Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while inaugurating Koppal BJP District Office in Kavalur and 9 other district BJP Offices virtually (Karnataka)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
15-12-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कवालुरु (कोप्पल), कर्नाटक में कोप्पल जिला भाजपा कार्यालय के साथ-साथ 9 अन्य जिला कार्यालयों के वर्चुअल उद्घाटन एवं तीन जिला कार्यालयों के शिलान्यास के अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर्नाटक के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। हमारे वरिष्ठ नेता श्री बी एस येदियुरप्पा जी और श्री बसवराज बोम्मई जी ने प्रधानमंत्री जी की जनोपयोगी योजनाओं को जमीन पर अक्षरशः उतारा है। आज इनोवेशन इंडेक्स में कर्नाटक पहले स्थान पर है।

**********************

बाकी सारे विपक्षी दल केवल अपने परिवार को बनाने के लिए और कमीशन एवं भ्रष्टाचार के जरिए पैसा कमाने के लिए दिन-रात काम में लगे रहते हैं जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्री बी एस येदियुरप्पा जी से लेकर बोम्मई जी तक हमारे सारे नेता दिन-रात जनता की सेवा में लगे रहते हैं।

**********************

राहुल गाँधी की तथाकथित यात्राभारत जोड़ो' यात्रा नहीं बल्किभारत तोड़ो' यात्रा है। राहुल गाँधी प्रायश्चित यात्रा पर हैं क्योंकि इनके पूर्वजों ने भारत को तोड़ने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है।

**********************

यह तो भारत की महान जनता है और जन संघ एवं भाजपा का तप है जिन्होंने देश को जोड़ने के लिए हर तरह का प्रयास किया है। देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं। हमारे लिए पार्टी ही परिवार है जबकि विपक्ष के लिए परिवार ही पार्टी बन गई है।

**********************

राहुल गाँधी को क्या यह मालूम नहीं है कि उनके परनाना ने धारा 370 को लागू कर जम्मू-कश्मीर को एक तरह से देश से अलग करने का प्रयास नहीं किया था? ये वही राहुल गाँधी हैं जिन्होंने जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने वालों का समर्थन किया था। ऐसे लोग भारत जो जोड़ेंगे कि तोड़ेंगे?

**********************

राहुल गाँधीभारत जोड़ो' यात्रा में ऐसे कई लोगों को साथ लेकर घूम रहे हैं जो देश की एकता और भारतीय संस्कृति की विरासत में यकीन नहीं रखते। ये देश को जोड़ने नहीं, तोड़ने चले हैं।

**********************

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है। इस वर्ष भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। इसके संबंध में बेंगलुरु सहित देश के लगभग 56 स्थानों पर लगभग 200 बैठकें होंगी और इसमें भाग लेने दुनिया के बड़े-बड़े देशों से अतिथिगण आयेंगे।

**********************

भाजपा कार्यकर्ता के रूप में ये हमारी जिम्मेदारी है कि G-20 की बैठकों में भाग लेने के लिए कर्नाटक आने वाले मेहमानों का हम अपनीअतिथि देवो भव' की संस्कृति के अनुरूप आतिथ्य सत्कार करें।

**********************

विकास नाम की चीज कांग्रेस जानती ही नहीं हैं। ये बस इतना जानते हैं कि सत्ता में कैसे बैठें और कैसे पैसा कमायें, कमीशन कैसे खाएं? कर्नाटक में भी कांग्रेस का इतिहास ऐसा ही है।

**********************

हम ‘Appeasement to none but Justice to all’ की नीति में विश्वास रखते हैं। अगर शाहबानो केस में ट्रिपल तलाक की कुप्रथा को ख़त्म करने की किसी ने वकालत की तो भाजपा ने की और अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि बनाने का संकल्प भी लिया तो भारतीय जनता पार्टी ने लिया।

**********************

चाहे धारा 370 का उन्मूलन हो, जम्मू-कश्मीर में पूज्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान हो, गोवा मुक्ति आंदोलन हो या कश्मीर घाटी में लाल चौक पर तिरंगा फहराना हो, देश की एकता और अखंडता से जुड़े हर काम में जन संघ से लेकर आज तक हमने आगे बढ़ कर अपनी भूमिका निभाई है।

**********************

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया बता ही नहीं सकते कि उन्होंने कर्नाटक की भलाई के लिए क्या किया है क्योंकि विकास से उनका दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने तो बस लोगों को बांटने का काम किया था जबकि डी के शिवकुमार के बारे में कहना ही क्या? उनके तो रोज-रोज नए-नए मामले सामने आते रहते हैं।

**********************

आज कर्नाटक भाजपा के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि प्रदेश में एक साथ भाजपा के 10 जिला कार्यालयों का उद्घाटन और तीन जिला कार्यालयों का शिलान्यास हो रहा है। अब तक पार्टी के लगभग 296 जिला कार्यालय बन चुके हैं और 210 अन्य जिला कार्यालय मार्च, 2023 तक पूरे हो जायेंगे।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को कवालुरु (कोप्पल), कर्नाटक में कोप्पल जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ-साथ कर्नाटक के 9 अन्य जिला कार्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन और तीन जिला कार्यालयों का वर्चुअली शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कटील, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कर्नाटक में भाजपा के पितामह जैसे वरिष्ठ नेता श्री बी एस येदियुरप्पा एवं कर्नाटक के प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्रीगण, भाजपा के सांसदगण,विधायकगण तथा जिला पदाधिकारीगण उपस्थित थे। साथ ही, 9 अन्य जिला कार्यालयों से जिला पदाधिकारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्टी कार्यकर्ता भी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े थे। श्री नड्डा ने अंजनिपुत्र हनुमान जी को नमन करते हुए अपने उद्बोधन की शुरुआत की।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज कर्नाटक भाजपा के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि प्रदेश में एक साथ भाजपा के 10 जिला कार्यालयों का उद्घाटन और तीन जिला कार्यालयों का शिलान्यास हो रहा है। एक समय भाजपा के पास कोई कार्यालय नहीं था और पार्टी के कार्यालय, पार्टी कार्यकर्ताओं के घर से किसी तरह चला करते थे। श्री येदियुरप्पा जी जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की चार-चार पीढियां खप जाने के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ऐसा दिन आया है जब हर जिले में पार्टी कार्यालय खुल रहे हैं। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ और विश्वास व्यक्त करता हूँ कि कार्यकर्ता इन कार्यालयों का सदुपयोग करेंगे। 2014 में जब हमारे यशस्वी नेता आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने हर जिले में भाजपा का अपना कार्यालय होने की प्रेरणा दी थी जिसे हमारे तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने इस मिशन मोड में शुरू किया। अब तक पार्टी के लगभग 296 जिला कार्यालय बन चुके हैं और 210 अन्य जिला कार्यालय मार्च, 2023 तक पूरे हो जायेंगे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यह अकेली भारतीय जनता पार्टी है जो राष्ट्र के विषयों पर देशभक्ति से ओतप्रोत होकर जन संघ के समय से ही अनवरत रूप से काम कर रही है। चाहे धारा 370 का उन्मूलन हो, जम्मू-कश्मीर में पूज्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान हो, गोवा मुक्ति आंदोलन हो या कश्मीर घाटी में लाल चौक पर तिरंगा फहराना हो, देश की एकता और अखंडता से जुड़े हर काम में भाजपा ने आगे बढ़ कर अपनी भूमिका निभाई है। सभी धर्मों को बराबर से देखना और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया है। हम ‘Appeasement to none but Justice to all’ की नीति में विश्वास रखते हैं। मतलब, न्याय सबको मिलेगा लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं। अगर शाहबानो केस में ट्रिपल तलाक की कुप्रथा को ख़त्म करने की किसी ने वकालत की तो भाजपा ने की और अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि बनाने का संकल्प भी लिया तो भारतीय जनता पार्टी ने लिया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे लिए पार्टी ही परिवार है जबकि विपक्ष के लिए परिवार ही पार्टी बन गई है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है। इस वर्ष भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। इस संबंध में बेंगलुरु सहित देश के 56 स्थानों पर लगभग 200 बैठकें होंगी और इसमें शिरकत करने दुनिया के बड़े-बड़े देशों से अतिथिगण आयेंगे। यह हमारे लिए दुनिया के सामने भारत को प्रतिष्ठित करने का बड़ा अवसर है। भाजपा कार्यकर्ता के रूप में ये हमारी जिम्मेदारी है कि दुनिया के जो भी लोग G-20 की बैठकों में भाग लेने के लिए कर्नाटक आयें, तो हम हमारीअतिथि देवो भव' की संस्कृति के साथ उनका आतिथ्य सत्कार करें।

 

कोरोना के समय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व की सराहना करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि चीन अभी भी कोरोना से मुक्त नहीं हो पाया है जहाँ से कोरोना शुरू हुई थी। आज भी यूरोप और अमेरिका शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन नहीं कर पाए हैं लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने लगभग 200 करोड़ कोविड - वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया है जिससे देश की 130 करोड़ आबादी को कोविड के खिलाफ सुरक्षा कवच मिला है। आज भारत को देखने के दुनिया के नजरिये में व्यापक बदलाव आया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाने वाले लोग हैं। अपने कार्यों को जनता के बीच में रखने की ताकत केवल और केवल भाजपा के नेताओं में है क्योंकि विकास, विकास और विकास ही हमारी सरकार का आधार है। यह कार्य कोई और नहीं कर सकता। कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ये नहीं बता सकते कि उन्होंने कर्नाटक की जनता की भलाई के लिए क्या किया है क्योंकि विकास कार्यों से उनका दूर-दूर तक कोई रिश्ता ही नहीं है। वे तो बस, ये बता सकते हैं कि उन्होंने कर्नाटक में लोगों को बांटने के लिए और समाज में विद्वेष फैलाने के लिए क्या क्या किया। और, कांग्रेस के एक दूसरे नेता डी के शिवकुमार के बारे में तो बात करना ही बेकार है। उनके तो नए-नए मामले लगातार बाहर आते रहते हैं।

 

केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वरा कर्नाटक के विकास के लिए किये गए कार्यों को विस्तार से रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी अभी 11 नवंबर को ही कर्नाटक आये थे और उन्होंने कर्नाटक को वंदे भारत की सौगात दी थी। वंदे भारत केवल एक ट्रेन नहीं है, बल्कि यह विकास की कहानी की यात्रा है। ऐसी लगभग 400 ट्रेनें शुरू होने वाली है। कर्नाटक से काशी और अयोध्या की यात्रा के लिए भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन शुरू हुई। कैम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सरकार द्वारा लगभग 5,000 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। यह एयरपोर्ट विकास की दृष्टि से काफी अहम् है। इसके साथ ही लगभग 108 फीट की केम्पेगौड़ा जी की कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण किया गया है। न्यू मैंगलोर पोर्ट बना है। यह क्रूज टूरिज्म की दृष्टि से काफी कारगर साबित होगी। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 1,000 करोड़ रुपये के पांच और प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दी है। लगभग 1,830 करोड़ रुपये मैंगलोर रिफाइनरी हेतु पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र में दिए गए हैं। कर्नाटक हाइवे प्रोजेक्ट्स के लिए लगभग 70,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। पिछले पांच वर्ष में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कर्नाटक के ग्रामीण इलाके में कई किमी सड़क का निर्माण हुआ है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में महिलाओं के सम्मान, उनकी सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण के लिए जितना येदियुरप्पा जी और बोम्मई जी ने किया है, उतना किसी ने भी नहीं किया है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कर्नाटक में लाखों घरों में शौचालय बनाए गए, आयुष्मान भारत के साथ-साथ प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी राज्य के हर गरीब नागरिक के लिए मुफ्त हेल्थ कवर उपलब्ध कराया और जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है। उजाला योजना के तहत कर्नाटक में लगभग ढाई करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये गए और उज्ज्वला योजना के तहत कर्नाटक में लगभग 33 लाख बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। कर्नाटक की भाजपा सरकार ने किसानों, बुनकरों, फिशरमेन आदि के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री रायता विद्या निधि योजना शुरू की गई है जिससे कर्नाटक के लगभग 7 लाख परिवारों को लाभ पहुंचा है। कर्नाटक सरकार ने Directorate of Secondary Agriculture विभाग सेट-अप किया है ताकि किसानों की आय को दोगुना करने में मदद की जा सके। कर्नाटक राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जमीन पर लागू करने वाला पहला राज्य है। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए 186 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। बुनकरों, ड्राइवर्स, टैक्सी और पुजारियों सहित असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए भी कर्नाटक की भाजपा सरकार मदद दी है। इनोवेशन इंडेक्स में कर्नाटक पहले स्थान पर है।

 

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कुछ दिन पहले राहुल गाँधी तथाकथितभारत जोड़ो' यात्रा पर कर्नाटक आये थे। वास्तव में यहभारत जोड़ो' यात्रा नहीं बल्किभारत तोड़ो' यात्रा है। राहुल गाँधी प्रायश्चित यात्रा पर हैं क्योंकि इनके पूर्वजों ने भारत को तोड़ने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। तो भारत की महान जनता है और जन संघ एवं भाजपा का तप है जिन्होंने देश को जोड़ने के लिए हर तरह का प्रयास किया है। देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं। राहुल गाँधी को क्या यह मालूम नहीं है कि उनके परनाना ने धारा 370 को लागू कर जम्मू-कश्मीर को एक तरह से देश से अलग करने का प्रयास नहीं किया था? ये वही राहुल गाँधी हैं जिन्होंने जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने वालों का समर्थन किया था। ऐसे लोग भारत जो जोड़ेंगे कि तोड़ेंगे? राहुल गाँधीभारत जोड़ो' यात्रा में ऐसे कई लोगों को साथ लेकर घूम रहे हैं जो देश की एकता और भारतीय संस्कृति की विरासत में यकीन नहीं रखते। ये देश को जोड़ने नहीं, तोड़ने चले हैं। विकास नाम की चीज ये जानते ही नहीं हैं। ये बस इतना जानते हैं कि सत्ता में कैसे बैठें और कैसे पैसा कमायें, कमीशन कैसे खाएं? कर्नाटक में भी कांग्रेस का इतिहास ऐसा ही है।

 

भाजपा कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को कर्नाटक के घर-घर जाना है और उन्हें इस बात से अवगत कराना है कि किस तरह से भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गाँव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि बाकी सारे विपक्षी दल केवल अपने परिवार को बनाने के लिए और कमीशन एवं भ्रष्टाचार के जरिए पैसा कमाने के लिए दिन-रात काम में लगे रहते हैं जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्री बी एस येदियुरप्पा जी से लेकर बोम्मई जी तक हमारे सारे नेता दिन-रात जनता की सेवा में लगे रहते हैं। सेवा, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मक, सद्भावना और संवाद के आधार पर हम काम करें और सबको साथ लेकर चलें।

 

*************************

To Write Comment Please लॉगिन