Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meetings in Rampur & Dhampur (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
08-04-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा उत्तर प्रदेश के रामपुर और धामपुर में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी 400 से अधिक सीटों के साथ तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

**********************

कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग के विचारधारा से प्रभावित है और कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में मोहम्मद अली जिन्ना की कही बातों का अनुसरण किया है।

**********************

भाजपा सरकार जवाबदेही और रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति वाली सरकार है। एक समय जो उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य के नाम से जाना जाता था, आज वह उत्तम प्रदेश के रूप में पहचाना जा रहा है।

**********************

मोदी जी कहते हैं- भ्रष्टाचार हटाओ और इंडी अलायंस वाले कहते हैं- भ्रष्टाचारी को बचाओ।

**********************

 पहले यूपी में ‘यू’ का मतलब उत्पीड़न और ‘पी’ का मतलब पक्षपात था, आज ‘यू’ का मतलब उम्मीद और ‘पी’ का मतलब प्रगति है।

**********************

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा राजस्थान की रैली में धारा 370 को धारा 371 कहना कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस की उदासीन विचारधारा स्पष्ट होती है।

**********************

पिछले एक दशक के भाजपा कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का समावेशी विकास हुआ है। आर्थिक, सांस्कृतिक, रोड, रेलवे एवं एयरपोर्ट सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व बदलाव हुआ है।

**********************

घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों का कुनबा है और उन्होंने सदैव तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति की है। 

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर और धामपुर में आयोजित विशाल जनसभओँ को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से भारी बहुमत से प्रदेश की सभी की सभी सीटों पर एनडीए को विजयी बनाने की अपील की। इस कार्यक्रम में उनके साथ मंच पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री श्री जयंत प्रताप सिंह राठौड़, उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री जसवंत सैनी, मौजूदा सांसद और रामपुर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श्री घनश्याम सिंह लोधी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों का उल्लेख किया और  देश की सुदृढ़ होती आर्थिक स्थिति को मोदी की गारंटी का अद्वितीय उदाहरण बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन को भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति से देश को सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही बचा सकती है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। विपक्ष के शासन में रामपुर की जनता अत्यंत त्रस्त और दयनीय स्थिति में थी, महिलाएं, व्यापारी, सुरक्षित नहीं थे, परन्तु भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस माफियाराज को खत्म कर रामपुर में सुरक्षित वातावरण स्थापित किया, परिणामस्वरूप रामपुर विकास के पथ पर अग्रसर है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को 400 पार करके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए रामपुर से भाजपा प्रत्याशी श्री घनश्याम लोधी को विजयी बनाना अति महत्वपूर्ण है। श्री नड्डा ने कहा कि आगामी चुनाव देश को विकसित करने और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का चुनाव है। जनता की विचारधारा में बदलाव हुआ है और सरकार के प्रति विश्वास बना है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की परिभाषा को पूरी तरह बदल दिया। पहले देश में धर्म और जाति के नाम पर तुष्टीकरण की राजनीति होती थी और वोटबैंक एवं अलगाव की राजनीति पर जोर दिया जाता था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” की संकल्पना के साथ विकास की राजनीति शुरू की है।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जब विपक्ष ने देश को जाति के नाम पर बांटने का प्रयास किया, तब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारीशक्ति) पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश की नींव को मजबूत करने पर जोर दिया। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प के कारण भारत की अर्थव्यवस्था 10 वर्षों में 11वें स्थान से उठकर पांचवें स्थान पर आ गई है। 2027 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा। आज भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स का उत्पादन छह गुना बढ़ गया है और इस्पात विनिर्माण उत्पादन में चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार जापान को पछाड़कर विश्व में तीसरे स्थान पर आ गया है। जनधन योजना के माध्यम से 28 करोड़ महिलाओं के खाते खुले है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के अभूतपूर्व आयाम स्थापित हुए हैं और देश के गरीब, ग्रामीण, युवा, दलित, आदिवासी, किसान और पिछड़े परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ा गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत देश की 80 करोड़ जनता को 5 किलो गेहूं, चावल और एक किलो दाल नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश की 15 करोड़ जनता लाभान्वित हुई है। माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल प्रयासों के परिणाम से आज अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार भारत में 25 करोड़ की आबादी गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश में 11 करोड़ 88 लाख किसान जिसमें उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 50 लाख किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। पूरे देश में 10 करोड़ गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं, जिसमें 1 करोड़ 80 लाख लोगों को उत्तर प्रदेश में मिले हैं। जल जीवन मिशन के माध्यम से 11.5 करोड़ जनता को नल से जल मुहैया कराया गया है। उत्तर प्रदेश के 7 करोड़ 40 लाख लोगों सहित पूरे देश की 55 करोड़ जनता को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख प्रतिवर्ष तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में रक्षा औद्योगिक गलियारा बनाया गया है, गोरखपुर में एम्स सहित 27 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं और विभिन्न एक्सप्रेस-वे एवं हाइवे आज उत्तर प्रदेश में बनकर तैयार हो गए हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि गलियारा योजना के तहत ज्वाला नगर में गलियारा बनकर तैयार हुआ है जो उत्तर प्रदेश में विकास का प्रमाण है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 21वीं सदी का भारत तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। एक समय में में उत्तर प्रदेश जो बीमारू राज्य के नाम से जाना जाता था, आज यह तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है और उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश के रूप में पहचाना जा रहा है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घमंडिया गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प भ्रष्टाचार हटाओ है, वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन कहता है- भ्रष्टाचार बचाओ। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में बोफोर्स घोटाला, अगस्ता घोटाला, पनडुब्बी, कोयला, हेलिकाप्टर, 2जी, 3जी सहित कई घोटाले किए। अखिलेश यादव, लालू, स्टालिन, हेमंत, ममता औऱ केजरीवाल सहित घमंडिया गठबंधन के सभी नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। घमंडिया गठबंधन के सभी नेता या तो बेल पर है या जेल में। कांग्रेस ने जल, थल और पाताल सहित हर लोक घोटाला किया है। घमंडिया गठबंधन के सभी नेता अपने-अपने परिवार को बचाने की राजनीति कर रहे हैं। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने रामपुर की जनता से आने वाले चुनाव में कमल का बटन दबाकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को विजयी बनाने की अपील की।

 

**********************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन