Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda ji while addressing party karyakartas after historical victory of the BJP in 4 States Assembly Elections 2022


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
11-03-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विधान सभा चुनावों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद माननीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत एवं अभिनंदन करने आये पार्टी कार्यकर्ताओं के विशाल हुजूम को दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधान सभा चुनाव के नतीजे एकतरफा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आये हैं। मैं देश भर के करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से और अपनी ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूँ।

*****************

आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जिस तरह से जनता ने एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत दिया है - यह दर्शाता है कि महान जनता ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब कल्याण नीतियों, कार्यक्रमों एवं उनके निर्णयों पर मुहर लगाई है।

*****************

यूपी में पहली बार लगातार चार बार 2014 के लोक सभा चुनाव, 2017 के विधान सभा चुनाव, 2019 के लोक सभा चुनाव और आज 2022 के विधान सभा चुनाव के परिणाम में भाजपा को वहां की जनता ने अपना पूरा आशीर्वाद दिया है।

*****************

यूपी में लगभग 37 साल बाद दोबारा किसी पार्टी की सरकार बनी है। हमारा वोट शेयर भी उत्तर प्रदेश में 39% से बढ़ कर 42% हुआ है।

*****************

उत्तराखंड बनने के बाद हर चुनाव में सरकार के बदलने का ट्रेंड रहा है लेकिन हमने इस बार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चुनाव लड़ा और दोबारा लगभग दो-तिहाई बहुमत के साथ देवभूमि की जनता के आशीर्वाद से भाजपा की पुनः सरकार बन रही है।

*****************

मणिपुर में पहली बार भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। गोवा में हम जीत की हैट्रिक लगा रहे हैं। स्पष्ट है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों एवं उनके कार्यक्रमों को समग्र राष्ट्र की जनता ने अपना पूरा समर्थन दिया है।

*****************

चुनाव के दौरान एक बात बार-बार कहा गया कि कुछ पार्टियां भाजपा के खिलाफ एकजुट हो गई हैं, इससे उनका वोट बैंक जुड़ जाएगा जिससे भाजपा की जीत आसान नहीं होगी। मैंने बार-बार कहा कि नेताओं के जुड़ने से वोट नहीं मिलते क्योंकि चुनाव मैथेमेटिक्स का नहीं, केमिस्ट्री का विषय है।

*****************

देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलायें आज सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ अपना जुड़ाव महसूस करती हैं, उनकी केमिस्ट्री माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ जुड़ती हैं।

*****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीति की संस्कृति को बदल कर रख दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, जातिवाद, परिवारवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति को बदलते हुए विकासवाद और रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति को प्रतिष्ठित किया है।

*****************

माननीय प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं का सशक्तिकरण किया है।

*****************

उत्तर प्रदेश में पांच साल पहले गुंडाराज, माफियाराज, भ्रष्टाचार और आतंकवाद का बोलबाला था लेकिन भाजपा की डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को भय मुक्त प्रदेश बनाया है।

*****************

जो माफिया पहले दनदनाते घूमते रहते थे, वे आज जेल की हवा खा रहे हैं। जो भय का वातावरण बनाते थे, वे आज खुद भयभीत हैं।

*****************

मणिपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक्ट ईस्ट पॉलिसी को लागू किया। उन्होंने विगत साढ़े सात वर्षों में लगभग 50 बार नॉर्थ-ईस्ट का दौरा किया है। इसका परिणाम मणिपुर में आज दिख रहा है।

*****************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने काफी पहले ही कह दिया था कि अगला दशक उत्तराखंड का होगा। देवभूमि की महान जनता ने उनकी इस मुहिम को अपार समर्थन दिया है।

*****************

2024 में हमें फिर से ऐतिहासिक विजय प्राप्त करनी है। हम सबको मिल कर आगे बढ़ना है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को यशस्वी बनाना है।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज गुरुवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली एकतरफा जीत के बाद पार्टी कार्यालय में आदरणीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत व अभिनंदन करने आये कार्यकर्ताओं के विशाल हुजूम को संबोधित किया और माननीय प्रधानमंत्री जी को जीत का महानायक बताते हुए चारों राज्य की महान जनता और परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दिया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधान सभा चुनाव के नतीजे एकतरफा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आये हैं। देश भर जारी भाजपा की विजय यात्रा के क्रम में आज इतनी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वागत एवं अभिनंदन करने आये हैं। मैं आप सबकी ओर से, देश भर के करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से और मैं अपनी ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ, उनका हृदय की गहराइयों से स्वागत करता हूँ।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जिस तरह से जनता ने एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत दिया है - यह दर्शाता है कि महान जनता ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब कल्याण नीतियों, कार्यक्रमों एवं उनके निर्णयों पर मुहर लगाई है। मैं सभी मतदाताओं का हार्दिक धन्यवाद करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री जी अभिनंदन करता हूँ। भाजपा की ये प्रचंड विजय इस बात का द्योतक है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की राजनीति किस तरह आगे बढ़ रही है।

 

उत्तर प्रदेश में भाजपा की लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक जीत पर बोलते हुए श्री नड्डा ने कहा कि यूपी में पहली बार लगातार चार बार 2014 के लोक सभा चुनाव, 2017 के विधान सभा चुनाव, 2019 के लोक सभा चुनाव और आज 2022 के विधान सभा चुनाव के परिणाम में भाजपा को वहां की जनता ने अपना पूरा आशीर्वाद दिया है। यूपी में लगभग 37 साल बाद दोबारा किसी पार्टी की सरकार बनी है। हमारा वोट शेयर भी उत्तर प्रदेश में 39% से बढ़ कर 42% हुआ है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद हर चुनाव में सरकार के बदलने का ट्रेंड रहा है लेकिन हमने इस बार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चुनाव लड़ा और दोबारा लगभग दो-तिहाई बहुमत के साथ देवभूमि की जनता के आशीर्वाद से भाजपा की पुनः सरकार बन रही है। मणिपुर में पहली बार भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। गोवा में हम जीत की हैट्रिक लगा रहे हैं। कल असम में नगर पालिका चुनाव के भी परिणाम आये जिसमें भाजपा ने 80 में से 77 सीटों पर जीत हासिल की। इतना ही नहीं, असम की एक विधान सभा सीट पर हुए उप-चुनाव में भी भाजपा को बड़े मार्जिन से जीत प्राप्त हुई है। स्पष्ट है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों एवं उनके कार्यक्रमों को समग्र राष्ट्र की जनता ने अपना पूरा समर्थन दिया है।

 

तथाकथित राजनीतिक पंडितों पर निशाना साधते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के दौरान एक बात बार-बार कहा गया कि कुछ पार्टियां भाजपा के खिलाफ एकजुट हो गई हैं, इससे उनका वोट बैंक जुड़ जाएगा जिससे उनकी सीटें काफी बढ़ेंगी और भाजपा की जीत आसान नहीं होगी। मैंने बार-बार कहा कि नेताओं के जुड़ने से वोट नहीं मिलते क्योंकि चुनाव मैथेमेटिक्स का नहीं, केमिस्ट्री का विषय है। देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलायें आज सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ अपना जुड़ाव महसूस करती हैं, उनकी केमिस्ट्री माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ जुड़ती हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीति की संस्कृति को बदल कर रख दिया है। देश में लंबे समय तक एक तरह की राजनीति चल रही थी। वह राजनीति भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद पर केंद्रित थी। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के सियासी परिदृश् को बदलते हुए विकासवाद और रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति को प्रतिष्ठित किया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं का सशक्तिकरण करने का काम किया है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच साल पहले गुंडाराज, माफियाराज, भ्रष्टाचार और आतंकवाद का बोलबाला था लेकिन भाजपा की डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को भय मुक्त प्रदेश बनाया है। जो माफिया पहले दनदनाते घूमते रहते थे, वे आज जेल की हवा खा रहे हैं। जो भय का वातावरण बनाते थे, वे आज खुद भयभीत हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मणिपुर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक्ट ईस्ट पॉलिसी को लागू किया। उन्होंने विगत साढ़े सात वर्षों में लगभग 50 बार नॉर्थ-ईस्ट का दौरा किया है। इसका परिणाम मणिपुर में आज दिख रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने काफी पहले ही कह दिया था कि अगला दशक उत्तराखंड का होगा। देवभूमि की महान जनता ने उनकी इस मुहिम को अपार समर्थन दिया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत ने कोरोना के खिलाफ जो निर्णायक बढ़त हासिल की है, वह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने एक ओर वैक्सीन के माध्यम से 130 करोड़ देशवासियों को सुरक्षित किया तो दूसरी ओर उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाते हुए गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से देश के हर नागरिक के दो वक्त की रोटी की भी चिंता की। कोरोना काल के बाद भारत में आर्थिक विकास की जो रफ़्तार तेज हुई है, उसे पूरी दुनिया ने सराहा है और आज भारत दुनिया की सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि चारों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजयश्री के लिए मैं आज एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ, अपने केंद्रीय नेताओं को साधुवाद देता हूँ, चुनावी राज्यों के प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ और अंत में पुनः अपने कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को नमन करते हुए कहना चाहता हूँ कि आपने परिश्रम की पराकाष्ठा की, अपनी पूरी ताकत लगाई। आपकी मेहनत रंग लाइ और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आपकी ये मेहनत वोट में भी परिवर्तित हुई है। 2024 में हमें फिर से ऐतिहासिक विजय प्राप्त करनी है। मैं अपने कार्यकर्ताओं की राष्ट्रभक्ति को नमन करता हूँ और आपका आह्वान करते हुए कहना चाहता हूँ कि हम सबको मिल कर आगे बढ़ना है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को यशस्वी बनाना है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन