Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meetings in Marcel (Priol), Cumbharjua & Kavle (Madkai) in Goa


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
11-02-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा गोवा के माशेल (प्रियोल विधान सभा), कम्बर्जुआ और कावले (मडकई विधानसभा) में आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

गोवा की जनता ने अस्थिरता की जगह स्थिरता, अराजकता की जगह विकास और भ्रष्टाचार की जगह पारदर्शी भाजपा सरकार के साथ चलते रहने का निर्णय ले लिया है। इस बार भाजपा 22 पार।

*************

कांग्रेस की योजना में हर मिशन में कमीशन होता था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज कमीशन खत्म हो गया है। भाजपा सरकार में हर जगह बस काम करने का विजन और मिशन है। आज भाजपा को छोड़ कर किसी भी पार्टी में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने की हिम्मत ही नहीं है।

*************

भाजपा तीन विषयों के आधार पर काम करती है - पहला विकास, दूसरा रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति और तीसरा जाति-धर्म-क्षेत्र से ऊपर उठ कर सब के लिए विकास योजनाओं को जमीन पर उतारना जबकि कांग्रेस का उद्देश्य और इतिहास रहा है - बांटो और राज करो।

*************

भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है गोवा को विकास की ऊँचाई पर ले जाना, महिलाओं को सशक्त बनाना, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना जबकि कांग्रेस एवं अन्य पार्टियों का उद्देश्य है गोवा को अपने फायदे के लिए उपयोग करना।

*************

गोवा के लिए हमने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि गोवा में हमारी आने वाली सरकार अगले तीन वर्षों तक डीजल-पेट्रोल पर टैक्स में कोई बढ़ोत्तरी नहीं करेगी। गोवा से भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैयार करने के लिए मिशन गोल्ड कोस्ट शुरू किया जाएगा।

*************

गोवा खनिज विकास निगम के माध्यम से सत्ता में लौटने के छह महीने के भीतर खनन गतिविधियों को दोबारा शुरू किया जाएगा। गोवा में हमारी सरकार बनने पर गोवा में हर घर में एक साल में 3 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराई जायेगी ताकि गृहणियों पर वित्तीय बोझ कम हो सके।

*************

भाजपा को छोडकर कोई पार्टी राष्ट्रीय पार्टी रह नहीं गई है। कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी है, टीएमसी दीदी-भतीजे की पार्टी है। कांग्रेस हो या इस बार चुनाव लड़ रही अन्य छोटी-छोटी पार्टियाँ, इनका एक ही काम है - भाई से भाई को लड़ाना, समाज को लड़ाना और जातिवाद तथा सम्प्रदायवाद का जहर घोलना।

*************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है आत्मनिर्भर भारत का निर्माण और प्रमोद सावंत जी स्वयंपूर्ण गोवा के माध्यम से गोल्डन गोवा के स्वप्न को साकार करना।

*************

हमें सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का वक्तव्य सुनना चाहिए। क्या कारण था कि देश को आजादी तो 1947 में मिल गई लेकिन गोवा को आजादी के लिए 14 सालों तक क्यों इंतजार करना पड़ा?

*************

आजकल बंगाल की पार्टी यहाँ चुनाव लड़ने के लिए पर्यटन पर आई हुई है। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि बंगाल में सबसे अधिक गरीबी है। ह्यूमन ट्रेफिकिंग की सबसे अधिक घटनाएं बंगाल में हो रही हैं। बच्चों के खिलाफ सर्वाधिक अपराध बंगाल में ही हो रहा है।

*************

आयुष्मान भारत और दीनदयाल स्वास्थ्य योजना के माध्यम से गोवा के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य बीमा का कवच दिया गया है। डबल इंजन की सरकार में दयानंद सामजिक सुरक्षा योजना के तहत अभी 2,000 रुपये दिए जा रहे हैं जिसे बढ़ा कर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा।

*************

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 18 वर्ष की उम्र होने पर हर बालिकाओं को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। गृह आधार योजना से लगभग 1.30 लाख महिलायें लाभान्वित हुई हैं।

*************

आप 2012 से पहले कांग्रेस की सरकार में एक भी योजना गिना दीजिये जो गरीबों और पिछड़ों के लिए चलती हों। ये तो आये दिन राजभवन के सामने विधायकों की परेड कराते रहते थे और मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए झगड़ा करते रहते थे।

*************

2012 से पहले गोवा में अपराध की दर काफी अधिक थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में आज गोवा क्राइम डिटेक्शन में नंबर वन हो गया है। पांच साल में गोवा में पीएचसी की संख्या 19 से बढ़ कर 55 हो गई है।

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को गोवा के माशेल (प्रियोल विधान सभा), कम्बर्जुआ और कावले (मडकई विधान सभा) में आयोजित जन-सभाओं को संबोधित किया और गोवा की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में समर्पित डबल इंजन वाली भारतीय जनता पार्टी की प्रमोद सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री नड्डा ने कहा कि गोवा की जनता ने अस्थिरता की जगह स्थिरता, अराजकता की जगह विकास और भ्रष्टाचार की जगह पारदर्शी भाजपा सरकार के साथ चलते रहने का निर्णय ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है गोवा को विकास की ऊँचाई पर ले जाना, महिलाओं को सशक्त बनाना, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना जबकि कांग्रेस एवं अन्य पार्टियों का उद्देश्य है गोवा को अपने फायदे के लिए उपयोग करना। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी विकास के लिए कार्य करती है।

 

विपक्ष पर हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस हो या इस बार चुनाव लड़ रही अन्य छोटी-छोटी पार्टियाँ, इनका एक ही काम है - भाई से भाई को लड़ाना, समाज को लड़ाना और जातिवाद तथा सम्प्रदायवाद का जहर घोलना। ये परिवारवादी पार्टियाँ तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं। ये योजनायें भी चलाती हैं तो किसी वर्ग विशेष के लिए, किसी जाति विशेष के लिए और किसी क्षेत्र विशेष के लिए। बांटो और राज करो - यही तो कांग्रेस का उद्देश्य और इतिहास रहा है।  

 

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस में हर नेता मुख्यमंत्री बनने की फिराक में है। वहां हर नेता दूसरे को हराने में लगा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रमोद सावंत सरकार सवयंपूर्ण गोवा का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। हमारे यहाँ कोई समस्या नहीं है। कांग्रेस की सरकार आने का दूर-दूर तक कोई अनुमान भी नहीं है लेकिन वहां मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए अभी से लड़ाई हो रही है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रमोद सावंत जी, श्रद्धेय मनोहर पर्रिकर जी के गोल्डन गोवा के सपने को साकार करने के लिए कार्य कर रहे हैं ताकि हर गोवा वासियों को इज्जत से आगे बढ़ने का अवसर मिले और सभी गोवावासी सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत हो। श्रद्धेय पर्रिकर जी ने जीवन के अंतिम क्षणों में भी जिस जोश और ऊर्जा के साथ अटल सेतु का निरीक्षण किया था और कहा थाहाउ इज द जोश', उस जोश को बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है आत्मनिर्भर भारत का निर्माण और प्रमोद सावंत जी स्वयंपूर्ण गोवा का लक्ष्य लेकर चले हैं। आत्मनिर्भर गोवा के तहत केंद्र की भाजपा सरकार ने गोवा को लगभग 400 करोड़ रुपये दिए हैं और पहली क़िस्त के रूप में इसके तहत गोवा को लगभग 41 करोड़ रुपये मिल भी चुके हैं।

 

श्री नड्डा ने गोवा की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि गोवा खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त हो चुका है। आज गोवा के हर घर में शौचालय है, बिजली है, और नल से जल है। पिछले दो वर्षों से आम जनता को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन मिल रहा है। आयुष्मान भारत और दीनदयाल स्वास्थ्य योजना के माध्यम से गोवा के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य बीमा का कवच दिया गया है। जन-धन, आधार और मोबाइल के माध्यम से हर लाभार्थी का पैसा बिना किसी बिचौलिए के सीधे उनके एकाउंट में पहुँच रही है। डबल इंजन की सरकार में दयानंद सामजिक सुरक्षा योजना के तहत 2,000 रुपये दिए जा रहे हैं जिसे अब बढ़ा कर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 18 वर्ष की उम्र होने पर हर बालिकाओं को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। गृह आधार योजना से लगभग 1.30 लाख महिलायें लाभान्वित हुई हैं। इस पर अब तक लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किया जा चुका है। आप 2012 से पहले कांग्रेस की सरकार में एक भी योजना गिना दीजिये जो गरीबों और पिछड़ों के लिए चलती हों। ये तो आये दिन राजभवन के सामने विधायकों की परेड कराते रहते थे और मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए झगड़ा करते रहते थे। कांग्रेस में भ्रष्टाचार के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई होती रहती थी जबकि हम सत्ता में गोवा के हर नागरिक के विकास एवं उनके जीवन के उत्थान के लिए आते हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अटल सेतु बन कर तैयार हो गया है। न्यू जुआरी ब्रिज बन रहा है। कई अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज बने हैं। मोपा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। सागरमाला प्रोजेक्ट के तहत यहाँ इलेक्ट्रॉनिक हब बनाया जा रहा है। इंटरसिटी बस सर्विस के तहत 150 इलेक्ट्रिक बस दिए गये हैं। गोवा में स्टेट ऑफ आर्ट हाईकोर्ट का भवन बना है। 2012 से पहले गोवा में अपराध की दर काफी अधिक थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में आज गोवा क्राइम डिटेक्शन में नंबर वन हो गया है। नेशनल फारेंसिक लैब भी स्थापित हुआ है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। मनोहर पारिर्कर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का काम भी तेजी से चल रहा है। पांच साल में गोवा में पीएचसी की संख्या 19 से बढ़ कर 55 हो गई है। अस्पतालों में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक्स बने हैं। लगभग 23 आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी और दो होम्योपैथिक डिस्पेंसरी खोली गई है। पहले गोवा में 25 लाख पर्यटक सालाना आते थे, आज ये संख्या बढ़ कर 80 लाख से अधिक हो गई है। हमारी सरकार ने गोवा में आईआईटी की स्थापना की। हमारी सरकार में एनआईटी भी गोवा में खुला और इसमें गोवा के छात्रों के लिए 40% आरक्षण की व्यवस्था की गई। मेरीटाइम क्लस्टर का काम चल रहा है। फिशरमैन को 5 लाख सब्सिडी की व्यवस्था की गयी है। कैश्च्यू नट और कोकोनट पर एमएसपी 20 से 25% तक बढ़ाई गई है। एक्वाकल्चर पर 50% तक की सब्सिडी दी गयी है। एनएच 17 पर काम शुरू हो गया है। सडकों का जाल बिछ रहा है।

 

श्री नड्डा ने भाजपा के घोषणापत्र की चर्चा करते हुए कहा कि गोवा के लिए हमने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि गोवा में हमारी आने वाली सरकार अगले तीन वर्षों तक डीजल-पेट्रोल पर टैक्स में कोई बढ़ोत्तरी नहीं करेगी। टूरिज्म इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। फुटबॉल स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। गोवा खनिज विकास निगम के माध्यम से सत्ता में लौटने के छह महीने के भीतर खनन गतिविधियों को दोबारा शुरू किया जाएगा। गोवा में हमारी सरकार बनने पर गोवा में हर घर में एक साल में 3 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराई जायेगी ताकि गृहणियों पर वित्तीय बोझ कम हो सके। गोवा से भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैयार करने के लिए मिशन गोल्ड कोस्ट शुरू किया जाएगा।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का वक्तव्य सुनना चाहिए। ये देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी थे, जिनके कारण गोवा को आजादी के लिए कई वर्षों तक का इंतजार करना पड़ा। क्या कारण था कि देश को आजादी तो 1947 में मिल गई लेकिन गोवावासियों को आजादी के लिए 14 सालों तक क्यों इंतजार करना पड़ा? आजकल बंगाल की पार्टी यहाँ चुनाव लड़ने के लिए पर्यटन पर आई हुई है। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि बंगाल में सबसे अधिक गरीबी है। ह्यूमन ट्रेफिकिंग की सबसे अधिक घटनाएं बंगाल में हो रही हैं। बच्चों के खिलाफ सर्वाधिक अपराध बंगाल में ही हो रहा है। सबसे ज्यादा अनरिपोर्टेड क्राइम भी बंगाल में ही हो रहा है। गोवा की जनता ऐसे लोगों को सत्ता में कभी नहीं आने देगी। ये सिर्फ भाजपा है जो जनता में अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाती है। अन्य किसी पार्टी  में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने की हिम्मत ही नहीं है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि बाकी सभी पार्टियां परिवारवाद पर चलती है। भाजपा को छोडकर कोई पार्टी राष्ट्रीय पार्टी रह नहीं गई है। कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी है, टीएमसी दीदी-भतीजे की पार्टी है। आज गोवा इनोवेटिव अप्रोच के मामले में कई पायदान ऊपर आया है और इनोवेशन फैसिलिटी में गोवा नंबर वन प्रदेश है। उन्होंने कहा कि भाजपा तीन विषयों के आधार पर काम करती है - पहला विकास, दूसरा रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति और तीसरा जाति-धर्म-क्षेत्र से ऊपर उठ कर सब के लिए विकास योजनाओं को जमीन पर उतारना। गोवा का विकास और गोवा के हर व्यक्ति का कल्याण ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार का उद्देश्य है। कांग्रेस की योजना में मिशन में कमीशन होता था। आज कमीशन खत्म हो गया है। हर जगह बस काम करने का विजन और मिशन है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन