Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Laabharthi Sammelan at RBK Hall, Ghatkopar, Mankhurd Link Road, Mumbai


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
17-05-2023
Press Release

 

 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एकनाथ शिंदे जी और देवेंद्र फड़णवीस जी की सरकार महाराष्ट्र की जनता के लिए, उनके कल्याण के लिए अहर्निश काम कर रही है।

****************

सरकार जब सही नीतियों पर काम करती है तो किस तरीके से बदलाव आता है, यह पिछले 9 साल में देश की जनता ने अनुभव किया है। आजादी के 70 साल बाद देश के गरीबों को यह महसूस हो रहा है कि केंद्र में उनकी सरकार है जो गरीबों की चिंता करती है और लास्ट माइल डिलीवरी को लेकर कटिबद्ध है।

****************

विपक्ष विकास के आंकड़े नहीं गिना सकता क्योंकि उसने कभी भी विकास को प्राथमिकता दी ही नहीं। रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रतिष्ठित किया है। भाजपा जो कहती है, कर के दिखाती है।

****************

महाराष्ट्र में तथाकथित महाविकास अघाड़ी की सरकार में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार व्याप्त था। विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे, विकास के हर कार्य में महाविकास अघाड़ी रोड़े अटकाती थी। डबल इंजन वाली एनडीए सरकार महाराष्ट्र के लोगों की चिंता कर रही है।

****************

डीबीटी के माध्यम से श्री नरेन्द्र मोदी सरकार अब तक लाभार्थियों के एकाउंट में लगभग 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित कर चुकी है, वह भी बिना किसी बिचौलिए के। सरकार की तिजोरी से पैसा सीधे लाभार्थियों के एकाउंट में जा रहा है।

****************

महाराष्ट्र में पीएम किसान सम्मान निधि के साथ-साथ नमो किसान सम्मान योजना भी चल रही है जिसके माध्यम से महाराष्ट्र के किसानों को 6,000 रुपये सालाना अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। इस तरह, महाराष्ट्र में हर किसान को सालाना 12,000 रुपये मिल रहे हैं।

****************

महाराष्ट्र में लगभग 83 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत का लाभ मिल रहा है। महाराष्ट्र में आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ महात्मा फुले जन आरोग्य योजना से लगभग दो करोड़ से अधिक लोगों को मिल रहा है। राज्य में लगभग 6.53 करोड़ लोग इस पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।

****************

आजादी के 70 सालों में पहली बार हुआ जब सही मायने में देश के गाँव, गरीब, पिछड़े, दलित, आदिवासी, महिला एवं युवाओं के सशक्तिकरण की शुरुआत हुई। कोरोना काल में पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना को परास्त किया।

****************

ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों का ही परिणाम है कि पूरी दुनिया में इन्फ्लेशन बेकाबू है जबकि भारत में काबू में है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति है। दुनिया के बड़े-बड़े देश मंदी से जूझ रहे हैं जबकि भारत दुनिया में सबसे तेज गति से विकास कर रहा है।

****************

भारत स्टील मैन्युफेक्चरिंग में दूसरे स्थान पर और ऑटोमोबाइल में तीसरे स्थान पर है। साथ ही, भारत केमिकल, फार्मा और स्टील के सबसे बड़े एक्सपोर्टर्स में से एक है। मोदी सरकार में भारत ने इलेक्ट्रोनिक्स में 6 गुना एक्सपोर्ट बढ़ा है और 7 गुना मैन्युफेक्चरिंग भी बढ़ी है। 

****************

देश में जब सही सरकार और सही नेतृत्व होता है, जब यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेतृत्व होता है, तब इस तरह परिवर्तन आता है।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड, मुंबई स्थित आरबीके हॉल में आयोजित विशाल लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी एवं महिलाओं के कल्याण के लिए उठाये जा रहे कदमों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़णवीस, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले एवं मुंबई भाजपा के अध्यक्ष श्री मनोज कोटक सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, राज्य सरकार में मंत्री भी उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि सरकार जब सही नीतियों पर काम करती है तो किस तरीके से बदलाव आता है, यह पिछले 9 साल में देश की जनता ने अनुभव किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे देश में और महाराष्ट्र में श्री एकनाथ शिंदे जी एवं देवेंद्र फड़णवीस जी के नेतृत्व में हॉलिस्टिक और इन्क्लूसिव डेवलपमेंट हो रहा है। आजादी के 70 साल बाद देश के गरीबों को यह महसूस हो रहा है कि केंद्र में उनकी सरकार है जो गरीबों की चिंता करती है और लास्ट माइल डिलीवरी को लेकर कटिबद्ध है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों के कारण भारत की दुनिया में साख भी बढ़ी है। वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ जैसी तमाम अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने माना है कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के कारण भारत में अत्यंत गरीबी की दर 1% से नीचे है। डीबीटी के माध्यम से श्री नरेन्द्र मोदी सरकार अब तक लाभार्थियों के एकाउंट में लगभग 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित कर चुकी है, वह भी बिना किसी बिचौलिए के। सरकार की तिजोरी से पैसा सीधे लाभार्थियों के एकाउंट में जा रहा है। आज हर महीने बिना किसी बिचौलिए के किसान सम्मान निधि के तहत हर चौथे महीने लगभग 11 करोड़ से अधिक किसानों को दो-दो हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। महाराष्ट्र में पीएम किसान सम्मान निधि के साथ-साथ नमो किसान सम्मान योजना भी चल रही है जिसके माध्यम से महाराष्ट्र के किसानों को 6,000 रुपये सालाना अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। इस तरह, महाराष्ट्र में हर किसान को सालाना 12,000 रुपये मिल रहे हैं। आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 50 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं। महाराष्ट्र में लगभग 83 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत का लाभ मिल रहा है। महाराष्ट्र में आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ महात्मा फुले जन आरोग्य योजना का भी लाभ लगभग दो करोड़ से अधिक लोगों को मिल रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में लगभग 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया है, उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं और अब तक लगभग 12 करोड़ घरों में टैप वाटर कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को हर महीने पांच किलो गेहूं/चावल और एक-एक किलो दाल दिया जा रहा है। महाराष्ट्र में भी लगभग 6.53 करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। विपक्ष इस तरह विकास के आंकड़े नहीं गिना सकता। रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही प्रतिष्ठित किया है। भाजपा जो कहती है, कर के दिखाती है।

 

श्री नड्डा ने कहा वर्ष 2014 के पहले कांग्रेस की सरकारों ने कभी भी विकास के बुनियादी आयामों पर कोई काम नहीं किया था। आखिर क्यों 2014 तक शौचालयों की अनदेखी की गई, महिलाओं के स्वास्थ्य की अनदेखी की गई, क्यों आजादी के 70 वर्षों बाद भी देश के 18 हजार से अधिक गाँवों और 4 करोड़ घरों में बिजली नहीं पहुंची थी, क्यों करोड़ों महिलाओं के पास गैस कनेक्शन नहीं था? आजादी के 70 सालों में पहली बार हुआ जब सही मायने में देश के गाँव, गरीब, पिछड़े, दलित, आदिवासी, महिला एवं युवाओं के सशक्तिकरण की शुरुआत हुई। कोरोना काल में पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना को परास्त कियाकोरोना काल में प्रधानमंत्री जी ने एक साथ देशवासियों की सुरक्षा भी की और देश के अर्थ चक्र को भी रुकने दिया। भारत ने 220 करोड़ वैक्सीनेशन कर कोरोना पर काबू पाई है जबकि चीन सहित यूरोप और अमेरिका अब भी कोरोना की समस्या से दो-चार हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पूरी दुनिया ने भारत के बचाव अभियान की भी उन्होंने तारीफ़ की। आत्मनिर्भर भारत के तहत 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया। कृषि क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया। आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया। यही कारण है कि दुनिया में इन्फ्लेशन बेकाबू है जबकि भारत में काबू में है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति है। दुनिया के बड़े-बड़े देश मंदी से जूझ रहे हैं जबकि भारत दुनिया में सबसे तेज गति से विकास कर रहा है। भारत स्टील मैन्युफेक्चरिंग में दूसरे स्थान पर और ऑटोमोबाइल में तीसरे स्थान पर है। साथ ही, भारत केमिकल, फार्मा और स्टील के सबसे बड़े एक्सपोर्टर्स में से एक है। मोदी सरकार में भारत ने इलेक्ट्रोनिक्स में 6 गुना एक्सपोर्ट बढ़ा है और 7 गुना मैन्युफेक्चरिंग भी बढ़ी है। 

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में जब सही सरकार और सही नेतृत्व होता है, जब यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेतृत्व होता है, तब इस तरह परिवर्तन आता है। महाराष्ट्र में तथाकथित महाविकास अघाड़ी की सरकार में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार व्याप्त था। विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे, विकास के हर कार्य में महाविकास अघाड़ी रोड़े अटकाती थी। डबल इंजन वाली एनडीए सरकार महाराष्ट्र के लोगों की चिंता कर रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एकनाथ शिंदे जी और देवेंद्र फड़णवीस जी की सरकार महाराष्ट्र की जनता के लिए, उनके कल्याण के लिए अहर्निश काम कर रही है।

 

**********************

To Write Comment Please लॉगिन