Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public rallies in Peddapalli, Yadadri Bhuvanagiri & Nalgonda (Telangana)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
07-05-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा तेलंगाना के पेड्डापल्ली, यदाद्रि भुवनागिरि और नलगोंडा में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना सहित पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है।

**********************

कांग्रेस नेता पहले लैंड जिहाद करते थे, फिर लव जिहाद करने लगे और अब ये लोग वोट जिहाद करने लगे हैं।

**********************

AIMIM, कांग्रेस और बीआरएस - ये सभी ABC पार्टियां हैं A से ओवैसी की एआईएमआईएम, B से बीआरएस और C से कांग्रेस। इनका मकसद केवल करप्शन, वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करना है।

**********************

संविधान की कॉपी लेकर घूमने वाले राहुल गांधी दलितों, पिछड़ों एवं आदिवासियों के आरक्षण को छीन कर अपने लोगों को देना चाहते हैं।

**********************

 कांग्रेस राम विरोधी, सनातन विरोधी और राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ हाथ मिलाने वाली पार्टी है। कांग्रेस के लिए पाकिस्तान से बैटिंग हो रही है।

**********************

 कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने ओबीसी का आरक्षण छीन कर मुस्लिम समुदाय को दे दिया है। भाजपा की सरकार इस आरक्षण को खत्म कर ओबीसी को उनका हक लौटाएगी।

**********************

कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए जनता को गुमराह कर देश को विभाजन की ओर ले जाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों का समर्थन करते हैं और उन्हें चुनाव में टिकट देते हैं।

**********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार देश के विकास के लिए HIRA (हाइवे, इंटरनेट, रेलवे, एयरवेज) के माध्यम से आगे बढ़ रही है।

**********************

मोदी सरकार ने तेलंगाना के विकास हेतु ₹1.60 लाख करोड़ और ₹10 लाख करोड़ अनुदान के रूप में आवंटित किए, साथ ही रेलवे बजट को 20 गुना बढ़ा दिया है।

**********************

कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम, तीनों पार्टियां तब्लीगी जमात की समर्थक हैं और वर्ग विशेष के तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं।

**********************

तेलंगाना के विकास के लिए मिलने वाले टैक्स को मोदी सरकार ने केंद्र बजट में ₹1.60 लाख करोड़ रुपए कर दिया है, ₹10 लाख करोड़ रुपए तेलंगाना को ग्रांट एण्ड ऐड के माध्यम से दिया गए हैं, तेलंगाना राज्य के रेलवे बजट को 20 गुना बढ़ा दिया गया है।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को तेलंगाना के पेड्डापल्ली, यदाद्री भुवनागिरि और नलगोंडा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और बीआरएस की तुष्टिकरण एवं सनातन विरोधी राजनीति पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान पेद्दापल्ली लोकसभा प्रत्याशी श्री श्रीनिवास गोमासा, भोंगिर प्रत्याशी श्री बूरा नरसैया गौड़, श्री बी वेंकटेश नेथा बोरलाकुंटा, नलगोंडा से भाजपा प्रत्याशी श्री सैदी रेड्डी और प्रदेश महामंत्री श्री प्रदीप कुमार सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने अपने वक्तव्य की शुरुआत तेलंगाना में जन्मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री पीवी नरसिम्हा को नमन करते हुए की। श्री नड्डा ने कहा कि भारत में पिछले एक दशक से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की स्थिर और निर्णायक सरकार देश को आगे बढ़ा रही है। देश में लंबे समय तक अनिर्णायक सरकार और कुशासन का राज रहा है एवं कांग्रेस देश को फिर से उसी स्थिति में धकेलना चाहती है। कांग्रेस के कार्यकाल में झूठे वादे और नारे, वोटबैंक की राजनीति, माफिया और अपराधियों का राज, परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार व्याप्त थे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार को समाप्त किया गया है और आज देश विकासवाद एवं जवाबदेही की राजनीति पर चल रहा है। आज भारत माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बन रहा है। मोदी सरकार के नेतृत्व में भारतसबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयासके मूल मंत्र के साथ आगे बढ़कर दुनिया के अग्रणी देशों में खड़ा हो गया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व, भारत विश्व की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है और 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बन गया है। भारत का फार्मास्युटिकल बाजार सस्ती और असरदार दवाओं के उत्पादन के साथ विश्व में दूसरे स्थान पर है। भारत पेट्रोकेमिकल निर्यात में तीसरे स्थान पर है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात निर्माता बन गया है। पहले भारत में उपयोग होने वाले मोबाईल पर मेड इन चाइना या मेड इन ताइवान लिखा होता था, अब भारत के लोगमेड इन इंडियालिखा हुआ मोबाईल उपयोग करते हैं।

 

श्री नड्डा ने मोदी सरकार के विकासकार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार देश के विकास के लिए HIRA (हाइवे, इंटरनेट, रेलवे, एयरवेज) के माध्यम से आगे बढ़ रही है। जिसके तहत लगभग भारत में 56,000 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग बने हैं, 52,000 किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हुआ है और 1.5 लाख पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से इंटरनेट पहुंचाया गया है। इसके अलावा लगभग 26,000 किमी का नया रेलवे ट्रैक बनाया जा रहा है। 2014 में देश में मात्र 74 हवाई अड्डे थे, आज देश में कुल 148 हवाई अड्डे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई वाली सरकार ने तेलंगाना के निजामाबाद स्थित मेगा फूड पार्क में 12 गुना विकास किया है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में गांव को सशक्त, गरीबों, दलितों को ताकत और आत्मसम्मान दिया है एवं आदिवासियों, किसानों और युवाओं की चिंता तथा महिलाओं को सशक्त किया हैं। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत भारत की 80 करोड़ जनता को 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल दिया जा रहा है जिसमें से 2 करोड़ लाभार्थी तेलंगाना से आते हैं, इसके परिणामस्वरूप गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले 25 करोड़ लोग मोदी जी के नेतृत्व में गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।

 

श्री नड्डा ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11 करोड़ 78 लाख किसानों को हर चौथे महीने 2 हजार रुपए की सहायता उनके खातों में सीधा दी जा रही है, जिसमें से 36 लाख किसान तेलंगाना राज्य से आते हैं। आदरणीय मोदी जी ने तय किया है कि ये किसान सम्मान निधि योजना अगले 5 वर्षों तक भी जारी रहेगी। मोदी जी के नेतृत्व में अब भारत दलहन और तिलहन में भी आत्मनिर्भर होगा, भारत में उत्पादित होने वाला श्रीअन्न अब भारत को विश्व पटल पर दुनिया के मिलेट हब के तौर पर स्थापित करेगा। मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 ड्रॉइंग रूम, 1 बेडरूम, 1 किचन गैस कनेक्शन के साथ, एक शौचालय और बागान युक्त 4 करोड़ आवास बना कर दिए है, जबकि तेलंगाना की भ्रष्ट बीआरएस की चंद्रशेखर राव की सरकार ने उसको रोका था और कांग्रेस की रेवंत रेड्डी की सरकार ने भी इस योजना को लागू नहीं होने दिया हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 55 करोड़ लोग और 26 लाख परिवार 5 लाख की निशुल्क स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा रहे है, जिसमें तेलंगाना के परिवार भी शामिल हमने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्गों और समुदायों के लोगों को भी आयुष्मान भारत के तहत निःशुल्क इलाज मुहैया करवाया जाएगा। साथ ही, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किन्नर समाज की चिंता करते हुए उन्हें मुख्य धारा में जोड़ा है और वादा किया उन्हें भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। पीएम सूर्य घर योजना के तहत हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जाएगी जिससे बिजली बिल शून्य हो जाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीबीनगर में ₹1,028 करोड़ रुपए की लागत से एम्स की स्थापना की जा रही है, केंद्रीय विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं, पासपोर्ट ऑफिस खोले जा रहे हैं, ₹524 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जा रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा की तेलंगाना के विकास के लिए मिलने वाले टैक्स को मोदी सरकार ने केंद्र बजट में ₹1.60 लाख करोड़ रुपए कर दिया है, ₹10 लाख करोड़ रुपए तेलंगाना को ग्रांट एण्ड ऐड के माध्यम से दिया गए है, तेलंगाना राज्य के रेलवे बजट को 20 गुना बढ़ा दिया गया है। तेलंगाना के रेलवे ट्रैक को डबल लाइन किया जा रहा है, आज तेलंगाना में 3 वंदे भारत ट्रेन हैदराबाद- सिकंदराबाद से चल रही है, 15 गति शक्ति टर्मिनल बन रहे है, दोगुने राष्ट्रीय राजमार्ग बनकर तैयार हो गए है। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हैदराबाद-तेलंगाना इकोनॉमिक कॉरिडोर, सूरत-चेन्नई इकोनॉमिक कॉरिडोर, हैदराबाद-पणजी इकोनॉमिक कॉरिडोर और हैदराबाद-विशाखपत्तनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के माध्यम से विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं। रामगुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स को भी फिर से शुरू किया गया हैं। 926.22 किलोमिटर का रेलवे प्रोजेक्ट को भी तेलंगाना की स्वीकृति दी गई है, राष्ट्रीय राजमार्ग 63 जो जगदलपुर से निजामबाद धर्मपुरी और पेड्डापल्ली से होकर जाएगा, शहर योजना के तहत पेड्डापल्ली और चेननूर को नगर पालिका के तौर पर चुन लिया गया हैं।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ मोदी जी विकास की नई राह लिख रहे है और दूसरी तरफ जनता को कांग्रेस और बीआरएस के कृत्यों को भी याद रखना चाहिए, ये सभी पार्टियां“ABC है, A से ओवैसी की एआईएमआईएम, B से बीआरएस और C से कांग्रेस ये तीनों पार्टियां तबलीगी जमात के समर्थक है, ये सभी तबलीगी जमात की नीति पर चलने वाली पार्टियां है, ये तीनों रजाकार की समर्थक की पार्टियां है, ये सारे इन्ही तुष्टीकरण के समर्थक हैं। ये पार्टियां कभी भी हैदराबाद विमोचन दिवस का जश्न नहीं मना सकती लेकिन भाजपा ने 17 सितंबर को हैदराबाद विमोचन दिवस मनाने का संकल्प लिया है क्योंकि 17 सितंबर 1948 को सरदार पटेल ने हैदराबाद को भारत का हिस्सा बनाया था। इसके अलावा तेलंगाना बनने के दिन को भी धूमधाम से मनाया जाएगा।

 

श्री नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उल्टा चोर कोतवाल को डाटेकहकर बताया कि राहुल गांधी कहते हैं मोदी जी के नेतृत्व में आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा, जबकि उनके खुद के 2009 और 2024 के मैनिफेस्टो के माध्यम से बार-बार देश के दलित-आदिवासी-पिछड़े और अति पिछड़े भाइयों के आरक्षण पर डाका डालने की कोशिश की गई हैं2004 में आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, उस समय कांग्रेस ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दलित और पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को आरक्षण दिया, और जब न्यायालय ने मना किया तो नया कानून लेकर आए लेकिन फिर भी न्यायालय ने कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर दिया। कर्नाटक में कांग्रेस ने अति पिछड़ा वर्ग का 4% आरक्षण काटकर मुस्लिमों को दिया, भाजपा सरकार यह आरक्षण समाप्त करके पिछड़ा वर्ग को उनका अधिकार वापस देगी। कांग्रेस पार्टी की नीयत बुरी है और वह देश की जनता का भला नहीं चाहती है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 4 दिन पूर्व ही कांग्रेस पार्टी को चुनौती देते हुए कहा है कि विपक्ष यह लिखित रूप से दे कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दलित और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण से कोई छेड़छाड़ नहीं करेगी। लेकिन कांग्रेस ने 8 दिन तक इस बात का जवाब नहीं दिया और चुप्पी साध ली है। कांग्रेस पार्टी जनता को गुमराह कर रही है और अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए देश को विभाजन की ओर ले जा रही है।

 

आदरणीय श्री नड्डा ने संविधान का उल्लेख करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में लिखा है कि भारत में धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं हो सकता है, राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर चलते है, लेकिन उसे पढ़ते-लिखते नहीं हैं केवल षड्यन्त्र करके दलित भाइयों का आरक्षण छिनना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी राम विरोधी, सनातन विरोधी पार्टी है, और राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ हाथ मिलाने वाली पार्टी है। सोनिया गांधी के नेतृत्व में यूपीए की सरकार ने भगवान श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे और भगवान को काल्पनिक बताकर कोर्ट में हलफनामा दिया था। कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ने राम जन्मभूमि के मुद्दे को टालने, अटकाने और भटकाने का हर संभव प्रयास किया था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 जनवरी को राम मंदिर की प्रण-प्रतिष्ठा की और आज अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हैं।

 

श्री नड्डा जी ने बताया कि डीएमके के एक नेता उदयनिधि सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया और एचआईवी कहा था, लेकिन कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता ने इस संबंध में कोई टिप्पणी करके मौन धारण कर लिया था। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों का समर्थन करते हैं और उन्हें चुनाव में टिकट देते हैं। भारत तेरे टुकड़े होंगे और अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं जैसे नारे देने वालों के साथ राहुल गांधी खड़े होते हैं। कांग्रेस को देश से कोई लेना-देना नहीं है, वह केवल अपनी तुष्टिकरण की राजनीति में लगे हुए हैं। कश्मीर में परसों आतंकवादी घटना घटित हुई जिसे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार का स्टंट कहा है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे राष्ट्रविरोधी नेता देश को गुमराह कर रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पुलवामा और उरी में हुए आतंकी हमलों का जवाब पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके दिया, लेकिन विपक्ष ने इस पर भी राजनीति की और प्रमाण मांगे। कांग्रेस को सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार है।  कांग्रेस के नेता पहले लैंड जिहाद करते थे, फिर लव जिहाद करते है फिर अब ये लोग वोट जिहाद करने लगे हैं। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कोयला, पनडुब्बी, चावल घोटाला, चीनी, हेलिकॉप्टर, 2जी और 3जी सहित कई घोटाले किए। बीआरएस ने शराब का घोटाला किया है, लालू यादव ने चारा घोटाला, नौकरी के नाम पर जमीन घोटाला किया है। अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, के. कविता, अरविंद केजरीवाल और एमके स्टालिन सहित इंडी गठबंधन के तमाम नेताओं पर भ्रष्टाचार के अनेक मुकदमे दर्ज हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, तेज प्रताप, तृणमूल के नेता, अरविंद केजरिवल, मनीष सीसोदिया, स्टालिन और डीएमके के कई नेता जेल में है या फिर बेल पर हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने तेलंगाना की जनता से राम विरोधी, सनातन विरोधी, मुस्लिम तुष्टिकरण और आरक्षण विरोधी कांग्रेस पार्टी से देश को बचाने तथा आगामी चुनाव में कमल का बटन दबाकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प और तेलंगाना को आगे बढ़ाने की अपील की।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन