Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda addressing"Sewa hi Sangathan" prog via video conferencing and flagging off Covid relief material for Delhi on the occasion of 2yrs of Modi Govt 2.0


30-05-2021
Press Release

 

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार 2.0 के दो वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा गीता कॉलोनी (शहादरा, दिल्ली) में सेवा ही संगठन 2.0 अभियान (वर्चुअली) में और दिल्ली के लिए राहत सामग्री रवाना करते हुए दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत 7 वर्षों में देश को जो मजबूती प्रदान की है और दुनिया में देश को स्थापित करते हुए विकास के रास्ते पर अग्रसर किया है, वह उल्लेखनीय है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें लंबी उम्र मिले और वे लंबे समय तक इसी तरह राष्ट्र की सेवा करते रहें। मैं प्रधान सेवक के रूप में देश का निर्णायक नेतृत्व करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

*************

कोविड संक्रमण के मद्देनजर भाजपा ने इस बार, इस दिन को एक संकल्प के तौर पर सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। सेवा ही संगठन 2.0 अभियान के तहत आज पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता देश के एक लाख से अधिक गाँवों में जरूरतमंदों की सेवा करते हुए हर मुसीबत को सुलझाने में प्रयासरत है।

*************

मैं जन-सेवा के महान कार्य में जी-जान से लगे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद देता हूँ। इस सेवा अभियान के तहत जरूरतमंदों में राहत सामग्री, राशन किट, दवाईयां, फेस मास्क, सेनिटाइजर इत्यादि वितरित किये जा रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता टेस्टिंग और ऑक्सीजन की आपूर्ति इत्यादि में भी मदद कर रहे हैं।

*************

बीते तीन दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप्स आयोजित किये हैं और 50,000 ब्लड यूनिट्स डोनेट करने का लक्ष्य तय किया है, हम इस लक्ष्य को पूरा करेंगे। पार्टी के सभी सांसद, विधायक और मंत्रियों ने तय किया है कि वे कम से कम दो गाँवों में जायेंगे और राहत अभियान चलाएंगे।

*************

जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता जनता की सेवा में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरे राजनीतिक दल या तो क्वारंटाइन हो गए हैं या लॉकडाउन हो गए हैं, जनता के लिए तो वे नजर ही नहीं आ रहे। इन पार्टियों के नेता या तो रैलियों व प्रेस कांफ्रेंस में दिखाई देते हैं या फिर ट्विटर पर।

*************

कल माननीय प्रधानमंत्री जी कोविड में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए एक योजना लेकर आये जिसके तहत उन्हें 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता दी जायेगी तथा 23 वर्ष के होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये की व्यवस्था की जायेगी। इन बच्चों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा।

*************

सेवा ही संगठन 2.0 अभियान के तहत अब तक देश में लगभग 1,951 ब्लड डोनेशन कैंप्स लगाए गए हैं और जिला स्तर तक 4,000 से अधिक हेल्पलाइन सेंटर्स स्थापित किये गए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने अब तक लगभग एक करोड़ फेस मास्क, 29 लाख फ़ूड पैकेट्स और लगभग 17 लाख राशन किट्स का वितरण किया है।

*************

दिल्ली प्रदेश भाजपा भी सेवा कार्यों में पीछे नहीं है। अब तक दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने 3.85 लाख फेस मास्क, लगभग 1.70 लाख फ़ूड पैकेट्स और लगभग 3.68 लाख राशन किट्स का वितरण किया है।

*************

राजनीति जनसेवा का महत्वपूर्ण माध्यम होती है लेकिन जहां कुछ लोग साधक होते हैं तो कुछ लोग बाधक। साधक, साधना करता है तो बाधक, हमेशा साधक की राह में बाधा उत्पन्न करने की साजिश में लगा रहता है। हमें जन-सेवा की साधना करते रहनी है। हम साधक हैं, वे बाधक हैं

*************

पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने अप्रैल से लेकर नवंबर तक देश के 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था की। इस बार भी कोरोना संक्रमण बढ़ने पर गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दो महीनों के लिए लोगों तक मुफ्त अनाज पहुंचाए जा रहे हैं।

*************

किसान सम्मान निधि के तहत अब तक किसानों के अकाउंट में 1.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। इतना ही नहीं, किसानों के लिए 3,000 रुपये मासिक पेंशन की व्यवस्था भी की गई है।

*************

आज वही लोग वैक्सीन-वैक्सीन चिल्ला रहे हैं जो जब मेड इन इंडिया’ वैक्सीन के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी के प्रयासों और देश के वैज्ञानिकों का मजाक उड़ाते थे और वैक्सीन की गुणवता को लेकर सवाल उठाते थे।

*************

हमने महज 130 दिनों में 20 करोड़ से अधिक डोज एडमिनिस्टर किया है। आज भारत में 13 कंपनियां मिल कर इन वैक्सीन को बना रही है। स्पूतनिक का भी भारत में उत्पादन हो रहा है। इस वर्ष के अंत तक देश में सब लोगों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था हो जायेगी। मोदी सरकार ब्लैक फंगस को भी ख़त्म करने के लिए कृतसंकल्पित है।

*************

ऑक्सीजन की कमी पड़ने पर हमारी सरकार के अथक प्रयासों से ऑक्सीजन उत्पादन कई गुना बढ़ गया और एक सप्ताह में ही ऑक्सीजन की हर जगह अबाध आपूर्ति सुनिश्चित की गई। देश भर में लगभग 1,500 नए ऑक्सीजन प्लांट्स लग रहे हैं।

*************

दिल्ली में कुछ लोग हैं जो लगातार वैक्सीन पर भारत को बदनाम करते रहते थे, मोहल्ला क्लीनिक को लेकर भी बड़े-बड़े दावे करते थे, हर दिन प्रेस कांफ्रेंस करते थे लेकिन जब कोरोना का संक्रमण काल आया तो सब कुछ केंद्र पर छोड़ दिया। इन लोगों का केवल एक ही काम था जनता को गुमराह करना।

*************

दुनिया में अकेली भारतीय जनता पार्टी ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसने संकट की इस घड़ी में राजनीति से हट कर जनता की सेवा को ही अपना मंत्र बनाया। भाजपा के सेवा यज्ञ का काम दुनिया में रिकॉर्ड हो रहा है। पूरी दुनिया भारतीय जनता पार्टी की सेवा के दर्शन की सराहना कर रही है।

*************

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार 2.0 के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सेवा ही संगठन 2.0 के तहत देश भर में आहूत पार्टी के विशेष सेवा अभियान के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी आज रविवार को दिल्ली की गीता कॉलोनी के सफेदा बस्ती से वर्चुअली जुड़े। इस अवसर पर उन्होंने सफेदा बस्ती के लोगों से संवाद भी किया। श्री नड्डा ने सफेदा बस्ती के दिव्यांग बंधु श्री अमन जी से भी बात की और लोगों की मदद के उनके जज्बे को सराहा। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, स्थानीय भाजपा सांसद श्री गौतम गंभीर एवं शहादरा जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रामकिशोर शर्मा भी उपस्थित थे। पूरा कार्यक्रम कोविड के सख्त प्रोटोकॉल के तहत किया गया। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दिल्ली प्रदेश भाजपा की टीम, सांसद श्री गौतम गंभीर के प्रयासों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम की दिल से सराहना की।

 

सफेदा गाँव में सेवा ही संगठन अभियान को वर्चुअली संबोधित करने के बाद श्री नड्डा ने दिल्ली के सांसद श्री प्रवेश वर्मा के सहयोग से दिल्ली के लिए राहत सामग्रियों से भरे ट्रकों को भी रवाना किया। इन राहत सामग्रियों में 5,000 राशन किट्स, एक लाख 5-लेयर N-95 मास्क, 4 लाख फेस शील्ड और 5000 ऑक्सीजन कैनुला शामिल हैं। उन्होंने दिल्ली की जनता की सेवा हेतु कटिबद्ध होकर काम करने के लिए पार्टी सांसद श्री प्रवेश वर्मा को साधुवाद दिया और उनके प्रयासों की सराहना की।

 

श्री नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक प्रधान सेवक के रूप में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 7 वर्ष और दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने विगत 7 सालों में देश को जो मजबूती प्रदान की है और दुनिया में देश को स्थापित करते हुए विकास के रास्ते पर अग्रसर किया है, वह उल्लेखनीय है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को लंबी उम्र मिले और वे लंबे समय तक इसी तरह राष्ट्र की सेवा करते रहें। श्री नरेन्द्र मोदी जी ‘आत्मनिर्भर भारत' का जो लक्ष्य लेकर चले हैं, उसे हम सब मिलकर साकार करेंगे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोविड संक्रमण और इससे उत्पन्न हालात के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने इस बार इस दिन को एक संकल्प के तौर पर सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। वर्तमान समय में लोगों को मदद की आवश्यकता है, उसे देखते हुए सेवा ही संगठन 2.0 अभियान के तहत आज पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता देश के एक लाख से अधिक गाँवों में जरूरतमंदों की सेवा करते हुए हर मुसीबत को सुलझाने में प्रयासरत है। मैं सेवा कार्य में जी-जान से लगे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई देता हूँ। इस सेवा अभियान के तहत जरूरतमंदों में राहत सामग्री, राशन किट, दवाईयां, फेस मास्क, सेनिटाइजर इत्यादि वितरित किये जा रहे हैं। साथ ही, पार्टी कार्यकर्ता टेस्टिंग और ऑक्सीजन की आपूर्ति इत्यादि में भी मदद कर रहे हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बीते तीन दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप्स आयोजित किये हैं और 50,000 ब्लड यूनिट्स डोनेट करने का लक्ष्य तय किया है, हम इसे पूरा करेंगे। पार्टी के सभी सांसद, विधायक और केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्रियों ने आज के दिन तय किया है कि वे कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों को पूरा करते हुए कम से कम दो गाँवों में जायेंगे और राहत अभियान चलाएंगे। मैं भी इस अभियान में भाग ले रहा हूँ और लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर वर्चुअली सफेदा गाँव के इस कार्यक्रम में भाग ले रहा हूँ। हमारा यह प्रयास निश्चित रूप से लोगों को इस संकट की घड़ी में काफी मदद मिलेगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की सेवा कर रहे हैं। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता जनता की सेवा में लगे हुए हैं, वहीं दूसरे राजनीतिक दल या तो क्वारंटाइन हो गए हैं या लॉकडाउन हो गए हैं, जनता के लिए तो वे कहीं नजर ही नहीं आ रहे। इन पार्टियों के नेता या तो रैलियों या प्रेस कांफ्रेंस में दिखाई देते हैं या फिर ट्विटर पर।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने अप्रैल से लेकर नवंबर तक देश के 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था की। इस बार भी कोरोना संक्रमण बढ़ने पर गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दो महीनों के लिए लोगों तक मुफ्त अनाज पहुंचाए जा रहे हैं। यहाँ यह ध्यान देना जरूरी है कि यह योजना अमेरिका, कनाडा और पूरे यूरोप की जनसंख्या से भी अधिक लोगों तक हम पहुंचा पा रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी ने कुछ दिन पहले ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं क़िस्त दी है। अब तक किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के अकाउंट में लगभग 1.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। इतना ही नहीं, किसानों के लिए 3,000 रुपये मासिक पेंशन की व्यवस्था भी की गई है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि विगत एक वर्ष में कोरोना के दौरान इससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में आमूल-चूल सुधार हुआ है। पहले जहां हमारी टेस्टिंग कैपेसिटी महज 1500 प्रति दिन की थी, वहीं यह आंकड़ा अब बढ़ कर 25 लाख प्रति दिन हो गया है। इसी तरह, पहले कोरोना टेस्टिंग के लिए महज एक ही लैब था, आज देश में 2500 टेस्टिंग लैब्स हैं। देश में आइसोलेशन बेड्स की संख्या बढ़ कर 14 लाख और आईसीयू बेड्स की संख्या भी बढ़ कर 81,000 हो गई है। भारत पीपीई किट्स, फेस मास्क, सेनिटाइजर्स, वेंटीलेटर्स इत्यादि के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है। यह सब मोदी सरकार के अथक परिश्रम के कारण संभव हो पाया है।

 

वैक्सीन पर चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कमर कसी और वैज्ञानिकों एवं लैब्स को प्रेरित किया तो उस वक्त इस मुहिम का भरपूर मजाक उड़ाया गया। इतना ही नहीं, जब वैक्सीन बन गई और इसके इस्तेमाल के लिए अप्रूवल दे दी गई तो कुछ विपक्षी पार्टियों और उसके नेताओं ने वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए देश को बदनाम करने का अभियान चलाया। आज वही लोग वैक्सीन-वैक्सीन चिल्ला रहे हैं, वैक्सीन पर हल्ला मचा रहे हैं। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि जब कोई नई वैक्सीन बनती है तो उसके रॉल-आउट होने में लगभग 9 से 12 महीने लगते हैं लेकिन हमने महज 130 दिनों में 20 करोड़ से अधिक डोज एडमिनिस्टर कर दिखाया है। शुरुआत में सीरम इंस्टीटयूट कोवीशील्ड और भारत बायोटेक कोवैक्सीन बना रही थी लेकिन आज भारत में 13 कंपनियां मिल कर इन वैक्सीन को बना रही है। स्पूतनिक का भी भारत में उत्पादन हो रहा है। भारत बायोटेक की क्षमता अभी लगभग एक करोड़ डोज के उत्पादन की है जबकि अक्टूबर तक या क्षमता बढ़ कर 10 करोड़ प्रतिमाह हो गई है। इस वर्ष के अंत तक देश में सब लोगों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था हो जायेगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी पड़ने पर हमारी सरकार के अथक प्रयासों से ऑक्सीजन उत्पादन कई गुना बढ़ गया और एक सप्ताह में ही ऑक्सीजन की हर जगह अबाध आपूर्ति सुनिश्चित की गई। देश भर में लगभग 1,500 नए ऑक्सीजन प्लांट्स लग रहे हैं। एमसीडी का कोई हॉस्पिटल बिना ऑक्सीजन प्लांट के न रहे, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी ऑक्सीजन प्लांट लगे, इसकी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस में कारगर दवाईयों के निर्माण के लिए पहले देश में 4 कंपनियां ही थीं, आज 9 कंपनी इन मेडिसिंस को बना रही हैं। मोदी सरकार ब्लैक फंगस को भी ख़त्म करने के लिए कृतसंकल्पित है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कल देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कोविड एफेक्टेड बच्चों के लिए एक स्कीम लेकर आये हैं। ये योजना उन बच्चों के लिए है जिन्होंने कोविड महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया है। ऐसे बच्चों के 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता दी जायेगी तथा 23 वर्ष के होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही, ऐसे बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, उच्च शिक्षा और आसान ऋण की भी व्यवस्था की जायेगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत इन बच्चों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि सेवा ही संगठन 2.0 अभियान के तहत अब तक देश में लगभग 1,951 ब्लड डोनेशन कैंप्स लगाए गए हैं, जिला स्तर तक 4,000 से अधिक हेल्पलाइन सेंटर्स स्थापित किये गए हैं। इस अभियान के तहत देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अब तक लगभग एक करोड़ फेस मास्क का वितरण किया है। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगभग 29 लाख फ़ूड पैकेट्स और लगभग 17 लाख राशन किट्स का वितरण किया। दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी भी इस अभियान में पीछे नहीं है। अब तक दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने 3.85 लाख फेस मास्क, लगभग 1.70 लाख फ़ूड पैकेट्स और लगभग 3.68 लाख राशन किट्स का वितरण किया है। दिल्ली में पार्टी के लगभग 55 हजार कार्यकर्ता वैक्सीनेशन में सहयोग, राहत अभियान और कोविड जागरुकता अभियान में लगे हुए हैं। मैं सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद देता हूँ।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति जन-सेवा का महत्वपूर्ण माध्यम होती है लेकिन जहां कुछ लोग साधक होते हैं तो कुछ लोग बाधक। साधक, साधना करता है तो बाधक, हमेशा साधक की राह में बाधा उत्पन्न करने की साजिश में लगा रहता है। हमें जन-सेवा की साधना करते रहनी है। हम साधक हैं, वे बाधक हैं। ये बाधक आपकी राह में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेंगे लेकिन हमें रास्ते से डिगना नहीं है। कुछ लोगों का काम ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करनी है, उन्हें जन-सरोकार से कुछ भी लेना-देना नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है जनता की सेवा करना। हमें अपना काम करना है। हम निश्चित रूप से जल्द ही इस संक्रमण काल को भी पार कर लेंगे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज सेवा दिवस के दिन मैं राजनीति नहीं करना चाहता, किसी का नाम लेकर टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन दिल्ली में कुछ लोग हैं जो लगातार वैक्सीन पर भारत को बदनाम करते रहते थे, मोहल्ला क्लीनिक को लेकर भी बड़े-बड़े दावे करते थे, प्रशासन पर भी लगातार राजनीति करते थे, हर दिन प्रेस कांफ्रेंस करते थे लेकिन जब कोरोना का संक्रमण काल आया तो सब कुछ केंद्र पर छोड़ दिया क्योंकि उन्होंने तो कुछ किया ही नहीं था। ऐसे लोगों की एकमात्र कोशिश थी कि जनता को गुमराह किया जाय और देश को बदनाम किया जाए। पर, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता परिपक्वता, गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ अपनी जान जोखिम में डालते हुए जनता की सेवा में निरंतर लगे रहे। मैं पार्टी के ऐसे परिश्रमी कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूँ, उन्हें नमन करता हूँ।        

  

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत अकेला ऐसा देश है जहां सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए समाज ने भी पूरी तन्मयता के साथ कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ी। दुनिया में अकेली भारतीय जनता पार्टी ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसने संकट की इस घड़ी में राजनीति से हट कर जनता की सेवा को ही अपना मंत्र बनाया। भाजपा के सेवा यज्ञ का काम दुनिया में रिकॉर्ड हो रहा है। पूरी दुनिया भारतीय जनता पार्टी की सेवा के दर्शन की सराहना कर रही है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहना चाहता हूँ कि पार्टी के हम सभी कार्यकर्ता इसी तरह सेवा ही संगठन के आदर्श पर चलते हुए जन-सेवा को ही अपना धर्म मानते हुए जनता की सेवा करें। आपका हौसला बुलंद रहे और जन-सेवा की भावना इसी तरह प्रबल रहे।

 

 महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन