पनाह दे रहे हैं, आतंकियों की रक्षा कर रहे हैं।

 

जुलाई 2021 में अलकायदा आतंकियों की गिरफ्तारी की चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लखनऊ पुलिस के एटीएस ने जुलाई 2021 में अलकायदा के दो आतंकियों नसीरुद्दीन और मिन्हाज अहमद को आरडीएक्स के साथ पकड़ा था। इन आतंकियों को पाकिस्तान से उमर हलमदी नामक आतंकी से निर्देश मिलता था। इन आतंकियों का मुख्य उद्देश्य था हमारे स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त के दिन भारत में बम ब्लास्ट कर निर्दोषों की जान लेना। तब भी अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि उन्हें उत्तर प्रदेश की पुलिस पर विश्वास नहीं है। ऐसे हैं ये लोग, ये आतंकियों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 2007 में यूपी के गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या में कई सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। दशाश्वमेध घाट और संकटमोचन मंदिर का बम ब्लास्ट, श्रमजीवी ब्लास्ट, नई दिल्ली में सरोजिनी नगर, गोविंदपुरी, पहाड़गंज में बम ब्लास्ट, मुंबई लोकल ट्रेन बम ब्लास्ट - इन सारे बम ब्लास्ट में तारिक कासमी (आजमगढ़) खालिद मुजाहिद (जौनपुर) को गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री बनते ही अखिलेश यादव ने इन दोनों पर से केस हटा लिया। इसी तरह दिसंबर 2007-जनवरी 2008 में रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमलों के दोषी आतंकी शहाबुद्दीन पर से भी केस हटाने का काम अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए किया था। ये शहाबुद्धीन लश्कर--तैय्यबा वो तो अच्छा हुआ कि इन सभी मामलों की गंभीरता को समझते हुए अदालत ने इन आतंकियों पर से केस नहीं हटाया। बाद में जब अदालत में सुनवाई हुई तो इसमें से कई आतंकियों को फांसी हुई और कई को उम्र कैद। मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने आतंकियों के ऊपर से लगभग 14 केस हटाये थे। मतलब स्पष्ट है कि अखिलेश यादव ने आतंकियों को बचाने का पाप किया है। अखिलेश यादव पुलिस के साथ बदतमीजी करते हैं। एक ओर अखिलेश यादव आतंकियों को सुरक्षा देते हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस का मनोबल गिराते हैं, उनके सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं। अखिलेश यादव ने शपथ तो संविधान का रक्षा करने की ली थी लेकिन कर क्या रहे हैं - ये मुख्यमंत्री रहते हुए भी आतंकियों का रक्षा कर रहे थे और आज जब यूपी की जनता ने नकार दिया है, तब भी आतंकियों की ही रक्षा कर रहे हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव जी करहल से चुनाव हार रहे हैं। यदि उन्हें अपने पूज्य पिताजी को लेकर करहल में चुनाव प्रचार के लिए लाना पड़ा तो इसका स्पष्ट मतलब है कि अखिलेश यादव केवल और केवल करहल का चुनाव लड़ रहे हैं, उत्तर प्रदेश का नहीं। उनके नीचे से जमीन खिसक गई है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में सैकड़ों दंगे हुए थे लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार में उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश के रूप में जाना जाता है। मुजफ्फरनगर दंगों का दंश रह-रह कर यूपी की जनता को आज भी कचोटता रहता है। तब यूपी की अखिलेश यादव सरकार ने कुछ भी नहीं किया। सपा की सरकार ने विक्टिम को आरोपी और आरोपी को विक्टिम बना दिया। सुप्रीम कोर्ट ने तब स्पष्ट रूप से कहा था कि इस दंगे की सारी जिम्मेदारी अखिलेश यादव सरकार की है। इतना ही नहीं, अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर दंगों के दोषियों को लखनऊ बुलाकर मेहमाननवाजी भी की थी। कैराना से पलायन की घटना ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर के रख दिया था। आज पलायन करने वाले परिवार पुनः अपने घर वापस आकर सुख और शांति से रह रहे हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी खुलेआम दनदनाते घूमते थे। आज योगी आदित्यनाथ सरकार में ये सभी माफिया जेल की सलाखों के पीछे हैं। उस समय अखिलेश यादव की आँखों पर तुष्टिकरण की राजनीति का चश्मा चढ़ा हुआ था, इसलिए माफियाओं का बोलबाला था। योगी आदित्यनाथ जी ने कानून के अनुसार काम किया, इसलिए ये माफिया आज जेल की हवा खा रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यूपी में पुनः योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए कोई बिजली बिल नहीं देना होगा। गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान मिलेगा। यदि इस भुगतान में देरी होती है तो चीनी मिलों को इस पर ब्याज देना होगा। 12वीं पास करने वाली हर छात्रा को हमारी सरकार मुफ्त स्कूटी देगी। इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा। यूपी में फिर से हमारी सरकार बनने पर माता-बहनों को हर होली और दीवाली पर मुफ्त गैस सिलिंडर दिया जाएगा। यूपी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मेरठ, बहराइच, आजमगढ़, अलीगढ़, रामपुर आदि जगहों पर एंटी टेररिस्ट स्क्वाड सेंटर बनाए जायेंगे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव, राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं। इन्हें गरीब से मतलब है और ही गरीबों की परेशानियों से। ये तो बस गरीबों के नाम पर राजनीति करते हैं और उनका वोट हड़पते हैं। इन लोगों ने जन-धन योजना का भी मजाक उड़ाया था। आज जन-धन योजना गरीबों का सबसे बड़ा संबल बनी है। आज गरीबों का हक़ बिना किसी बिचौलिए के सीधे उनके एकाउंट में आ रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हम कुर्सी से चिपकने नहीं, उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाकर देश को आगे ले जाने के लिए आये हैं। उत्तर प्रदेश जब आगे बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनके नेतृत्व में धारा 370 धाराशायी हुआ, ट्रिपल तलाक ख़त्म हुआ, आतंकवाद पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक हुआ और उनके ही कर-कमलों से श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास हुआ। जनता भूली नहीं है कि रामभक्तों पर गोलियां किसने चलवाई थी, निर्दोषों की हत्या किसने की थी और 25 सितंबर 2015 को गंगाजी के घाट पर संतों पर लाठीचार्ज किसने किया था? रामभक्तों पर गोलियां और डंडे चलाने वाले आज मंदिरों में घंटियाँ बजा रहे हैं। ये भारतीय जनता पार्टी है जिसने इन लोगों को मंदिरों में जाने को मजबूर किया है।

 

किसानों के उत्थान एवं कृषि कल्याण पर बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कहने को तो बहुत किसान नेता हुए लेकिन पिछले 7 वर्षों में कृषि विकास एवं किसान कल्याण के लिए जितना कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया, उतना किसी ने नहीं किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अब तक देश के लगभग 10 करोड़ किसानों को 10 किस्तों में लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। अब तक लगभग 29 करोड़ स्वायल हेल्थ कार्ड वितरित किये गए हैं। किसानों के मासिक पेंशन के लिए किसान मानधन योजना की शुरुआत हुई। प्रति बोरी डीएपी पर 1,200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।  प्रदेश में गन्ना किसानों को लगभग 1.44 लाख करोड़ रुपये बकाये का भुगतान किया गया। इतना ही नहीं, अखलेश सरकार के समय का भी लगभग 11,000 करोड़ रुपये का भुगतान योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या पिछले 5 वर्ष में यूपी में 15 से बढ़ कर 59 हो गई है। हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। 10 नए विश्वविद्यालय स्थापित किये गए हैं। 77 नए कॉलेज खुले, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 26 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, 79 आईटीआई कॉलेज, 250 इंटर कॉलेज और 771 कस्तूरबा विद्यालय खोले गए। लगभग 1.40 लाख विद्यालयों को नए सिरे से बनाया गया। पिछले साढ़े चार साल में साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई। प्रदेश में आए निजी निवेश से 1.61 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित हुए।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत से प्रदेश के लगभग सवा करोड़ परिवार जोड़े गए हैं। खुशीनगर और अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। काकोरी ट्रेन एक्शन आया है। ब्रह्मोस का उत्पादन भी अब लखनऊ में शुरू हो रहा है। गोमती के किनारे ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में पांच नए एक्सप्रेस-वे बनाए गए हैं। इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहा है, डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में हर जगह विकास की नई कहानी लिखी गई है लेकिन विकास कार्यों को जमीन पर उतारने में सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार ने रुकावटें डाली, उसे पहचानना जरूरी है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन