Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda addressing Vijay Sankalp Rallies in Amarpur and Kumarghat (Tripura).


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
03-02-2023
Press Release

 

 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा त्रिपुरा के अमरपुर और पाबियाचारा, कुमारघाट में आयोजित विशाल विजय संकल्प जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

त्रिपुरा की जनता ने तय कर लिया है कि एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा क्योंकि  आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली राज्य की भाजपा सरकार ने त्रिपुरा में बंद, ब्लॉकेड, इंसरजेंसी और बदहाल क़ानून-व्यवस्था की जगह विकास की नई कहानी लिखी है।

************************

हम त्रिपुरा में शांति, विकास, समृद्धि, पर्यटन, संस्कृति और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। त्रिपुरा की ताकत का पूरा का पूरा उपयोग हो सके, इस संकल्प के साथ आए हैं।

************************

आज हमारे विरुद्ध जो लड़ रहे हैं वे भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। ये लोग तथाकथित गठबंधन बना कर हमसे लड़ने आये हैं। यह गठबंधन काहे का गठबंधन है? ये उनके अपने-अपने अस्तित्व को बचाने का गठबंधन है।

************************

हमारी लड़ाई त्रिपुरा के युवाओं के आकांक्षाओं को उड़ान देने, महिलाओं को सम्मान देने के लिए है। हमारी लड़ाई विकसित त्रिपुरा की है, व्यापार को बढ़ाने की है, त्रिपुरा को पर्यटक केन्द्र बनाने की है जबकि कांग्रेस और सीपीएम त्रिपुरा में अपना-अपना अस्तित्व बचाने के लिए चुनाव मैदान में है।

************************

कांग्रेस तो आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी है। कांग्रेस की सरकार में कमीशन का बोलबाला था, राशन में भी चोरी होती थी। आज कांग्रेस और सीपीएम, दोनों मिल गए हैं। ये लोग एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हमारे मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा जी ने ईमानदारी से काम किया है और बेईमानी को ख़त्म किया है।

************************

त्रिपुरा में लाल क्रांति करने वाले घरों में घुसकर राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की जीवन लीला समाप्त कर देते थे और पुलिस मूक बनी रहती थी। आज हमारे कार्यकर्ता भी सुरक्षित हैं और हमारे विरोधी पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रजातंत्र के अधिकार के तहत आजादी से अपनी बात रख रहे हैं।

************************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा त्रिपुरा को देश-दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रही है। जिन लोगों ने त्रिपुरा की कभी भी चिंता नहीं की है उन्हें मुहंतोड़ जवाब दीजिए और भाजपा को आशीर्वाद दीजिए।

************************

केंद्र सरकार ने एनएलएफटी समझौता और ब्रू-रियांग समझौता कर राज्य में शांति और विकास के एक नए युग की शुरुआत की। सरकार ने लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से 37 हजार लोगों का पुनर्वास किया गया।

************************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाल ही में त्रिपुरा में लगभग 4,350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। महामहिम राष्ट्रपति जी ने महाराजा बीरेंद्र किशोर माणिक्य म्यूजियम एवं सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास किया है। एक लॉ यूनिवर्सिटी और ट्रिपल आईटी भी बन रहा है।

************************

त्रिपुरा में सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया है। लगभग 1.20 लाख आदिवासी भाईयों को जमीन का पट्टा दिया गया है। त्रिपुरा में लगभग 4,700 किमी ग्रामीण सड़क बनी है। 36,000 आदिवासी बहुल गाँवों के विकास के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना बनायी गयी है।

************************

त्रिपुरा में उज्ज्वला योजना के तहत 2.70 लाख गैस कनेक्शन दिया गया, पीएम आवास योजना के तहत 3.80 लाख घर बनाए गए, जल जीवन मिशन के तहत  4.25 लाख घरों में टैप वाटर कनेक्शन पहुँचाया गया, 4.50 लाख शौचालय बनाए गए और 15 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया गया।

************************

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना देश के लगभग 80 करोड़ लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। पिछले लगभग ढाई साल से जारी गरीब कल्याण अन्न योजना को अब एक साल का और विस्तार दिया गया है। इसके कारण भारत में अत्यधिक गरीबी की दर 1 प्रतिशत से भी कम रही है।

************************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने दो दिन पहले ही एक फरवरी को अमृतकाल का पहला बजट पेश किया। यह भारत के विकास को मजबूत नींव देने वाला बजट है, आम आदमी की चिंता करने वाला बजट है। भारत 9 साल में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है।

************************

इस बजट में  पीएम आवास योजना के लिए बजट में 66 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। जनजातीय कल्याण के लिए अलग से 15,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। आदिवासी बच्चों की पढ़ाई के लिए 38,800 शिक्षकों की नियुक्ति की व्यवस्था की गई है।

************************

नरेन्द्र मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए बजट में महिला सम्मान बचत पत्र का प्रावधान किया है। कृषि क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा 11 प्रतिशत बढ़ा दी गयी है।

************************

पिछले 9 वर्षों में लाभार्थियों के एकाउंट में बिना किसी बिचौलिए के अब तक 25 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचाई जा चुकी है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों के एकाउंट में सवा दो लाख करोड़ रुपये पहुंचाए जा चुके हैं।

************************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को त्रिपुरा के अमरपुर और पाबियाचारा, कुमारघाट में आयोजित विशाल विजय संकल्प जनसभाओं को संबोधित किया और जनता से प्रदेश में एक बार पुनः पूर्ण बहुमत से विकास के प्रति समर्पित भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की। ज्ञात हो कि श्री नड्डा आज त्रिपुरा के एकदिवसीय प्रवास पर हैं। कार्यक्रम में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री राजीव भट्टाचार्य, नॉर्थ-ईस्ट के भाजपा को-ऑर्डिनेटर डॉ संबित पात्रा, त्रिपुरा के प्रभारी श्री महेश शर्मा एवं प्रदेश के चुनाव प्रभारी श्री महेंद्र सिंह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और त्रिपुरा सरकार में मंत्री व विधायक उपस्थित थे। 

 

श्री नड्डा ने माँ त्रिपुर सुंदरी माता और देवी मंगल चंडी माँ को नमन करते हुए अपने उद्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने श्री स्वर्गीय बिक्रम बहादुर जमातिया और स्वर्गीय नरेंद्र चंद्र देबबर्मा (मरणोपरांत) जी को पद्मश्री सम्मान दिए जाने पर त्रिपुरा की जनता को बधाई दी और दोनों के उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया। उन्होंने त्रिपुरा के दो सपूतों को पद्मश्री देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भी धन्यवाद दिया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में त्रिपुरा की जनता ने पुनः तय कर लिया है कि एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली राज्य की भाजपा सरकार ने पांच वर्षों में यह साबित किया है कि यह त्रिपुरा, पुराना त्रिपुरा नहीं है। डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने त्रिपुरा की तस्वीर और तकदीर को बदल डाला है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को त्रिपुरा की विशेष चिंता रहती है।

 

इस बार के आम बजट की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने दो दिन पहले ही एक फरवरी को अमृतकाल का पहला बजट पेश किया। यह जनता की आकांक्षाओं से भरा हुआ और उसे पूरा करने वाला बजट है, भारत के विकास को मजबूत नींव देने वाला बजट है, आम आदमी की चिंता करने वाला बजट है, युवाओं के आकांक्षाओं को उड़ान देने वाला बजट है, विकसित भारत की ओर ले जाने वाला बजट है और यह त्रिपुरा की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला भी बजट है। इस बजट में पीएम आवास योजना के लिए बजट में 66 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर 79,000 करोड़ रुपये कर दिया है। इस बार के बजट में जनजातीय लोगों के कल्याण के लिए अलग से 15,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। आदिवासी बच्चों की पढ़ाई के लिए इस बजट में 38,800 शिक्षकों की नियुक्ति की व्यवस्था की गई है। आजादी के बाद अब तक कांग्रेस की किसी भी सरकार में आदिवासी भाइयों की सुध नहीं ली गई कि गरीब का बच्चा कैसे पढ़ेगा।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए इस बजट में महिला सम्मान बचत पत्र का प्रावधान किया है। डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित होने से युवाओं को और आगे बढ़ने का अवसर बनेगा। पंचायत और म्युनिसिपल स्तर तक लाइब्रेरी की व्यवस्था की जा रही है ताकि पढ़ने की आकांक्षा रखने वाला बच्चों को पढ़ने की सुविधा मिले और उसके आकांक्षाओं को उड़ान मिले। किसान भाईयों के लिए बजट में कृषि क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा 11 प्रतिशत बढ़ा दी गयी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार में भारत पॉलिसी पैरालिसिस के दौर से गुजर रहा था लेकिन पिछले नौ साल में भारत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आकांक्षाओं का भारत बन गया, विकास की नई झड़ी लगाने वाला भारत बन गया। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिव, प्रो-रिस्पोंसिबल सरकार है। पिछले 9 वर्षों में लाभार्थियों के एकाउंट में बिना किसी बिचौलिए के अब तक 25 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचाई जा चुकी है। लगभग 10 करोड़ से अधिक किसानों के एकाउंट में अब तक सवा दो लाख करोड़ रुपये पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पहुंचाए जा चुके हैं। भारत 9 साल में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में में भारत तीसरे स्थान पर पहुँच गया है, स्टील में चौथे नम्बर से छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है और भारत फार्मेसी का हब बन गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत भारत विकास का नया आयाम लिख रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में ग्रामीण सड़क केवल 3.81 लाख किलोमीटर था जो कि आज 7 लाख किलोमीटर से अधिक हो चुका है। त्रिपुरा में लगभग 4,700 किमी ग्रामीण सड़क बनी है। 36,000 आदिवासी बहुल गाँवों के विकास के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना बनायी गयी है। सैकड़ों एकलव्य विद्यालय बनाए गए हैं ताकि जनजातीय बच्चों की पढ़ाई की समुचित व्यवस्था हो सके। 3,000 से अधिक वन धन केंद्र के माध्यम से उनके विकास को एक नया आयाम दिया अजा रहा है। जनजाति भाईयों के लिए आज गौरव का विषय है कि आज भारत के प्रथम नागरिक के रूप में आदिवासी महिला आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी प्रतिष्ठित हैं। जनजातीय क्षेत्र के बजट को चार गुना बढ़ा दिया गया है। आज केंद्र में जनजातीय समुदाय से 8 मंत्री हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना के तहत देश में लगभग 9 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए जिसमें से लगभग 2.70 लाख कनेक्शन त्रिपुरा में दिए गए। अमरपुर में लगभग 7,723 गैस कनेक्शन दिया गया है। पीएम आवास योजना के तहत देश भर में लगभग 3.60 करोड़ घर बने हैं जिसमें से लगभग 3.80 लाख घर त्रिपुरा में बने हैं। अमरपुर में लगभग 4,934 मकान बने हैं। जल जीवन मिशन के तहत लगभग 9 करोड़ घरों में टैप वाटर कनेक्शन पहुंचाया गया है जिसमें से से त्रिपुरा में लगभग 4.25 लाख घरों में पानी पहुँचाने का प्रावधान है। अमरपुर में लगभग 3,614 टैप वाटर कनेक्शन दिए गए हैं। आयुष्मान भारत के तहत देश भर में लगभग 11 करोड़ परिवारों अर्थात् लगभग 55 करोड़ लोगों को फ्री हेल्थ कवर मिला है जबकि त्रिपुरा में भी लगभग 15 लाख आयुष्मान कार्ड बांटे गए हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में लगभग 11 करोड़ से अधिक शौचालय बने हैं जिसमें से लगभग 4.50 लाख इज्जत घर त्रिपुरा में बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना देश के लगभग 80 करोड़ लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। पिछले लगभग ढाई साल से जारी गरीब कल्याण अन्न योजना को अब एक साल का और विस्तार दिया गया है। इस योजना के कारण कोरोना संकट के बावजूद भारत में अत्यधिक गरीबी की दर 1 प्रतिशत से भी कम रही है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पांच साल पहले त्रिपुरा बंद, ब्लॉकेड, इंसरजेंसी और बदहाल क़ानून-व्यवस्था के लिए जानी जाती थी लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार में त्रिपुरा विकास के लिए जाना जाता है। केंद्र सरकार ने एनएलएफटी, त्रिपुरा के साथ समझौता किया, ब्रू-रियांग समझौता हुआ और राज्य में शांति और विकास के एक नए युग का शुभारंभ हुआ। भारत सरकार ने लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से 37 हजार लोगों का पुनर्वास किया गया। हम त्रिपुरा में शांति, विकास, समृद्धि, पर्यटन, संस्कृति और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। हम त्रिपुरा की संस्कृति को आगे बढ़ाने आए हैं। हम यहां पर प्राकृति खेती को प्रोत्साहित करने आए हैं। खेल को बढ़ावा देने आए है। त्रिपुरा की ताकत का पूरा का पूरा उपयोग हो सके, इस संकल्प के साथ आए हैं। हम त्रिपुरा के लिए रेल लिंक लेकर आये हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाल ही में त्रिपुरा में लगभग 4,350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। महामहिम राष्ट्रपति आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने महाराजा बीरेंद्र किशोर माणिक्य म्यूजियम एवं सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास किया है। त्रिपुरा में एक लॉ यूनिवर्सिटी का भी शिलान्यास किया गया है। अगरतला में ट्रिपल आईटी बन रहा है। त्रिपुरा में सोशल पेंशन को एक हजार रुपये से बढ़ा कर दो हजार रुपये कर दिया गया है। त्रिपुरा में हमारी सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया है। क़ानून-व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है। राज्य में लगभग 1.20 लाख आदिवासी भाईयों को जमीन का पट्टा देकर उनको सम्मान के साथ अधिकार दिया है।

 

विपक्ष पर हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे विरुद्ध जो लोग लड़ रहे हैं वे भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। ये लोग तथाकथित गठबंधन बना कर हमसे लड़ने आये हैं। यह गठबंधन काहे का गठबंधन है? ये उनके अपने-अपने अस्तित्व को बचाने का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा त्रिपुरा को देश और दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रही है। हमारी लड़ाई त्रिपुरा के युवाओं के आकांक्षाओं को उड़ान देने के लिए है। हमारी लड़ाई महिलाओं को सम्मान देने के लिए है। हमारी लड़ाई विकसित त्रिपुरा की है। हमारी लड़ाई त्रिपुरा में व्यापार को बढ़ाने की है। हमारी लड़ाई देश में त्रिपुरा को पर्यटक केन्द्र बनाने की है। जबकि कांग्रेस और सीपीएम त्रिपुरा में अपना-अपना अस्तित्व बचाने के लिए चुनाव मैदान में है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पांच साल पहले त्रिपुरा में राजनीतिक हत्याएं होती थी। लाल क्रांति करने वाले लोग घरों में घुसकर राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की जीवन लीला समाप्त कर देते थे और पुलिस मूक बनी रहती थी। कांग्रेस की सरकार में भी राजनीतिक हत्याएं होती थी। आज त्रिपुरा में ये राजनीतिक हत्याएं बंद हुई हैं। आज हमारे कार्यकर्ता भी सुरक्षित हैं और हमारे विरोधी पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रजातंत्र के अधिकार के तहत आजादी से अपनी बात रख रहे हैं। कांग्रेस तो आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी है। कांग्रेस की सरकार में कमीशन का बोलबाला था, राशन में भी चोरी होती थी। आज कांग्रेस और सीपीएम, दोनों मिल गए हैं। ये लोग एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।मारे मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा जी ने त्रिपुरा के लोगों को हक़ दिलाया है। उन्होंने त्रिपुरा में ईमानदारी से काम किया है और बेईमानी को ख़त्म किया है। त्रिपुरा में गरीबों को हक़ मिला है। अगर आप इस हक़ को बरकरार रखना चाहते हैं, लाल गुंडाशाही को सदा के लिए समाप्त करना चाहते हैं, भ्रष्टाचार की जगह विकास चाहते हैं तो एक बार फिर कमल का बटन दबा कर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं। जिन लोगों ने त्रिपुरा की कभी भी चिंता नहीं की है उन्हें मुहंतोड़ जवाब दीजिए और भाजपा को आशीर्वाद दीजिए।

 

*********************************

To Write Comment Please लॉगिन