Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while inaugurating 2 newly constructed District BJP offices and lay foundation stone of 6 Dist BJP Offices from State BJP Office, Ranchi (J'khand)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
05-06-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने रांची, झारखंड में प्रदेश भाजपा कार्यालय से वर्चुअली दो नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन और 6 जिला भाजपा कार्यालयों का भूमिपूजन सह शिलान्यास किया

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीति में रिफॉर्म, परफॉर्म और इन्फॉर्म की संस्कृति प्रतिस्थापित की है। उन्होंने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति पर विकासवाद की राजनीति को प्रतिष्ठित किया है।

***************

पहले कागज़ पर ही योजनायें बनती थी, कागज़ पर ही काम होता था और कागज पर ही पूरा भी जो जाता था। आज जमीन पर योजनायें बनती है और वह उसी कार्यकाल में पूरी भी होती है।

***************

सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी विकास श्री नरेन्द्र मोदी सरकार का आधार है। गरीबी उन्मूलन हमारी गरीब कल्याण नीतियों का लक्ष्य रहा है जिसका परिणाम हुआ है कि पिछले 8 वर्षों में देश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में 12% से अधिक की गिरावट आई है।

***************

पहले देश में एक सामान्य सोच बन गई थी कि इस देश का कुछ नहीं हो सकता, किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता लेकिन पिछले 8 वर्षों में जिस तरह से परिदृश्य बदला है, उससे जनता में यह विश्वास जागृत हुआ है कि मोदी है तो मुमकिन है।

***************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश में कई सुधार कार्यक्रम लागू किये हैं जिनका आम जनता पर व्यापक और सकारात्मक असर हुआ है। वन नेशन - वन टैक्स, वन नेशन - वन राशन कार्ड, वन नेशन - वन ग्रिड, वन नेशन - वन मोबिलिटी कार्ड - ये है भारत की बदलती कार्यसंस्कृति।

***************

वैश्विक कोरोना महामारी के बाद भी भारत की विकास दर 2021-22 में 8.7% रही है जो विश्व में सर्वाधिक है। रिटेल ग्रोथ में हम दुनिया में दूसरे स्थान पर हैंपिछले वित्तीय वर्ष में हमने 418 अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात भी किया है। हम तेजी से 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं।

***************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व, उनकी नीतियों और भाजपा की योजनाओं में पूरे देश की जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है। इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय है।

***************

पहले देश में केवल 6.5 करोड़ ब्रॉडबैंड यूजर्स थे, आज 76 करोड़ हैं। पहले केवल 100 ग्राम पंचायत ब्रॉडबैंड से जुड़े हुए थे लेकिन आज ऐसे ढाई लाख ग्राम पंचायत हैं। हमने देश के 6 लाख गाँवों तक ब्रॉडबैंड पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। दुनिया का लगभग 40% डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में हो रहा है।

***************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की हर गरीब कल्याण योजना का पूरा लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुँच रहा है, वह भी बिना किसी बिचौलिए के। डबल इंजन की सरकारों में तो इससे भी अधिक पहुंचता है क्योंकि भाजपा की राज्य सरकारें भी इसमें अपना योगदान देती हैं।

***************

केवल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अब तक देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक एकाउंट्स में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।

***************

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत विगत दो वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को  मुफ्त आवश्यक राशन पहुंचाया जा रहा है ताकि कोरोना काल में किसी भी गरीब को भूखे सोना पड़े।

***************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने गरीब को सुरक्षा दी, गरीबों को ताकत दी। पिछले 8 साल में देश की प्रति व्यक्ति आय 79,000 रुपये सालाना से बढ़ कर डेढ़ लाख रुपये सालाना हुई है। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का कार्य भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

***************

पिछले 8 वर्षों में देश में 170 नए मेडिकल कॉलेज खुले। देश भर में एम्स की संख्या 7 से बढ़ कर 22 हुई है। 15 एम्स के निर्माण की शुरुआत श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में हुई है और 6 एम्स श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में बने थे।

***************

भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्यालय, पार्टी कार्यकर्ताओं के संस्कार के केंद्र होते हैं। अब तक 230 से अधिक जिला भाजपा कार्यालयों का निर्माण पूरा हो गया है। 150 जिला कार्यालयों का निर्माण तेज गति से चल रहा है। बाकी अन्य जिला कार्यालयों का निर्माण भी प्रगति पर है।

***************

झारखंड में 27 सांगठनिक जिलों में से 11 जिले में भाजपा कार्यालय का निर्माण पूरा हो गया है, 6 अभी बन रहा है और बाकी पर भूमि खरीदने का काम चल रहा है। हम आज यहाँ तक पहुंचे हैं तो इसके पीछे हमारी चार-चार पीढ़ियों की त्याग और तपस्या है। हमें बलिदान को भूलना नहीं चाहिए।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज, रविवार को रांची, झारखंड स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चतरा और जामतारा जिले में नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन और 6 जिला भाजपा कार्यालयों (पाकुड़, गोड्डा, गढ़वा, लातेहार, रांची ग्रामीण और पूर्वी सिंहभूम) का भूमि-पूजन सह शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश, झारखंड विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री दिलीप सैकिया, पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास, केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी एवं संगठक श्री वी. सतीश जी उपस्थित थे। इससे पहले आज श्री नड्डा ने रांची में आयोजितधरती आबा भगवान बिरसा मुंडा विश्वास रैलीको संबोधित किया और देश के पुनर्निर्माण में आदिवासी बंधुओं के योगदान की जम कर सराहना की।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्यालय, पार्टी कार्यकर्ताओं के संस्कार के केंद्र होते हैं। 2014 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी कल्पना थी कि देश के हर जिले में भारतीय जनता पार्टी का अपना कार्यालय होना चाहिए। तब उस समय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने देश के हर जिले में भाजपा के अपने जिला कार्यालयों के निर्माण का बीड़ा उठाया था। अब तक 230 से अधिक जिला भाजपा कार्यालयों का निर्माण पूरा हो गया है। 150 जिला कार्यालयों का निर्माण तेज गति से चल रहा है। बाकी अन्य जिला कार्यालयों का निर्माण भी प्रगति पर है। ये सभी कार्यालय सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। झारखंड में भाजपा के 27 सगंठन जिले हैं, 531 मंडल हैं, लगभग 57.65 लाख से अधिक प्राथमिक सदस्य हैं और लगभग 23 हजार सक्रिय सदस्य हैं। झारखण्ड में 11 लोकसभा सीटों पर जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है। प्रदेश में 27 सांगठनिक जिलों में से 11 जिले में भाजपा कार्यालय का निर्माण पूरा हो गया है, 6 अभी बन रहा है और बाकी पर भूमि खरीदने का काम चल रहा है। हम आज यहाँ तक पहुंचे हैं तो इसके पीछे हमारी चार-चार पीढ़ियों की त्याग और तपस्या है। हमें बलिदान को भूलना नहीं चाहिए।

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी 30 मई को ही यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 वर्ष पूरे हुए हैं। कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर पार्टी नेसेवा ही संगठनके तहत अपने आप को मानवता की सेवा में झोंक दिया। पहले देश में एक सामान्य सोच बन गई थी कि इस देश का कुछ नहीं हो सकता, किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता लेकिन पिछले 8 वर्षों में जिस तरह से परिदृश्य बदला है, उससे जनता में यह विश्वास जागृत हुआ है कि मोदी है तो मुमकिन है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश में राजनीति की कार्यसंस्कृति बदल दी है। पहले किसी भी बीमारी का टीका भारत आने में 20-30 वर्ष लग जाते थे लेकिन इस बार हमारे प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से केवल 9 महीने में ही दो-दो विश्वस्तरीय वैक्सीन डेवलप हुआ और इसका रोल-आउट भी हुआ। अब तक लगभग 194 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीति में रिफॉर्म, परफॉर्म और इन्फॉर्म की संस्कृति प्रतिस्थापित की है। उन्होंने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति पर विकासवाद की राजनीति को प्रतिष्ठित किया है। सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी विकास श्री नरेन्द्र मोदी सरकार का आधार है। गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण एवं उनके जीवन के उत्थान के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। गरीबी उन्मूलन हमारी गरीब कल्याण नीतियों का लक्ष्य रहा है जिसका परिणाम हुआ है कि पिछले 8 वर्षों में देश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में 12% से अधिक की गिरावट आई है। साथ ही, कोरोना संक्रमण के संकट के बावजूद देश में अत्यधिक गरीबी की दर को हम 0.8% तक रखने में कामयाब हुए हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले देश में कागज़ पर ही योजनायें बनती थी, कागज़ पर ही काम होता था और कागज पर ही काम के पूरे होने की घोषणा भी हो जाती थी। आज जमीन पर योजनायें बनती है और वह उसी कार्यकाल में पूरी भी होती है। वैश्विक कोरोना महामारी के बाद भी भारत की विकास दर 2021-22 में 8.7% रही है जो विश्व में सर्वाधिक है। कोविड की परेशानियों के बावजूद जीएसटी संग्रह डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा। रिटेल ग्रोथ में हम दुनिया में दूसरे स्थान पर हैं। भारी मात्रा में FDI भारत आया है और पिछले वित्तीय वर्ष में हमने 418 अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात भी किया है। हम तेजी से 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश में कई सुधार कार्यक्रम लागू किये हैं जिनका आम जनता पर व्यापक और सकारात्मक असर हुआ है। वन नेशन - वन टैक्स, वन नेशन - वन राशन कार्ड, वन नेशन - वन ग्रिड, वन नेशन - वन मोबिलिटी कार्ड - ये है भारत की बदलती कार्यसंस्कृति।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पहले देश में केवल 6.5 करोड़ ब्रॉडबैंड यूजर्स थे जो आज बढ़ कर लगभग 76 करोड़ हो गए हैं। इसी तरह, पहले देश में केवल 100 ग्राम पंचायत थे जो ब्रॉडबैंड से जुड़े हुए थे लेकिन आज ढाई लाख ग्राम पंचायत हैं। हमने देश के 6 लाख ग्राम तक ब्रॉडबैंड पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। दुनिया का आज लगभग 40% डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में हो रहा है।

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व, उनकी नीतियों और भाजपा की योजनाओं में पूरे देश की जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है। इसका एक उदाहरण हमने हाल ही संपन्न हुए विधान सभा चुनावों में देखा जब उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय हुई। स्थानीय निकाय चुनाव से लेकर हर चुनाव में चहुँ ओर कमल ही कमल खिल रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की हर गरीब कल्याण योजना का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुँच रहा है, वह भी बिना किसी बिचौलिए के। कुछ दिन पहले ही माननीय प्रधानमंत्री जी ने शिमला से एक बटन दबाया और देश के लगभग 10 करोड़ किसानों के बैंक एकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं क़िस्त पहुँच गई। ये बदलता भारत है। 30 साल पहले देश के प्रधानमंत्री बोलते थे कि केंद्र से एक रुपया भेजा जाता है तो गरीबों को केवल 15 पैसे ही मिल पाते हैं क्योंकि 85 पैसे तो बिचौलिया खा जाते थे। आज केंद्र से एक रुपया भेजा जाता है तो लाभार्थियों तक पूरा एक रुपया पहुंचता है। डबल इंजन की सरकारों में तो इससे भी अधिक पहुंचता है क्योंकि भाजपा की राज्य सरकारें भी इसमें अपना योगदान देती हैं। केवल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अब तक देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक एकाउंट्स में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। हमारी सरकार ने गरीबों के लिए लगभग तीन करोड़ घर बनाए और उन घरों का मालिकाना हक़ महिलाओं को दिया। सभी घरों को बिजली, पानी, गैस, शौचालय और आयुष्मान कार्ड से युक्त बनाया गया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत विगत दो वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को  मुफ्त आवश्यक राशन पहुंचाया जा रहा है ताकि कोरोना काल में किसी भी गरीब को भूखे सोना पड़े। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने गरीब को सुरक्षा दी, गरीबों को ताकत दी। पिछले 8 साल में देश की प्रति व्यक्ति आय 79,000 रुपये सालाना से बढ़ कर डेढ़ लाख रुपये सालाना हुई है। आजादी के 70 साल में जितने प्राथमिक विद्यालय बने, उससे कहीं अधिक विगत 8 वर्षों में देश भर में बने हैं। पिछले 8 वर्षों में देश में साक्षरता दर भी लगभग 6% बढ़ी है। दुमका में भी जल्द ही एम्स खुलने वाला है। पिछले 8 वर्षों में देश में 170 नए मेडिकल कॉलेज खुले। झारखंड में भी 6 मेडिकल कॉलेज खुले हैं। देश भर में एम्स की संख्या 7 से बढ़ कर 22 हुई है। 15 एम्स के निर्माण की शुरुआत श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में हुई है और 6 एम्स श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में बने थे। देश में हजारों वेलनेस सेंटर खुल रहे हैं। जल-जीवन मिशन के तहत लगभग 9 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का कार्य भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। लगभग 82 लाख आदिवासी भाइयों को आयुष्मान भारत कार्ड दिए गए हैं और आदिवासी बंधुओं के लिए अब तक 39 लाख मकान स्वीकृत किये जा चुके हैं जिसमें से लगभग 29 लाख घर बन भी चुके हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पिछले 8 वर्षों सेसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' का मूल मंत्र लेकर समग्र राष्ट्र के विकास एवं देशवासियों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन