Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda while inaugurating New BJP Distt. Office 'Guru Kamal' in Gurugram (Haryana).


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
14-04-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा गुरुग्राम (हरियाणा) में भाजपा के नवनिर्मित कार्यालयगुरु कमल' के उद्घाटन अवसर पर दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

आज देश के संविधान के प्रणेता भारत रत्न बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती भी है। भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था की नींव हमारे संविधान में समाहित है और जन-जन का संविधान बनाने का श्रेय जाता है बाबासाहब को।

********************

बाबासाहब ने देश को सामजिक, राजनैतिक और आर्थिक दिशा दिखाई। वे महिला सशक्तिकरण के बहुत बड़े पैरोकार थे। महिला सशक्तिकरण का उनका सपना आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में साकार हो रहा है।

********************

देश के महान सपूत डॉ अंबेडकर प्रखर राष्ट्रवादी थे। वे धारा 370 के घोर विरोधी थे। अनुच्छेद 370 का ड्राफ्ट बनाने से उन्होंने मना कर दिया था। धारा 370 को धाराशायी कर बाबा साहब का स्वप्न साकार किया आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने और उनके नेतृत्व में गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने।

********************

बाबासाहेब प्रारंभ से ही अखंड भारत के पक्ष में थे। उन्होंने बंटवारे का पुरजोर विरोध किया था। कांग्रेस ने बाबासाहब को लगातार प्रताड़ित किया। बाबासाहब को संविधान सभा में जाने से रोकने के लिए कांग्रेस ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाए।

********************

चाहे महिला सशक्तिकरण की बात हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, समाज के गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी और पिछड़ों के कल्याण की बात हो - हर क्षेत्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने बाबा साहब के बताये रास्ते पर विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं।

********************

हरियाणा भाजपा ने बहुत अच्छे तरीके से गुरुग्राम के नए कार्यालयगुरु कमलका निर्माण किया है। यह कहने को तो जिला कार्यालय है लेकिन पार्टी संगठन रोहतक और पंचकुला के तौर पर इस कार्यालय को तीसरे प्रांतीय कार्यालय के तौर पर विकसित कर रही है।

********************

हमारे लिए कार्यालय संस्कार के केंद्र होते हैं। ये हमारे तीन-तीन पीढ़ियों के महान त्याग, तपस्या और बलिदान का ही फल है कि भारतीय जनता पार्टी आज इस मुकाम तक पहुँच सकी है। इसे पूंजी समझ कर पार्टी कार्यकर्ता पूरे लगन से विचारधारा के लिए काम करें।

********************

हरियाणा में एम्स की सौगात हमारी सरकार ने दी। झज्जर में देश का सबसे बड़ा नेशनल कैंसर सेंटर बना है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ की नींव यहाँ रखी। जो सेक्स रेशियो उस वक्ता 1000:836 था, वह अब बढ़ कर 1000:893 हो चुका है।

********************

किसान सम्मान निधि में जहाँ देश के 11 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं, वहीं हरियाणा में भी 19.85 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिल रहा है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार के 6,000 रुपये के अतिरिक्त 4,000 रुपये सालाना देने का निश्चय किया है।

********************

जो लोग किसानों के नाम पर राजनीति करते हैं, किसानों को लगातार गुमराह करते हैं, उन्हें मैं बता देना चाहता हूँ कि किसानों के कल्याण के लिए जितना काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया, उतना आज तक किसी ने नहीं किया।

********************

मुख्यमंत्री समृद्धि योजना के तहत हरियाणा में उन लोगों को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है। ईज ऑफ़ लिविंग और ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस के मामले में हरियाणा तीसरे स्थान पर गया है।

********************

हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ जी ने भी हरियाणा में संगठन को आगे बढ़ाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी है। उन्होंने एक दिन में प्रदेश के 307 मंडलों से लगभग 22,000 कार्यकर्ताओं से एक साथ संपर्क साधा।

********************

अटल जयंती में लगभग 16,000 बूथों पर प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किये गए।हरियाणा बोलेगा - जय हिंद" कार्यक्रम में प्रदेश से लगभग 4 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया। हरियाणा में नव मतदाता सदस्यता अभियान के तहत अब तक 2.40 लाख नए सदस्य जोड़े जा चुके हैं।

********************

हम सत्ता पर बैठने के लिए नहीं बल्कि सत्ता के माध्यम से हरियाणा और देश की तसवीर एवं तकदीर बदलने के लिए आये हैं।

********************

देश में भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रीय पार्टी है। बाकी सारी पार्टियां या तो क्षेत्रीय पार्टियां हैं या फिर परिवारवादी पार्टियां बन कर रह गई हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस तो इंडियन है, नेशनल और ही यह कांग्रेस है। यह तो भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है।

********************

यह हमारा सौभाग्य है कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं और विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने काम करने का अवसर मिला है। हमें इस अवसर का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करना चाहिए।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को भारत रत्न बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती के दिन गुरुग्राम, हरियाणा में भाजपा के नए कार्यालयगुरु कमल" का उद्घाटन किया। यह जिला कार्यालय इस क्षेत्र के लिए भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के रूप में काम करेगा। इस कार्यक्रम को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा के प्रभारी श्री विनोद तावड़े सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, भाजपा सांसद, विधायक और वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज बैसाखी का पावन पर्व है। दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी ने इस पर्व को सृजना दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत कर पवित्र सिख धर्म के लिए नए आयाम स्थापित किये। आज देश के संविधान के प्रणेता भारत रत्न बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती भी है। भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था की नींव हमारे संविधान में समाहित है और जन-जन का संविधान बनाने का श्रेय जाता है बाबासाहब को। वे बहुत बड़े विद्वान थे, समाज सुधारक थे और देशवासियों के लिए प्रेरणा के अनन्य स्रोत थे। बाबासाहब ने देश को सामजिक, राजनैतिक और आर्थिक दिशा भी दिखाई। बाबासाहब ने देश को हरित क्रांति के साथ-साथ औद्योगिक क्रांति के लिए भी प्रेरित किया। वे महिला सशक्तिकरण के बहुत बड़े पैरोकार थे। उनका मानना था कि किसी भी विकसित समाज की पहचान महिला सशक्तिकरण से ही की जा सकती है। यदि महिला सशक्त है तो समाज सशक्त है और समाज अग्रसर है लेकिन यदि महिला सशक्तिकरण नहीं है तो समाज निर्बल है, कमजोर है। महिला सशक्तिकरण का उनका सपना आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में साकार हो रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के महान सपूत डॉ अंबेडकर प्रखर राष्ट्रवादी थे। वे धारा 370 के घोर विरोधी थे। अनुच्छेद 370 का ड्राफ्ट बनाने से उन्होंने मना कर दिया था। उन्होंने शेख अब्दुल्ला से कहा था कि आप चाहते हैं कि भारत आपकी सीमाओं की रक्षा करे, आपकी सड़कें बनवाए, आपको खाना, अनाज पहुंचाए...फिर तो उसे वही स्टेटस मिलना चाहिए जो देश के दूसरे राज्यों का है। इसके उलट आप चाहते हैं कि भारत सरकार के पास आपके राज्य में सीमित अधिकार रहें और भारतीय लोगों के पास कश्मीर में कोई अधिकार नहीं रहे। अगर आप इस प्रस्ताव पर मेरी मंजूरी चाहते हैं तो मैं कहूंगा कि ये भारत के हितों के खिलाफ है। एक भारतीय कानून मंत्री के हिसाब से मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा। बाद में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने बाबा साहब से ये कार्य वापस ले लिया और धारा 370 तब प्रभावी हुआ जब बाबासाहब भीमराव अंबेडकर क़ानून मंत्री नहीं रहे। बाबा साहब का स्वप्न साकार किया आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने और उनके नेतृत्व में गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने जब 05 अगस्त 2019 को धारा 370 धाराशायी हुआ।

 

श्री नड्डा ने कहा कि बाबासाहेब प्रारंभ से ही अखंड भारत के पक्ष में थे। उन्होंने बंटवारे का पुरजोर विरोध किया था। कांग्रेस ने बाबासाहब को लगातार प्रताड़ित किया। बाबासाहब को संविधान सभा में जाने से रोकने के लिए कांग्रेस ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाए। कांग्रेस ने बाबासाहब के खिलाफ अपना उम्मीदवार भी खड़ा किया। सही मायनों में बाबा साहब को जन-जन तक पहुंचाने और बाबा साहब के बताये रास्ते पर काम कर रही है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार। चाहे महिला सशक्तिकरण की बात हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, समाज के गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी और पिछड़ों के कल्याण की बात हो - हर क्षेत्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि हरियाणा भाजपा ने बहुत अच्छे तरीके से गुरुग्राम के नए कार्यालयगुरु कमलका निर्माण किया है। यह कहने को तो जिला कार्यालय है लेकिन पार्टी संगठन रोहतक और पंचकुला के तौर पर इस कार्यालय को तीसरे प्रांतीय कार्यालय के तौर पर विकसित कर रही है। मैं इस भव्य कार्यालय के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ जी को बधाई देता हूँ। मेरा मानना रहा है कि संगठन को सही तरीके से चलाने के लिए पांचअर्थात् कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कार्यकर्ता और कोष की जरूरत होती है। भाजपा के लिए कार्यालय होता है, ऑफिस नहीं क्योंकि यहाँ 24x7 काम होता है। हमारे लिए कार्यालय संस्कार के केंद्र होते हैं। ये हमारे तीन-तीन पीढ़ियों के महान त्याग, तपस्या और बलिदान का ही फल है कि भारतीय जनता पार्टी आज इस मुकाम तक पहुँच सकी है। ये हमारे पूर्वज मनीषियों का प्रताप है। इसे पूंजी समझ कर पार्टी कार्यकर्ता पूरे लगन से विचारधारा के लिए काम करें और अपने एक-एक मिनट का उपयोग संगठन की मजबूती के लिए काम करें।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संगठन की दृष्टि से पूरे देश में 512 जिला कार्यालय के निर्माण का लक्ष्य रखा है जिसमें से अब तक 215 जिला कार्यालयों का निर्माण हो चुका है, 163 जिला कार्यालयों का निर्माण जारी है और बाकी का कार्य भी प्रगति पर है। हरियाणा में 8 जिला कार्यालयों का निर्माण पूरा हो चुका है, आज गुरुग्राम मेंगुरु कमल" का भी उद्घाटन हो चुका है, दो और कार्यालय इसी महीने बन कर तैयार हो जायेंगे। 8 और कार्यालय निर्माणाधीन हैं जो बहुत जल्द ही बन जायेंगे। मैं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी को विशेष बधाई देता हूँ। वे मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ एक बहुत बड़े संगठक हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में विशेष प्रगति की है। हरियाणा में एम्स की सौगात हमारी सरकार ने दी। झज्जर में देश का सबसे बड़ा नेशनल कैंसर सेंटर बना है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ की नींव यहाँ रखी। जो सेक्स रेशियो उस वक्ता 1000:836 था, वह अब बढ़ कर 1000:893 हो चुका है। किसान सम्मान निधि में जहाँ देश के 11 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं, वहीं हरियाणा में भी 19.85 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिल रहा है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार के 6,000 रुपये के अतिरिक्त 4,000 रुपये सालाना देने का निश्चय किया है। जो लोग किसानों के नाम पर राजनीति करते हैं, किसानों को लगातार गुमराह करते हैं, उन्हें मैं बता देना चाहता हूँ कि किसानों के कल्याण के लिए जितना काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया, उतना आज तक किसी ने नहीं किया। -नाम से 1.73 करोड़ किसान जुड़े हैं और अब तक इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से लगभग 1,500 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हो चुका है। पहली बार किसानों को पेंशन देने की योजना लागू की गई। डीएपी खाद पर 50% तक की सब्सिडी दी जा रही है।  

 

श्री नड्डा ने कहा कि देश भर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहाँ लगभग 11 करोड़ इज्जत घर बने, वहीं हरियाणा में भी लाखों इज्जत घर बने। उज्ज्वला योजना के तहत लाखों गरीब महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिया गया, उज्ज्वला योजना के तहत हरियाणा में भी 54 हजार घरों में बिजली पहुंची। आवास योजना के तहत हरियाणा में भी 1.65 लाख गरीबों के घर बने। मुख्यमंत्री समृद्धि योजना के तहत हरियाणा में उन लोगों को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है। हरियाणा नेहर घर नल से जलकार्यक्रम के तहत अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने क्राइम की ऑनलाइन कम्प्लेंट के लिए एक विशेष पोर्टल की शुरुआत की है। ईज ऑफ़ लिविंग और ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस के मामले में हरियाणा तीसरे स्थान पर गया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ जी ने भी हरियाणा में संगठन को आगे बढ़ाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी है। उन्होंने एक दिन में प्रदेश के 307 मंडलों से लगभग 22,000 कार्यकर्ताओं से एक साथ संपर्क साधा। अटल जयंती में लगभग 16,000 बूथों पर प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किये गए।हरियाणा बोलेगा - जय हिंद" कार्यक्रम में प्रदेश से लगभग 4 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया। हरियाणा में नव मतदाता सदस्यता अभियान के तहत अब तक 2.40 लाख नए सदस्य जोड़े जा चुके हैं। मुझे विश्वास है कि हरियाणा जल्द ही चार लाख के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हम सत्ता पर बैठने के लिए नहीं बल्कि सत्ता के माध्यम से हरियाणा और देश की तसवीर एवं तकदीर बदलने के लिए आये हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रीय पार्टी है। बाकी सारी पार्टियां या तो क्षेत्रीय पार्टियां हैं या फिर परिवारवादी पार्टियां बन कर रह गई हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस तो इंडियन है, नेशनल और ही यह कांग्रेस है। यह तो भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं और विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने काम करने का अवसर मिला है। हमें इस अवसर का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करना चाहिए।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

 

To Write Comment Please लॉगिन