Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda addressing a public meeting in Kaushambi (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
03-02-2022
Press Release

भारतीय जनता पार्टी

(केंद्रीय कार्यालय)

6A, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली

03 फरवरी 2022, गुरुवार

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कौशांबी, उत्तर प्रदेश में आयोजित जन सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों में योगी आदित्यनाथ सरकार ने जिस तरह उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है, उससे यह निश्चित है कि एक बार पुनः उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटों पर विजय के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

******************

श्री केशव प्रसाद मौर्य जी सिराथू विधानसभा से जीत हासिल कर क्षेत्र में जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। वे बहुत साधारण परिवार से निकल कर आये हैं। मैं आपको गारंटी देता हूँ कि उनके नेतृत्व में सिराथू का विकास ही विकास होगा।

******************

अयोध्या से चित्रकूट तक रामायण सर्किट के तहत पहले जो मार्ग बनना था, अब उसे रामेश्वरम तक वाया कौशांबी विस्तार दिया गया है। यह सड़क नहीं है, विकास का रास्ता है।

******************

भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा और संगठन आधारित पार्टी है जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां है। इनकी विकास की कोई नीयत ही नहीं है।

******************

ये वही अखिलेश यादव हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते आतंकियों को जेल से छुड़ाने की कोशिश की थी। जिसे अखिलेश यादव ने बचाने की कोशिश की, उसे कोर्ट ने फांसी और आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

******************

भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी गठबंधन का लक्ष्य है विकास जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस का लक्ष्य है भ्रष्टाचार, अपराधियों को संरक्षण और केवल अपने-अपने परिवार का भला करना।

******************

एक तरफ भाजपा गठबंधन है जो गरीबों के घर बनवाती है जबकि दूसरी तरफ वे लोग हैं जो पहले गरीबों के घर पर अवैध कब्जा जमा लेते थे। सपा-बसपा की सरकार में माफिया राज था, आज कानून का राज है।

******************

गुंडागर्दी और सपा, दोनों एक दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं।  सपा-बसपा की सरकार में अपहरण उद्योग चल रहा था, आज अपहरण करने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं।

******************

गलती से भी ऐसे लोग दोबारा सत्ता में आये तो उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से माफिया और अपराधियों का राज होगा। सपा-बसपा की सत्ता आती है तो थाना, तहसील और जिले बांट कर लूट मचाई जाती थी।
******************

आज सपा, बसपा और कांग्रेस वाले मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं, कोई घंटी बजा रहा है तो कोई तिलक लगा रहा है लेकिन याद रखना, ये वहीं हैं जिन्होंने भगवान् श्रीराम के भक्तों पर गोलियां चलाई थी, ये वहीं हैं जिन्होंने भगवान् श्रीराम के अस्तित्व को ही नकार दिया था।

******************

सपा, बसपा और कांग्रेस ने लोगों की आस्था पर चोट की है जबकि भारतीय जनता पार्टी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का धवज लेकर चली है।

******************

2017 से पहले यूपी में केवल 15 मेडिकल कॉलेज थे जो आज 59 तक पहुँच गए हैं। आज यूपी में पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। एक्सप्रेस-वे, मेट्रो कनेक्टिविटी और राजमार्गों का जाल बिछाया जा रहा है। मतलब यह कि उत्तर प्रदेश में विकास के हर आयाम को विकसित किया जा रहा है।

******************

किसानों का हितैषी होने का दंभ भरने का दावा कई नेता करते हैं, मुट्ठी में अनाज लेकर घूमते हैं लेकिन किसानों के उत्थान के लिए जो कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया, वह आज तक किसी ने भी नहीं किया।

******************

कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के समय देश का कृषि बजट महज 23,000 करोड़ रुपये का था जबकि आज यह 1,23,000 करोड़ रुपये का है।

******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल किसान सम्मान निधि में ही अब तक 1.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि देश के लगभग 11 करोड़ किसानों के खाते में पहुंचा दी है। यूपी में भी 5 वर्षों में  86 लाख किसानों के लगभग 36,000 रुपये का कृषि ऋण माफ़ हुआ है।

******************

इस बार रिकॉर्ड मात्रा में एमएसपी पर खरीद भी हुई है और भुगतान भी। गन्ना किसानों को यूपी में सपा-बसपा सरकार के समय किये गए कुल भुगतान से भी ज्यादा लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा भुगतान किया गया है।

******************

सपा-बसपा की सरकार में लगभग 20 से अधिक चीनी मिलें बंद हो गई थी लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई बल्कि तीन नई मिलें खुली हैं और 20 चीनी मिलों की क्षमता को विस्तारित किया गया है।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के नामांकन के बाद मंझनपुर (कौशांबी) में फायर ब्रिगेड मैदान में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित एक जन-सभा को संबोधित किया और विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश के विकास की इस लड़ाई में न केवल केशव प्रसाद मौर्य जी को बल्कि भाजपा को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा और एक बार पुनः 300 से अधिक सीटों पर विजय के साथ एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनेगी।

 

मंझनपुर (कौशांबी) में जन-सभा को संबोधित करने से पहले श्री नड्डा, उत्तर प्रदेश उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के सिराथू से नामांकन में शामिल हुए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान और अपना दल (सोने लाल) की अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल भी भी थीं। इस अवसर पर श्री नड्डा ने कहा कि श्री केशव प्रसाद मौर्य जी सिराथू विधानसभा से जीत हासिल कर क्षेत्र में जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। नामांकन के पश्चात् फायर ब्रिगेड मैदान जाते वक्त पूरा काफिला एक भव्य रोड शो में तब्दील हो गया। इस भव्य रोड शो में स्थानीय जनता का उत्साह देखते ही बनता था। पूरा क्षेत्र भाजपा के झंडे से पट गया था और भारत माता की जय के नारे हर दिशा में गुंजायमान हो रहे थे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा और संगठन आधारित पार्टी है जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां है। कोई परिवारवाद में फंसा हुआ है तो कोई भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने संसद में धारा 370 को खत्म करने का विरोध किया था। इन्होंने अयोध्या में भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर का विरोध किया था। इन्होंने ट्रिपल तलाक का विरोध किया था। ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को धाराशायी किया, ट्रिपल तलाक को खत्म किया और अयोध्या में भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया। आ सपा, बसपा और कांग्रेस वाले मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं, कोई घंटी बजा रहा है तो कोई तिलक लगा रहा है लेकिन याद रखना, ये वहीं हैं जिन्होंने भगवान् श्रीराम के भक्तों पर गोलियां चलाई थी, ये वहीं हैं जिन्होंने भगवान् श्रीराम के अस्तित्व को ही नकार दिया था। अब भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण को कोई रोक नहीं सकता, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से भव्य मंदिर का शिलान्यास हो चुका है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से काशी में बाबा विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हुआ है, माँ विंध्यवासिनी कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश में रामायण सर्किट, महाभारत सर्किट, अध्यात्म सर्किट, बुद्ध सर्किट, जैन सर्किट, सूफी सर्किट बना कर इसे धार्मिक पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने लोगों की आस्था पर चोट की है जबकि भारतीय जनता पार्टी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का धवज लेकर चली है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गरीब कल्याण का लक्ष्य लेकर श्री नरेन्द्र मोदी सरकारसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयासकी अवधारणा पर काम कर रही है। आज तक गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता किसी ने नहीं की जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने न केवल दवाइयों के दाम कम किये बल्कि देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का सालाना मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया। उत्तर प्रदेश में भी करोड़ों लोगों को इस योजना से फायदा हुआ है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छ भारत अभियान और खुले में शौच से मुक्ति का जो अभियान छेड़ा था, उससे महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला है। अकेले उत्तर प्रदेश में लगभग ढाई करोड़ शौचालय बने। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लगभग 42 लाख गरीबों के घर बने और घर में बिजली, पानी, शौचालय और गैस कनेक्शन का प्रबंध किया गया। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से घर-घर बिजली पहुंची।

 

विगत पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश की विकास गाथा को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि पांच वर्षों में 5 एक्सप्रेस-वे बनाए गए हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है। अयोध्या से चित्रकूट तक रामायण सर्किट के तहत पहले जो मार्ग बनना था, अब उसे रामेश्वरम तक वाया कौशांबी विस्तार दिया गया है। यह सड़क नहीं है, विकास का रास्ता है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2017 से पहले 22 रोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में केवल 15 मेडिकल कॉलेज थे जो आज पांच वर्षों में ही 59 तक पहुँच गए हैं। अयोध्या, कुशीनगर और काशी सहित आज उत्तर प्रदेश में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो गए हैं। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। उत्तर प्रदेश के दस शहरों में मेट्रो कनेक्टिविटी की योजना पर काम चल रहा है। मतलब यह कि उत्तर प्रदेश में विकास के हर आयाम को विकसित किया जा रहा है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों का हितैषी होने का दंभ भरने का दावा आज कल के कई नेता करते हैं, मुट्ठी में अनाज लेकर घूमते हैं लेकिन किसानों के उत्थान के लिए जो कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया, वह आज तक किसी ने भी नहीं किया। कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के समय देश का कृषि बजट महज 23,000 करोड़ रुपये का था जबकि आज यह 1,23,000 करोड़ रुपये का है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल किसान सम्मान निधि में ही अब तक 1.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पहुंचा दी है। योगी आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश में लगभग 86 लाख किसानों के लगभग 36,000 रुपये का कृषि ऋण माफ़ हुआ है। यूपी में भी ढाई करोड़ से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। आज करोड़ों किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल रहा है, स्वायल हेल्थ कार्ड का लाभ मिल रहा है, किसान मानधन योजना के तहत किसानों के लिए मासिक पेंशन की व्यवस्था हुई है और डीएपी खाद पर प्रति बोरी 12,00 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इस बार रिकॉर्ड मात्रा में एमएसपी पर खरीद भी हुई है और भुगतान भी। गन्ना किसानों को यूपी में सपा-बसपा सरकार के समय किये गए कुल भुगतान से भी ज्यादा लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा भुगतान किया गया है। सपा-बसपा की सरकार में लगभग 20 से अधिक चीनी मिलें बंद हो गई थी लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई बल्कि तीन नई मिलें खुली हैं और 20 चीनी मिलों की क्षमता को विस्तारित किया गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हमारे केशव प्रसाद मौर्य जी बहुत साधारण परिवार से निकल कर आये हैं। मैं आपको गारंटी देता हूँ कि उनके नेतृत्व में सिराथू का विकास ही विकास होगा। सिराथू में 50 बेड का अस्पताल बना रहा है, ऑक्सीजन प्लांट लगा है। रेलवे और सड़कों का निर्माण हो रहा है। भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी गठबंधन का लक्ष्य है विकास जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस का लक्ष्य है भ्रष्टाचार, अपराधियों को संरक्षण और केवल अपने-अपने परिवार का भला करना। एक तरफ भाजपा गठबंधन है जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों का घर बनवाती है जबकि दूसरी तरफ वे लोग हैं जो पहले गरीबों के घर पर अवैध कब्जा जमा लेते थे। सपा-बसपा की सरकार में माफिया राज था, आज कानून का राज है। सपा-बसपा की सरकार में अपहरण उद्योग चल रहा था, आज अपहरण करने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं। गुंडागर्दी और सपा, दोनों एक दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं। ये वही अखिलेश यादव हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते आतंकियों को जेल से छुड़ाने की कोशिश की थी। वो तो भला हो इलाहाबाद हाईकोर्ट का कि उन्होंने अखिलेश यादव की सिफारिश को अस्वीकार कर दिया। जाँच के आधार पर जब सुनवाई हुई और फैसला आया तो कई आतंकवादियों को फांसी और उम्रकैद की सजा हुई। जिसे अखिलेश यादव ने बचाने की कोशिश की, उसे कोर्ट ने फांसी और आजीवन कारावास की सजा सुनाई। गलती से भी ऐसे लोग दोबारा सत्ता में आये तो उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से माफिया और अपराधियों का राज होगा। सपा-बसपा की सत्ता आती है तो थाना, तहसील और जिले बांट कर लूट मचाई जाती थी। गरीब जनता को लूटने वालों को आराम दीजिये और जन-जन के विकास के लिए समर्पित भाव से काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार को एक बार पुनः सेवा करने का मौक़ा दीजिये।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन