Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while inaugurating SVNirtar Hospital Annexy in Cuttak (Odisha)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
30-09-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की गरिमामय उपस्थिति में कटक, ओड़िशा में स्वामी विवेकानंद नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ रिहेबिलीटेशन ट्रेनिंग एंड रिसर्च (SVNirtar) उप-भवन एवं चिकित्सा पार्क का उद्घाटन

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दिव्यांग बंधुओं के कल्याण के लिए सतत काम हो रहा है। आज स्वामी विवेकानंद नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ रिहेबिलीटेशन ट्रेनिंग एंड रिसर्च हॉस्पिटल के उप-भवन का उद्घाटन इस दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

*******************

भगवान् किसी को भी दिव्यांगता जैसी स्थिति दे लेकिन यदि ऐसी स्थिति आती है तो सम्मानपूर्वक इलाज कराना उनका अधिकार है और उन्हें सक्षम बनाने के लिए अच्छी सुविधायें उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। हम अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

*******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2017 की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति ने देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में मूलभूत परिवर्तन का सूत्रपात किया है।

*******************

पहले सिर्फ क्यूरेटिव हेल्थ अर्थात् बीमार पड़ने पर इलाज करने की सुविधा उपलब्ध कराने पर ही जोर दिया जाता था लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आज प्रिएंटिव, प्रोमोटिव, क्यूरेटिव, पैलेटिव, रिहेबिलीटेटिव और उसके बाद क्रॉस रेफरल की सुविधा उपलब्ध करने की कोशिश कर रही है।

*******************

पहले किसी भी बीमारी के टीके को देश में आने में वर्षों लग जाते थे लेकिन जब कोरोना महामारी ने देश में दस्तक दी तो आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से 9 महीने से भी कम समय में देश में दो-दो विश्वस्तरीय वैक्सीन का निर्माण हुआ और इसका रोल-आउट हुआ।

*******************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश में लगभग 1.50 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत गरीबों के स्वास्थ्य लाभ के लिए संजीवनी की तरह काम कर रही है।

*******************

मोदी सरकार में मेडिकल कॉलेज की संख्या में लगभग 50% और अंडरग्रेजुएट मेडिकल सीटों की संख्या में लगभग 75% की बढ़ोत्तरी हुई है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 वर्षों में 15 नए एम्स खोले गए। कांग्रेस के पूरे कार्यकाल में केवल एक एम्स बना। यूपीए सरकार के 10 वर्षों में कोई एम्स नहीं बन पाया।

*******************

ओड़िशा में भी केंद्र सरकार की सहायता से 6 मेडिकल कॉलेज और 3 सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक खोले गए हैं।

*******************

दिव्यांग शब्द का प्रयोग मानव समाज को इंसानियत का संदेश देता है। पहले दिव्यांग की केवल सात श्रेणियां थी, आज इस संबंध में 21 श्रेणियां बनाई गई हैं। पहले की सरकारों ने दिवांगों के बारे में कभी भी सही से सोचा और ही उनकी चिंता की। इसी कारण दिव्यांगता की श्रेणियां नहीं बढ़ाई गई।

*******************

रेलवे, हॉस्पिटल, हवाई अड्डे आदि कई सार्वजनिक जगहों पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। दिव्यांगों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार निरंतर काम कर रही है।

 *******************

मैं मानव कल्याण में लगे सभी चिकित्सकों को भी साधुवाद देता हूँ। भारत के चिकित्सक तो जन सेवा के लिए अपनी चिंता तक नहीं करते। कोरोना काल में हमने अपने चिकित्सकों के, अपने हेल्थ वर्करों के अद्वितीय सेवा भाव को महसूस किया है।

*******************

भारत ने पल्स पोलियो अभियान से देश को पोलियो मुक्त कर दिखाया। मैं पोलियो उन्मूलन अभियान में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को साधुवाद देता हूँ।

*******************

अब हमने देश को टीबी से मुक्त करने का निर्णय लिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम वर्ष 2025 तक भारत को टीबी से भी मुक्त करेंगे।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की गरिमामय उपस्थिति में आज शुक्रवार को कटक, ओड़िशा में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया गया। साथ ही, नवनिर्मित 100 बिस्तरों वाले SVNirtar पुनर्वास उप-भवन और चिकित्सा पार्क का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों के बीच सहायता और सहायक उपकरणों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि "पुनर्वास उप-भवन" के नाम से मौजूदा अस्पताल का विस्तार किया गया है जिससे दिव्यांगजनों को बहुत मदद मिलेगी। उप-भवन के बनने से चिकित्सा सेवाओं और इसकी गुणवत्ता में सुधार आयेगा। SVNirtar दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध की जाने वाली व्यापक पुनर्वास सेवाओं में महत्‍वपूर्ण साबित होगा।

 

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस परियोजना से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। पहले किसी भी बीमारी के टीके को देश में आने में वर्षों लग जाते थे लेकिन जब कोरोना महामारी ने देश में दस्तक दी तो आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से 9 महीने से भी कम समय में देश में दो-दो विश्वस्तरीय वैक्सीन का निर्माण हुआ और इसका रोल-आउट हुआ। मतलब यह कि वैक्सीन निर्माण में भारत अब आत्मनिर्भरता के पथ पर तेजी से अग्रसर हो चला है। रिकॉर्ड समय में देश ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया था। भारत में अब तक कोरोना के 217 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। यह आत्मनिर्भर भारत की पहचान है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी नीतियों से भारत पीपीई किट्स, वेंटीलेटर्स एवं अन्य उपकरणों के निर्माण में आत्मनिर्भर बना। भारत ने दुनिया के कई देशों को वैक्सीन से मदद भी की।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना के कठिन काल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम किया। विगत दो वर्षों से देश के 80 करोड़ लोगों को गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है। हाल ही में हमारी सरकार ने इस योजना को तीन महीने का और विस्तार दिया है। आज विश्व स्वास्थ्य संगठन भी यह स्वीकार कर रहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना प्रबंधन के साथ-साथ देश के अर्थतंत्र की गति को भी धीमा नहीं पड़ने दिया। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यापक आर्थिक सुधारों से भारत में लगभग 12.3% लोग अत्यधिक गरीबी की रेखा से बाहर निकले हैं और भारत अत्यंत गरीबी को 1% के भीतर रखने में सफल रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2017 की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति ने देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में मूलभूत परिवर्तन का सूत्रपात किया है। आज इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि लोग अस्वस्थ ही हों। पहले सिर्फ क्यूरेटिव हेल्थ अर्थात् बीमार पड़ने पर इलाज करने की सुविधा उपलब्ध कराने पर ही जोर दिया जाता था लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आज प्रिएंटिव, प्रोमोटिव, क्यूरेटिव, पैलेटिव, रिहेबिलीटेटिव और उसके बाद क्रॉस रेफरल की सुविधा उपलब्ध करने की कोशिश कर रही है। नई स्वास्थ्य नीति की वजह से ही यह परिवर्तन आया है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश में लगभग 1.50 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं। अब तक लगभग 1.18 हेल्थ एडं वेलनेस सेंटर बन चुके हैं। 30 से अधिक उम्र वाले लोगों की रक्तचाप, मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जांच सहित कई अन्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थाई ताकि व्यक्त कितना स्वस्थ है या उसे हृदय रोग, रक्तचाप या मानसिक बीमारी के तो कोई लक्षण नहीं हैं। इस तरह की जांच होने से लोगों को बीमारी से बचाने में मदद मिलेगी। प्रमोटीव हेत्थ के लिए हर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में योग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। एम्स में आयुष ब्लॉक खोला गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है। विगत 8 वर्षों में ओड़िशा में केंद्र सरकार की ओर से 6 मेडिकल कॉलेज और 3 सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक खोले गए हैं। देश में 2014 से पहले केवल 387 मेडिकल कॉलेज थे जो आज विगत 8 वर्षों में बढ़ कर 598 हो गए हैं। मलतब यह कि मोदी सरकार में मेडिकल कॉलेज की संख्या में लगभग 50% की बढ़ोत्तरी हुई है। 2014 में अंडरग्रेजुएट मेडिकल सीटों की संख्या लगभग 51,000 थी जो आज बढ़ कर लगभग 90,000 हो गई है। अर्थात् अंडरग्रेजुएट मेडिकल सीटों की संख्या में लगभग 75% की बढ़ोत्तरी हुई है। देश में जब तक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार नहीं आई, तब तक देश में केवल एक ही ऑल इंडिया मेडिकल सायंस (एम्स) था। श्रद्धेय अटल जी की सरकार में देश में 6 एम्स बने। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में कोई एम्स नहीं बन पाया। जब केंद्र में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई और श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो देश में पुनः अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के लिए एम्स का निर्माण शुरू हुआ। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में देश में 15 नए एम्स बने हैं तथा कई और बन रहे हैं। ओड़िशा के बालासोर, बारिपदा, बोलांगिर, कोरापुट और महाप्रभु जगन्नाथ की पावन नगरी पुरी में भी मेडिकल कॉलेज खोले गए। इसके अलावे कालाहांडी और अन्य जिलों में भी मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग शब्द का प्रयोग मानव समाज को इंसानियत का संदेश देता है। हमें अपने दिव्यांग भाइयों की सेवा और चिंता करनी चाहिए। पहले दिव्यांग की केवल सात श्रेणियां थी, आज इस संबंध में 21 श्रेणियां बनाई गई हैं। पहले की सरकारों ने दिवांगों के बारे में कभी भी सही से सोचा और ही उनकी चिंता की। इसी कारण दिव्यांगता की श्रेणियां नहीं बढ़ाई गई। आज कई खेलों में दिव्यांगों की प्रतिस्पर्द्धा आयोजित की जा रही है। रेलवे, हॉस्पिटल, हवाई अड्डे आदि कई सार्वजनिक जगहों पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। लगभग 35 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और 55 घरेलू हवाई अड्डों पर दिव्यांग बंधुओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है। नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ साइन लैंग्वेजेज की भी स्थापना हो रही है। दिव्यांगों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार निरंतर काम कर रही है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज कटक में 100 बिस्तर वाले हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ है। यह दिव्यांग बंधुओं के कल्याण की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दिव्यांग बंधुओं के कल्याण के लिए सतत काम हो रहा है और इस संस्थान को और विकसित करने के लिए और भी काम किया जाएगा। भगवान् किसी को भी दिव्यांगता जैसी स्थिति दे लेकिन यदि ऐसी स्थिति आती है तो सम्मानपूर्वक इलाज कराना उनका अधिकार है और ऐसी सुविधा उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। हम अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। मैं मानव कल्याण में लगे सभी चिकित्सकों को भी साधुवाद देता हूँ। भारत के चिकित्सक तो जन सेवा के लिए अपनी चिंता तक नहीं करते। कोरोना काल में हमने अपने चिकित्सकों के, अपने हेल्थ वर्करों के अद्वितीय सेवा भाव को महसूस किया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत ने पल्स पोलियो अभियान से देश को पोलियो मुक्त कर दिखाया। मैं पोलियो उन्मूलन अभियान में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को साधुवाद देता हूँ। उन्होंने देश को पोलियो मुक्त बनाने में परिश्रम की पराकाष्ठा की। अब हमने देश को टीबी से मुक्त करने का निर्णय लिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम वर्ष 2025 तक भारत को टीबी से भी मुक्त करेंगे। हमारे हेल्थ वर्कर्स दिव्यांग बंधुओं को सक्षम बनाते हैं, यह मानवता का काम है। हमारे हेल्थ-वर्कर्स को अपने कार्य के लिए किसी से भी सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे मानवता की सेवा के लिए समर्पित भाव से काम करते हैं।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन