Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda addressing public rallies in Belapur & Akkalkot (Maharashtra)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
18-11-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा महाराष्ट्र के बेलापुर एवं अक्कलकोट में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

महायुति है तो प्रगति है, उन्नति है, महाराष्ट्र की खुशहाली है और महाराष्ट्र का विकास है। महाराष्ट्र की जनता ने महायुति की सरकार बनाने के लिए कमर कस लिया है।

******************

एक हैं तो सेफ हैं का मतलब यह है कि अगर एकता है तो हम सुरक्षित हैं लेकिन राहुल गाँधी के लिए एक हैं तो सेफ हैं का मतलब है बस एक परिवार और कोई नहीं, गठबंधन के साथी भी नहीं

******************

राहुल गांधी संविधान की पुस्तक तो लेकर घूमते हैं, लेकिन उसमें क्या लिखा है, वह मालूम नहीं। वे खाली पन्नों वाला संविधान लहरा कर संविधान का अपमान करते हैं, संविधान की धज्जियाँ उड़ाते हैं

******************

राहुल गांधीमोहब्बत की दुकानमेंनफरत का सामानबेच रहे हैं।

******************

उद्धव ठाकरे ने सत्ता स्वार्थ के लिए बाल साहब ठाकरे जी के विचारों को भी ताक पर रख दिया। महाराष्ट्र की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

******************

असली शिवसेना महायुति के साथ है। ना जात पर, ना पात पर, ना भ्रष्टाचार पर, सिर्फ एक बात विकासवादको लेकर एनडीए और महायुति की सरकार काम कर रही है

******************

महाअघाड़ी छद्म धर्मनिरपेक्षता के नाम परतुष्टिकरण और फूट डालो, राज करोकी राजनीति करती है, लेकिन एनडीए और महायुतिसबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर कार्य करती है।

******************

महाविकास अघाड़ी जात-पात और जातिवाद को लेकर आगे बढ़ रही है लेकिन एनडीए और महायुति विकासवाद की राजनीति को आगे बढ़ा रही है।

******************

संविधान में धर्म के नाम पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है लेकिन कांग्रेस सरकार कर्नाटक में पब्लिक टेंडर में भी 4% आरक्षण मुसलमानों के लिए रखने की साजिश कर रही है।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को महाराष्ट्र के बेलापुर और अक्कलकोट में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और महाविकास अघाड़ी द्वारा महाराष्ट्र में हुए विकास कार्यों का विरोध करने व समाज को विभाजित करने की राजनीति करने की आलोचना की। कार्यक्रम के दौरान मंच पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, सांसद श्री सदानंद शेट तनावड़े, विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती मंदा म्हात्रे, श्री सचिन कल्याण शेट्टी सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र, उत्तर महाराष्ट्र और कोकण, हर जगह से एक ही आवाज उठ रही है किइस बार महायुतिकी सरकार। महायुति है तो महाराष्ट्र को गतिशील सरकार के माध्यम से आगे बढ़ाने का रास्ता है, महायुति है तो प्रगति है, उन्नति है, और महाराष्ट्र की खुशहाली और विकास है। यह चुनाव महाराष्ट्र के भविष्य को आगे बढ़ाने का है। महायुति और एनडीए ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति की संस्कृति, परिभाषा और काम करने के तरीके को बदल कर दिखाया है। एनडीए और महायुति, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक नई राजनीति और संस्कृति के साथ देश, समाज और महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं। एनडीए की सरकार रिपोर्ट कार्ड की राजनीति पर विश्वास करती है। एनडीए की सरकार जिम्मेदार और जवाबदेह है। एनडीए ने जो वादा किया, उसे निभाया और जो नहीं कहा, उसे भी पूरा करके दिखाया।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज राहुल गांधी संविधान की पुस्तक लेकर घूम रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी वो पुस्तक पढ़ी नहीं। संविधान में बाबा भीम राव अंबेडकर ने धर्म के नाम पर आरक्षण देने का कोई प्रावधान नहीं रखा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में पब्लिक टेंडर में भी 4% आरक्षण मुसलमानों के लिए रख रही है। तेलंगाना में भी कांग्रेस एससी/एसटी और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर अल्पसंख्यकों को देने की साजिश कर रही है, लेकिन महाराष्ट्र की जनता ऐसा नहीं होने देगी और इसके लिए महायुति के प्रत्याशी को विजयी बनाकर राज्य में महायुति की सरकार बनएगी। केन्द्र की एनडीए और महाराष्ट्र की महायुती सरकारसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासके मंत्र पर बिना किसी भेदभाव के कार्य करती है। आवास योजना से लेकर आयुष्मान भारत योजना तक किसी भी योजना में कोई भेदभाव नहीं किया गया लेकिन ये महा आघाड़ी वाले हर कार्य में भेदभाव करते हैं। राहुल गांधी संविधान की पुस्तक तो लेकर घूमते हैं लेकिन महाअघाड़ी और राहुल गांधी ही संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जेएनयू में नारे लगाए गए 'अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' और  'भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह'। इसके दूसरे दिन ही राहुल गांधी उन्हीं लोगों के साथ खड़े हो जाते हैं, नारे लगाने वालों को राहुल गांधी ने अपनी पार्टी में शामिल किया उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया। राहुल गांधीमोहब्बत की दुकानमेंनफरत का सामानबेच रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा किएक हैं तो सेफ हैंइसका अर्थ है कि एकता है तो हम सब सुरक्षित हैं लेकिन जब राहुल गांधी कहते हैं किएक हैं तो सेफ हैंतो इनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अघाड़ी के साथी भी नहीं होते। इनके लिए बस इनका परिवार है और कोई नहीं, गठबंधन के साथी दल भी नहीं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि बाला साहब ठाकरे ने कहा था किमैं अपनी पार्टी बंद कर दूंगा लेकिन कांग्रेस के साथ समझौता नहीं करूंगालेकिन आज उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैंअसली शिवसेना तो महायुति के साथ है, और शिवसेना के विचारों को आगे बढ़ाने के कार्य श्री एकनाथ शिंदे ने किया है। उद्धव ठाकरे ने सिर्फ सत्ता के लिए अपने पूज्य पिता श्री के विचारों को ताक पर रखकर जिस तरह का समझौता किया है, महाराष्ट्र की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपने सभी विकास कार्यों का उल्लेख करते हैं लेकिन कांग्रेस, शरद पवार जी या उद्धव ठाकरे जी के प्रत्याशी अपने काम के बारे में चर्चा भी नहीं करते क्योंकि उनके पास बचाने के लिए कुछ है ही नहीं। कांग्रेस, शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने कभी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं किया। ये बांटो, फूट डालो और राज करोकी नीति पर काम किया। ये लोग पांच साल बाद अपना ही घोषणापत्र लेकर फिर से आ जाते थे, लेकिन कभी अपने कामों की चर्चा नहीं की। महायुति और एनडीए मोदी जी के नेतृत्व में विकास के साथ आगे बढ़ रहा है।ना जात पर, ना पात पर, ना भ्रष्टाचार पर, सिर्फ एक बातविकासवादको लेकर एनडीए और महायुति की सरकार काम कर रही है। आज श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और जब देश आगे बढ़ रहा है, तो महाराष्ट्र को भी आगे बढ़ना होगा। जब अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, जब चीन और जापान मुश्किल में हैं, तो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया को को भारतीय अर्थव्यवस्था आशा की किरण नजर आ रही है। यह गर्व की बात है कि पिछले दस वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से ब्रिटेन को पीछे छोड़कर 5वें स्थान पर पहुँच गई है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि महायुति की सरकार में ही महाराष्ट्र 1 ट्रिलियन इकॉनोमी के लक्ष्य को पूरा कर सकता है। आज भारत इस्पात के क्षेत्र में विश्व में दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है, दावा के क्षेत्र में भारत का निर्यात 138% बढ़ गया है, भारत दुनिया की फार्मेसी बन गया है जो सबसे सस्ती और सबसे असरदार दवा बना रहा है। खिलौने के क्षेत्र में भारत तीसरे स्थान पर खड़ा है, जबकि 10 वर्ष पहले, दिवाली पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्तियां भी चीन से आती थीं। जापान से आगे निकलकर भारत विश्व में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बजार बन गया है। 10 वर्ष पहले भारत के लोगों के फोन परमेड इन चाइना, इंडोनेशिया, जापानलिखा होता था, लेकिन आज हर मोबाईल परमेड इन इंडियालिखा होता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में यह बड़े बदलाव आए हैं और इसको गति देने के लिए महाराष्ट्र में दोबारा महायुति की सरकार बनानी होगी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं। यह इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की 80 करोड़ जनता को 5 किलो निशुल्क अनाज हर महीने मुहैया कराया जा रहा है। महाराष्ट्र की 13 करोड़ की आबादी में से 6 करोड़ 53 लाख लोगों को निशुल्क 5 किलो अनाज प्रति माह मिल रहा है। पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं और 3 करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है, इसमें 28 लाख मकान महराष्ट्र में बनाए गए हैं। आयुष्मान भारत के तहत 55 करोड़ लोगों को हर साल 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है, जिसमें महाराष्ट्र सरकार ने 5 लाख रुपये और जोड़कर बीमा राशि को 10 लाख करने का निर्णय लिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 29 अक्टूबर को यह निर्णय लिया कि 75 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का निशुल्क इलाज दिया जाएगा।   

 

श्री नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र में 13 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है, चार ग्रीन फील्ड कॉरिडोर बन रहे हैं, महाराष्ट्र को हर दृष्ठि से गति देने का कार्य किया जा रहा है। महाराष्ट्र का रेलवे का बजट 13 गुना बढ़ा दिया गया, 11 वंदे भारत ट्रेनें महाराष्ट्र से चल रही हैं, मेट्रो का विकास भी किया जा रहा है, आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने महाराष्ट्र में 2 लाख करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया है 1800 करोड़ की लागत से अटल सेतु बनाया गया, नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का कार्य चल रहा है। लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को दिए जाने वाले 1,500 रुपये बढाकार 2100 करने का निर्णय लिया गया है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि महायुति की दोबारा सरकार बनने के बाद वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाया जाएगा, आशा कार्यकर्ताओं को 15 हजार प्रति माह वेतन दिया जाएगा, 10 लाख छात्रों को 10 हजार रुपये प्रति माह पढ़ाई के लिए दिए जाएंगे, 50 लाख लखपति दीदी बनाई जाएंगी। महायुति रोशनी देने वाला सूरज है और महाअघाड़ी महाराष्ट्र को अंधेरे में धकेल देने वाला है। महायुति महाराष्ट्र के विकास के लिए संकल्पित है और महाअघाड़ी महाराष्ट्र की जनता की तकलीफों को बढ़ाने वाला है। जब महाआघाड़ी की सरकार थी तो मुंबई में मेट्रो के विकास पर ब्रेक लगा, बुलेट ट्रेन पर ब्रेक लगा, धारावी पुनर्निर्माण पर ब्रेक लगा, राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास पर ब्रेक लगा, अटल सेतु के काम पर ब्रेक लगा, कॉस्टल रोड के कार्य को रोका गया था, लेकिन अब महाराष्ट्र की जनता को 20 तारीख को महाविकास अघाड़ी पर ब्रेक लगाएगी। महाआघाड़ी छद्म धर्मनिरपेक्षता के नाम पर तुष्टीकरण और फूट डालो, राज करो की राजनीति कर रही है।

 

***********************



 

To Write Comment Please लॉगिन