Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda addressing a public rally in Kaithal, Intellectual Meet in Karnal and Mahila Morcha Sammelan in Faridabad (Haryana)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
19-05-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हरियाणा के कैथल में आयोजित विशाल जनसभा, करनाल में प्रबुद्धजन बैठक और फरीदाबाद में महिला मोर्चा सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

हरियाणा की 10 की 10 लोक सभा सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा और 400 सीटों के साथ यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

*********************

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन भ्रष्टाचार और सनातन विरोधी गठबंधन है। यह महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बना गठबंधन है।

*********************

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की कोई विचारधारा नहीं है, ये केवल किसी तरह सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं। ये दिल्ली और हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ते हैं जबकि पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं।

*********************

कांग्रेस पार्टी परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी है। यही हाल इंडी गठबंधन में शामिल सभी घटक दलों का है। इनको केवल तुष्टिकरण की राजनीति और घपले-घोटाले करना आता है, जनता से इन्हें कोई सरोकार नहीं है।

*********************

आम आदमी पार्टी महिलाओं के सम्मान की बात करती है लेकिन उनके स्वयं के घर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होता है तो आम आदमी पार्टी के नेता चुप रहते हैं।

*********************

महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके कल्याण के लिए जितना कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है, उतना आजादी के बाद किसी कांग्रेस सरकार ने नहीं किया।

*********************

भाजपा पहली पार्टी है जिसने महिलाओं को 33% आरक्षण प्रदान करने का कार्य किया है। उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, लखपति दीदी, ड्रोन दीदी आदि योजनाओं से नारी सशक्तिकरण की नई कहानी पिछले 10 वर्षों में लिखी गई है।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की पहली महिला विदेश मंत्री, पहली महिला रक्षा मंत्री और पहली महिला वित्त मंत्री बनाने का कार्य किया।

*********************

पहले कांग्रेस कहती थी भारत तो अनपढ़ है, यहां इंटरनेट और ऑप्टिकल फाइबर क्या करेगा? लेकिन आज रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाला व्यक्ति भी डिजिटल भुगतान का उपयोग कर रहा है।

*********************

जन धन योजना के लाभार्थियों में लगभग 55% महिलाएं हैं, मुद्रा योजना के तहत 70% ऋण महिलाओं को दिए गए हैं और स्टैंड अप इंडिया योजना के लाभार्थियों में 84% महिलाएं हैं।

*********************

 

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को हरियाणा के  कैथल की जनसभा, करनाल में प्रबुद्धजन बैठक और फरीदाबाद में महिला मोर्चा सम्मेलन में संबोधित करते हुए कांग्रेस की परिवारवादी नीतियों और भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रमों के दौरान मंच पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर, प्रदेश महामंत्री श्रीमती अर्चना गुप्ता, भाजपा संसदीय बोर्ड सदस्य श्रीमती सुधा यादव और हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती उषा प्रियदर्शी, कैथल लोकसभा प्रत्याशी श्री नवीन जिंदल,सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि जनसैलाब का उत्साह और उमंग देखकर यह स्पष्ट है कि जनता ने श्री नवीन जिंदल को सांसद के रूप में दिल्ली भेजने का मन बना लिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कारण हरियाणा और देश में बड़े बदलाव हुए हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति की परिभाषा और संस्कृति बदल दी है। 10 साल पहले आम लोगों का यह मानना था कि भारत में कोई बदलाव नहीं होने वाला है, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प और नेतृत्व के कारण भारत में बदलाव हो रहा है और लोगों में यह आया है कि हम विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। पहले जाति, धर्म, क्षेत्रवाद और परिवारवाद की राजनीति होती थी लेकिन अब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपासबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासके मंत्र पर राजनीति करती है और कार्य होता है। अब वोट बैंक की राजनीति का स्थान रिपोर्ट कार्ड की राजनीति ने ले लिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि बदलाव लाओ रिफॉर्म करो, परफॉर्म करो और देश को बदलने के लिए ट्रांसफॉर्म करो। 10 वर्षों में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत, विकसित भारत का संकल्प लेकर चल रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने में हमारी पांच-पांच पीढ़ियां खप गईं लेकिन आज हम सभी लोग सौभाग्यशाली हैं कि हम उस पल के गवाह हैं जब भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। 10 साल पहले तक भारत को पिछड़ा देश कहा जाता था, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को दुनिया के अग्रणी देशों में गिना जाता है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज बिना किसी रुकावट के अंतिम व्यक्ति तक पूरा लाभ पहुंचता है। ये माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की संगठनात्मक और प्रशासनिक ताकत को दिखाता है।

 

माननीय श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद आज अमेरिका, यूरोप, रूस, चीन और जापान सभी देश आर्थिक समस्याओं से गुजर रहे हैं लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व में 11वें स्थान की अर्थव्यवस्था से ऊपर उठकर 5वें स्थान की अर्थव्यवस्था बन गया है। आज विभिन्न वैश्विक आर्थिक संस्थाएं कह रही हैं कि यदि आज आशा की कोई किरण है, तो वह भारत है। भारत में टीबी की दवा को आने में 28 साल लगे, टिटनेस की दवा आने में 30 साल लगे, जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए लेकिन कोरोना महामारी के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने 9 महीनों में ही दो वैक्सीन तैयार कर लीं और वैक्सीन की 220 करोड़ डबल डोज लगाकर भारत के 140 करोड़ लोगों को सुरक्षित करने का कार्य किया। भारत ने कोरोना की वैक्सीन दुनिया के 100 देशों तक पहुंचाई और वैक्सीन मैत्री के तहत 48 देशों को निशुल्क वैक्सीन दी है। सबसे सस्ती और असरदार दवा आज भारत बना रहा है। पेट्रोकैमिकल के क्षेत्र में देश ने बढ़ोतरी की है। भारत इस्पात उत्पादन के क्षेत्र में विश्व में दूसरे नंबर पर आ गया है। आज से 10 वर्षों पूर्व मोबाइल पर लिखा होता थामेड इन चाइनालेकिन आज 97 प्रतिशत मोबाइलों पर लिखा होता हैमेड इन इंडिया। यह बदलते भारत की तस्वीर है। भारत पहले विश्व के अन्य देशों से रक्षा उत्पाद आयात करता था लेकिन आज आत्मनिर्भर भारत, दुनिया के अन्य देशों को भारत में निर्मित रक्षा उपकरणों का निर्यात कर रहा है। भाजपा सरकार ने अरुणाचल से लेकर लद्दाख तक बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर पर कार्य किया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की छवि बेहतर हुई ही है और साथ ही देश भी मजबूत हुआ है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गांव, गरीब, दलित, वंचित, शोषित, पीड़ित, किसान, महिला और युवाओं को ताकत देने का कार्य किया है। भाजपा सरकार में गांव-गांव तक पक्की सड़क पहुंची है, 2 लाख पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया गया है, लगभग 2 लाख से अधिक गांवों में सामान्य सेवा केंद्र की सुविधा शुरू हो गई है। पहले कांग्रेस कहती थी कि भारत तो अनपढ़ है, यहां इंटरनेट और ऑप्टिकल फाइबर क्या करेगा? लेकिन आज स्थिति बदल गई है और अब रेड़ी पर सब्जी बेचने वाला व्यक्ति भी डिजिटल भुगतान का उपयोग कर रहा है। देश के 80 करोड़ लोगों को प्रति माह नि:शुल्क 5 किलो गेहूं/चावल और 1 किलो दाल प्रदान की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप नीति आयोग का मानना है कि भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं और देश में अति गरीबी लगभग 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे इंदिरा आवास योजना के तहत केवल 2 मकान मिलते थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ पक्के घरों का निर्माण किया गया है और आदरणीय प्रधानमंत्री जी के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद 3 करोड़ और पक्के घर जनता को दिए जाएंगे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव जनता का जीवन बदलने वाला चुनाव है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और जनता का बिजली बिल शून्य हो जाएगा, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे और अतिरिक्त बिजली को सरकार जनता से खरीदेगी, जिससे यह योजना लोगों की आय का स्रोत भी बन सकेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को 5 लाख रुपए तक इलाज निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी वर्गों और समुदायों के लोगों को 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जायेगा।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि पहले माताओं-बहनों को पानी लेने के लिए लाइन लगाकर दूर जाना पड़ता था, लेकिन आज हर घर नल, हर घर जल के तहत प्रत्येक घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। कांग्रेस कहती थी कि किसानों का कर्ज माफ करेगें लेकिन करती नहीं थी, लेकिन आज आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के तहत 2.5 लाख करोड़ रुपए सीधे पहुंचे हैं और माननीय प्रधानमंत्री जी ने तय किया है कि आने वाले 5 वर्षों तक भी किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को यह लाभ मिलता रहेगा। महिलाओं को सशक्त करने के लिए भाजपा सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। 27 वर्षों से राजनीतिक कारणों से महिलाओं को आरक्षण नहीं मिल रहा था लेकिन माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी नारी शक्ति वंदन विधेयक लेकर आए। अब 2029 के लोकसभा में और अगली विधानसभा में 33 प्रतिशत महिलाएं प्रतिनिधित्व करेंगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यूपीए की सरकार में पानीपथ में घंटों का ट्रैफिक जाम लगता था, लेकिन आज 28 किमी प्रतिदिन राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हो रहा है। बीते वर्षों में 55 हजार किमी राष्ट्रीय राजमार्ग बनकर तैयार हुए हैं। हरियाणा में एम्स का शिलान्यास हो गया है, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, करनाल को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जोड़ा गया है और हजारों-करोड़ों रुपयों के निवेश से हरियाणा का विकास हो रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गए रुपयों का सही उपयोग करते हुए हरियाणा सरकार ने नई योजनाओं को शुरू करके हरियाणा को पारदर्शी प्रशासन देने का कार्य किया है। श्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाएं गरीब कल्याण करने वाली हैं। हरियाणा में युवाओं को पारदर्शिता से रोजगार मिला है। श्री मनोहर लाल खट्टर ने कर्तव्यनिष्ठ नेतृत्व किया है और प्रदेश की दिन-रात चिंता की है। आज विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है, आज विपक्ष ऐसी हरकतें कर रहा है जो कभी किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल ने नहीं की हैं। इंडी गठबंधन के नेताओं को देश की जनता से कोई मतलब नहीं हैं, वो अपने परिवार की सेवा कर रहे हैं। विपक्ष बार-बार बेरोजगारी की बातें करता है लेकिन सच्चाई ये है कि विपक्ष स्वयं बेरोजगार हो गया है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने आधारभूत संरचनात्मक विकास के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है, आज देश में 50 हजार किमी रेल लाइन बिछ चुकी है। विपक्ष कोइकोनॅामीकाभी नहीं पता है।         

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि जो अच्छे लोग हैं उन्हें राष्ट्रवादी ताकतों के साथ जुड़कर आगे चलना चाहिए। ऐसे राष्ट्रवादी लोगों को मजबूती प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी और लक्ष्य है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलती है। भाजपा का मानना है कि पार्टी देश को मजबूत करने का उपकरण है। इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवारवादी पार्टी है और इनका इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। घमंडिया गठबंधन ने कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, चावल घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, 2-जी और 3-जी  घोटाला, अगस्ता वेस्टलैण्ड हेलिकॉप्टर घोटाला, चीनी घोटाला, चारा घोटाला, नौकरी के बदले जमीन घोटाला किया। ममता के मंत्रियों के घरों से पैसे निकल रहे हैं, कांग्रेस के सांसद के घर 300 करोड़ से ज्यादा रुपए मिले, झारखंड के मंत्री के पीए के घर में 38 करोड़ रुपए मिले। डीएमके ने बालू घोटाला, केसीआर ने शराब घोटाला किया और केजरीवाल का तो नाम ही ठग है। केजरीवाल ने जो कहा, उसका ठीक उल्टा किया। राहुल गांधी, लालू यादव, केजरीवाल बेल पर हैं, मनीष सीसोदिया, आजम खान, सतेन्द्र जैन, टीएमसी के नेता, डीएमके के नेता जेल में हैं। इनके नेता या तो जेल में हैं या बेल पर हैं। भाजपा सरकार ने 10 सालों में बिना किसी भेदभाव के आधार पर सभी योजनाओं को लागू किया है जबकि कांग्रेस ने बड़ी चालाकी से अपने घोषणा पत्र में लिख दिया किअल्पसंख्यकों को विशेषाधिकार दिया जाएगा उनके अल्पसंख्यक कौन हैं सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान लेकर तो घूमते हैं लेकिन कभी खुद पढ़ा नहीं है। बाबा साहब अंबेडकर ने कहा है कि धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता लेकिन राहुल गांधी पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के आरक्षण पर डाका डालने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में धर्म के नाम पर आरक्षण देने का प्रयास किया। ये संविधान को बदलकर दलितों के अधिकार पर डाका डालना चाहते हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं को जो स्थान दिया और जिस तरह से उनकी नेतृत्व की क्षमता को आगे बढ़ाने का कार्य किया है वह देश की राजनीति में अद्वितीय है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने बहुत ही सख्त शब्दों में कहा है कि जब एक व्यक्ति सशक्त होता है तो वो अकेला सशक्त होता है, लेकिन जब एक नारी सशक्त होती है तो वो पूरे परिवार को सशक्त बनाती है इसीलिए हर दृष्टि से विकास में नारी का योगदान होना चाहिए। जब चुनाव लड़ने की बारी आती है तो संसदीय बोर्ड में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हमेशा पूछते हैं किकितनी महिलाओं को टिकट देना चाहिए? पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को छोड़ दें तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री के पद पर पहली बार महिलाओं को मौका दिया है। कैबिनेट समिति और सुरक्षा में नारीशक्ति को ध्यान में रखते हुए सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण को स्थान मिला। वर्तमान कैबिनेट में सबसे ज्यादा संख्या में महिलाओं को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को प्रतिनिधित्व देने का मौका मिला है। भाजपा पहली पार्टी है जिसने संवैधानिक संशोधनों के माध्यम से महिलाओं के लिए 33% आरक्षण प्रदान किया है। भाजपा ने राष्ट्रीय समिति से लेकर राज्य, जिला और बूथ स्तर तक की समितियों में आरक्षण के माध्यम से महिलाओं को सक्रिय रूप से शामिल किया है। श्री नड्डा ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत लगभग 2.5 करोड़ घरों को बिजली मिली है। जन धन योजना के लाभार्थियों में लगभग 55% महिलाएं हैं। मुद्रा योजना के तहत 70% ऋण महिलाओं को दिए गए हैं और स्टैंड अप इंडिया योजना के लाभार्थियों में 84% महिलाएं हैं। हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में जहां लिंगानुपात काफी असंतुलित था, आदरणीय  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हरियाणा के सोनीपत से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पहल की शुरुआत की और इसके चलते आज औसत लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि महिलाओं का आर्थिक विकास और सकारात्मक परिवर्तन में बहुत बड़ा योगदान है। मल्टी टास्किंग का काम केवल महिलाएं ही प्रभावी ढंग से करती हैं इसलिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि महिलाओं की जटिल समस्याओं को हल करने में बहुत बड़ा योगदान होता है। आज इसरो में अधिकतम वैज्ञानिक भी महिलाएं हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों में महिलाओं का सशक्तिकरण अधिकतम हो, इसकी चिंता की गई है। प्रधानमंत्री ने लाल किले से स्वच्छता अभियान की बात कही थी उस समय कांग्रेस के लोगों ने मजाक बनाया था, उन्हें भारत में महिलाओं की समस्या के बारे में मालूम ही नहीं था। आज भारत खुले में शौच से मुक्त हो गया है और देश भर में 12 करोड़ इज्जत घर बन गए हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं और बच्चों के लिए सम्मान का जीवन सुनिश्चित करने पर भी ध्यान केंद्रित किया है। उच्च शिक्षा में नामांकन में 18% की वृद्धि हुई है और अनुसूचित जाति वर्ग की महिला छात्राओं के नामांकन में 38% की वृद्धि हुई है। सुकन्या योजना से करीब 3 करोड़ महिलाओं को फायदा हुआ है। पीएम आवास योजना के तहत लगभग 1 करोड़ 72 लाख महिलाओं को उनके नाम पर घर स्वीकृत किए गए हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, सीरिया जैसे इस्लामिक देशों में तीन तलाक नहीं है लेकिन भारत में तीन तलाक चल रहा था। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने तीन तलाक को समाप्त करके मुस्लिम बहनों को आजादी दिलाई। भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में महिलाओं को शामिल किया है। एमएसएमई में महिलाओ की 28 प्रतिशत भागीदारी बढ़ी है। हर दृष्टि से महिलाओं को विकास के हर क्षेत्र में ताकत मिली है। यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने एक नए वर्ग को देश में जन्म दिया है जिसका नाम है लाभार्थी वर्ग, क्योंकि आखिरी व्यक्ति तक भाजपा सरकार ने अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता राम विरोधी हैं। सोनिया गांधी के नेतृत्व में यूपीए की सरकार ने भगवान श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे और भगवान को काल्पनिक बताकर कोर्ट में हलफनामा दिया था। कपिल सिब्बल ने राम जन्मभूमि मामले की तारीख आगे बढ़ाने को कहा था, डीएमके के एक नेता उदयनिधि ने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया और एचआईवी तक कहा था, लेकिन कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता ने इस संबंध में कोई टिप्पणी न करके मौन धारण कर लिया था। कांग्रेस पार्टी एक भ्रष्ट पार्टी होने के साथ-साथ राष्ट्र विरोधी पार्टी भी है।भारत तेरे टुकड़े होंगे और अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैंजैसे नारे देने वालों के साथ राहुल गांधी खड़े होते हैं और राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों को चुनाव में टिकट देते हैं। बाटला हाउस में मारे गए आतंकियों पर सोनिया गांधी आंसू बहाती हैं। कांग्रेस पार्टी देश विरोधियों को प्रेम करने वाली पार्टी है। घमंडिया गठबंधन की सहयोगी आम आदमी पार्टी महिलाओं के सम्मान की बात करती है लेकिन उनके स्वयं के घर में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होता है और आम आदमी पार्टी के नेता चुप रहते हैं, ऐसे लोगों को जनता कभी भी आगे नहीं आने देगी। ऐसे लोगों को सबक सिखाकर जनता इन्हें घर बैठा देगी। यह पहले सुप्रीम कोर्ट में बेल के लिए अर्जी लगाते हैं और बाहर आकर कहते हैं कि मुझे गिरफ्तार करो। ऐसे नेता और ऐसी पार्टी को देश की जनता सबक सिखाएगी। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने जनता से स्थानीय उम्मीदवारों को विजयी बनाकर श्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन