Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri JP Nadda while inaugurating all the 26 BJP Lok Sabha Offices of Gujarat from Gandhinagar


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
23-01-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा अहमदाबाद, गुजरात से राज्य में भाजपा के सभी 26 लोक सभा कार्यालयों के उद्घाटन अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। इस ऐतिहासिक घटना की साक्षी बनने वाले देश के प्रत्येक नागरिक सौभाग्यशाली हैं।

*********************

यह हमारा सौभाग्य है कि जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने 500 वर्षों तक कठिन संघर्ष किया, आज रामलला की अपने मंदिर में विराजमान होने से उस संघर्ष की पूर्णाहुति हुई। इसी गुजरात की धरती से 1990 में रथयात्रा निकाली गई और नारा दिया गया था- “कसम राम की खाते हैं हम मंदिर वहीं बनाएंगे।”

*********************

I.N.D.I. एलायं का एकमात्र उद्देश्य है “मोदी हटाओ” जबकि हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का उद्देश्य है भारत को विकसित राष्ट्र बनाना।

*********************

विपक्षी दलों का तीन प्रमुख एजेंडा है। पहला-‘परिवार बचाओ’, दूसरा- ‘प्रॉपर्टी बचाओ’ और तीसरा- ‘भ्रष्टाचार के आरोपों से बचो’, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाल किले के प्राचीर से स्पष्ट कहा है कि एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा।

*********************

एक ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण का यज्ञ चल रहा है वहीं दूसरी ओर, भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टियाँ अपने परिवार को बचने के लिए गठबंधन कर रही है।

*********************

हमें आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘बीजेपी फर्स्ट, गुजरात फर्स्ट, इंडिया फर्स्ट’ बनाना है। इस देश की सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, राजनीतिक विरासत में गुजरात का अनूठा योगदान है।

*********************

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज देश को विकसित भारत बनाने के लिए दिन-रात अहर्निश परिश्रम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने आत्मनिर्भर और स्वाभिमान युक्त भारत का निर्माण भी किया है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं और वे भाजपा के नेता हैं।

*********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि देश में 4 ही जातियां है ‘GYAN’ अर्थात G से गरीब, Y से युवा, A से अन्नदाता और N से नारीशक्ति। विपक्षी गठबंधन जाति-धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति करती है, तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने GYAN को लेकर देश को एक सूत्र में बांधते हैं।

*********************

2003 में पहले वाइब्रेंट गुजरात समिट में 43 देशों के उद्योगपतियों और राष्ट्राध्यक्षों ने इसमें हिस्सा लिया था, वहीं वाइब्रेंट गुजरात के दसवें संस्करण में 140 देशों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग लिया।

*********************

आज गुजरात की औद्योगिक वृद्धि दर लगभग 12.15 प्रतिशत है। देश के निर्यात में गुजरात 32 प्रतिशत योगदान कर रहा है और निर्यात में गुजरात पहले स्थान पर है।

*********************

भारतीय जनता पार्टी और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य देश में गरीबी दूर करना है और हर गरीब को गरीबी से बाहर निकाल कर बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध कराना है। भाजपा इस लक्ष्य के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है।

*********************

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात प्रदेश से लोक सभा कार्यालय की यह पहल की है। लोक सभा कार्यालय गुजरात की हर सीट पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलाने में अहम् भूमिका निभाएगा।

*********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में नवनिर्मित पार्टी के गांधीनगर लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, उन्होंने राज्य के अन्य सभी 25 लोक सभा कार्यालयों का भी वर्चुअली उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सी. आर. पाटिल और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री रजनी पटेल के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। इस ऐतिहासिक घटना की साक्षी बनने वाले देश के प्रत्येक नागरिक सौभाग्यशाली हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने 500 वर्षों तक कठिन संघर्ष किया, आज रामलला की अपने मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होने से उस संघर्ष की पूर्णाहुति हुई। इसी गुजरात की धरती से 1990 में रथयात्रा निकाली गई और नारा दिया गया था- “कसम राम की खाते हैं हम मंदिर वहीं बनाएंगे।” पहले विपक्ष के नेता चिढ़ाते थे कि “मंदिर वहीँ बनाएंगे, मगर तारीख नहीं बताएँगे।“ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम जन्मभूमि पर ही भव्य श्रीराम मंदिर बना और यह तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

 

I.N.D.I. एलायंस यानी घमंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का एकमात्र उद्देश्य है “मोदी हटाओ” जबकि हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का उद्देश्य है भारत को विकसित राष्ट्र बनाना। विपक्षी दलों का तीन प्रमुख एजेंडा हैपहला-‘परिवार बचाओ’, दूसरा- ‘प्रॉपर्टी बचाओ’ और तीसरा- ‘भ्रष्टाचार के आरोपों से बचो’, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाल किले के प्राचीर से स्पष्ट कहा है कि एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा। एक ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण का यज्ञ चल रहा है वहीं दूसरी ओर, भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टियाँ अपने परिवार को बचने के लिए गठबंधन कर रही है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हमें आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘बीजेपी फर्स्ट, गुजरात फर्स्ट, इंडिया फर्स्ट’ बनाना है। इस देश की सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, राजनीतिक विरासत में गुजरात का अनूठा योगदान है। गुजरात ने सामाजिक कुरीतियों से लड़ने के लिए सामाजिक नेतृत्व दिया है, तो अनेकों समाज सुधारक गुजरात की धरती से पैदा हुए हैं। इसलिए, भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात प्रदेश से लोक सभा कार्यालय की यह पहल की है। लोक सभा कार्यालय गुजरात की हर सीट पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलाने में अहम् भूमिका निभाएगा।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजाद भारत में भी गुजरात का अहम योगदान रहा है। महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाने में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वे इसी गुजरात की धरती से थे। पूरे देश को एक सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, वे भी गुजरात से थे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज देश को विकसित भारत बनाने के लिए दिन-रात अहर्निश परिश्रम कर रहे हैंसाथ ही उन्होंने आत्मनिर्भर और स्वाभिमान युक्त भारत का निर्माण भी किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह सौभाग्य है कि आज हमारे पास ऐसे प्रधानमंत्री है, जो दुनिया में सर्वाधिक लोकप्रिय हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं और वे भाजपा के नेता हैं। लोकसभा चुनाव-2024 में आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात के कार्यकर्ताओं को बहुत गर्व महसूस होना चाहिए, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन की रीति-नीति को विकसित करने में गुजरात ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति बदल दी है। कांग्रेस पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों ने 70 सालों तक जाति, क्षेत्र और वोट बैंक के आधार पर राजनीति की, लेकिन जब से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में रिपोर्ट कार्ड, जवाबदेही और विश्वसनीयता की राजनीति शुरू की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि देश में 4 ही जातियां है ‘GYAN’ अर्थात G से गरीब, Y से युवा, A से अन्नदाता और N से नारीशक्ति, जिनको सशक्त करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। विपक्षी गठबंधन जाति-धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति करती है, तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने GYAN को लेकर देश को एक सूत्र में बांधते हैं।

 

भाजपा की सरकार में गुजरात के विकास की चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात अकेले दुग्ध व्यापार से 1 ट्रिलियन रुपए का राजस्व की कमाई करता है। गुजरात दुग्ध व्यापार में देश में पहले स्थान पर है। जब श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने मुख्यमंत्री अमृतम योजना चलाई और बाद में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने गुजरात सहित पूरे देश में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना चलाई। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक की गंभीर बिमारियों का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। गुजरात सरकार ने इस योजना में 5 लाख रुपए और जोड़ दिए हैं, जिससे गुजरात के गरीबों को 10 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को लाभ जाति के आधार पर नहीं, बल्कि गरीबी और आर्थिक आधार पर दिया जा रहा है।

 

गुजरात के औद्योगिक विकास को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि गुजरात में दसवें वाइब्रेंट गुजरात समिट का आयोजन हुआ, जो पिछले 20 वर्षों से हो रहा है। 2003 में पहले संस्करण के समिट में 43 देशों के उद्योगपतियों और राष्ट्राध्यक्षों ने इसमें हिस्सा लिया था, वहीं वाइब्रेंट गुजरात के दसवें संस्करण में 140 देशों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग लिया। आज गुजरात की औद्योगिक वृद्धि दर लगभग 12.15 प्रतिशत है। देश के निर्यात में गुजरात 32 प्रतिशत योगदान कर रहा है और निर्यात में गुजरात पहले स्थान पर है। गुजरात आज देश में तेज गति आगे बढ़ रहा है जिसका ताजा उदाहरण सूरत में डायमंड रिसर्च मर्चेंडाइल यूनिट और गांधीनगर में गिफ्टी सिटी की स्थापना है। आज भारत पूरे विश्व में सबसे सस्ती और प्रभावी दवा उत्पादन करने वाला देश बन गया है और गुजरात उस भारत का नेतृत्व कर रहा है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 10वें पायदान पर थी और भारत को कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता था। आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था ब्रिटेन को पछाड़ कर पाचवें पायदान पर पहुँच गई है। 2024 में फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बनने पर वर्ष 2028 तक भारतीय अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। स्टील उत्पादन में भारत विश्व में चौथे से दूसरे स्थान पर आ गया है। भारत आज वैश्विक ऑटोमोबाइल बाजार में जापान को पछाड़ कर तीसरे स्थान पर है। आज से 10 वर्ष पहले भारत में बिक रहे मोबाइलों पर मेड इन चाइना लिखा होता था, लेकिन आज हर मोबाइल पर मेड इन इंडिया लिखा है। आज एप्पल के 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बनाए जा रहे हैं। यही भारत की बदलती तस्वीर है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य देश में गरीबी दूर करना है और हर गरीब को गरीबी से बाहर निकाल कर बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध कराना है। भाजपा इस लक्ष्य के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का मजाक उड़ाया करते थे, उसी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अतंर्गत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं-चावल और 1 किलो दाल मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है। परिणामस्वरूप, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की एक रिपोर्ट के अनुसार देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठ गए हैं। इसके अलावा, नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश के लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं।

 

कांग्रेस को गरीब विरोधी बताते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान दिए गए, जबकि 1993 में इंदिरा आवास योजना के तहत एक पंचायत में दो परिवार को घर दिए जाते थे और आज प्रत्येक पंचायत में 40-40 घर बनाए गए हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना हर देशवासी को पक्का मकान हो। इसीलिए 2024 में फिर से श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर देश को विकसित भारत बनाने में योगदान दें।

 

श्री नड्डा ने कहा कि उनकी माताएं और बहनें 2 किलोमीटर पहाड़ से उतरकर पोखर और तालाब से पानी भरा करतीं थीं और फिर 2 किलोमीटर पहाड़ चढ़कर अपने घर पहुंचती थी। घर के लिए जल की व्यवस्था करने में महिलाओं को 4 घंटे का समय लग जाता था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जल जीवन मिशन के द्वारा इन सभी महिलाओं के जीवन को सुगम बनाया और हर घर में नल से जल पहुंचाया। देश की महिलाओं की आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध होकर काम कर रही है।

 

देश की सुरक्षा को भाजपा की प्राथमिकता बताते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी होती थी, तो हमारे जवानों को दिल्ली से आदेश आने तक का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जवानों से कहा है कि जहां जरूरत हो पहले आप वहां जवाबी कार्रवाई करें, उसके बाद रिपोर्ट करें। इसीलिए उरी और पुलवामा में पाकिस्तान के हमले का मुंहतोड़ जवाब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 10 दिन के भीतर दे दिया गया। पहले बम-धमाकों की खबरें आम बात हो गई थी, आए दिन कहीं न कहीं ब्लास्ट की घटनाएं सुनने को मिलती थी। मगर आज छिपे हुए आतंकवादियों के पकड़े जाने की खबरें सुनने को मिलती है, क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हुआ है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छा शक्ति और श्री अमित शाह की रणनीति ने धारा 370 हटा कर पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया है। उन्होंने अंत में जनता से कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें देश को विकास के पथ पर आगे ले जाना है और भारत के सामर्थ्य को दुनिया के स्थापित करना है, इसमें आप सभी लोग योगदान करें।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन