Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda in Mahasampark Abhiyan in Bilaspur (Himachal Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
11-04-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का हिमाचल प्रदेश में महासंपर्क अभियान

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पार्टी के राज्य व्यापी महासंपर्क अभियान के तहत बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के निचली भटेड़ - मंदिर शेड, सलनू, मंदरीघाट, मझवाड़, हरलोग, हवाण पंचायत घर, तल्याणा, कुठेड़ा और मोरसिंघी में जन-संपर्क किया।

***************

श्री नड्डा ने बूथ कार्यकर्ता के घर परनेम प्लेटभी लगाए और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को जनता के साथ साझा किया। महासंपर्क के दरान सभी जगहों पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत किया गया।

***************

भाजपा के 19 करोड़ से अधिक सदस्य यूँ ही नहीं हुए बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से ही भाजपा इस मकाम पर पहुंची है। आज मैं जहाँ हूँ, उसकी शुरुआत यहीं से हुई थी, "एक कार्यकर्ता" से।

***************

भारतीय जनता पार्टी मात्र एक राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि ये राष्ट्र सेवकों का एक परिवार है जहाँ सब बराबर हैं। इस इलाके के विकास में यहाँ सभी लोगों ने, पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने, मुझे पूरा सहयोग दिया है।

***************

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत का श्रेय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब कल्याण नीतियों व कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है। 

***************

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की 387 सीटों पर और आम आदमी पार्टी की सभी के सभी 377 सीटों पर जमानत जब्त हो गई। उत्तराखंड मेंआप' पार्टी के 70 में से 68 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। गोवा में भी उनके उम्मीदवारों का यही हाल हुआ। हिमाचल प्रदेश में भी उनका यही हश्र होगा। 

***************

अखिलेश यादव ने कहा कि पता ही नहीं चला कि यूपी कैसे हार गए! अखिलेश जी, आपने काम ही नहीं किया, आपका हारना तो निश्चित ही था।

***************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश की डबल इंजन सरकार जन-जन के कल्याण के लिए कटिबद्ध होकर काम कर रही है। हिमाचल प्रदेश में हर ओर सड़कों का जाल बिछाया गया है, हाइवे का निर्माण हो रहा है, रोपवे का निर्माण हो रहा है। हिमाचल प्रदेश को पानी की दिक्कत से हमेशा के लिए मुक्ति दिलाने पर काम हो रहा है।

***************

युद्धग्रस्त यूक्रेन से किसी देश ने अपने बच्चों को नहीं निकाला लेकिन ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और अपने नागरिकों के लिए उनकी संवेदनशीलता थी जिसके बल पर उन्होंने भीषण लड़ाई के बीच भारत के 2000 से अधिक छात्रों को निकाला और उनकी सुरक्षित वतन वापसी कराई। 

***************

हमने कई पड़ोसी देशों के छात्रों को भी यूक्रेन से निकाला। भारत के तिरंगा के दम पर पाकिस्तान के छात्र भी यूक्रेन से निकल सके जो सोशल मीडिया के जरिये माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद प्रेषित कर रहे हैं।    

***************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। हमने अंधकार का वो समय देखा है जब सड़कें थी, पानी, बिजली और ही यातायात के साधन थे। आज सभी बुनियादी चीजें सर्व सुलभ हैं।

***************

पहले हिमाचल प्रदेश में पानी के लिए लोग टैंकर्स पर निर्भर थे, आज घर-घर नल से जल पहुंचाने पर काम हो रहा है। अब यहाँ की आबादी कोल डैम से जुड़ चुका है। अब ये इलाका पुनः हरा-भरा बन रहा है।

***************

बिलासपुर एम्स की व्यवस्थाओं सुविधाओं को देखने के लिए भी लोगों को जाना चाहिये। ये उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज होगा। बंदला में स्थापित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज से एक तरफ जहां देश के बड़े-बड़े इंजीनियर निकलेंगे तो वहीं, पर्यटन की दृष्टि से भी बंदला विकसित होगा।

***************

आप सब मेरी प्रेरणा के स्रोत हैं, आप से मुझे ताकत मिलती है। मैं यहाँ से जब दिल्ली जाउंगा तो अपने साथ आपकी प्रेरणा स्वरूप अनंत ऊर्जा लेकर जाऊँगा जो मुझे आप के लिए, बिलासपुर के लिए तथा पूरे हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए और अधिक काम करने की ताकत देगी।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को पार्टी के राज्य व्यापी महासंपर्क अभियान के तहत बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों एवं बूथों में जनसंपर्क किया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को तथा जन-जन के जीवन को आसान करने के लिए किये जा रहे प्रयासों को स्थानीय जनता के साथ साझा किया और भाजपा के लिए उनका आशीर्वाद माँगा। ज्ञात हो कि पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर 06 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश में पार्टी का महासंपर्क अभियान चल रहा है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के चार दिन के हिमाचल प्रदेश के विस्तृत प्रवास का आज तीसरा दिन है। श्री नड्डा कल भी कई जगहों पर महासंपर्क करेंगे।

 

श्री नड्डा ने आज सोमवार को बिलासपुर के निचली भटेड़ - मंदिर शेड, सलनू, मंदरीघाट, मझवाड़, हरलोग, हवाण पंचायत घर, तल्याणा, कुठेड़ा और मोरसिंघी में जनसंपर्क किया और स्थानीय जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से रू--रू हुए। इन सभी स्थलों पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के स्वागत में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। बिलासपुर श्री नड्डा की कर्मभूमि रही है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिलासपुर विधानसभा के अंतर्गतदेलगबूथ पर भाजपा के बूथ कमिटी सदस्यों के घर परनेम प्लेटभी लगाया। इस दौरान श्री नड्डा ने कहा कि देश में भाजपा के 19 करोड़ से अधिक सदस्य यूँ ही नहीं हुए बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से ही भाजपा इस मकाम पर पहुंची है। आज मैं जहाँ हूँ, उसकी शुरुआत यहीं से हुई थी, "एक कार्यकर्ता" से। भाजपा के बूथ कार्यकर्ता के घरनेम प्लेट' लगाने पर श्री नड्डा काफी अभिभूत थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मात्र एक राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि ये राष्ट्र सेवकों का एक परिवार है जहाँ सब बराबर हैं।

 

श्री नड्डा ने अपने महासंपर्क के दौरान कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी किया। निचली-भटेड़ में कार्यक्रम केस दौरान निर्माणाधीन विकास कार्यों के बारे में भी उन्हें अवगत कराया गया। निचली-भटेड़ में आयोजित कार्यक्रम में श्री नड्डा ने कहा कि बिलासपुर सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी गई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। पहले यहाँ मोड़ पर चलने में काफी दिक्कतों का सामना करता था, आज हमारी सरकार में पक्की सड़कें बनी हैं और सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। सुभाष ठाकुर जी लगातार जनता की समस्याओं को हल करने के लिए काम कर रहे हैं। यहाँ पर एक हेल्थ सब सेंटर की बिल्डिंग भी बनी है, इसका शिलान्यास मैंने ही स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए की थी और देश के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में हेल्थ सेंटर्स का लोगो भी हमने ही स्वीकृत किया था। पहले पानी के लिए लोग टैंकर्स पर निर्भर थे, आज घर-घर नल से जल पहुंचाने पर काम हो रहा है। अब यहाँ की आबादी कोल डैम से जुड़ चुका है। अब ये इलाका पुनः हरा-भरा बन रहा है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस इलाके के विकास में यहाँ सभी लोगों ने, पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने, मुझे पूरा सहयोग दिया है। हमने अंधकार का वो समय देखा है जब सड़कें थी, पानी, बिजली और ही यातायात के साधन थे। आज सभी बुनियादी चीजें सर्व सुलभ हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर एम्स की व्यवस्थाओं सुविधाओं को देखने के लिए भी लोगों को जाना चाहिये। ये उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज होगा। बिलासपुर के बंदला में स्थापित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज से एक तरफ जहां देश के बड़े-बड़े इंजीनियर निकलेंगे तो वहीं, पर्यटन की दृष्टि से भी बंदला विकसित होगा।

 

श्री नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सब मेरी प्रेरणा के स्रोत हैं, आप से मुझे ताकत मिलती है। कितनी सरकारें आईं और गईं लेकिन यहाँ की जनता ने कमल को कभी नहीं छोड़ा। मैं यहाँ से जब दिल्ली जाउंगा तो अपने साथ आपकी प्रेरणा स्वरूप अनंत ऊर्जा लेकर जाऊँगा जो मुझे आप के लिए, बिलासपुर के लिए तथा पूरे हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए और अधिक काम करने की ताकत देगी।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन