Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda addressing public rallies in Gomia, Sindri & Nala (Jharkhand)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
17-11-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा झारखंड के गोमिया, सिंदरी और नाला में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

झारखंड की जनता ने अब तय कर लिया हैरोटी, बेटी, माटीकी पुकार, अबकी बार एनडीए की सरकार।

*******************

हेमंत सोरेन की सरकार में गरीब और गरीब हो गए, जमीन और रोजगार घुसपैठियों को दिया जा रहा है तथा भ्रष्टाचार, परिवारवाद एवं तुष्टिकरण चरम पर पहुंच गया है।

*******************

हेमंत सोरेन ने जल, जंगल और जमीन की बात की, लेकिन इसी में जमकर घोटाला किया। इंडी गठबंधन वाले दलों के शासन में तो देश पनप सका और ही झारखंड।

*******************

जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार ने झारखंड के विकास कार्यों पर ब्रेक लगाया, 20 नवंबर को जनता इनकी सत्ता पर ब्रेक लगा देगी।

*******************

हेमंत सोरेन ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। चूल्हा भत्ता, गरीब महिलाओं को ₹50,000 का ऋण और गरीब परिवार को ₹72,000 देने के वादे हवा में रह गए।

*******************

हेमंत सोरेन की सरकार में घुसपैठियों को झरखंड में प्रवेश करवाकर मदरसों में ठहराती है और उन्हें आधार कार्ड, वोटर आईकार्ड, गैस कनेक्शन और राशन कार्ड देकर, जमीन हड़पने में मदद कर रही है।

*******************

खुद को ओबीसी समाज का चैंपियन बताने वाले राहुल गांधी को बताना चाहिए कि सोनिया गांधी की नेशनल एडवाइजरी काउंसिल में कितने ओबीसी थे और राजीव गांधी फाउंडेशन तथा कांग्रेस वर्किंग कमेटी में कितने ओबीसी हैं?

*******************

एनडीए की सरकार बनने के बाद, झारखंड के अंदर हेमंत सोरेन द्वारा जितने भी घुसपैठियों को लाकर बसाया गया है, उन्हें चुन-चुन कर राज्य की सीमा से बाहर किया जाएगा।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को झारखंड के गोमिया, सिंदरी और नाला में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने जितने भी वादे किए सब झूठे निकले और झारखण्ड में भ्रष्टाचार एवं तुष्टीकरण को चरम पर पहुंचाया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा-एनडीए सरकार ही झारखंड के विकास, अस्मिता का बचाव और उज्ज्वल भविष्य का मार्गप्रशस्त करेगी। कार्यक्रम के दौरान मंच पर सांसद श्री दीपक प्रकाश, पश्चिम बंगाल की विधायक श्रीमती अग्निमित्रा पॉल, सिंदरी से प्रत्याशी श्रीमती तारा देवी, गोमिया से प्रत्याशी श्री लंबोदर महतो, नाला प्रत्याशी श्री माधव चंद्र महतो सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जनता का उत्साह स्पष्ट संकेत दे रहा है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंककर भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती तारा देवी और एनडीए के प्रत्याशी श्री लंबोदर महतो का विधानसभा पहुंचना सुनिश्चित है। झारखण्ड में 13 तारीख को हुए पहले चरण के मतदान में जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि 20 तारीख को दूसरे चरण के मतदान में भाजपा-आजसू गठबंधन को जनता का एकतरफा समर्थन मिलेगा, जिससे राज्य में एनडीए की सरकार बनना निश्चित है। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को झारखंड गठन दिवस है और भगवान बिरसा मुंडा का 150वीं जन्मदिवस थी, जिसे झारखंड समेत देश की जनता ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया। भाजपा नेता और भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में झारखंड राज्य का गठन हुआ है। जब झारखंड को एक अलग राज्य बनाने की बात चल रही थी और आंदोलन चल रहा था, तब कांग्रेस पार्टी टाल-मटोल कर अपने वादों से मुकर रही थी। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी झारखंड राज्य के गठन का विरोध किया और लालू यादव ने कहा था कि झारखंड राज्य उनकी लाश के ऊपर बनेगा। आज लालू यादव भी जिंदा हैं और झारखंड राज्य भी बना और पूरे आन बान और शान से मौजूद है। यह एनडीए के लिए गर्व की बात है कि झारखंड राज्य का गठन एनडीए के नेतृत्व में हुआ और एनडीए ही झारखंड राज्य को संवारेगी भी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को "जनजातीय गौरव दिवस" घोषित कर आदिवासी समाज का सम्मान बढ़ाया है। जबकि कांग्रेस ने आदिवासी समाज को विकास से वंचित रखा, वहीं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया।  

 

भाजप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों संविधान की प्रतियां लेकर ओबीसी-ओबीसी का विलाप कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। जब वीपी सिंह की सरकार बनी, जिसे भारतीय जनता पार्टी का समर्थन था, तब मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू हुई और ओबीसी समाज को आरक्षण का लाभ मिला। आज जो राहुल गांधी खुद को ओबीसी समाज का चैंपियन बता रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन में कितने ओबीसी सदस्य हैं? यूपीए सरकार में सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली नेशनल एडवाइजरी काउंसिल में कितने ओबीसी सदस्य थे? कांग्रेस वर्किंग कमेटी में कितने ओबीसी हैं? राहुल गांधी इन सवालों का जवाब नहीं देंगे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी गर्व के साथ कह सकती है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में 27 मंत्री ओबीसी समाज से हैं। पिछड़े वर्ग को संवैधानिक दर्जा देने का काम भी आदरणीय मोदी जी ने किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आदिवासी समाज का सम्मान करते हैं। उन्होंने संथाल जनजाति (आदिवासी) की बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को झारखण्ड का राज्यपाल बनाया है और बाद में उन्हें भारत के राष्ट्रपति बनाकर आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-एनडीए सरकार ने आदिवासी कल्याण को प्राथमिकता दी और आदिवासी कल्याण का बजट तीन गुना बढ़ाया। एकलव्य आवासीय स्कूलों का बजट 21 गुना तक बढ़ाया गया। पीएम जनमन योजना के तहत 24,000 करोड़ रुपये खर्च कर आदिवासी क्षेत्रों में सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहे हैं। पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग, आदिवासी समाज, किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं और बहन-बेटियां, सबों की कल्याण की चिंता अगर किसी ने की है, तो वह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने की है। झारखंड की जनता ने अब तय कर लिया है कि रोटी, बेटी, माटीकी पुकार, अबकी बार एनडीए की सरकार। हेमंत सोरेन सरकार झारखंड की जनता को धोखा दिया है। पांच साल के कार्यकाल में गरीब और गरीब हो गए, रोजगार की अनदेखी की गई, राज्य को लूटा गया और परिवारवाद को बढ़ावा दिया गया। फुट डालो और तुष्टिकरण की राजनीति के सहारे झारखंड को बांटने का काम किया गया। झारखंड की जनता अब हेमंत सोरेन के शासन से त्रस्त हो चुकी है और 20 तारीख को हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने और एनडीए की सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।  श्री नड्डा ने कहा कि सभी वर्गों को एक साथ एकजुट होना चाहिए, क्योंकि इंडी गठबंधन लोगों को जातियों के आधार पर विभाजित करने का प्रयास कर रहा है। इसी वजह से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जोर देकर कहा है कि "एक है तो सेफ हैं।"

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने हमेशा प्रयास किया है कि सभी वर्गों का विकास करते हुए झारखण्ड को विकसित राज्य बनाए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज सभी विकसित देशों की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई हुई है, मगर आईएमएफ़ के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के लिए आशा की किरण है। 2014 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 11वें स्थान पर था और आज ब्रिटेन को पीछे छोड़कर भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। मोदी सरकार ने कृषि बजट को 5 गुना बढ़ाया। स्टील उत्पादन में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है। आज 97% मोबाइल फोन भारत में बनते हैं, और एप्पल के फोन भी "मेड इन इंडिया" हैं। पहले देश में खिलौने और दिवाली पर पूजे जाने वाले भगवान गणेश एवं देवी लक्ष्मी की मूर्ति भी भी चीन से इम्पोर्ट किए जाते थे। मगर आज भारत खिलौने बनाने में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा एक्पोर्टर बन गया है। भारत के दवा निर्यात में 138 गुना वृद्धि हुई है, जिससे भारत अब दुनिया की फार्मेसी बन गया है। भारत आज दुनिया की सबसे सस्ती और असरदार दवा बना रही है। उन्होंने कहा कि  मोदी सरकार ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए पिछले 10 वर्षों में 19 लाख करोड़ रुपए खर्च किए और 1 लाख 45 हजार किलोमीटर हाईवे का निर्माण किया। आज देश में लगभग 61 वंदे भारत ट्रेन अपनी सेवाएं दे रही है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि नीति आयोग के अनुसार देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। मोदी सरकार की गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो मुफ्त अनाज प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना के 2 करोड़ 60 लाख लाभार्थी सिर्फ झारखंड में हैं। बोकारो में लगभग 13 लाख लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 55 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज प्रदान किया जा रहा है। इसके 28 लाख लाभार्थी झारखंड से हैं। मोदी सरकार ने 29 अक्टूबर को देश के प्रत्येक 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक को आजीवन, आयुष्मान भारत के तहत प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज को मंजूरी दी है। मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ घर प्रदान किए हैं, जिसमें से 18 लाख मकान झारखंड के लोगों को दिए गए हैं, जिसमें से बोकारो में 82 हज़ार मकान बनाए गए हैं। मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। मोदी सरकार ने देश में 11 करोड़ से अधिक इज्जतघरों का निर्माण किया और महिलाओं को इज्जत से जीने का अधिकार दिया, जिनमें से 41 लाख इज्जत घरों का निर्माण झारखंड में हुआ है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश की 11 करोड़ से अधिक माताओं-बहनों को गैस सिलेंडर प्रदान किए। जल जीवन मिशन के तहत झारखंड में 1.5 लाख कनेक्शन प्रदान किए गए।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार के तहत झारखंड के विकास के लिए मात्र 80 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी ने मात्र 10 वर्षों में झारखंड को 3 लाख करोड़ दिए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का झारखंड के प्रति विशेष लगाव है, इसलिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत रांची से की, दुमका से मुद्रा योजना की शुरूआत की, खूंटी से विकसित भारत के संकल्प यात्रा का शुभारम्भ किया गया और भगवान बिरसा मुंडा के गाँव से पीएम जनमन योजना की शुरुआत की गई। मोदी सरकार ने झारखंड के देवघर में एम्स बनाया है, आने वाले 4-5 सालों को झारखंड का व्यक्ति अपना उपचार कराने दिल्ली न जाकर, देवघर के एम्स में अपना इलाज कराने जायेंगे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड के दुमका, पलामू, चाईबासा, कोडरमा और हजारीबाग में 5 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए और प्रत्येक कॉलेज के लिए 250 करोड़ रुपए प्रदान किए। झारखंड में 12 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं और बाबा बैद्यनाथ धाम के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। मोदी सरकार द्वारा झारखंड में 2256 किलोमीटर के नेशनल हाईवे का निर्माण कराए जा रहे हैं। बनारस से रांची होते हुए कोलकाता जाने वाली 6 लेन ग्रीन कॉरीडोर झारखंड को कोलकाता, लखनऊ और दिल्ली से सीधा जोड़ेगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि झारखंड में भाजपा और एनडीए की सरकार बनने के बाद गोगो दीदी योजना के माध्यम से हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपए माताओं-बहनों के खातों में भेज जाएंगे। 23 नवंबर को एनडीए की सरकार बनने के बाद, पहली कैबिनेट में ही गोगो दीदी योजना को मंजूरी दी जाएगी। माताओं-बहनों को 500 रुपए की कीमत पर गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा और आने वाले समय में एलपीजी गैस को पाइप के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। जब देश में इंटरनेट का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा था, तब कांग्रेस कहती थी कि भारत के लोग अनपढ़ हैं। कांग्रेस का कहना था कि भारत में इंटरनेट का कोई काम नहीं है, लेकिन आज ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं मोबाइल से बात कर रही हैं और सब्जी वाला भी क्यूआर कोड से पैसे का लेन-देन कर रहा है। यह भारत के गांव की तस्वीर और बदलता हुआ भारत है। झारखण्ड में भाजपा-एनडीए सरकार बनने पर हमारे युवा साथियों के रोजगार सुनश्चित करेंगे और उन्हे 2,87,000 सरकारी नौकरियां देंगे और वर्ष 2025 के नवंबर माह के अंत तक 1,50,000 सरकारी नौकरियां हमारे युवाओं को दी जाएंगी। 5 वर्षों में 5 लाख रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। प्रत्येक स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को 2 साल तक प्रतिमाह 2 हज़ार रुपए भत्ता दिए जाएगा। कृषि सुमति योजना के तहत 3100 रुपए प्रति क्विंटल के दर पर धान की खरीदी करेंगे और किसानों को प्रति एक एकड़ जमीन पर 5 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य का जल बेचा, जमीन हड़पी और माटी के साथ अन्याय किया। जेएमएम की सरकार ने राज्य में घुसपैठियों को बसाने का काम किया। एनडीए की सरकार बनने के बाद, झारखंड के अंदर हेमंत सोरेन द्वारा जितने भी घुसपैठियों को लाकर बसाया गया है, उन्हें चुन-चुन कर राज्य की सीमा से बाहर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य में प्रवेश करा मदरसाओं में रुकवाती है और उनको आधार कार्ड, वोटर आईडी, गैस कनेक्शन और राशन कार्ड देकर उन्हें जमीन दिलाने में मदद कर रही है। इस घुसपैठ को लेकर सवाल केवल भाजपा का ही नहीं है, बल्कि सवाल पूरे झारखंड के अस्तित्व का है।  बाहर से आये बांग्लादेशी घुसपैठिए, जो हमारे राज्य की बहनों को गुमराह कर उनसे शादी कर रहे है, उनके लिए भी भाजपा एक कड़ा कानून लाएगी कि घुसपैठियों के बच्चों को आदिवासी का दर्जा मिल सके।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने गोमिया के साथ सौतेला व्यवहार किया, बिजली आपूर्ति में कटौती की, पानी की समस्या का समाधान नहीं किया, और जनता के साथ छल किया। हेमंत सोरेन ने गरीबों और महिलाओं से किए गए अपने वादे पूरे नहीं किए। चूल्हा भत्ता, गरीब महिलाओं को ₹50,000 का ऋण और हर गरीब परिवार को ₹72,000 देने के वादे हवा में रह गए। जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार ने झारखंड के विकास कार्यों पर ब्रेक लगाया, 20 नवंबर को जनता इनकी सत्ता पर ब्रेक लगा देगी। हेमंत सोरेन ने जल, जंगल, और जमीन की बात की, लेकिन इन्हीं संसाधनों में घोटाले किए। ₹4000 करोड़ का जलजीवन घोटाला, ₹5000 करोड़ का खनन घोटाला और ₹236 करोड़ का जमीन घोटाला इसके उदाहरण हैं। हेमंत सोरेन न केवल खुद 236 करोड़ के जमीन घोटाले में संलिप्त हैं और बेल पर बाहर भी हैं।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजद, कांग्रेस और झामुमो के बीच की  डोर यह है कि तीनों दल भ्रष्ट, वंशवादी हैं और तुष्टिकरण और विभाजनकारी राजनीति पर पनपे हैं। इंडी गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं या बेल पर। लालू यादव चारा घोटाला कर बेल पर है, कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से 350 करोड़ रुपए मिलते है जिन्हे गिनते-गिनते मशीन खराब हो जाती है और आलमगीर आलम के सहयोगी के घर से 20 करोड़ रुपए मिलते है। इंडी गठबंधन वाले दलों के शासन में तो देश पनप सका और ही झारखंड। इन जैसे नेताओं का भ्रष्टाचार झारखंड की प्रगति में बाधक है। हर राज्य में जहां भाजपा ने सरकार है, वहां गांवों, दलितों, गरीबों, वंचितों, शोषितों, युवाओं, किसानों और महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों की चिंताओं का समाधान किया गया है। सच्चा विकास और प्रगति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा और एनडीए के नेतृत्व में ही सुनिश्चित की जा सकती है। श्री नड्डा ने झारखंड की जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा और एनडीए के प्रत्याशी को विजयी बनाएं और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों को झारखंड की जमीन पर पूर्ण रूप से उतारने का अवसर दें।

 

*******************

To Write Comment Please लॉगिन