Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda while welcoming Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji "Mera Booth Sabse Majboot" Samwad Karyakram at Motilal Nehru Stadium, Bhopal (Madhya Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
27-06-2023
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने भोपाल, मध्य प्रदेश मेंमेरा बूथ, सबसे मजबूतकार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर आयोजित विराट कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया

 

जब पार्टी की बात आती है, तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कभी भी हमें समय देने से मना नहीं करते। शासनिक एवं प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहने के बावजूद जब भी पार्टी को जरूरत होती है, आदरणीय प्रधानमंत्री जी पार्टी के कार्यक्रम में उपस्थित होकर मार्गदर्शन देते हैं।

******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वे कुशल प्रशासक के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छे संगठक भी हैं। उनकी कार्य पद्धति और मूल में संगठन रचा-बसा है। वे दिन-रात सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहते हैं।

******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोद जी ने ही अल्पकालिक विस्तारक योजना का विचार पार्टी के संसदीय कार्य समिति की बैठक में रखा था। उन्हीं के सुझावों पर अमल करते हुए भारतीय जनता पार्टी नेमेरा बूथ, सबसे मजबूतकार्यक्रम शुरू किया।

******************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सुझाव दिया था कि कमजोर बूथ को मजबूत करने की जरूरत है। इसलिए पार्टी ने 100 लोकसभा और 50 विधानसभा का चयन किया जहाँ ये विस्तारक संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे।

******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सुझाव पर अमल करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने “Know BJP” कार्यक्रम शुरू  किया। इस कार्यक्रम के तहत अब तक दुनिया के दो प्रधानमंत्री, चार विदेश मंत्री और 60 राजदूत भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय आये हैं और उन्होंने भाजपा को समझा है।

******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और भारतीय जनता पार्टी को दुनिया में नयी उंचाई पर स्थापित किया है। दुनिया में उन्हें सम्मान मिलना, प्रत्येक देशवासी को गौरवान्वित करता है।

******************

आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सभा को दो बार संबोंधित करने का सम्मान मिला है। अमेरिकी कांग्रेस के सांसदों ने उनके संबोधन में बारंबार उठकर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी को सम्मान दिया।

******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की राजकीय यात्रा के दौरान अमेरिका और भारत के बीच हुए समझौतों से दोनों देशों के संबंध एक नई उंचाई पर पहुंचे हैं।

******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को मिस्र में वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मानआर्डर ऑफ नाइलसे सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारत के बारे दुनिया के लोग की सोच को दर्शाता है।

******************

जब अमेरिका में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ से मिले, तब किसी ने उनके बारे में कहा कि आई एम यूओर फैन, किसी ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी बदलाव के नेता हैं।

******************

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते हैं - मोदी इज बॉस। पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जी के पाँव छूकर अभिवादन करते हैं। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया के सिडनी आकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करते हैं। यह दर्शाता है कि दुनिया में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की छवि किस उंचाई पर पहुंच गई है। 

******************

आज दुनिया में भारत को ब्राइट स्पॉट की तरह देखा जा रहा है। दुनिया को भारत की अर्थव्यवस्था में आशा की किरणें देखने को मिल रही है। सारी अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक रेटिंग एजेंसियां मानती हैं कि भारत दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है।

******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मजबूत इरादों, बेहतरीन नीतियों और उसके सही क्रियान्वयन की वजह से भारत की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। उनकी गरीब कल्याण नीतियों के बल पर आज भारत की गरीबी 22% से घट कर 10% के नीचे गई है। साथ ही, अति गरीबी की दर भी 1% से भी कम है।

******************

सभी अल्पकालिक विस्तारक उमंग से भरे हुए हैं। आपलोग बूथों पर जाकर काम करें। वहां आपको कई बातें सीखने का अवसर मिलेगा और आप पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। मैं सभी अल्पकालिक विस्तारकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।

******************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को भोपाल (मध्य प्रदेश) के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (लाल परेड मैदान) के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रममेरा बूथ, सबसे मजबूतकार्यक्रम का शुभारंभ किया और देश भर के लगभग 10 लाख बूथों पर उपस्थित पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत किया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री तथा अल्पकालीन विस्तारक के रूप में निकल रहे पार्टी के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआतवंदे मातरम्के गान से हुई। 'मेरा बूथ - सबसे मजबूत' कार्यक्रमस्थल पर भारत के विभाजन को लेकर डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। लगभग 15,000 मंडलों और देश के सभी बूथों से पार्टी कार्यकर्ता डिजिटली इस कार्यक्रम से जुड़े।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का इस भव्य कार्यक्रम में स्वागत करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि जब पार्टी की बात आती है, तो आदरणीय प्रधानमंत्री जी कभी भी हमें समय देने से मना नहीं करते। शासनिक एवं प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहने के बावजूद जब भी पार्टी को जरूरत होती है, आदरणीय प्रधानमंत्री जी पार्टी के कार्यक्रम में उपस्थित होकर मार्गदर्शन देते हैं। उनकी कार्य पद्धति और मूल में संगठन रचा-बसा है। वे कुशल प्रशासक के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छे संगठक भी हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने अपना जीवन संगठन में खपाते हुए बूथ पर काम किया और आज वे देश  का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और भारतीय जनता पार्टी को दुनिया में नयी उंचाई पर स्थापित किया है। वे दिन-रात सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहते हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोद जी ने अल्पकालिक विस्तारक योजना का विचार पार्टी के संसदीय कार्य समिति की बैठक में रखा था। उन्हीं के सुझावों पर अमल करते हुए भारतीय जनता पार्टी नेमेरा बूथ, सबसे मजबूतकार्यक्रम शुरू कियाइसके लिए एक चयनित प्रक्रिया के तहत देश भर से 6649 कार्यकर्ताओं को अल्पकालिक विस्तारक के रूप में चयनित कर प्रशिक्षित किया गया। ये विस्तारक अलग-अलग राज्यों में जाकर एक सप्ताह के लिए बूथ सशक्तिकरण के लिए काम करेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सुझाव दिया था कि कमजोर बूथ को मजबूत करने की जरूरत है। इसलिए पार्टी ने 100 लोकसभा और 50 विधानसभा का चयन किया जहाँ ये विस्तारक संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे।

 

भारतीय जनता पार्टी की सशक्तिकरण में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के योगदान की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशन में काम करते हुए भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने ही ने सुझाव दिया था कि यदि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है तो दुनिया के लोगों को पार्टी के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। उनके सुझाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने “Know BJP” कार्यक्रम शुरू  किया। इस कार्यक्रम के तहत अब तक दुनिया के दो प्रधानमंत्री, चार विदेश मंत्री और 60 राजदूत भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय आये हैं और उन्होंने भाजपा को समझा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दुनिया में सम्मान मिलना, प्रत्येक भारतवासी को गौरवान्वित करता है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सभा को दो बार संबोंधित करने का सम्मान मिला है। अमेरिकी कांग्रेस के सांसदों ने उनके संबोधन में बारंबार उठकर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी को सम्मान दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की राजकीय यात्रा के दौरान अमेरिका और भारत के बीच हुए समझौतों से दोनों देशों के संबंध एक नई उंचाई पर पहुंचे हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को मिस्र में वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मानआर्डर ऑफ नाइलसे सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारत के बारे दुनिया के लोग की सोच को दर्शाता है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दुनिया के कई देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। जब अमेरिका में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ से मिले, तब किसी ने उनके बारे में कहा कि आई एम यूओर फैन, किसी ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी बदलाव के नेता हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जी कहते हैं - मोदी जी, यू आर बॉस। पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री जी के पाँव छूकर उनका सम्मान करते हैं। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया के सिडनी आकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करते हैं। यह दर्शाता है कि दुनिया में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की छवि किस उंचाई पर पहुंच गई है। 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता और स्पष्ट नीतियों की वहज से बदलते भारत की तस्वीर का खाका खींचते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज दुनिया में भारत को ब्राइट स्पॉट की तरह देखा जा रहा है। दुनिया को भारत की अर्थव्यवस्था में आशा की किरणें देखने को मिल रही है। नौ साल पहले भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में दसवें स्थान पर खड़ी थी और आज भारत ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया में पांचवीं आर्थिक महाशक्ति बन गई है। सारी अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक रेटिंग एजेंसियां मानती हैं कि भारत दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मजबूत इरादों, बेहतरीन नीतियों और उसके सही क्रियान्वयन की वजह से भारत की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब कल्याण नीतियों के बल पर आज भारत की गरीबी 22% से घट कर 10% के नीचे गई है। साथ ही, अति गरीबी की दर भी 1% से भी कम है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध भाव से निरंतर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ से अधिक गरीबों को घर दिया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को हर महीने प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज मुफ्त दिया जा रहा है। उज्जवला योजना में साढ़े 9 करो़ड़ माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन दिया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 11 करोड़ किसानों को प्रति वर्ष 6-6 हजार रुपए दिया जा रहा है।

 

अल्पकालिक विस्तारकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा किसभी अल्पकालिक विस्तारक उमंग से भरे हुए हैं। आपलोग बूथों पर जाकर काम करें। वहां आपको कई बातें सीखने का अवसर मिलेगा और आप पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।

 

****************************

To Write Comment Please लॉगिन