Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Jan Vishwas Yatra rallies in Hapur and Budaun (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
28-12-2021
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा गढ़ मुक्तेश्वर (हापुड़) और बदायूं में आयोजित जन विश्वास रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

2022 में उत्तर प्रदेश विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी की भव्य विजय तय है। यह विजय हमारी नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की जनता की जीत होगी। उनके सपनों की जीत होगी, विकास की जीत होगी। यह किसानों, महिलाओं, युवाओं और उत्तर प्रदेश के आत्मसम्मान की जीत होगी।

*******************

उत्तर प्रदेश में भाजपा की विजय हार होगी जातिवाद की, गुंडागर्दी की, तुष्टिकरण की राजनीति की और माफियाराज की। यूपी विधान सभा में भाजपा की विजय राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वालों की जीत होगी और जिन्नावादियों के लिए बहुत बड़ा तमाचा होगा।

*******************

250 करोड़ रुपये से अधिक कैश कहीं और से पकड़ाए, तबीयत किसी और की खराब हो गई। सपा सरकार की पहचान है भ्रष्टाचार, गुंडाराज और माफियाराज जबकि भारतीय जनता पार्टी सरकार की पहचान है जनता का सम्मान राज, समता राज और सर्वांगीण विकास राज।

*******************

हम जन-विश्वास यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुँच रहे हैं, अखिलेश यादवझांसा यात्रा' निकाल रहे हैं। वे बीच में कभी-कभी यात्रा में निकलते हैं, फिर क्वारंटाइन हो जाते हैं। वे इसी तरह की यात्रा निकाल सकते हैं - माफिया यात्रा, दंगों को याद दिलाने वाली यात्रा, बाहुबलियों को साथ लेकर चलने वाली यात्रा।

*******************

यह केवल और केवल भाजपा है जो अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाती है। हमने जो कहा, वो कर के दिखाया। हम सर्व-स्पर्शी और सर्व-समावेशी विकास की अवधारणा के साथ सबका साथ, सबका विकास कर रहे हैं। सपा ने उत्तर प्रदेश में कुशासन दिया, हमने सुशासन दिया।

*******************

किसी अन्य राजनीतिक दल में ऐसी हिम्मत नहीं कि वह जन-विश्वास यात्रा निकाल सके क्योंकि उन्होंने जो कहा, ठीक उसके विपरीत कार्य किया। उनका इतिहास विश्वास दिलाने लायक है ही नहीं।

*******************

सपा के शासनकाल में बाहुबली जमीन पर कब्जा करके बैठ जाते थे, योगी आदित्यनाथ सरकार में जमीनों पर कब्जा करने वाले बाहुबली जेल में हैं और उस जमीन पर गरीबों के लिए घर बन रहा है।

*******************

सपा की अखिलेश सरकार में लगभग 700 दंगे हुए थे, मुजफ्फरनगर के दंगे में 62 लोगों की मौत हुई, अखिलेश सरकार दंगों की सरकार थी। आज भाजपा की सरकार में यूपी दंगा-मुक्त प्रदेश बना है।

*******************

अखिलेश सरकार में उत्तर प्रदेश में जम कर भ्रष्टाचार हुआ। अखिलेश सरकार के समय के एक मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में अभी भी जेल में हैं। बतौर मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव ने लगभग 98,900 करोड़ रुपये का यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट ही जारी नहीं किया। काम ही नहीं किया तो सर्टिफिकेट कैसे देते!

*******************

गोमती रिवरफ्रंट में लगभग 1,600 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। अखिलेश सरकार ने बांटने के लिए 15 लाख लैपटॉप खरीदे थे लकिन बांटे गए केवल सवा छः लाख, बाकी कहाँ गए?

*******************

सपा की सरकार ने 15 आतंकवादियों पर केस हटाया था लेकिन कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी। जब आतंकियों पर मुकद्दमा चला और साक्ष्य आये तो इनमें से चार को फांसी और बाकी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई। इससे यह सिद्ध होता है कि गुनाह कितना संगीन था और अखिलेश यादव ने देश और उत्तर प्रदेश की सुरक्षा के साथ किस तरह खिलवाड़ किया था।

*******************

हमारी पार्टी सत्ता में बैठने के लिए नहीं आई है बल्कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विचार और विकास की दृष्टि से भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए आई है। हम सत्ता में जनता की तसवीर और तकदीर बदलने आये हैं।

*******************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में धारा 370 धाराशायी हुआ, ट्रिपल तलाक ख़त्म हुआ और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण प्रशस्त हुआ। सपा की सरकार ने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थी। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के मामले को लटकाने के लिए जाने कितनी बाधाएं उत्पन्न की।

*******************

पहले कृषि बजट महज 23 हजार करोड़ रुपये का होता था, आज यह 1.21 लाख करोड़ रुपये है। किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 10 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक एकाउंट में लगभग 1.60 लाख करोड़ रुपये पहुंचाए हैं। 11वीं क़िस्त प्रधानमंत्री जी 01 जनवरी 2022 को जारी करने जा रहे हैं।

*******************

हम गन्ना की चर्चा करते हैं, विपक्ष जिन्ना को याद करता है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ना किसानों को 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। हमने अखिलेश सरकार का भी लगभग 11 हजार करोड़ रुपये बकाया भुगतान किया है। 

*******************

बसपा की मायावती सरकार में 21 चीनी मिलें औने-पौने दाम में बेच दी गई और 19 चीनी मिलें बंद हो गई। अखिलेश सरकार में भी 11 चीनी मिलें बंद हुई जबकि भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई जबकि तीन नए चीनी मिल खुले हैं।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज उत्तर प्रदेश के गढ़ मुक्तेश्वर (हापुड़) और बदायूं में जन-विश्वास यात्रा के तहत आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और डबल इंजन सरकार की विकास योजनाओं को विस्तार से रेखांकित करते हुए भारी बहुमत से एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद श्री विजयपाल सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री श्री संजीव बाल्यान, क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष श्री मोहित बेनीवाल, प्रदेश के चुनाव सह-प्रभारी, कैप्टन अभिमन्यु एवं सांसद श्री सतीश गौतम सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। बदायूं में आयोजित जनसभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, श्री बी एल वर्मा, श्री एस पी सिंह बघेल, यूपी सरकार में मंत्री श्री महेंद्र सिंह, छत्रपाल गंगवार और क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता उपस्थित थे।

 

जन-विश्वास यात्रा में उमड़े जन-सैलाब को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि किसी अन्य राजनीतिक दल में ऐसी हिम्मत नहीं कि वह जन-विश्वास यात्रा निकाल सके क्योंकि उन्होंने जो कहा, ठीक उसके विपरीत कार्य किया। उनका इतिहास विश्वास दिलाने लायक है ही नहीं। हम जन-विश्वास यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुँच रहे हैं, अखिलेश यादवझांसा यात्रा' निकाल रहे हैं। वे बीच में कभी-कभी यात्रा में निकलते हैं, फिर क्वारंटाइन हो जाते हैं। वे इसी तरह की यात्रा निकाल सकते हैं - माफिया यात्रा, दंगों को याद दिलाने वाली यात्रा, बाहुबलियों को साथ लेकर चलने वाली यात्रा। ये भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति है जिसने जनता के सबने सबको अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाने को विवश कर दिया है। यह केवल और केवल भाजपा है जो अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाती है। हमने जो कहा, वो कर के दिखाया। हम सर्व-स्पर्शी और सर्व-समावेशी विकास की अवधारणा के साथ सबका साथ, सबका विकास कर रहे हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कानपुर में मेट्रो रेल सेवा को राज्य को समर्पित कर रहे हैं। कहीं एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं, कहीं इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहे हैं, कहीं एम्स बन रहे हैं, हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने विकास को जन-जन तक पहुंचाया है। इसे कहते हैं जन-विश्वास। किसी पार्टी का इतिहास ही यह बताने के लिए काफी है कि वह आगे कैसा काम करेगी। हमने विकास किया है, आगे इसे और गति देंगे।

 

सपा पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि सपा ने उत्तर प्रदेश में कुशासन दिया, हमने सुशासन दिया। उन्होंने दंगों का रिकॉर्ड कायम किया, आज दीपोत्सव हो रहा है, काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण हुआ है, विंध्याचल कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। सपा की सरकार में हर जिले में एक बाहुबली का राज था। सपा सरकार दंगों, भ्रष्टाचार और माफियाओं के लिए जानी जाती है, हमारी सरकार सुशासन और विकास के लिए जानी जाती है। आज उत्तर प्रदेश में माफिया या तो जेल में मिलते हैं या फिर तड़ीपार हो गए हैं। सपा के शासनकाल में बाहुबली जमीन पर कब्जा करके बैठ जाते थे, योगी आदित्यनाथ सरकार में जमीनों पर कब्जा करने वाले बाहुबली जेल में हैं और उस जमीन पर गरीबों के लिए घर बन रहा है। आज उत्तर प्रदेश में बाहुबलियों और भ्रष्टाचारियों के बुरे दिन हैं और प्रदेश की जनता के अच्छे दिन हैं। सपा की अखिलेश सरकार में लगभग 700 दंगे हुए थे, मुजफ्फरनगर के दंगे में 62 लोगों की मौत हुई, अखिलेश सरकार दंगों की सरकार थी। आज भाजपा की सरकार में यूपी दंगा-मुक्त प्रदेश बना है। पहले उत्तर प्रदेश में शोभा यात्रा, कांवर यात्रा के लिए परमिशन नहीं मिलती थी, आज कहीं दीपोत्सव मन रहा है तो कहीं कलश यात्रा निकाली जा रही है। 250 करोड़ रुपये से अधिक कैश कहीं और से पकड़ाए, तबीयत किसी और की खराब हो गई। सपा सरकार की पहचान है भ्रष्टाचार, गुंडाराज और माफियाराज जबकि भारतीय जनता पार्टी सरकार की पहचान है जनता का सम्मान राज, समता राज और सर्वांगीण विकास राज।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी की भव्य विजय तय है। यह विजय हमारी नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की जनता की जीत होगी। उनके सपनों की जीत होगी, विकास की जीत होगी। यह किसानों, महिलाओं, युवाओं और उत्तर प्रदेश के आत्मसम्मान की जीत होगी, यूपी के गौरव की जीत होगी। वहीं यह चुनाव हार सिद्ध होगा जातिवाद के लिए, गुंडागर्दी के लिए, तुष्टिकरण की राजनीति और माफियाराज के लिए। यूपी विधान सभा में भाजपा की विजय राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वालों की जीत होगी और जिन्नावादियों के लिए बहुत बड़ा तमाचा होगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि सपा की अखिलेश सरकार में उत्तर प्रदेश में जम कर भ्रष्टाचार हुआ। अखिलेश सरकार के समय के एक मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में अभी भी जेल में हैं। बतौर मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव ने लगभग 98,900 करोड़ रुपये का यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट ही जारी नहीं किया। काम ही नहीं किया तो सर्टिफिकेट कैसे देते! गोमती रिवरफ्रंट में लगभग 1,600 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ जिस पर भ्रष्टाचार का केस भी दर्ज हुआ था। अखिलेश सरकार ने बांटने के लिए 15 लाख लैपटॉप खरीदे थे लकिन बांटे गए केवल सवा छः लाख, बाकी कहाँ गए? योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक लाख स्मार्टफोन बांटे हैं और हमारी सरकार एक करोड़ लैपटॉप स्मार्टफोन देगी।

 

सपा पर हमले की धार को और तेज करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा की सरकार ने 15 आतंकवादियों पर केस हटाया था लेकिन कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी। जब आतंकियों पर मुकद्दमा चला और साक्ष्य आये तो इनमें से चार को फांसी और बाकी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई। इससे यह सिद्ध होता है कि गुनाह कितना संगीन था और अखिलेश यादव ने देश और उत्तर प्रदेश की सुरक्षा के साथ किस तरह खिलवाड़ किया था।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी सत्ता में बैठने के लिए नहीं आई है बल्कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विचार और विकास की दृष्टि से भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए आई है। हम सत्ता में जनता की तसवीर और तकदीर बदलने आये हैं। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने देश से वर्षों की समस्या को ख़त्म किया। धारा 370 धाराशायी हुआ, ट्रिपल तलाक ख़त्म हुआ और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण प्रशस्त हुआ। सपा की सरकार ने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थी, निर्दोषों की हत्या की थी। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के मामले को अटकाने, लटकाने और भटकाने के लिए जाने कितनी बाधाएं उत्पन्न की।

 

किसान कल्याण के विषय पर चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में कहने को तो कई किसान नेता हुए लेकिन कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिए यदि सबसे अधिक कार्य किसी ने किया है तो वे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। पहले कृषि बजट महज 23 हजार करोड़ रुपये का होता था, आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में यह 1.21 लाख करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक एकाउंट में किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 1.60 लाख करोड़ रुपये पहुंचाए हैं। इस निधि की 11वीं क़िस्त प्रधानमंत्री जी 01 जनवरी 2022 को जारी करने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी लगभग ढाई करोड़ किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। डीएपी खाद पर सब्सिडी को 140% बढ़ाया गया। अब डीएपी खाद की एक बोरी 2,400 की बजाय 1,200 रुपये में मिल रही है। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार हैं जिन्होंने फसलों पर एमएसपी को डेढ़ गुना या इससे भी अधिक बढ़ाया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज गन्ना उत्पादन में पहले स्थान पर है, सबसे अधिक पेराई भी उत्तर प्रदेश में हो रही है लेकिन हम गन्ना की चर्चा करते हैं, विपक्ष जिन्ना को याद करता है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ना किसानों को 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। हमने अखिलेश सरकार का भी लगभग 11 हजार करोड़ रुपये बकाया भुगतान किया है। बसपा की मायावती सरकार में 21 चीनी मिलें औने-पौने दाम में बेच दी गई और 19 चीनी मिलें बंद हो गई। अखिलेश सरकार में भी 11 चीनी मिलें बंद हुई जबकि भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई जबकि तीन नए चीनी मिल खुले हैं। आज सबसे अधिक एथेनॉल का उत्पादन उत्तर प्रदेश में हो रहा है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। पहले उत्तर प्रदेश में केवल 13 मेडिकल कॉलेज थे, हमारी सरकार में उत्तर प्रदेश में 30 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं और 2022 तक यह संख्या पहुँच कर 42 हो जायेगी। हापुड़ में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। खुशीनगर और जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। पांच एक्सप्रेस-वे हमारी सरकार में बन रहे हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे शुरू हो गया है। दिल्ली-देहरादून मार्ग पर भी काम जारी है। लगभग 55 करोड़ लोगों को देश में आयुष्मान भारत का लाभ मिल रहा है। नोएडा में फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है जो हापुड़, मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक जायेगी। प्रदेश में रैपिड रेल भी बन रहा है, डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है जिससे लगभग ढाई करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन