Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public meeting at Nagar Parishad Ground, Paonta Sahib (Himachal Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
20-08-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा पांवटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) मेंप्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्षके उपलक्ष्य में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आजादी का अमृत काल चल रहा है। हमें अगले 25 वर्षों में विकसित हिमाचल और विकसित भारत का लक्ष्य लेकर चलना है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आत्मनिर्भर हिमाचल प्रदेश बनाना है।

**************

15 अगस्त को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने 2047 के भारत के लिए सभी देशवासियों से पांच प्रण लेने का आह्वान किया। विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एवं एकजुटता और हम सभी देशवासियों द्वारा अपने कर्तव्य का पालन - हमें इसका निष्ठापूर्वक पालन करना है।

**************

अगर हम सभी देशवासी एकजुट होकर दृढ़ निश्चय कर लें तो असंभव कुछ भी नहीं। लोग आपको धर्म-मजहब, जाति-पांति, पहाड़-मैदान के नाम पर बांटने की कोशिश करेंगे। ये देश और प्रदेश को कमजोर करने का षड्यंत्र है। हमें मिल कर चलना है। हमारा लक्ष्य है 2047 में विकसित भारत।

**************

हमें अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए। हमें अपने इतिहास, अपने महान पूर्वजों, देवी-देवताओं, आदर्श परंपराओं और अपनी महान संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। हमारी संस्कृति हमारी ताकत है।

**************

गुलामी की सोच मानसिकता में होती है। जब भारतवर्ष से अच्छी कोई और भूमि लगने लगती है तो यह गुलामी मानसिकता का प्रतीक है। हमें ये तय करना है कि सर्वोच्च होगा तो अपना हिमाचल प्रदेश और अपना भारतवर्ष।

**************

हाल के दिनों में प्राकृतिक आपदा और ख़राब मौसम के कारण राज्य में फसलों का जो नुकसान हुआ है, उसकी समस्या का समाधान हमारी राज्य सरकार करेगी।

**************

पांवटा साहिब में अलग एडीजे कोर्ट की जो मांग यहाँ की जनता ने की है, उस मांग को भी राज्य की जयराम ठाकुर सरकार ने पूरा करने का निर्णय लिया है। जल्द ही यहाँ कोर्ट खुल जाएगा। जहाँ तक हाटी को ट्राइबल स्टेटस देने का प्रश्न है, तो इस विषय पर भी निर्णय जल्द से जल्द हो जाएगा।

**************

रक्षा क्षेत्र में पहले जहां हम पूरी तरह आयात पर निर्भर रहा करते थे, वहां आज हम एक्सपोर्ट हब’ के रूप में प्रतिष्ठित हो रहे हैं। हमारा डिफेंस एक्सपोर्ट छः गुना बढ़ गया है। हमारा कृषि बजट भी चार गुना बढ़ा है।

**************

2014 में देश का कृषि बजट जहाँ केवल 33 हजार करोड़ रुपये था, वहीं इस वर्ष यह बढ़ कर 1.33 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सिंचाई योजना पर लगभग 93,000 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।

**************

राजनीति में छोटी दृष्टि नहीं बल्कि दूरदृष्टि रखनी चाहिए। यदि गलत आदमी कुर्सी पर बैठता है तो नुकसान होता है और यदि सही व्यक्ति को जनता की सेवा करने का अवसर मिलता है तो फायदा ही फायदा होता है।

**************

कांग्रेस के लोग गला फाड़-फाड़ कर बोलते हैं कि कुछ नहीं हुआ, कुछ नहीं हुआ। अरे, आपने जनता को ठगा था, अब जनता ने आप लोगों को बेरोजगार कर दिया, इसलिए आपका कुछ भी नहीं हो सकता।

**************

कांग्रेस की यूपीए सरकार ने केवल हिमाचल प्रदेश का स्पेशल स्टेटस दर्जा ख़त्म कर दिया था बल्कि श्रद्धेय अटल जी की सरकार में प्रदेश को 10 वर्षों के लिए मिले इंडस्ट्रियल पैकेज को भी 7 साल में ही ख़त्म कर दिया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश के स्पेशल स्टेटस को फिर से बहाल किया।

**************

2002 में अटल टनल का शिलान्यास हुआ था। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में इस टनल पर काम नहीं के बराबर हुआ। अटल जी कहा करते थे कि इस टनल का शिलान्यास मेरे दिल पर गड़ा पत्थर है। उस सपने को भी साकार किया हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने।

**************

कांग्रेस की सरकार ने रेणुका डैम योजना को भी लटका कर रखा। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में 7,000 करोड़ रुपये की लागत से इसका कार्य शुरू हो चुका है। इसके पूरा होने से 40 मेगावाट से अधिक बिजली उत्पन्न होगी।

**************

आज हिमाचल प्रदेश देश के पहलेस्मोक-फ्री स्टेट' अर्थात् धुंआ रहित प्रदेश’ के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है। औद्योगिक विकास के लिए लगभग 23,000 करोड़ रुपये के MoU साइन हुए हैं और टूरिज्म में भी लगभग 15,000 करोड़ रुपये का MoU साइन हुआ है।

**************

बिलासपुर में 13,000 करोड़ रुपये की लागत से एम्स और नाहन में 300 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है। लगभग 32,000 करोड़ रुपये की लागत से 57 किमी से अधिक लंबे रोपवे के 7 प्रोजेक्ट्स पर हिमाचल प्रदेश में काम चल रहा है।

**************

हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश की जनता का विश्वास केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी पर है। कांग्रेस की उपलब्धि क्या है - बोफोर्स, कॉमनवेल्थ घोटाला, टूजी, 4जी, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, सबमरीन घोटाला, यही ?

**************

देश के जवान जब आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करते हैं तो कांग्रेस पार्टी हमारे वीर जवानों से स्ट्राइक के प्रमाण मांगती है। मैं हिमाचल प्रदेश की जनता से अपील करना चाहता हूँ कि आप नवंबर में ऐसे लोगों को प्रमाण दे देना।

**************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज शनिवार को पांवटा साहिब के नगर परिषद् मैदान में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आयोजितप्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्षके उपलक्ष्य में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और 1948 से लेकर 2022 तक की हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पवित्र पांवटा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब जी को मत्था टेका, अरदास की और हिमाचल प्रदेश की जनता की मंगलकामना की। ज्ञात हो कि पवित्र पांवटा साहिब में दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी ने महत्वपूर्ण साढ़े चार साल बिठाये थे। साथ ही, उनके बड़े साहिबजादे का जन्म भी यहीं हुआ था। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए लड़ाई भी लड़ी थी। इससे पहले आज सुबह हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर आई प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाए पीड़ित परिजनों के साथ है। शासन प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य पर जुटे हुए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप सहित राज्य सरकार के कई मंत्री, भाजपा विधायक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आजादी का अमृत काल चल रहा है। हमें 2047 में भारत को सर्वोच्च शिखर पर स्थापित करना है तो हम हाथ पर हाथ धर कर नहीं बैठ सकते। हमें अगले 25 वर्षों में विकसित हिमाचल और विकसित भारत का लक्ष्य लेकर चलना है। हमें आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आत्मनिर्भर हिमाचल प्रदेश बनाना है। हम विकसित हिमाचल और विकसित भारत बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस स्वतंत्रता दिवस को लाल किले की प्राचीर से दिए गए उद्बोधन का जिक्र करते हुए कहा कि 15 अगस्त को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2047 के भारत के लिए सभी देशवासियों से पांच प्रण लेने का आह्वान किया। विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एवं एकजुटता और हम सभी देशवासियों द्वारा अपने कर्तव्य का पालन - ये पंच प्रण हैं जो हमें निष्ठापूर्वक पूरा करना है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि गुलामी की सोच मानसिकता में होती है। जब भारतवर्ष से अच्छी कोई और भूमि लगने लगती है तो यह गुलामी मानसिकता का प्रतीक है। हमें ये तय करना है कि सर्वोच्च होगा तो अपना हिमाचल प्रदेश और अपना भारतवर्ष। क्या दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी जैसा कोई महान व्यक्तित्व हमने देखा है जिन्होंने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए स्वयं और अपने दोनों साहिबजादों को कुर्बान कर दिया? इसलिए, हमें अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए। हमें अपने इतिहास को, अपने महान पूर्वजों को, देवी-देवताओं को, आदर्श परंपराओं को और अपनी महान संस्कृति पर गर्व करना चाहिए, उसे याद रखना चाहिए। हमारी संस्कृति दुनिया की सबसे पुरातन संस्कृति है। हमारी संस्कृति हमारी ताकत है। हमें एकता और एकजुटता के साथ रहना है। अगर हम सभी देशवासी एकजुट होकर दृढ़ निश्चय कर लें तो असंभव कुछ भी नहीं। लोग आपको धर्म-मजहब, जाति-पांति, पहाड़-मैदान के नाम पर बांटने की कोशिश करेंगे। ये देश और प्रदेश को कमजोर करने का षड्यंत्र है। हमें मिल कर चलना है। हमारा लक्ष्य है 2047 में विकसित भारत। हमने अधिकारों की बात तो बहुत कर ली, अब अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का वक्त आ गया है। हमें स्वयं से इस सत्य का आग्रह करना है कि हम देश के विकास में किस तरह से अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। हर गाँव तक पक्की सड़क पहुंची है और हर खेत तक पानी पहुंचाई जा रही है। गरीबों के लिए घर बनाए जा रहे हैं और घरों को बिजली, पानी, शौचालय, गैस कनेक्शन और आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जा रहा है। किसानों के लिए जितना कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने किया है, उतना आज तक किसी ने भी नहीं किया। 2014 की तुलना में हमारा कृषि बजट लगभग चार गुने से भी अधिक बढ़ा है। 2014 में देश का कृषि बजट जहाँ केवल 33 हजार करोड़ रुपये था, वहीं इस वर्ष यह बढ़ कर 1.33 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सिंचाई योजना पर लगभग 93,000 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लाखों किसानों को क्लेम का भुगतान कर दिया गया है। रक्षा क्षेत्र में पहले जहां हम पूरी तरह आयात पर निर्भर रहा करते थे, वहां आज हम एक्सपोर्ट हब के रूप में प्रतिष्ठित हो रहे हैं। हमारा डिफेंस एक्सपोर्ट छः गुना बढ़ गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पहले टिटनेस, पोलियो, जापानी बुखार और टीबी आदि की दवा को भारत आने में 25-30 साल लग गए। एक दवा तो 100 सालों में जाकर भारत आई। लेकिन, जब कोरोना ने देश में दस्तक दी तो आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से केवल 9 महीने में ही स्वदेशी दो-दो टीके विकसित हुए। आज देश में वैक्सीनेशन 200 करोड़ डोज का वैक्सीनेशन पार कर गया है। हमारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम दुनिया से सबसे लार्जेस्ट और फास्टेस्ट वैक्सीन्शन प्रोग्राम है। इतना ही नहीं, भारत ने दुनिया के 100 देशों को वैक्सीन दी और लगभग 20 देशों को लगभग 25 करोड़ वैक्सीन डोज तो मुफ्त में उपलब्ध कराई गई। मतलब यह कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत अबलेने वाला' देश के रूप में नहीं बल्किदेने वाला' देश के रूप में जाना जाने लगा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में छोटी दृष्टि नहीं बल्कि दूरदृष्टि रखनी चाहिए। यदि गलत आदमी कुर्सी पर बैठता है तो नुकसान होता है और यदि सही व्यक्ति को जनता की सेवा करने का अवसर मिलता है तो फायदा ही फायदा होता है। जब सही व्यक्ति कुर्सी पर बैठता है तो अंतर ये आता है कि हिमाचल प्रदेश वैक्सीनेशन में देश में नंबर वन बन जाता है, 90% भूमि सिंचित हो जाती है, हर गाँव तक पक्की सड़क पहुँच जाती है, हर घर बिजली पहुंचती है। किसी और पार्टी के नेता में ये कहने की हिम्मत नहीं कि उन्होंने जनता के लिए क्या-क्या काम किये हैं क्योंकि उन्होंने कभी भी कुछ किया ही नहीं है। यूक्रेन से अपने छात्रों को बड़े-बड़े देश नहीं निकल पाए लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी अपने 20 हजार से अधिक छात्रों को सकुशल वापस लेकर आये। यहाँ तक कि हमारे तिरंगे के सहारे दूसरे देशों के छात्र भी सुरक्षित बाहर निकल पाए। ये है बदलते भारत की ताकत!

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में मुद्रा योजना में 35 करोड़ लोन वितरित किये गए। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी गई। 100 लाख करोड़ रुपये की गतिशक्ति योजना शुरू की गई है जो बदलते भारत का परिचायक है। आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त हेल्थ कवर दिया गया। इतना ही नहीं, डबल इंजन सरकार में जयराम ठाकुर जी ने भी हिमाचल प्रदेश की जनता को हिमकेयर सुरक्षा कवच दिया जिससे हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी को मुफ्त हेल्थ कवर मिला है। कांग्रेस के लोग गला फाड़-फाड़ कर बोलते हैं कि कुछ नहीं हुआ। अरे, आपने जनता को ठगा था, अब जनता ने आप लोगों को बेरोजगार कर दिया, इसलिए आपका कुछ भी नहीं हो सकता।

 

कांग्रेस पर जोरदार प्रहार करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले हिमाचल प्रदेश को स्पेशल स्टेटस का दर्जा मिला हुआ था। कांग्रेस की सरकार ने तो हिमाचल प्रदेश से विशेष राज्य का दर्जा तक हटा दिया था जिसके कारण केंद्रीय योजनाओं में हिमाचल प्रदेश को 40% हिस्सा देना पड़ जाता था। केंद्र में जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आई, तो माननीय प्रधानमंत्री जी ने बिना किसी मांग के फिर से हिमाचल प्रदेश का स्पेशल स्टेटस बहाल कर दिया। आदरणीय अटल बिहार वाजपेयी जी की सरकार में हिमाचल प्रदेश को 10 वर्ष के लिए स्पेशल इंडस्ट्रियल पैकेज मिला था लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 7 साल में ही इस पैकेज को ख़त्म कर दिया। तब के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने यह दलील दी थी कि हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर भी इस तरह की मांग करने लगेंगे। ये अलग बात है कि आज कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और पंजाब से भी गायब हो चुकी है। 2002 में आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अटल टनल का शिलान्यास किया था। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में इस टनल पर काम नहीं के बराबर हुआ। अटल जी कहा करते थे कि इस टनल का शिलान्यास मेरे दिल में गड़ा पत्थर है। उस सपने को भी साकार किया हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने। जब मैं छात्र था, तब रेणुका डैम के बारे में सुना करता था लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इसका काम भी लटकाए रखा। आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर के सहयोग से लगभग 7,000 करोड़ रुपये की लागत से इस डैम के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। इस डैम के पूरा होने से 40 मेगावाट से अधिक की बिजली उत्पन्न होगी और हिमाचल प्रदेश बिजली की दृष्टि से आत्मनिर्भरता के मार्ग पर अग्रसर होगा।

 

हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 1.72 लाख इज्जत घर बने, लाखों LED बल्ब का वितरण हुआ, लगभग सवा तीन लाख गरीब बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस का कनेक्शन मिला और ग्राम सड़क योजना के तहत 5,000 करोड़ रुपये की लागत से राज्य में लगभग 1025 किमी सड़कों का निर्माण हुआ। कोविड के दौरान लगभग 500 करोड़ रुपये का रिलीफ पैकेज दिया गया और लगभग हर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स लगाए गए। आज हिमाचल प्रदेश देश के पहलेस्मोक-फ्री स्टेट' अर्थात् धुंआ रहित प्रदेश के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है। औद्योगिक विकास के लिए लगभग 23,000 करोड़ रुपये के MoU साइन हुए हैं और टूरिज्म में भी लगभग 15,000 करोड़ रुपये का MoU साइन हुआ है। बिलासपुर में 13,000 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का निर्माण हुआ है और नाहन में भी 300 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है। लगभग 32,000 करोड़ रुपये की लागत से 57 किमी से अधिक लंबी रोपवे के 7 प्रोजेक्ट्स पर हिमाचल प्रदेश में काम चल रहा है। शिरगुल महाराज महादेव मंदिर से चूरधार तक भी रोपवे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। हिमाचल प्रदेश में आईआईएम बन रहा है।

 

पांवटा साहिब और नाहन की जनता को आश्वस्त करते हुए आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हाल के दिनों में प्राकृतिक आपदा और ख़राब मौसम के कारण फसलों का जो नुकसान हुआ है, उसकी समस्या का समाधान हमारी सरकार करेगी। पांवटा साहिब में अलग एडीजे कोर्ट की जो मांग यहाँ की जनता ने की है, उस मांग को भी राज्य की जयराम ठाकुर सरकार ने पूरा करने का निर्णय लिया है। जल्द ही यहाँ कोर्ट खुल जाएगा। जहाँ तक हाटी को ट्राइबल स्टेटस देने का प्रश्न है, तो इस विषय पर भी निर्णय जल्द से जल्द हो जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप जी के साथ मैंने इस विषय पर केंद्रीय गृह मंत्री जी से भी बात की और आदरणीय प्रधानमंत्री जी से भी बात की। हमारी सरकार इस विषय पर सकारात्मक तरीके से विचार कर रही है और जल्द ही इस पर निर्णय होगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश की जनता का विश्वास केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी पर है। आज मैं इस पावन अवसर पर कांग्रेस की चर्चा करना नहीं चाहता लेकिन मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूँ कि आपकी उपलब्धि क्या है - बोफोर्स, कॉमनवेल्थ घोटाला, टूजी, 4जी, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, सबमरीन घोटाला, यही ? देश के जवान जब आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करते हैं तो कांग्रेस पार्टी हमारे वीर जवानों से स्ट्राइक के प्रमाण मांगती है। मैं हिमाचल प्रदेश की जनता से अपील करना चाहता हूँ कि आप नवंबर में ऐसे लोगों को प्रमाण दे देना।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

 

To Write Comment Please लॉगिन