Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while inaugurating and laying foundation of various District BJP Offices virtually from State BJP Office, Patna (Bihar)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
31-07-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा प्रदेश भाजपा कार्यालय, पटना (बिहार) से विभिन्न नवनिर्मित जिला कार्यालयों के उद्घाटन एवं शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्यालय संस्कार केंद्र’ होते हैं क्योंकि यह हमारी विचारधारा का जीता-जागता मंदिर है। हमारे लिए कार्यालय का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर उन्हें देश में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु परिवर्तन का माध्यम बनाना है।

****************

भारतीय जनता पार्टी ने हार्डवेयर’ के रूप में भवन एवं अन्य सुविधाएं तैयार कर के दे दी है। अब पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के पास सॉफ्टवेयर’ के रूप में नित-नए विचारों को सफलीभूत करने और पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य करते रहने की जिम्मेदारी है।

****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में लोक-कल्याणकारी सरकार की स्थापना की है। भारतीय जनता पार्टी गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं की पार्टी है। विकास एवं जन-कल्याण का दूसरा नाम है - भाजपा।

****************

विभिन्न पार्टियों में 20-30 साल रहने और काम करने के बाद लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। सवाल उठता है कि आखिर क्यों? इसलिए, क्योंकि उन्हें ये समझ गया है कि समाज एवं देश में परिवर्तन का उपकरण केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही है।

****************

कांग्रेस जितना चाहे, कैंप लगा ले, कुछ नहीं होने वाला। उन्हें प्रशिक्षण, विचारधारा और संस्कार को पार्टी कार्यकर्ताओं में आरोपित करने में काफी लंबा समय लगेगा क्योंकि ये संस्कार दो दिनों में नहीं आते।

****************

राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के साथ क्षेत्रीय आकांक्षाओं की पूर्ति और विविधता में एकता - यह भारतीय जनता पार्टी के लिए महज एक नारा नहीं है बल्कि यह तो भाजपा का परिचय है जबकि कांग्रेस ने कभी भी क्षेत्रीय आकांक्षाओं को समझा ही नहीं। यही कारण है कि उनका दक्षिण भारत से भी सफाया हो गया।

****************

जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक और बिहार-यूपी-बंगाल से लेकर तेलंगाना तक, परिवारवादी पार्टियों ने विकास की राह में अनेक बाधाएं खड़ी की हैं। क्षेत्रीय आकांक्षाओं को हवा देकर सत्ता में आई पार्टियां अब परिवार की पार्टी बन कर रह गई है। कांग्रेस तो अब भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है।

****************

बिहार प्रजातंत्र की जननी है। प्रजातंत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती परिवारवाद है और लोकतंत्र को बचाने के लिए परिवारवाद से लड़ना ही होगा।

****************

हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी संयुक्त राष्ट्र संघ में विश्व की सबसे पुरातन तमिल भाषा की महत्ता को रेखांकित करते हैं, संत कवि तिरुवल्लुवर के संदेशों को उद्धृत करते हैं और सदैव देश के लिए कुछ कर गुजरने वाले नाम-अनाम मनीषियों की चर्चा करते हैं।

****************

अब हम दक्षिण भारत में भी सफलता प्राप्त कर रहे हैं। आने वाले समय में हम दक्षिण भारत के उन राज्यों में भी कमल खिलाएंगे जहाँ अब तक हमारी सरकार नहीं बन पाई है।

****************

भारतीय जनता पार्टी वैचारिक पृष्ठभूमि पर आधारित पार्टी है। यदि भाजपा विचारधारा आधारित पार्टी होती तो हम इतनी बड़ी लड़ाई कैसे लड़ सकते थे, इतना बड़ा संघर्ष कैसे कर सकते थे। जो पार्टियां विचारधारा आधारित नहीं होती तो उसे समाप्त होते देर भी नहीं लगती।

****************

भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय एक तरह के पॉवर हाउस’ हैं। हमें इन कार्यालयों को विचारधारा युक्त करोड़ों कार्यकर्ताओं को तैयार करने का उपकरण बनाना है। याद रखिये, लड़ाई में जीत तभी मिलती है जब हम पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ लड़ते हैं।

****************

जन संघ से लाखों-करोड़ों लोग सत्ता या किसी और लाभ के लिए नहीं जुड़े थे बल्कि वे तो सिर्फ और सिर्फ विचारधारा के कारण पहले जन संघ और बाद में भाजपा से जुड़े।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज, रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय, पटना (बिहार) से राज्य के विभिन्न नवनिर्मित जिला कार्यालयों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया और जिला कार्यालयों को पार्टी कार्यकर्ताओं के संस्कार का केंद्र बताया। कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ-साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, उप-मुख्यमंत्री द्वय श्री तारकिशोर प्रसाद एवं श्रीमती रेणु देवी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राधामोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद सहित पार्टी के कई सांसद, विधायक, राज्य सरकार में मंत्री और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्पना थी कि देश के हर जिले में भारतीय जनता पार्टी का अपना कार्यालय होना चाहिए। तब उस समय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने देश के हर जिले में भाजपा के अपने जिला कार्यालयों के निर्माण का बीड़ा उठाया और आदरणीय प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया। अब तक लगभग 230 जिला भाजपा कार्यालयों का निर्माण पूरा हो गया है। अन्य जिला कार्यालयों का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है। ये सभी कार्यालय सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। बिहार में भाजपा के 11 जिला कार्यालय पहले ही बन गए हैं। लंबे समय तक बिहार का प्रदेश भाजपा कार्यालय आर्यभवन में था। जनता पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश कार्यालय के लिए वीरचंद पटेल पथ पर यह भवन मिला। हम आज यहाँ तक पहुंचे हैं तो इसके पीछे हमारी चार-चार पीढ़ियों की त्याग और तपस्या है। हमें बलिदान को भूलना नहीं चाहिए। सभी कार्यालयों में कांफ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी, इंटरनेट और वीडियो कांफ्रेंसिंग की भी सुविधा है। भारतीय जनता पार्टी ने हार्डवेयर के रूप में भवन एवं अन्य सुविधाएं तैयार कर के दे दी है। अब पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सॉफ्टवेयर के रूप में नए-नए विचारों को सफलीभूत करने और पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य करते रहने की जिम्मेदारी है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ऑफिस नहीं, बल्कि कार्यालय होता है क्योंकि यह हमारी विचारधारा का जीता-जागता मंदिर है जो कभी बंद नहीं होता। हमारे लिए कार्यालय का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को संस्कारित कर उन्हें देश में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु परिवर्तन का माध्यम बनाना है तथा टीम भावना के साथ लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उन्हें तैयार करना है। याद रखिये, अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता। यहाँ कार्यकर्ताओं को यह संस्कार दिया जाता है कि एक साथ मिल कर कैसे काम करते हैं और किस तरह संगठन को ऊँचाइयों पर पहुंचा सकते हैं। यहाँ आने पर हमें जानकारी मिलती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करते हुए और आत्मबल को न गिरने देते हुए हमारे मनीषियों ने किस तरह तन-मन-धन अर्पित कर पार्टी को सींचा है और संगठन को खड़ा किया है। इसलिए अनौपचारिक शिक्षा का केन्द्र भी कार्यालय है। दुनिया में और देश में क्या हो रहा है? कौन-कौन सी घटनाएं घट रही हैं? ये घटनाएं किस तरह से घट रही हैं और उनके पीछे क्या-क्या कारण हैं? ये सारी जानकारी प्राप्त करने का और इस पर मंथन करने का केंद्र भाजपा कार्यालय है। हमें अपने कार्यालय का उपयोग पार्टी के लिए उचित रणनीति बनाने और भविष्य के लिए तैयारी हेतु करना चाहिए।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वैचारिक पृष्ठभूमि पर आधारित पार्टी है। यदि भाजपा विचारधारा आधारित पार्टी होती तो हम इतनी बड़ी लड़ाई कैसे लड़ सकते थे, इतना बड़ा संघर्ष कैसे कर सकते थे। जो पार्टियां विचारधारा आधारित नहीं होती तो उसे समाप्त होते देर भी नहीं लगती। जन संघ से लाखों-करोड़ों लोग सत्ता या किसी और लाभ के लिए नहीं जुड़े थे बल्कि वे तो सिर्फ और सिर्फ विचारधारा के कारण पहले जन संघ और बाद में भाजपा से जुड़े। हमारे कार्यकर्ता चुनाव लड़ते थे तो जीतते भले नहीं थे लेकिन पूरे मनोयोग से लड़ते थे क्योंकि वे विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे थे। हमारे पास ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की लंबी श्रृंखला है। कांग्रेस भले ही जितना चाहे, कैंप लगा ले, उससे कुछ नहीं होने वाला। उन्हें प्रशिक्षण, विचारधारा और संस्कार को पार्टी कार्यकर्ताओं में आरोपित करने में काफी लंबा समय लगेगा क्योंकि ये दो दिनों में नहीं आता है। विभिन्न पार्टियों में 20-30 साल रहने और काम करने के बाद लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। सवाल उठता है कि आखिर क्यों? इसलिए कि उन्हें समझ में गया है कि समाज एवं देश में परिवर्तन का उपकरण केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज भाजपा के विरोध में लड़ने वाली कोई राष्ट्रीय पार्टी अथवा विचारधारा रह नहीं गई है। राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के साथ क्षेत्रीय आकांक्षाओं की पूर्ति और विविधता में एकता - यह भारतीय जनता पार्टी के लिए महज एक नारा नहीं है बल्कि यह तो भाजपा का परिचय है। हमारे संस्थापक मनीषी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अखंड भारत की स्थापना और जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए आंदोलन किया और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। भाजपा ने इसके लिए अपना लक्ष्य निर्धारित किया और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की कुशल रणनीति के बल पर 05 अगस्त 2019 को धारा 370 धाराशायी हुआ और देश मेंएक विधान, एक प्रधान और एक निशान' का सपना साकार हुआ।

 

कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी क्षेत्रीय आकांक्षाओं को समझा ही नहीं। कभी कांग्रेस की दक्षिण भारत में मजबूत पकड़ थी लेकिन आज वह दक्षिण में कहीं दिखाई नहीं देती। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी संयुक्त राष्ट्र संघ में तमिलनाडु की चर्चा करते हैं, विश्व की सबसे पुरातन तमिल भाषा की महत्ता को रेखांकित करते हैं, संत कवि तिरुवल्लुवर के संदेशों को उद्धृत करते हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी उन नाम-अनाम मनीषियों की चर्चा करते हैं जिन्होंने अनगिनत कष्ट सहते हुए देश की आजादी और देश के विकास में अपना योगदान दिया है। अब हम दक्षिण भारत में भी सफलता प्राप्त कर रहे हैं। विचारधारा आधारित पार्टी होने के नाते हमारा मानना है कि आने वाले समय में हम दक्षिण भारत के उन राज्यों में भी कमल खिलाएंगे जहाँ अब तक हमारी सरकार नहीं बन पाई है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई परिवारवाद वाली राजनीतिक पार्टियों से है। जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक और बिहार-यूपी-बंगाल से लेकर तेलंगाना तक परिवारवादी पार्टियों ने विकास और गरीबों की उत्थान की राह में अनेक बाधाएं खड़ी की हैं। आज परिवारवादी पार्टियों की हालत खस्ता हो रही है। उत्तर प्रदेश में 287 सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस तो अब भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है। सभी क्षेत्रीय पार्टियां पहले क्षेत्रीय आकांक्षाओं को हवा देकर सत्ता में तो गई लेकिन बाद में केवल परिवारवाद की पार्टी बन कर रह गई। डीएमके, शिव सेना, राजद, सपा, तृणमूल कांग्रेस, टीआरएस, बीजद, लोकदल - ये सब इसी तरह की पार्टियां हैं। भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी चुनौती है - वंशवाद और परिवारवाद के खिलाफ लड़ाई। बिहार प्रजातंत्र की जननी है। प्रजातंत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती परिवारवाद है और लोकतंत्र को बचाने के लिए परिवारवाद से लड़ना ही होगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय एक तरह के पॉवर हाउस हैं। हमें इन कार्यालयों को विचारधारा युक्त करोड़ों कार्यकर्ताओं को तैयार करने का उपकरण बनाना है। याद रखिये, लड़ाई में जीत तभी मिलती है जब हम पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ लड़ते हैं। कल पटना वीमेंस कॉलेज से लेकर जेपी गोलंबर तक, हर बस ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, आम लोगों ने जो अभूतपूर्व स्वागत किया, यही भारतीय जनता पार्टी की ताकत है। भाजपा गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं की पार्टी है। विकास एवं जन-कल्याण का दूसरा नाम है - भाजपा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में लोक-कल्याणकारी सरकार की स्थापना की है। कोरोना काल में पिछले दो वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त आवश्यक राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारी सरकार ने 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए, 9 करोड़ गरीब परिवारों को गैस का कनेक्शन दिया, लगभग 40 करोड़ जन-धन खाते खोले, हर घर में बिजली पहुंचाई गई, गरीबों को घर दिए गए और लगभग 50 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित किया गया। हमें इन कार्यों को घर-घर पहुंचाना है और उन बूथों पर भी कमल खिलाना है जहाँ हम पहले पीछे रह गए थे।

************************

To Write Comment Please लॉगिन