Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while launching "Parivartan Sankalp Yatra" at Dussehra Ground, Sawai Madhopur (Rajasthan)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
02-09-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा सवाई माधोपुर, राजस्थान से भाजपा की राज्यव्यापीपरिवर्तन संकल्प यात्राके शुभारंभ अवसर पर दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के राजस्थान मेंपरिवर्तन संकल्प यात्राको हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ये यात्रा प्रदेश की सभी 200 विधान सभाओं से होकर गुजरेगी और 9,000 किमी से अधिक की दूरी तय करते हुए राज्य के एक करोड़ लोगों तक पहुंचेगी।

****************

कल प्रतापगढ़ की घटना सुनने को मिली। किस तरह मानवता को शर्मसार किया गया। राजस्थान में हर दिन महिलाओं का अपमान हो रहा है और अशोक गहलोत की सरकार चुप और मूकदर्शक बनी हुई है। अलवर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, चूरू - सब जगह महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध की घटनाएं हो रही हैं।

****************

महिला उत्पीड़न में राजस्थान नंबर वन है। पिछले 54 महीनों में राजस्थान में लगभग 10 लाख केस दर्ज हुए हैं। प्रतिदिन राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ औसतन 19 मामले रहे हैं। बलात्कार के लगभग 22% मामले अकेले राजस्थान से रहा है। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

****************

जब कांग्रेस की गहलोत सरकार अंधेरगर्दी फैलाए, कुशासन का वातावरण बनाए, जिसके शासन से आम जनता त्रस्त हो जाए, महिलाओं का संरक्षण समाप्त हो जाए तो भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की जिम्मेवारी बनती है कि वह जनता को इसके बारे में बताये कि अब नहीं सहेगा राजस्थान।

****************

यह कांग्रेस की गहलोत सरकार नहीं बल्कि गृह लूट सरकार है जिसमें कांग्रेस के सभी विधायकों को लूट की खुली छूट दी गई है। राजस्थान सरकार के लोग भ्रष्टाचार करके दिल्ली में बैठे आकाओं को खुश करते हैं। ऐसी सरकार को जनता के सहयोग एवं लोकतांत्रिक माध्यम से उखाड़ फेंकना चाहिए।

****************

गहलोत जी, राजस्थान से आपके जाने की बारी और भाजपा के आने की बारी गई है। कांग्रेस की सरकार का मतलब है - लाल डायरी और लूट, भ्रष्टाचार, अत्याचार एवं कुशासन। भ्रष्टाचार का रूप है लाल डायरी। जो लाल डायरी का बचाव कर रहा है, उसे चुनाव में हटा देना है।

****************

अशोक गहलोत सरकार में परीक्षा बाद में होती है, भ्रष्टाचार पहले हो जाता है, बैकडोर एंट्री पहले ही हो जाती है। शहीद की विधवा का अपमान होता है। अशोक गहलोत के परिवार के लोग, उनके एक-एक विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनके परिवार के लोगों ने कई ठेके लिए।

****************

पिछले विधान सभा चुनाव के समय राहुल गाँधी कहते थे - एक, दो, तीन और 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ़। किसानों का कर्जा माफ़ तो हुआ नहीं लेकिन एक, दो, तीन और पांच साल में राजस्थान में 19,500 किसानों की संपत्ति कुर्क कर ली गई। ऐसी किसान विरोधी गहलोत सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।

****************

भरतपुर में गहलोत सरकार के एक मंत्री के पति पर मर्डर और रेप के आरोप हैं लेकिन वह खुलेआम घूम रहा है। ऐसे लोगों को संरक्षण देने वालों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है।

****************

राजस्थान में जल जीवन मिशन में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने रही है। 2014 से पहले राजस्थान में केवल 10 मेडिकल कॉलेज थे, आज लगभग 35 मेडिकल कॉलेज हैं जिसमें से कई ने काम करना शुरू कर दिया है।

****************

कल मुंबई में सारे इकट्ठे होकर बोल रहे थे - मोदी हटाओ, देश बचाओ जबकि जनता कह रही है - मोदी को आगे बढ़ाओ, देश को आगे ले जाओ। ये मोदी जी को इसलिए हटाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें अपना परिवार बचाना है। अगर मोदी जी रहेंगे तो परिवारवाद नहीं रहेगा, भ्रष्टाचार नहीं रहेगा, तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होगी।

****************

विपक्षी गठबंधन में शामिल नेताओं को अपने-अपने बेटे, बेटी और भतीजे की चिंता है। ये देश नहीं, परिवार बचाने चले हैं। राहुल गाँधी को जाने कितनी बार री-लॉन्च किया गया लेकिन वे लॉन्च ही नहीं हो रहे। कांग्रेस तो अब परिवार की पार्टी बन कर रह गई है क्योंकि कांग्रेस को देश की नहीं, राहुल की चिंता है।

****************

गहलोत सरकार ने राजस्थान में कांवर यात्रा को रोका लेकिन दूसरे धर्म की यात्रा को परमिशन दी। कांग्रेस की सरकार में प्रधानमंत्री कहते थे कि इस देश की संपत्ति पर पहला अधिकार एक समुदाय का है। इसलिए, प्रधानमंत्री जी ने नारा दिया - भ्रष्टाचार, क्विट इंडिया। परिवारवाद - क्विट इंडिया। तुष्टिकरण - क्विट इंडिया।

****************

आदित्य एल-1 की सफल लॉन्चिंग के लिए मैं इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देता हूँ और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदृष्टि को साधुवाद देता हूँ। हमारा आदित्य एल-1 अभियान आस्था और विज्ञान का मेल है। मैं आदित्य एल-1 को आगे की यात्रा की शुभकामनाएं देता हूँ।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को सवाई माधोपुर, राजस्थान से पार्टी के राज्यव्यापीपरिवर्तन संकल्प यात्राको हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ये यात्रा प्रदेश की सभी 200 विधान सभाओं से होकर गुजरेगी और लगभग 9,000 किमी से अधिक की दूरी तय करते हुए राजस्थान के लगभग एक करोड़ लोगों तक पहुंचेगी। भाजपा इस अभियान के माध्यम से जन-जन तक कांग्रेस की गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार, घोटालों, नाकामियों, बढ़ते अपराध की घटनाओं, महिलाओं के खिलाफ अमानवीय अत्याचार की बढ़ती घटनाओं और कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति को बताएगी। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सीपी जोशी, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के भाजपा प्रभारी श्री अरुण सिंह, राजस्थान के भाजपा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधान सभा में पार्टी के उप-नेता श्री सतीश पुनिया, पार्टी के वरिष्ठ सांसद श्री किरोड़ी लाल मीणा सहित कई सांसद, विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।   

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का संकल्प लेते हुए यहपरिवर्तन संकल्प यात्राशुरू की है। उन्होंने सर्वप्रथम इसरो के वैज्ञानिकों को सूर्य का अध्ययन करने के लिए प्रक्षेपित आदित्य एल-1 उपग्रह की सफल लॉन्चिंग की बधाई दी और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदृष्टि को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि आदित्य एल-1 धरती से लगभग 15 लाख किमी की दूरी अगले चार महीनों में तय करेगा और उसके बाद यह पांच वर्षों तक सूर्य का अध्ययन करेगा। यह अभियान हमारी आस्था और विज्ञान का मेल है। मैं आदित्य एल-1 को यात्रा की शुभकामनाएं देता हूँ।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा अंधेरगर्दी फैलाए, कुशासन का वातावरण बनाए, जिसके शासन से आम जनता त्रस्त हो जाए, महिलाओं का संरक्षण समाप्त हो जाए तो यह भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की जिम्मेवारी बनती है कि वह जनता को इसके बारे में बताये कि अब नहीं सहेगा राजस्थान। यह कांग्रेस की गहलोत सरकार नहीं बल्कि गृह लूट सरकार है जिसमें कांग्रेस के सभी विधायकों को लूट की खुली छूट दी गई है। राजस्थान की सरकार और इनके लोग भ्रष्टाचार करके दिल्ली में बैठे आकाओं को खुश करने का काम करते हैं। गहलोत सरकार को राजस्थान के विकास से कोई मतलब नहीं है। इनका एक ही काम है - भ्रष्टाचार करो, भ्रष्टाचारियों को पनाह दो, खुली लूट का प्रावधान करो और इसे दिल्ली में बैठे आकाओं तक पहुंचाओ। ऐसी सरकार को जनता के सहयोग से लोकतांत्रिक माध्यम से उखाड़ फेंकना चाहिए।

 

श्री नड्डा ने राजस्थान में एक महिला को नग्न करने की दुखदायी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कल प्रतापगढ़ की घटना सुनने को मिली। किस तरह मानवता को शर्मसार किया गया। राजस्थान में हर दिन महिलाओं का अपमान हो रहा है और अशोक गहलोत की सरकार चुप और मूकदर्शक बनी हुई है। चाहे अलवर की घटना, भीलवाड़ा की घटना, बाड़मेर, चूरू - सब जगह जघन्य अपराध, नाबालिक बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। कहीं बलात्कार कर जला देना, कहीं भट्ठियों में जला देना, कहीं एसिड डाल कर जला देना, कहीं एसिड डालकर कुंए में फेंक देना। महिला उत्पीड़न में राजस्थान नंबर वन है। पिछले 54 महीनों में राजस्थान में लगभग 10 लाख केस दर्ज हुए हैं। प्रतिदिन राजस्थान में औसतन 19 मामले रहे हैं। बलात्कार के लगभग 22 प्रतिशत मामले अकेले राजस्थान में हो रहा है। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान को बदनाम कर दिया है। जो राजस्थान महिलाओं के सम्मान के लिए जाना जाता था, वहां आज बेटियों, बहनों के साथ अमानवीय दुर्व्यवहार हो रहा है, बलात्कार हो रहा है। राजस्थान यह सहने वाला नहीं है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने गर्जना करते हुए कहा कि गहलोत जी, राजस्थान से आपके जाने की बारी और भाजपा के स्थापित होने की बारी गई है। कांग्रेस की सरकार का मतलब है - लूट, भ्रष्टाचार, अत्याचार, कुशासन और नियमों को ताक पर रख कर शासन चलाने वालों को शाबासी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार का मतलब है - लाल डायरी। भ्रष्टाचार का रूप है लाल डायरी। आखिर क्या है उसमें कि अशोक गहलोत ने इसका सच सामने लाने वाले अपने मंत्री को बर्खास्त कर दिया। जो लाल डायरी का बचाव कर रहा है, उसे चुनाव में हटा देना है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार में राजस्थान के युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया है। अशोक गहलोत सरकार में परीक्षा बाद में होती है, भ्रष्टाचार पहले हो जाता, बैकडोर एंट्री पहले ही हो जाती है। शहीदों के परिवारों का भी अपमान हो रहा है। पुलवामा के शहीद के घर जाकर गहलोत सरकार झूठे वायदे करके आती है और जब शहीद की विधवा उन वायदों को याद दिलाने गहलोत सरकार से गुहार लगाती है तो उन पर अत्याचार किया जाता है। राजस्थान की जनता इसका लोतांत्रिक तरीके से बदला लेगी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कल मुंबई में सारे इकट्ठे हुए थे और बोल रहे थे - मोदी हटाओ, देश बचाओ जबकि जनता कहती है कि मोदी को आगे बढ़ाओ, देश को आगे ले जाओ। ये लोग मोदी जी को इसलिए हटाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें अपना परिवार बचाना है। अगर मोदी जी रहेंगे तो परिवारवाद नहीं रहेगा, भ्रष्टाचार नहीं रहेगा, तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होगी। सोनिया गाँधी जी को राहुल गाँधी की चिंता है, शरद पवार जी को अपनी बेटी की चिंता है, ममता दीदी को अपने भतीजे की चिंता है, लालू यादव को तो तेजस्वी, तेज प्रताप, मीसा भारती की चिंता है, स्टालिन को अपने बेटे की चिंता है, उद्धव ठाकरे को अपने बेटे की चिंता है। ये देश नहीं, परिवार बचाने चले हैं। राहुल गाँधी को लॉन्च किया गया, फिर री-लॉन्च किया गया और फिर जाने कितनी बार री-लॉन्च किया गया। कांग्रेस तो अब परिवार की पार्टी बन कर रह गई है क्योंकि कांग्रेस को देश की नहीं, राहुल की चिंता है।

 

श्री नड्डा ने विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा कि सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, लालू यादव - सब बेल पर हैं। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए थे। कांग्रेस का बोफोर्स, 2जी, आदर्श स्कैम, नेशनल हेराल्ड, लालू यादव का चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, अखिलेश यादव का लैपटॉप घोटाला, फूडग्रेन घोटाला, गोमती रिवर फ्रंट घोटाला, आम आदमी पार्टी का शराब घोटाला, टीएमसी का चिटफंड घोटाला, कोयला घोटाला - ये सब घोटालेबाज पार्टियां हैं। ये परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बचने देश को मुसीबत में डालते हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुंबई बैठक में शामिल विपक्षी दल तुष्टिकरण की राजनीति के पोषक हैं। गहलोत सरकार ने राजस्थान में कांवर यात्रा को रोका लेकिन दूसरे धर्म की यात्रा को परमिशन दी। कांग्रेस की सरकार में प्रधानमंत्री कहते थे कि इस देश की संपत्ति पर पहला अधिकार एक समुदाय का है। इसलिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नारा दिया - भ्रष्टाचार, क्विट इंडिया। परिवारवाद - क्विट इंडिया। तुष्टिकरण - क्विट इंडिया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजस्थान के विकास के लिए कई कार्य किये लेकिन जब तक भाजपा की वसुंधरा राजे जी की पात्र सरकार यही, तब तक ये विकास नीचे तक पहुंचा लेकिन जैसे ही कांग्रेस की गहलोत यानी गृह लूट सरकार आई तो विकास की गति बाधित हो गई। राजस्थान में लगभग साढ़े चार करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है, लाखों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। राजस्थान में जल जीवन मिशन में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने रही है। 2014 से पहले राजस्थान में केवल 10 मेडिकल कॉलेज थे, आज लगभग 35 मेडिकल कॉलेज हैं जिसमें से कई ने काम करना शुरू कर दिया है। सवाई माधोपुर में भी जल्द ही मेडिकल कॉलेज काम करना शुरू करेगा। गहलोत सरकार में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नीचे तक नहीं पहुँच पा रहा। अशोक गहलोत के परिवार के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनके परिवार के लोगों ने कई ठेके लिए। उनके एक-एक विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। भरतपुर में गहलोत सरकार के एक मंत्री के पति पर मर्डर और रेप के आरोप हैं लेकिन वह खुलेआम घूम रहा है। ऐसे लोगों को संरक्षण देने वालों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में पिछले पांच सालों में लगभग 19,500 किसानों की संपत्ति कुर्क हुई है। हमें इन किसानों की जमीन वापस दिलानी है। पिछले विधान सभा चुनाव के समय राहुल गाँधी कहते थे - एक, दो, तीन और 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ़। किसानों का कर्जा माफ़ तो हुआ नहीं लेकिन एक, दो, तीन और पांच साल में 19,500 किसानों की संपत्ति कुर्क कर ली गई। ऐसी किसान विरोधी कांग्रेस की गहलोत सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।

 

*************************

To Write Comment Please लॉगिन