Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Prabhavi Matdata Samvad in Shahjahanpur (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
28-01-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

उत्तर प्रदेश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार की भव्य विजय तय है। इस बार भाजपा फिर 300 पार।

****************

ये केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जो कहती है, करके दिखाती है। बाकी पार्टियां केवल झूठे वादे करती हैं। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने देश की कार्यसंस्कृति को बदल कर रख दिया है।

****************

सपा का मैनिफेस्टो था भू-माफिया, सेंड माफिया, खनन माफिया, अपहरण माफिया, उद्योग माफिया। उनकी सरकार में महिलायें असुरक्षित थी, क़ानून-व्यवस्था बदहाल था। आज माफिया या तो सरेंडर कर जेल जा रहे हैं या उत्तर प्रदेश छोड़ कर जा रहे हैं। सपा के कैंडिडेट या तो जेल पर हैं या बेल पर।  

****************

क्या मजबूरी है अखिलेश यादव की कि वे आज भी ऐसे सजायाफ्ता और आपराधिक मामलों में संलिप्त लोगों को उम्मेदवार बना रहे हैं। ऐसा इसलिए कि दोस्ती टूटे नहीं, छूटे नहीं। दोस्ती तुम निभाओ, उत्तर प्रदेश की जनता आपकी दोस्ती को क्यों निभाएगी?

****************

क्यों अखिलेश यादव को आज भी भारत विभाजन के दोषी सूत्रधार की याद रही है, उन्हें देश को एकजुट करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद क्यों नहीं आती?

****************

सपा की सरकार में था केवल अपना विकास, अपने परिवार का विकास लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर विकास हो रहा है।

****************

सपा की अखिलेश सरकार में भू-माफिया सरकारी लैंड पर कब्जा करते थे, घरों पर जबरन कब्जा करते थे, गरीबों को घर से बेदखल करते थे लेकिन हमारी सरकार में माफिया सरेंडर कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार में पलायन कराने वाले खुद पलायन कर रहे हैं।

****************

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए आतंकियों पर से केस को ड्रॉप करने की सिफारिश की थी लेकिन हाईकोर्ट ने केस हटाने से इनकार कर दिया। बाद में जब जांच हुई और सुनवाई हुई तो आरोपियों में से चार को सजा मौत हुई और एक को आजीवन कारास हुआ।

****************

जो मुख्यमंत्री रहते हुए आतंकियों को छुड़ाने की कोशिश करे तो सोचिये, प्रदेश का क्या हाल होगा? क्या ऐसा व्यक्ति उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का पात्र भी हो सकता है? रक्षक यदि भक्षक बन जाए तो उसे कभी भी सत्ता में कभी नहीं लाना चाहिए।

****************

किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले तो बहुत हुए लेकिन किसी ने किसानों की भलाई और उनके जीवन के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया। जितना कार्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 7 वर्षों में किया, उतना आजादी के 70 सालों में भी नहीं हुआ।

****************

2014 में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आने से पहले देश का कृषि बजट केवल 22,000 करोड़ रुपये का हुआ करता था, आज यह बजट लगभग छः गुना बढ़ कर 1.23 लाख करोड़ रुपये का है।

****************

कांग्रेस की सरकार के समय स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट धूल फांक रही थी। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट को लागू किया और किसानों फसल पर उनकी लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का कार्य किया।

****************

प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत अब तक देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के एकाउंट में लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किये जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के भी लगभग दो करोड़ किसान इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।

****************

गन्ना किसानों को सपा और बसपा की सरकार ने अपने शासन में कुल मिला कर जितना भुगतान किया, उससे कहीं अधिक भुगतान डबल इंजन की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले पांच वर्षों में किया है।

****************

योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ना किसानों को लगभग 1.48 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया है। साथ ही, अखिलेश यादव सरकार के समय का भी 11,000 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान किया।

****************

सपा-बसपा के शासनकाल में दर्जनों चीनी मिलें बंद हो गई थी, कई कौड़ियों के भाव बेच दी गई। डबल इंजन की सरकार में कोई चीनी मिल बंद नहीं हुई, बल्कि तीन चीनी मिलें शुरू हुई और कई का विस्तारीकरण हुआ। आज यूपी गन्ना, चीनी, गेहूं, आलू, हरे मटर - सबके उत्पादन में सबसे आगे है।

****************

2014 तक उत्तर प्रदेश में केवल 15 मेडिकल कॉलेज थे, आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में पिछले पांच वर्षों में 59 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है।

****************

2014 तक यूपी में केवल दो एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा था, आज चार और एकेस्प्रेस-वे बने हैं। पहले यूपी में दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे, आज पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार में 42 लाख घरों का निर्माण हुआ है।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रभावी मतदाता संवाद बैठक को संबोधित किया और क्षेत्र की जनता से एक बार पुनः भारी बहुमत से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने शाहजहांपुर और बरेली में घर-घर चुनाव प्रचार किया और भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता का आशीर्वाद माँगा।

 

श्री नड्डा ने उत्तर प्रदेश की पावन धरा को नमन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार की भव्य विजय तय है। इस बार भाजपा फिर 300 पार। मैं उत्तर प्रदेश की मतदाता से अपील करता हूँ कि आप ये मत देखो कि कौन सी पार्टी आपसे क्या वादा कर रही है बल्कि आप इस बात की ओर देखें किसने आपसे क्या वादा किया था और कितने वादे पूरे किये। ये केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जो कहती है, करके दिखाती है, बाकी पार्टियां केवल झूठे वादे करती हैं। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने देश की कार्यसंस्कृति को बदल कर रख दिया है। उन्होंने रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति विकसित की है और अब सभी दलों को विकास पर बात करना पड़ रहा है। भाजपा की सोच ईमानदार, काम दमदार।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले तो बहुत हुए लेकिन किसी ने किसानों की भलाई और उनके जीवन के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया। जितना कार्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 7 वर्षों में किया, उतना आजादी के 70 सालों में भी नहीं हुआ। 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आने से पहले देश का कृषि बजट केवल 22,000 करोड़ रुपये का हुआ करता था, आज यह बजट लगभग छः गुना बढ़ कर 1.23 लाख करोड़ रुपये का है। इतना ही नहीं, कांग्रेस की सरकार के समय स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट धूल फांक रही थी, ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट को लागू किया और किसानों फसल पर उनकी लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का कार्य किया। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत अब तक देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के एकाउंट में लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किये जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के भी लगभग दो करोड़ किसान इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। यूरिया के दाम भी हमारी सरकार ने कम किये। डीएपी खाद की प्रति बोरी पर 1,200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा से उत्तर प्रदेश के लगभग 2.70 करोड़ किसानों को लाभ मिल रहा है। लगभग 22 करोड़ स्वायल हेल्थ कार्ड बने जिसमें लगभग 3.70 करोड़ स्वायल कार्ड उत्तर प्रदेश के किसानों के बने।

 

गन्ना किसानों की भलाई के लिए उठाये गए क़दमों को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि गन्ना किसानों को सपा और बसपा की सरकार ने अपने शासन में कुल मिला कर जितना भुगतान किया, उससे कहीं अधिक भुगतान डबल इंजन की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले पांच वर्षों में किया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ना किसानों को लगभग 1.48 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इतना ही नहीं, हमारी सरकार ने अखिलेश यादव सरकार के समय का भी 11,000 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान किया। सपा-बसपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में दर्जनों चीनी मिलें बंद हो गई थी, कई मिलों को कौड़ियों के भाव बेच दिया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली डबल इंजन की योगी आदित्यनाथ सरकार के समय कोई चीनी मिल बंद नहीं हुई, बल्कि तीन चीनी मिलें शुरू हुई और कई मिलों का विस्तारीकरण हुआ। एथेनॉल उत्पादन शुरू हुआ। आज गन्ना उत्पादन, चीनी उत्पादन, एथेनॉल - सबमें आज उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। गेहूं, आलू, हरे मटर सबके उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश सबसे आगे है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में आमूल-चूल परिवर्तन आया है। आजादी के बाद से लेकर 2014 तक उत्तर प्रदेश में केवल 15 मेडिकल कॉलेज थे, आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में पिछले पांच वर्षों में 59 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है, शाहजहांपुर और बरेली में भी मेडिकल कॉलेज खुला है। आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 55 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

 

उत्तर प्रदेश में हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को रेखांकित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 तक यूपी में केवल दो एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा था, आज चार और एकेस्प्रेस-वे बने हैं। पहले यूपी में दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे, आज पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार में 42 लाख घरों का निर्माण हुआ है। आज डिजिटल वर्ल्ड को भी भारत लीड कर रहा है और देश में उत्तर प्रदेश इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

 

सपा सरकार के समय यूपी की बदहाल क़ानून-व्यवास्था पर निशाना साधते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा की अखिलेश सरकार में भू-माफिया सरकारी लैंड पर कब्जा करते थे, घरों पर जबरन कब्जा करते थे, गरीबों को घर से बेदखल करते थे लेकिन हमारी सरकार में माफिया सरेंडर कर रहे हैंडबल इंजन की सरकार में पलायन कराने वाले खुद पलायन कर रहे हैं। यही अंतर है सपा की सरकार और डबल इंजन की सरकार में। सपा का मैनिफेस्टो था भू-माफिया, सेंड माफिया, खनन माफिया, अपहरण माफिया, उद्योग माफिया। उनकी सरकार में महिलायें असुरक्षित थी, क़ानून-व्यवस्था बदहाल था। आज माफिया या तो सरेंडर कर जेल जा रहे हैं या उत्तर प्रदेश छोड़ कर जा रहे हैं। सपा के कैंडिडेट या तो जेल पर हैं या बेल पर।   

 

श्री नड्डा ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में देश में लगभग 11 करोड़ इज्जत घर बने जबकि उत्तर प्रदेश में भी लगभग 2.7 करोड़ इज्जत घर बने। शाहजहांपुर को म्युनिसिपल नगर घोषित किया गया है। यहाँ एम्ब्रोईडरी का काम हो रहा है। देशभक्तों के यादों को संगृहीत करने के लिए संग्रहालय बनाया गया है। रामपुर में सीआरपीएफ के यूनिट पर अटैक हुआ था जिसमें छः जवान और एक रिक्शा चालक की मौत हुई थी। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए आतंकियों पर से केस को ड्रॉप करने की सिफारिश की थी लेकिन हाईकोर्ट ने केस हटाने से इनकार कर दिया। बाद में जब जांच हुई और सुनवाई हुई तो आरोपियों में से चार को सजा मौत हुई और एक को आजीवन कारास हुआ। सोचिये कि जो मुख्यमंत्री रहते हुए आतंकियों को छुड़ाने की कोशिश करता है तो प्रदेश का क्या हाल होगा? क्या ऐसा व्यक्ति उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का पात्र भी हो सकता है? रक्षक यदि भक्षक बन जाए तो उसे कभी भी सत्ता में नहीं लाना चाहिए। क्या मजबूरी है अखिलेश यादव की कि वे आज भी ऐसे सजायाफ्ता और आपराधिक मामलों में संलिप्त लोगों को उम्मेदवार बना रहे हैं। ऐसा इसलिए कि दोस्ती टूटे नहीं, छूटे नहीं। दोस्ती तुम निभाओ, उत्तर प्रदेश की जनता आपकी दोस्ती को क्यों निभाएगी?

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा की सरकार में था केवल अपना विकास, अपने परिवार का विकास लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर विकास हो रहा है। क्यों अखिलेश यादव को आज भी भारत विभाजन के सूत्रधार की याद रही है, उन्हें देश को एकजुट करने वाले, लगभग साढ़े पांच सौ से अधिक रियासतों को एकजुट करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद क्यों नहीं आती? माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है। विकास की इस गति को बनाए रखने और इस परिवर्तन को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की जनता की है। जिन्होंने काम किया है, उन्हें फिर से सेवा का मौक़ा दीजिये और जिन्होंने उत्तर प्रदेश को बदहाल किया, उन्हें आराम दीजिये।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन