Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Booth Adhyaksh Sammelan in Meerut (U.P.)


11-12-2021
Press Release

  

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा मेरठ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पार्टी के लिए जो समर्पण, संगठन के लिए जो उत्साह और जन-जन की भलाई के लिए जो संघर्ष का जज्बा मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं में देखा है, उससे स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की भव्य विजय निश्चित है।

***********************

हम प्रजातंत्र के पुजारी हैं, वे दंगातंत्र के पुजारी हैं। अखिलेश सरकार में 700 से अधिक दंगे हुए, 100 से अधिक लोगों ने इन दंगों में अपनी जानें गंवाई। हमें 27 अगस्त 2013 को शुरू हुआ मुजफ्फरनगर का दंगा भी याद है और यह भी कि किस तरह सचिन और गौरव के हत्यारे को अखिलेश सरकार ने छुड़ाया था।

***********************

सपा के नेता अपना पुराना चेहरा ढँक कर नए चेहरे में आने का प्रयास कर रहे हैं। मैं आज स्पष्ट शब्दों में यह कहना चाहता हूँ कि ये नई सपा नहीं है, ये वही सपा है।

***********************

अखिलेश सरकार में 15 आतंकी पकड़े गए थे, तब सपा सरकार ने इन्हें बेगुनाह कहकर छुड़ा लिया था। बाद में हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन आतंकियों को फिर से गिरफ्तार किया गया और वे दोषी करार दिए गए। इनमें से चार को फांसी हुई और कई को उम्रकैद हुई। ये वंशवाद प्रोडक्ट का जीता-जागता उदाहरण है कि किस तरह ये राष्ट्र हित को वोट की खातिर बेच डालते हैं।

***********************

बाकी सारे दल किसी किसी जाति और समुदाय विशेष की राजनीति करते हैं, देश को खंडित करने वाली ताकतों को प्रश्रय देते हैं, सरदार पटेल की जगह जिन्ना को आदर्श मानकर देश के खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं। यह भाजपा जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर जन-जन के कल्याण के लिए काम करती है।

***********************

गन्ना का भुगतान हमारी विकास की नीति को रेखांकित करता है जबकि जिन्ना उनकी राजनीति का आधार है। हम गन्ने पर भी चुनाव लड़कर जनता का विश्वास जीतेंगे और जिन्ना वाली मानसिकता पर भी विजय प्राप्त करेंगे।

***********************

मायावती सरकार के शासनकाल में लगभग 19 चीनी मिलें बंद हो गई और कई चीनी मिलें कौड़ियों के भाव बेच दी गईं। अखिलेश सरकार के समय भी लगभग 11 चीनी मिलें बंद हुई लेकिन चीनी मिलों के खुलने का काम योगी आदित्यनाथ सरकार में शुरू हुआ है। 

***********************

अब तक गन्ना किसानों को अकेले उत्तर प्रदेश में लगभग 1.41 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। ध्यान देने वाली बात यह है कि योगी सरकार ने अखिलेश सरकार के समय का भी बकाये का लगभग 11,000 करोड़ रुपये भुगतान किसानों को किया है।

***********************

बसपा की सरकार और अखिलेश की सपा सरकार ने अपने शासनकाल में किसानों को जितना गन्ने का भुगतान किया था, उससे कहीं अधिक भुगतान भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार में हुआ है।

***********************

किसानों का हितैषी होने का दंभ भरने का दावा करने वाले तो कई नेता हुए लेकिन कृषि एवं किसानों के विकास के लिए जो कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया, वह आज तक किसी ने भी नहीं किया।

***********************

कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के समय देश का कृषि बजट महज 23,000cr रुपये का था जबकि आज यह 1,23,000cr रुपये का है। आज उत्तर प्रदेश का बजट 5.12 लाख करोड़ रुपये है जो सर्वाधिक है। योगी आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश में लगभग 86 लाख किसानों के लगभग 36,000 रुपये का कृषि ऋण माफ़ हुआ है।

***********************

कांग्रेस ने एक बार ही किसानों के केवल 57 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल किसान सम्मान निधि में ही अब तक 1.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पहुंचा दी है।

***********************

यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिनसे स्वामीनाथन कमिटी की सिफारिशों को लागू किया और एमएसपी को लागत के डेढ़ गुने से भी ज्यादा किया जबकि कांग्रेस वर्षों तक इस विषय को ठंडे बस्ते में डाल चुकी थी। इस बार रिकॉर्ड मात्रा में एमएसपी पर खरीद भी हुई है और भुगतान भी।

***********************

आज उत्तर प्रदेश में हर जगह शांति है, कहीं भी साम्प्रदायिक तनाव नहीं है। याद कीजिये कैराना की घटना, पलायन का दौर और मुजफ्फरनगर के दंगे - यही तो है दंगा तंत्र। इस दंगा तंत्र को ख़त्म कर योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रजातंत्र की नींव पर अंत्योदय के सिद्धांत पर सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी विकास का नया अध्याय शुरू किया है।

***********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश में आज दो-दो एम्स खुले हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और योगी आदित्यनाथ जी की डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश में 30 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं और 2022 तक ये संख्या 42 हो जायेगी।

***********************

माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास को एक नया आयाम दिया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर एक्सप्रेस-वे, गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे, बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, विंध्याचल कॉरिडोर जैसे अनेकों उदाहरण इसकी बानगी है।

***********************

विपक्षी नेताओं ने वैक्सीन को लेकर जनता को गुमराह करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा। कहते थे कि ये मोदी टीका है, बीजेपी की वैक्सीन है - अब वही टीका तो लगा कर घूम रहे हो। कैसा लगा मोदी टीका, बीजेपी का टीका? जल्द ही लाल टोपी भी केसरिया हो जायेगी।

***********************

कोरोना काल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसी भी गरीब को भूखा सोने देने का प्रण लिया और 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त अनाज पहुँचाया। पिछले वर्ष अप्रैल से लेकर नवम्बर तक यह अभियान चला और इस वर्ष भी अप्रैल से यह अभियान चल रहा है जो अगले साल मार्च तक जारी रहेगा।

***********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज शनिवार को मेरठ में लगभग 23 हजार बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद किया और उन्हें आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के संदर्भ में जीत के मंत्र दिए। इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, उप-मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा, प्रदेश के भाजपा प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह जी, चुनाव सह-प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर, केंद्रीय मंत्री श्री वी के सिंह, श्री संजीव बालियान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश का काम देखने वाले श्री संजय भाटिया, और क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, सहित राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रीगण, विधायक, क्षेत्र के सांसद, प्रदेश और क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर श्री नड्डा तीन दिवसीय प्रवास पर आज उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। वे आज मेरठ में कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे। कल वे एटा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे और साथ ही अलग-अलग कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे।

 

भगवान् श्रीराम, भगवान् श्री कृष्ण, भगवान् गौतम बुद्ध एवं ऋषि-मुनियों की पावन धरा और स्वतंत्रता सेनानियों की वीर भूमि को नमन करते हुए श्री नड्डा ने आजादी के प्रथम संग्राम के नायक मंगल पांडे को भी नमन किया। कार्यकर्ताओं के सैलाब से गदगद दिखे भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बाकी दलों की जनसभा में जितनी संख्या होती है, उससे कहीं अधिक कार्यकर्ता तो भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में होते हैं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए जो समर्पण, संगठन के लिए जो उत्साह और जन-जन की भलाई के लिए जो संघर्ष का जज्बा मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं में देखा है, उससे स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भव्य विजय निश्चित है, इसे कोई रोक नहीं सकता।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी है जहाँ गरीब से गरीब परिवार से आने वाले कार्यकर्ता भी अपने परिश्रम और मेधा के बल पर पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं, देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पद को सुशोभित कर सकते हैं। बाकी सभी पार्टियों में एक विशेष परिवार में बेटा, भतीजा या चाचा होना जरूरी है। अब तो इन पार्टियों में वंशवाद इतना मजबूत हो चुका है कि चाचा भी किनारे कर दिए जा रहे हैं। आज जम्मू-कश्मीर से लेकर पश्चिम बंगाल तक, उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र तक, तेलंगाना से लेकर तमिलनाडु तक विपक्षी पार्टियों में वंशवाद घर कर गया है। विपक्षी दलों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बाकी सारे दल किसी किसी जाति और समुदाय विशेष की राजनीति करते हैं, देश को खंडित करने वाली ताकतों को प्रश्रय देते हैं, सरदार पटेल की जगह जिन्ना को आदर्श मानकर देश के खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं। यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति पर जन-जन के कल्याण के लिए काम करती है।

 

समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर करारा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा के नेता अपना पुराना चेहरा ढँक कर नए चेहरे में आने का प्रयास कर रहे हैं। मैं आज स्पष्ट शब्दों में यह कहना चाहता हूँ कि ये नई सपा नहीं है, ये वही सपा है। अखिलेश सरकार में 15 आतंकी पकड़े गए थे, तब सपा सरकार ने ये कहकर इन आतंकियों को छुड़ा लिया कि ये दोषी नहीं हैं। बाद में हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन आतंकियों को फिर से गिरफ्तार किया गया, उन पर मुकद्दमा चला और वे दोषी करार दिए गए। इनका गुनाह इतना संगीन था कि इनमें से चार को फांसी हुई और कई को उम्रकैद हुई। ये वंशवाद प्रोडक्ट का जीता-जागता उदाहरण है कि किस तरह ये राष्ट्र हित को वोट की खातिर बेच डालते हैं। उत्तर प्रदेश की जनता को यह भी याद होगा कि किस तरह अखिलेश सरकार में प्रदेश के पूर्व डीजीपी और उनके साथ दर्जनों लोगों पर फर्जी तरीके से फंसाया गया, उन पर मुकद्दमे चलाये गए। उसके खिलाफ भी हमने लड़ाई लड़ी और न्याय की जीत हुई। हम प्रजातंत्र के पुजारी हैं, वे दंगातंत्र के पुजारी हैं। अखिलेश सरकार में 700 से अधिक दंगे हुए, 100 से अधिक लोगों ने इन दंगों में अपनी जानें गंवाई। हमें 27 अगस्त 2013 को शुरू हुआ मुजफ्फरनगर का दंगा भी याद है। हमें यह भी याद है कि किस तरह सचिन और गौरव की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी और फिर आरोपियों को अखिलेश सरकार ने छुड़ाया था। आज उत्तर प्रदेश में हर जगह शांति है, कहीं भी साम्प्रदायिक तनाव नहीं है और विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। याद कीजिये कैराना की घटना, याद कीजिये अखिलेश सरकार में पलायन का दौर, याद कीजिये मुजफ्फरनगर के दंगे - यही तो है दंगा तंत्र। इस दंगा तंत्र को ख़त्म कर योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रजातंत्र की नींव पर अंत्योदय के सिद्धांत पर सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी विकास का नया अध्याय शुरू किया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि किसानों का हितैषी होने का दंभ भरने का दावा आज कल के कई नेता करते हैं लेकिन किसानों के लिए जब काम करने की बारी आई तो कृषि एवं किसानों के विकास के लिए जो कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया, वह आज तक किसी ने भी नहीं किया। कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के समय देश का कृषि बजट महज 23,000 करोड़ रुपये का था जबकि आज यह 1,23,000 करोड़ रुपये का है। पहले चुनाव आते ही कांग्रेस पार्टी किसानों की कर्ज माफी का राग अलापने लगती थी लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार के दस वर्षों में केवल एक बार ही किसानों का कर्ज माफ़ हुआ, वह भी केवल 57 हजार करोड़ रुपये जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल किसान सम्मान निधि में ही अब तक 1.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पहुंचा दी है। आज करोड़ों किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल रहा है, स्वायल हेल्थ कार्ड का लाभ मिल रहा है, किसान मानधन योजना के तहत किसानों के लिए मासिक पेंशन की व्यवस्था हुई है और डीएपी खाद पर प्रति बोरी 12,00 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। हमारी सरकार ने एमएसपी पर कमिटी बनाई है लेकिन यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिनसे स्वामीनाथन कमिटी की सिफारिशों को लागू किया और एमएसपी को लागत के डेढ़ गुने से भी ज्यादा किया जबकि कांग्रेस वर्षों तक इस विषय को ठंडे बस्ते में डाल चुकी थी। इस बार रिकॉर्ड मात्रा में एमएसपी पर खरीद भी हुई है और भुगतान भी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जहाँ तक उत्तर प्रदेश की बात है तो उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को गन्ने का रिकॉर्ड भुगतान किया है। अब तक गन्ना किसानों को अकेले उत्तर प्रदेश में लगभग 1.41 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। ध्यान देने वाली बात यह है कि योगी सरकार ने अखिलेश सरकार के समय का भी बकाये का लगभग 11,000 करोड़ रुपये भुगतान किसानों को किया है। बसपा की सरकार और अखिलेश की सपा सरकार ने अपने शासनकाल में किसानों को जितना गन्ने का भुगतान किया था, उससे कहीं अधिक भुगतान भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार में हुआ है। सपा-बसपा और कांग्रेस पर बरसते हुए श्री नड्डा ने कहा कि गन्ना का भुगतान हमारी विकास की नीति को रेखांकित करता है जबकि जिन्ना उनकी राजनीति का आधार है। हम गन्ने पर भी चुनाव लड़कर जनता का विश्वास जीतेंगे और जिन्ना वाली मानसिकता पर भी विजय प्राप्त करेंगे। मायावती सरकार के शासनकाल में लगभग 19 चीनी मिलें बंद हो गई और कई चीनी मिलें कौड़ियों के भाव बेच दी गईं। अखिलेश सरकार के समय भी लगभग 11 चीनी मिलें बंद हुई लेकिन चीनी मिलों के खुलने का काम योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार के समय शुरू हुआ है, हमारी सरकार में यूपी में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई।

 

उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हुए व्यापक सुधार की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया है। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के खुलने पर बंदिशें लगाई गई थीं, यह यूनिवर्सिटी शुरू हुई योगी आदित्यनाथ सर्कार में। आयुष की मेडिकल यूनिवर्सिटी भी खुली हमारी योगी सरकार में। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश में आज दो-दो एम्स खुले हैं और संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीटयूट का भी विस्तार हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और योगी आदित्यनाथ जी की डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश में 30 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं और 2022 तक ये संख्या 42 हो जायेगी। माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास को एक नया आयाम दिया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर एक्सप्रेस-वे, गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे, बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, विंध्याचल कॉरिडोर जैसे अनेकों उदाहरण इसकी बानगी है। आज उत्तर प्रदेश का बजट 5.12 लाख करोड़ रुपये है जो सर्वाधिक है। योगी आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश में लगभग 86 लाख किसानों के लगभग 36,000 रुपये का कृषि ऋण माफ़ हुआ है। कनेक्टिविटी हो या इन्फ्रास्ट्रक्चर - हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश आज विकास की बदलती तस्वीर को महसूस कर रहा है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नेतृत्व, पार्टी और कार्यकर्ता की पहचान विपत्ति काल में ही होती है। कोरोना काल में में जब सारी पार्टियाँ क्वारंटाइन हो गई थी और आइसोलेशन में चली गई थी, तब केवल और केवल भाजपा थी जिसके कार्यकर्ता अपने प्राणों की परवाह किये बगैर जन-जन की सेवा में लगे हुए थे। कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक लगभग 25 करोड़ लोगों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में भोजन और राशन का प्रबंध किया। दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज गति से चलने वाला वैक्सीनेशन अभियान भारत में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहा है। देश में अब तक 130 करोड़ से अधिक कोविड टीके लग चुके हैं। कोरोना के खिलाफ देशवासियों को साथ में लेते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस तरह निर्णायक लड़ाई लड़ी, उसने दुनिया को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया। पहले बीमारियों का टीका आने में बरसों लग जाते थे लेकिन प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से 9 महीने से भी कम समय में देश में दो-दो टीके विकसित हुए। विपक्षी नेताओं ने वैक्सीन को लेकर जनता को गुमराह करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा। कहते थे कि ये मोदी टीका है, बीजेपी की वैक्सीन है - अब वही टीका तो लगा कर घूम रहे हो। कैसा लगा मोदी टीका, बीजेपी का टीका? जल्द ही लाल टोपी भी केसरिया हो जायेगी। पहले जब महामारी आती थी तो लोग बीमारी से अधिक भुखमरी से मर जाते थे लेकिन जब कोरोना ने दस्तक दी तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसी भी देशवासी को भूखा सोने देने का प्रण लिया और 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त अनाज पहुंचाने का प्रबंध किया। पिछले वर्ष अप्रैल से लेकर नवम्बर तक यह अभियान चलाया गया और इस वर्ष भी अप्रैल से यह अभियान चल रहा है जो अगले साल मार्च तक जारी रहेगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आजादी के 70 सालों से बार-बार हम एक नारा लगाते थे - एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा लेकिन इस नारे को साकार किया मानननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित भाई शाह जी की कुशल रणनीति ने। वर्षों बाद करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को भी ट्रिपल तलाक के दंश से आजादी मिली। श्रीराम मंदिर के मार्ग में जो लोग रोड़ा अटकाते थे और जो कांग्रेसी इसपर अदालत का फैसला टालने की कोशिशें कर रहे थे, जनता ने उन्हें करारा जवाब देते हुए हटा दिया। हमने भगवान् श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने का जो संकल्प लिया था, वह भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर पूरा हुआ।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन