Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri JP Nadda addressing Sanyukta Morcha Sammelan in Bhubaneshwar (Odisha)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
30-09-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा भुबनेश्वर, ओड़िशा में आयोजितसंयुक्त मोर्चा सम्मेलन' में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ओड़िशा की अस्मिता और राज्य के गौरव को हमेशा आगे बढ़ाया है। ओड़िशा का विकास हमारी प्राथमिकता है। ओड़िशा में भी कमल खिलने वाला है और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनने वाली है।

***************

हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाना है, गुलामी की मानसिकता से आजादी पानी है, अपनी विरासत पर गर्व करते हुए आगे बढ़ना है, एकता एवं एकजुटता के साथन्यू इंडिया' के निर्माण के लिए काम करना है और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का भी सही से पालन करना है।

***************

भाजपा का एक-एक सिपाही देश के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के इन पाँचों प्रण को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। यदि राजपथ, कर्तव्य पथ में बदल सकता है, रेसकोर्स का नाम लोक-कल्याण मार्ग हो सकता है तो ओड़िशा भी प्रधान कार्यकर्ता के लिए स्वयंसेवक हो सकता है।

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पहली बार ओड़िशा की बेटी और आदिवासी महिला सम्माननीय द्रौपदी मुर्मू जी देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन हुईं। यह देश के इतिहास का एक ऐतिहासिक क्षण है और देश के लगभग 8 करोड़ आदिवासी भाई-बहनों का सम्मान है।

***************

मैं पिछले लगभग 40 वर्षों से राजनीति में हूँ और आज स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता हूँ कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय जन-नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हमारी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखते हैं। उनके नेतृत्व में आज हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है।

***************

भाजपा गाँव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े, महिलाओं एवं युवाओं का सशक्तिकरण करने आई है। अल्पसंख्यक भाई -बहनों को भी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास की लड़ी में हम जोड़ने आए हैं।

***************

ओड़िशा में 43 लाख घरों में नल से जल पहुंचा है। स्वच्छ भारत योजना में लगभग 72 लाख इज्जत घर बने हैं। उज्जवला योजना के तहत 51 लाख महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिया गया है। किसान सम्मान निधि के तहत राज्य के लगभग 40.80 लाख किसानों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।

***************

भारतीय जनता पार्टी आज देश की ऐसी अकेली पार्टी है जो विचारधारा और अपने कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के बल पर चलती है। हमने आज तक अपनी विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया।

***************

भारत माता के सच्चे प्रहरी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने 1953 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था, उस बलिदान को सम्मान 5 अगस्त 2019 को मिला जब आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में धारा 370 धाराशायी हुआ।

***************

आज सही मायनों में पूरे देश में केवल भारतीय जनता पार्टी ही राष्ट्रीय पार्टी है। कांग्रेस पार्टी तो भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है। यह तो नेशनल है और ही इंडियन।

***************

देश को तोड़ने और आतंकियों के समर्थन में नारा लगाने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को राहुल गाँधी अपना समर्थन देते हैं। यह कैसा दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को अब ऐसी वैचारिक पृष्ठभूमि वाले लोग चला रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की कोई विचारधारा ही नहीं है।

***************

आज भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला परिवारवादी पार्टियों से है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक आज परिवारवादी पार्टियों ने राज्यों के विकास को अवरुद्ध कर रखा है। हमें ऐसी परिवारवादी पार्टियों को परास्त करना है।

***************

हमारी सरकार ने एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को बड़ी संख्या में छात्रवृत्तियां प्रदान की हैं। ये मोदी सरकार है जिसने ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीयत साफ़ है, इसलिए एससी, एसटी और ओबीसी समाज के कल्याण के इतने काम हो रहे हैं।

***************

अल्पसंख्यक आयोग ने तीन तलाक को ख़त्म करने का सुझाव दिया था लेकिन किसी भी सरकार में तीन तलाक को ख़त्म करने का साहस नहीं था। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने ट्रिपल तलाक को ख़त्म कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया।

***************

1977 में जब देश पर आपातकाल थोपा गया तब एक लाख से अधिक लोगों को अकारण जेल में बंद कर दिया गया। इसमें लगभग 70,000 कार्यकर्ता हमारी विचारधारा से थे। सालों तक हमारे कार्यकर्ता जेल में बंद रहे लेकिन उन्होंने देश में लोकतंत्र की स्थापना की लड़ाई लड़ी।

***************

अब देश बदल गया है। भारत का कोई भी नागरिक दुनिया के किसी भी कोने में यदि मुसीबत में होता है तो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केवल उनकी चिंता करते हैं, बल्कि उनकी सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए भी सदैव तत्पर रहते हैं।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को भुबनेश्वर, ओड़िशा के प्रसिद्ध जनता मैदान में पार्टी केसंयुक्त मोर्चा सम्मलेनको संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जनोपयोगी एवं विकास के कार्यों को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि श्री नड्डा दो दिवसीय प्रवास पर ओड़िशा में हैं। आज उनके ओड़िशा प्रवास का दूसरा और अंतिम दिन है। इससे पहले आज प्रातः माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पावन पुरी में जगत नियंता महाप्रभु जगन्नाथ जी का दर्शन और पूजन-अर्चन किया और ओड़िशा सहित समग्र राष्ट्र की मंगलकामना की। उन्होंने ओड़िया में अपने उद्बोधन की शुरुआत की और कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ओड़िशा की अस्मिता और राज्य के गौरव को हमेशा आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पहली बार ओड़िशा की बेटी और आदिवासी महिला सम्माननीय द्रौपदी मुर्मू जी देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन हुईं। यह देश के इतिहास का एक ऐतिहासिक क्षण है और देश के लगभग 8 करोड़ आदिवासी भाई-बहनों का सम्मान है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 वर्षों में कला, साहित्य एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए ओड़िशा के लगभग 15 विशिष्ट लोगों को पद्मश्री एवं पद्मभूषण से सम्मानित किया गया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं पिछले लगभग 40 वर्षों से राजनीति में हूँ और आज स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता हूँ कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय जन-नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हमारी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखते हैं। 40 साल की राजनीतिक यात्रा में हमने कई बार सफलता और असफलता का मुंह देखा लेकिन आज इस बात का विशेष गौरव है कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है जिसके लगभग 18 करोड़ सदस्य हैं। यह भी हमारा सौभाग्य है कि भारतीय जनता पार्टी आज देश की ऐसी अकेली पार्टी है जो विचारधारा और अपने कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के बल पर चलती है। हमने आज तक अपनी विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया। भारत माता के सच्चे प्रहरी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने 1953 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था, उस बलिदान को सम्मान 5 अगस्त 2019 को मिला जब आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में धारा 370 धाराशायी हुआ।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज सही मायनों में पूरे देश में केवल भारतीय जनता पार्टी  ही राष्ट्रीय पार्टी है। कांग्रेस पार्टी तो भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है। यह तो नेशनल है और ही इंडियन। देश को तोड़ने और आतंकियों के समर्थन में नारा लगाने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को राहुल गाँधी अपना समर्थन देते हैं। यह कैसा दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को अब ऐसी वैचारिक पृष्ठभूमि वाले लोग चला रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की कोई विचारधारा ही नहीं है। आज भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला परिवारवादी पार्टियों से है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक आज परिवारवादी पार्टियों ने राज्यों के विकास को अवरुद्ध कर रखा है। हमें ऐसी परिवारवादी पार्टियों को परास्त करना है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 1977 में जब देश पर आपातकाल थोपा गया तब एक लाख से अधिक लोगों को अकारण जेल में बंद कर दिया गया। इसमें लगभग 70,000 कार्यकर्ता हमारी विचारधारा से थे। सालों तक हमारे कार्यकर्ता जेल में बंद रहे लेकिन उन्होंने देश में लोकतंत्र की स्थापना की लड़ाई लड़ी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के कोने-कोने में कमल खिला है। 2019 के बाद से अधिकतर विधान सभा चुनावों में हमारी जीत हुई और भाजपा की सरकारें बनी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में हमारी सरकार दोबारा बनी। गोवा में हमने तीसरी बार जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाई। लद्दाख से लेकर हैदराबाद और गुजरात से लेकर कर्नाटक तक और असम-त्रिपुरा से लेकर जम्मू-कश्मीर तक, स्थानीय निकाय के चुनावों में भी सर्वत्र कमल ही कमल खिला।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के एक आह्वान परसेवा ही संगठन' के माध्यम से पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की चिंता करते हुए अपने-आप को मानवता की सेवा में झोंक दिया। यह भाजपा के सामाजिक पक्ष से रू--रू कराता है कि भाजपा कार्यकर्ता किस तरह जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। भाजपा गाँव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े, शोषित, वंचित, महिलाओं एवं युवाओं के कल्याण के लिए दिन-रात काम करती है। जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत अभियान, कौशल विकास योजना - ये सब गरीबों के जीवन में उत्थान लाने के लिए ही बनाए गए हैं। आज स्टार्ट-अप में भारत अग्रणी बन गया है। हमारी सरकार ने एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को बड़ी संख्या में छात्रवृत्तियां प्रदान की हैं। ये मोदी सरकार है जिसने ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीयत साफ़ है, इसलिए एससी, एसटी और ओबीसी समाज के कल्याण के इतने काम हो रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग ने तीन तलाक को ख़त्म करने का सुझाव दिया था लेकिन किसी भी सरकार में तीन तलाक को ख़त्म करने का साहस नहीं था। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने ट्रिपल तलाक को ख़त्म कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया। अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए भी कई कार्य हुए हैं। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि आप लोगों के बीच जाकर बताएं कि भारतीय जनता पार्टी गाँव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े, महिलाओं एवं युवाओं का सशक्तिकरण करने आई है। हम उन्हें उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से विकास के मुख्यधारा से जोड़ने आए हैं। अल्पसंख्यक भाई -बहनों को भी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास की लड़ी में जोड़ने आए हैं।

 

मोदी सरकार के विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश के लगभग 11 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। ईच ड्रॉप-मोर क्रॉप, नीम कोटेड यूरिया, फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों के विकास के लिए काम किया गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जल जीवन मिशन के तहत ओड़िशा में 43 लाख घरों में नल से जल पहुंचा रहे हैं। स्वच्छ भारत योजना के तहत ओड़िशा में लगभग 72 लाख इज्जत घर बनाये गए हैं। उज्जवला योजना के तहत प्रदेश में लगभग 51 लाख महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के लगभग 40.80 लाख किसानों को सालाना छः-छः हजार रुपये दिए जा रहे हैं। ऑपरेशन वंदे मातरम् के तहत दुनिया भर से लगभग 1.83 करोड़ भारतवासियों को सकुशल देश वापस लाया गया। अफगानिस्तान से लगभग 600 लोगों और ऑपरेशन राहत के तहत यमन से लगभग 5,600 लोगों को सकुशल वापस लाया गया। इसी तरह यूक्रेन से लगभग 20,000 भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी हुई। यह बताता है कि अब देश बदल गया है। भारत का कोई भी नागरिक दुनिया के किसी भी कोने में यदि मुसीबत में होता है तो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केवल उनकी चिंता करते हैं, बल्कि उनकी सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए भी सदैव तत्पर रहते हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों ने पंच प्रण लेने का आह्वान किया है। हमें कटिबद्ध भाव से पाँचों प्रण को निभाना है। हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाना है, गुलामी की सभी मानसिकता से आजादी पानी है, अपनी महान विरासत पर गर्व करते हुए आगे बढ़ना है, एकता और एकजुटता के साथन्यू इंडिया' के निर्माण के लिए काम करना है और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का भी सही से पालन करना है। भाजपा का एक-एक सिपाही इन पाँचों प्रण को पूरा करने के लिए तन-मन लगा कर काम करेगा यदि राजपथ, कर्तव्य पथ में बदल सकता है, रेसकोर्स का नाम लोक-कल्याण मार्ग हो सकता है तो ओड़िशा के कार्यकर्ता भी प्रधान कार्यकर्ता के लिए स्वयंसेवक हो सकते हैं

 

श्री नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाएँ और बताएं कि ओड़िशा में भी अगले विधान सभा चुनाव में कमल खिलने वाला है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनने वाली है। पार्टी के सभी मोर्चा की यह जिम्मेदारी है कि वे नए लोगों को पार्टी में जोड़ें।

 

***********************

To Write Comment Please लॉगिन