Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public meeting in Nadia (West Bengal)


19-01-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नादिया, पश्चिम बंगाल में आयोजित विशाल रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति की जगह विकासवाद की राजनीति को प्रतिष्ठित की है। कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद उनके नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

***********************

राजनीति में सत्ता आती-जाती रहती है। पश्चिम बंगाल की जनता ने कांग्रेस और कम्युनिस्टों को भी उखाड़ फेंका। अब यहाँ की जनता कमल खिलाने के लिए आतुर हो रही है, यह आपको समझना होगा दीदी। दीदी के राज में पश्चिम बंगाल में जंगल राज चल रहा है।

***********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी यहाँ जन-जन के विकास के लिए पैसे भेजते हैं, दीदी की सरकार घोटाला कर उसका गबन करती है। जब भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच होती है तो तृणमूल सरकार कहती है कि केंद्र सरकार हमारी दुश्मन है। तृणमूल कांग्रेस एक तो चोरी करती है और उस पर से सीनाजोरी भी।

***********************

दुःख के साथ कहना पड़ता है कि पश्चिम बंगाल में पीएम आवास योजना, पीएम गरीब कल्याण योजना, शौचालय बनाने की योजना और मनरेगा में भी जम कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। तृणमूल सरकार बालू खा गई, कोयला खा गई। बंगाल की हालत क्या बना रखी है दीदी आपने?

***********************

जब भ्रष्टाचार के मामलों की जांच होती है तो दीदी तिलमिला जाती है। दीदी, मोदी सरकार ईमानदार सरकार और आपकी सरकार, बेईमान सरकार। दीदी की सरकार, टोलाबाजी वाली सरकार। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों को छोड़ेगी नहीं, उन्हें जेल में डालेगी।

***********************

हमारे नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। अगर कोर्ट को कहना पड़ता है कि सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ गलत कार्रवाई हो रही है तो टीएमसी के कार्यकर्ता जज के खिलाफ ही खड़े हो जाते हैं।

***********************

पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा ह्यूमन ट्रेफिकिंग के मामले और सबसे अधिक महिला अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं। सबसे अधिक भ्रष्टाचार तृणमूल कांग्रेस की सरकार में हो रहा है। सबसे खराब क़ानून-व्यवस्था दीदी की सरकार में है। सबसे अधिक टोलाबाजी पश्चिम बंगाल में हो रही है।

***********************

यदि पश्चिम बंगाल को भ्रष्टाचार, टोलाबाजी, ह्यूमन ट्रेफिकिंग और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार से मुक्ति दिलानी है तो यहाँ भी पंचायत से लेकर विधान सभा तक, डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनानी होगी।

***********************

हमारे नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी जी कह रहे हैं चोर को धरो और जेल में भरो। मैं पश्चिम बंगाल की जनता का आह्वान करता हूँ कि आप कमल के निशान पर बटन दबाइए। हमारी सरकार चोरों को धरेगी (पकड़ेगी) भी और जेल में भी डालेगी।

***********************

मैंने कई बार दीदी से कहा है कि आप इतना गुस्सा मत करो। आप संविधान के तहत काम कीजिये, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कीजिये। हम तो समझा ही सकते हैं लेकिन वे समझती ही नहीं। दीदी, अगर आप नहीं समझेंगी तो यहाँ की जनता लोकतांत्रिक तरीके से आपको समझाएगी। भगवान् दीदी को सद्बुद्धि दें।

***********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पश्चिम बंगाल की जनता को भी आयुष्मान भारत और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ देना चाहते हैं लेकिन दीदी हैं कि सुनती ही नहीं। दीदी बोलती हैं - होवे ना, होवे ना। तो वे खुद कुछ करती नहीं हैं और ही करने देती हैं। ऐसे लोगों को घर बिठाने का समय गया है।

***********************

कांग्रेस के शासन काल में डिफेन्स डील्स और स्केंडल एक-दूसरे के पर्यायवाची बन गए थे लेकिन अब भ्रष्टाचार-मुक्त व्यवस्था बनी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में बिचौलिए ख़त्म हो गए हैं और लाभार्थियों को उनका हक़ बिना किसी बिचौलिए के मिल रहा है।

***********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को नादिया, पश्चिम बंगाल के बेथुआडहरी जूनियर ईस्ट बंगाल मैदान (कृष्णा नगर लोक सभा) में आयोजित भाजपा की विशाल जनसभा को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से बंगाल की भ्रष्टाचारी, हिंसा की राजनीति करने वाली और गरीबों का हक़ मारने वाली तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इससे पहले आज श्री नड्डा ने मायानपुर स्थित प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की और पश्चिम बंगाल सहित समग्र राष्ट्र के विकास की मंगलकामना की। भाजपा अध्यक्ष कल बुधवार देर रात कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सुकांत मजूमदार, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री सुवेंदु अधिकारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी श्री अमित मालवीय सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित थे।

 

नादिया में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज देश में राजनीति नई मोड़ ले रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति की जगह विकासवाद की राजनीति को प्रतिष्ठित किया है। कोरोना काल और रूस-यूक्रेन युद्ध से उपजी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह से भारत ने हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित किया है, वह अभूतपूर्व और अभिनंदनीय है। उनके नेतृत्व और कृतित्व की सराहना आज दुनिया के सभी देश कर रहे हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विगत 8 वर्षों में विकास की कहानी को नया आयाम दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत स्टार्ट-अप हब के रूप में प्रतिष्ठित हो रहा है। पिछले 8 वर्षों में देश में स्टार्ट-अप की संख्या 70,000 को पार कर गई है जिसमें 100 से अधिक यूनिकॉर्न है। स्टील उत्पादन में भारत पहले चौथे स्थान पर था, आज दूसरे स्थान पर है। 2014 में भारत में उपयोग हो रहे मोबाइल में लगभग 92 प्रतिशत विदेशों से आयात होते थे, आज भारत मोबाइल (अपनी आवश्यकता) का 97 प्रतिशत उत्पादन कर रहा है और विदेशों में भी निर्यात कर रहा है। केमिकल एक्सपोर्ट्स में 106% और डिफेन्स एक्सपोर्ट्स में लगभग 300% से अधिक की वृद्धि हुई है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। आज दुनिया का लगभग 40% UPI ट्रांजेक्शन भारत में हो रहा है। विगत 8 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है और हम इस दिशा में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में तेज गति से आग्रसर हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में डिफेन्स डील्स और स्केंडल एक-दूसरे के पर्यायवाची बन गए थे लेकिन आज भारत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में न केवल देश हित में रक्षा सौदे कर रहा है, बल्कि डिफेन्स के कई साजो-सामान का उत्पादन भी कर रहा है और उसका निर्यात भी कर रहा है जिसकी पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। देश में पहले औसतन केवल 12 किमी हाइवे का निर्माण हुआ करता था, आज लगभग 37 किमी हो रहा है। भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में विकास की नई कहानी लिखी है। हाइवे के निर्माण के लिए दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया गया है। आज प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में लगभग 99 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र कवर हो चुका है। आज देश कोवंदे भारत' ट्रेन की सौगात मिल रही है। 30 दिसंबर को ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पश्चिम बंगाल को भीवंदे भारत' ट्रेन की सौगात दी है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, जल जीवन मिशन, सौभाग्य योजना, पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना जैसी योजनाओं से जन-जन के जीवन में उत्थान की गाथा लिखी जा रही है। लेकिन, दुःख के साथ कहना पड़ता है कि पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाने की योजना के पैसे में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। मनरेगा में भी भ्रष्टाचार हुआ है। बंगाल की हालत क्या बना रखी है दीदी आपने? तृणमूल सरकार बालू खा गई, कोयला खा गई। कुछ छोड़ा ही नहीं खाने से। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी यहाँ जन-जन के विकास के लिए पैसे भेजते हैं, दीदी की सरकार घोटाला कर उसका गबन करती है। जब भ्रष्टाचार के खिलाफ इन्क्वायरी होती है तो तृणमूल सरकार कहती है कि केंद्र सरकार हमारी दुश्मन है। तृणमूल कांग्रेस एक तो चोरी करती है और उस पर से सीनाजोरी भी। सुवेंदु अधिकारी जी कह रहे हैं चोर को धरो और जेल में भरो। मैं पश्चिम बंगाल की जनता का आह्वान करता हूँ कि आप कमल के निशान पर बटन दबाइए। हमारी सरकार चोरों को धरेगी (पकड़ेगी) भी और जेल में भी डालेगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि केन्द्र सरकार विकास के लिए यहाँ गरीबों के कल्याण के लिए पैसा भेजती है और यहाँ टोलाबाजी होती है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत यहाँ श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से अनाज भेजा जाता है लेकिन तृणमूल कांग्रेस के कैडर इसमें भी भ्रष्टाचार करते हैं। तृणमूल कांग्रेस की सरकार में पीएम आवास योजना और सौभाग्य योजना जैसी गरीब-कल्याण की योजनाओं में भी भ्रष्टाचार हो रहा है। जब भ्रष्टाचार के मामलों की जांच होती है तो दीदी तिलमिला जाती है। दीदी, मोदी सरकार ईमानदार सरकार और आपकी सरकार, बेईमान सरकार। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लालकिले की प्राचीर से कहा था कि भ्रष्टाचारियों को छोड़ेंगे नहीं, जेल में डालेंगे। हमारे नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। अगर कोर्ट को कहना पड़ता है कि सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ गलत कार्रवाई हो रही है तो टीएमसी के कार्यकर्ता जज के खिलाफ ही खड़े हो जाते हैं। जब पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई धांधली को लेकर जांच होती है तो दीदी गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं कि काम नहीं करने दिया जा रहा है। यहाँ मनरेगा में भी धांधली हो रही है और जब इसकी जांच होती है तो दीदी गुस्सा हो जाती हैं।

 

तृणमूल सरकार पर बरसते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सबसे ज्यादा ह्यूमन ट्रेफिकिंग के मामले पश्चिम बंगाल में हो रहे हैं। सबसे अधिक महिला अत्याचार की घटनाएं यहाँ हो रही है। सबसे अधिक भ्रष्टाचार तृणमूल कांग्रेस की सरकार में हो रहा है। सबसे खराब क़ानून-व्यवस्था दीदी की सरकार में है। सबसे अधिक टोलाबाजी पश्चिम बंगाल में हो रही है। यदि पश्चिम बंगाल को इन नासूरों से मुक्ति दिलानी है तो यहाँ भी पंचायत से लेकर विधान सभा तक, डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनानी होगी। कृष्णा नगर में भी जनता ने कमल खिलाने का निर्णय ले लिया है। जनता जब बोलती है कि यहाँ कमल खिलेगा तो दीदी गुस्सा हो जाती हैं। मैंने कई बार उन्हें कहा है कि दीदी, आप इतना गुस्सा मत करो। आप संविधान के तहत काम कीजिये, नियम क़ानून से चलिए, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कीजिये और ईमानदारी से लोगों की सेवा करो। हम तो समझा ही सकते हैं लेकिन वे समझती ही नहीं। दीदी, अगर आप नहीं समझेंगी तो यहाँ की जनता लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाना भी जानती है। भगवान् दीदी को सद्बुद्धि दें।

 

श्री नड्डा ने कहा कि राजनीति में सत्ता आती-जाती रहती है। पश्चिम बंगाल की जनता ने कांग्रेस और कम्युनिस्टों को भी उखाड़ फेंका। अब यहाँ की जनता कमल खिलाने के लिए आतुर हो रही है, यह आपको समझना होगा दीदी। दीदी के राज में पश्चिम बंगाल में जंगल राज चल रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में आगे बढ़ रही है। यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, महिला, युवा - सबके हितों की चिंता की जा रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पश्चिम बंगाल की जनता को भी आयुष्मान भारत और मुफ्त अनाज का लाभ देना चाहते हैं लेकिन दीदी हैं कि सुनती ही नहीं। दीदी को वोटबैंक की चिंता है, गरीबों की नहीं। वे बोलती हैं - होवे ना, होवे ना। तो वे खुद कुछ करती नहीं हैं और ही केंद्र सरकार की गरीब-कल्याण योजनाओं को लागू होने देती हैं। ऐसे लोगों को घर बिठाने का समय गया है। मैं पश्चिम बंगाल की जनता से अपील करना चाहता हूँ कि आप ऐसे लोगों को आराम दें और भाजपा को सेवा करने का अवसर दें।

 

*****************

To Write Comment Please लॉगिन