Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Booth Adhyaksh Sammelan in Etah (U.P.).


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
12-12-2021
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा एटा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आज मैं ब्रज क्षेत्र के 28,222 बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद कर रहा हूँ। मीडिया और दुनिया देखे कि यह भारतीय जनता पार्टी की जन-सभा नहीं, बल्कि ब्रज क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन है। उत्तर प्रदेश में विकास की लहर है। भाजपा की भव्य विजय तय है।

***********************

भाजपा को छोड़ कर, बाकी सभी राजनीतिक पार्टियां वंशवाद, परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण से ग्रस्त हैं। कोई जिन्ना के नाम पर जीता है तो कोई जातिवाद के नाम पर तो कोई तुष्टिकरण के नाम पर।

***********************

यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जो विचारधारा के आधार पर बढ़ती है, सेवा ही संगठन के मंत्र को जमीन पर उतारती है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर सब का सशक्तिकरण करती है।

***********************

हम गन्ना की बात करते हैं लेकिन उनके मुंह से जिन्ना निकलता है। आज देश और प्रदेश को खतरा उन लोगों से है जो तुष्टिकरण और कुर्सी पाने की खातिर देश के एकीकरण के सूत्रधार सरदार पटेल की जगह देश को विभाजित करने वाले किरदार जिन्ना का जिन्न निकालते हैं। मुझे विश्वास है कि इस जिन्ना के जिन्न को वापस बोतल में बंद करने का कार्य उत्तर प्रदेश की जनता करेगी।

***********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त और माफिया मुक्त राज्य बना है। लेकिन, उत्तर प्रदेश की जनता को वो दिन भी याद है जब प्रदेश में प्रजातंत्र नहीं, दंगा तंत्र का शासन था।

***********************

यूपी की जनता कैसे भूल सकती है मुजफ्फरनगर का दंश, कैराना से पलायन और तुष्टिकरण की राजनीति का कालखंड! सपा वालों ने पोस्टर से कईयों की तस्वीर हटा दी है लेकिन याद रखें कि ये नई सपा नहीं है, ये वही सपा है। प्रदेश के विकास के लिए ऐसे लोगों को घर बिठाना और हर बूथ पर कमल खिलाना जरूरी है।

***********************

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब तक गन्ना किसानों को लगभग 1.41 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया है जो सर्वाधिक है। साथ ही, हमारी योगी सरकार ने अखिलेश सरकार के 11,000 करोड़ रुपये के उधार का भी भुगतान किया है।

***********************

मायावती सरकार के शासनकाल में 29 चीनी मिलें औने-पौने दाम में बेच दी गई, लगभग 21 चीनी मिलें बंद हो गई। सपा की अखिलेश सरकार में भी 11 चीने मिलें बंद हुई लेकिन हमारी सरकार में चीनी मिलने खुलनी शुरू हुई। इसी से फर्क स्पष्ट हो जाता है कि जब सोच ईमानदार होता है तो काम दमदार होता है।

***********************

डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश में अब तक 30 मेडिकल कॉलेज बनाए जा चुके हैं और अगले साल तक ये बढ़ कर 42 हो जायेंगे। देश में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में होंगे। अब उत्तर प्रदेश में स्टेट-वे की बजाय एक्स्प्रे-वे का नेटवर्क बिछाया जा चुका है।

***********************

हमारे लिए सत्ता सेवा का माध्यम है, देश के नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का माध्यम है, देश को मजबूत बनाने का माध्यम है। उत्तर प्रदेश की जनता को डबल इंजन की सरकार में डबल लाभ मिल रहा है।

***********************

क्या सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकार रहते भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ हो पाता? ट्रिपल तलाक ख़त्म हो पाता? धारा 370 धाराशायी होता? कदापि नहीं। आज श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ जब केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हैं।

***********************

किसानों का नेता होने का दावा करने वाले तो कई हुए लेकिन इन लोगों ने किसानों के नाम पर केवल नेतागिरी की, उनका भला नहीं किया। किसानों का कल्याण हुआ और कृषि का विकास हुआ तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में।

***********************

मोदी सरकार में किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 11 करोड़ किसानों को लगभग 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता दी गई है। प्रति बोरी डीएपी पर 1200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है जिसके चलते 2400 रुपये की बोरी किसानों को महज 1200 रुपये में मिल रही है।

***********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज अपने उत्तर प्रदेश प्रवास के दूसरे दिन रविवार को एटा में ब्रज क्षेत्र के लगभग 28,222 बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद किया और उन्हें विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जीत का मंत्र दिया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती बेबी रानी मौर्य, केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, श्री बी एल वर्मा, श्री एसपी सिंह बघेल और राज्य सरकार में मंत्री श्री सुरेश खन्ना, श्री श्रीकांत शर्मा एवं क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री राजवीर सिंह सहित राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रीगण, विधायक, क्षेत्र के सांसद, प्रदेश और क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

उत्तर प्रदेश की पावन धरा का शत-शत वंदन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के अधिष्ठाता रहे हम सबके प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मभूमि भी यही है। मैं इस वंदनीय भूमि को कोटि-कोटि नमन करता हूँ। उन्होंने कहा कि आज मैं ब्रज क्षेत्र के 28,222 बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद कर रहा हूँ। मीडिया और दुनिया देखे कि यह भारतीय जनता पार्टी की जन-सभा नहीं, बल्कि एक क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन है। हमारे कार्यकर्ता परिश्रमी हैं, सेवाव्रती हैं और जन-जन के लिए काम आने वाले हैं। उनकी कर्तव्यपरायणता और निष्ठा अतुलनीय है क्योंकि हमारी सरकार का सोच ईमानदार है, काम दमदार है। कोरोना काल में जिस तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की परवाह करते हुए जन-जन की सेवा की औरसेवा ही संगठन' के मंत्र को जमीन पर उतारा, इसके लिए उनकी जितनी भी सराहना की जाय, कम है। मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मानवता की अद्भुत सेवा के लिए हृदय की गहराइयों से साधुवाद देता हूँ।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज देश में जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं, उन सबमें आंतरिक लोकतंत्र केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी में ही है। भाजपा में आज के बूथ अध्यक्ष कल के प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं, देश के प्रधानमंत्री पद की गरिमा बढ़ा सकते हैं लेकिन दूसरी पार्टियों में यहाँ तक पहुँचने के लिए किसी एक परिवार में जन्म लेना पड़ता है। भाजपा में कार्यकर्ता, वंशवाद के आधार पर नहीं, कर्म और मेधा के आधार पर आगे बढ़ते हैं। भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर, देश की लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां वंशवाद, परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के आधार पर चलती है। कोई जिन्ना के नाम पर जीता है, कोई जातिवाद के नाम पर तो कोई तुष्टिकरण के नाम पर लेकिन भारतीय जनता पार्टी विचारधारा के आधार पर बढ़ती है, सेवा ही संगठन के मंत्र को जमीन पर उतारती है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर सब का सशक्तिकरण करती है। हमारे लिए सत्ता सेवा का माध्यम है, देश के नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का माध्यम है, देश को मजबूत बनाने का माध्यम है।

 

श्री नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्या आज से पहले किसी ने सोचा भी था कि देश से धारा 370 कभी ख़त्म हो सकेगा? क्या किसी ने कल्पना भी की थी अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो पायेगा? किया किसी ने यह सोचा था कि ट्रिपल तलाक कभी देश से ख़त्म होगा? लेकिन, इन सभी समस्याओं का पूर्णकालिक समाधान हुआ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उनकी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के बल पर। क्या सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकार रहते भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ हो पाता? कदापि नहीं। आज श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ जब केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हैं।

 

विपक्ष पर हमला करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों का नेता होने का दावा करने वाले तो कई हुए लेकिन इन लोगों ने किसानों के नाम पर केवल नेतागिरी की, उनका भला नहीं किया। किसानों का कल्याण हुआ और कृषि का विकास हुआ तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में। कांग्रेस की सरकार में केवल एक बार किसानों का कर्ज माफ़ हुआ, वह भी केवल 57,000 करोड़ रुपये जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के लगभग 11 करोड़ किसानों के बैंक एकाउंट में केवल एक योजना (किसान सम्मान निधि) में ही 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि पहुंचा दी है। भारत सरकार प्रति बोरी डीएपी पर 1200 रुपये की सब्सिडी दे रही है जिसके चलते 2400 रुपये की बोरी किसानों को महज 1200 रुपये में मिल रही है। करोड़ों किसान फसल बीमा योजना और स्वायल हेल्थ कार्ड योजना से लाभान्वित हुए हैं। किसान मानधन योजना के तहत लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए मासिक पेंशन की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से हर खेत तक पानी उपलब्ध कराया जा रहा है और खेत से लेकर खलिहान तक फसल सुरक्षा कवच तैयार किया गया है।

 

उत्तर प्रदेश में विकास कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब तक गन्ना किसानों को लगभग 1.41 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया है जो सर्वाधिक है। साथ ही, हमारी योगी सरकार ने अखिलेश सरकार के 11,000 करोड़ रुपये के उधार का भी भुगतान किया है। मायावती सरकार के शासनकाल में 29 चीनी मिलें औने-पौने दाम में बेच दी गई, लगभग 21 चीनी मिलें बंद हो गई। सपा की अखिलेश सरकार में भी 11 चीने मिलें बंद हुई लेकिन हमारी सरकार में चीनी मिलने खुलनी शुरू हुई। इसी से फर्क स्पष्ट हो जाता है कि जब सोच ईमानदार होता है तो काम दमदार होता है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री था तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से एटा में मेडिकल कॉलेज दिया गया। यूपी में दो-दो एम्स बनाए गए, कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किया गया। डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश में अब तक 30 मेडिकल कॉलेज बनाए जा चुके हैं और अगले साल तक ये बढ़ कर 42 हो जायेंगे। देश में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में होंगे। अब उत्तर प्रदेश में स्टेट-वे की बजाय एक्स्प्रे-वे का नेटवर्क बिछाया जा चुका है। कई रूट्स पर मेट्रो का काम शुरू हो गया है। आयुष्मान भारत, आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना - ये सभी उत्तर प्रदेश के विकास को गति दे रहे हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश स्तर पर भी कई लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों की शुरुआत की है जिसके बल पर उत्तर प्रदेश की जनता को डबल इंजन की सरकार में डबल लाभ मिल रहा है।

 

विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हम गन्ना की बात करते हैं लेकिन उनके मुंह से जिन्ना निकलता है। आज देश और प्रदेश को खतरा उन लोगों से है जो तुष्टिकरण की राजनीति के खातिर, किसी भी तरह से कुर्सी पाने की खातिर देश के एकीकरण के सूत्रधार सरदार पटेल की जगह देश को विभाजित करने वाले किरदार जिन्ना का जिन्न निकालते हैं। मुझे विश्वास है कि इस जिन्ना के जिन्न को वापस बोतल में बंद करने का कार्य उत्तर प्रदेश की जनता करेगी।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त और माफिया मुक्त राज्य बना है। लेकिन, उत्तर प्रदेश की जनता को वो दिन भी याद है जब प्रदेश में प्रजातंत्र नहीं, दंगा तंत्र का शासन था। उत्तर प्रदेश की जनता कैसे भूल सकती है मुजफ्फरनगर का दंश, कैराना से पलायन और तुष्टिकरण की राजनीति का कालखंड! सपा वालों ने पोस्टर से कईयों की तस्वीर हटा दी है लेकिन याद रखें कि ये नई सपा नहीं है, ये वही सपा है। उत्तर प्रदेश के विकास के लिए ऐसे लोगों को घर बिठाना और हर बूथ पर कमल खिलाना जरूरी है। हमारे पास देश और प्रदेश के विकास के लिए नेता है, नेतृत्व है, नीति है, नीयत है और कार्यक्रम भी  लेकिन विपक्ष के पास नेता है, नीति और नीयत तो है ही नहीं। उनकी नीयत एक ही है - बस किसी भी तरह से कुर्सी पर काबिज होना। हमें रुकना नहीं है, झुकना नहीं है, थकना नहीं है बल्कि राष्ट्र सेवा और जन-जन की सेवा में जुटना है, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाना है और योगी आदित्यनाथ सरकार को मजबूत करना है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन