Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Micro Donation Rally org by BJYM virtually


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
23-01-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित माइक्रो डोनेशन वर्चुअल रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

जिसन्यू इंडिया' का सपना नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देखा था, वह सपना भारत के युगपुरुष एवं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज साकार हो रहा है।

*****************

विगत दो वर्षों में युवा मोर्चा ने जिस मेहनत और हिम्मत के साथ कोरोना-काल में जनता की सेवा की है, वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को सही मायनों में श्रद्धांजलि है।

*****************

भाजपा का माइक्रो-डोनेशन अभियान 11 फरवरी 2022 तक चलने वाला है। इस अभियान के माध्यम से हम देश के जन-जन को जागृत कर रहे हैं कि किस प्रकार हम यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्रद्धेय अटल जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के मिशन को पूरा कर रहे हैं।

*****************

ये डोनेशन केवल डोनेशन नहीं हैं बल्कि करोड़ों भारतीयों का भाजपा को आशीर्वाद है जो हमें राष्ट्र-सेवा के लिए कार्य करने की शक्ति देता है। हमें यह भूलना नहीं चाहिए कि हमारे मनीषियों ने किस संघर्ष से विचारधारा पर आधारित इस संगठन की नींव रखी थी।

*****************

हमारे मनीषी व्यक्तित्वों के पास आज की तरह संसाधन नहीं थे लेकिन उनके पास देश को एक वैकल्पिक नेतृत्व देने का जज्बा था, देश के लिए कुछ अलग करने का जोश था और विचारधारा के प्रति अनन्य निष्ठा थी जिसने तमाम झंझावातों से जूझते हुए भी उन्होंने विचार को रुकने दिया, इसे गतिशील बनाए रखा।

*****************

माइक्रो डोनेशन का यह अभियान अपने आप में एक संस्कार भी है और संगठन की शक्ति भी। इस के माध्यम से हमें लोगों को नमो ऐप से भी जोड़ना है। इससे आए दिन पार्टी कार्यकर्ताओं या आम जन के साथ होने वाला संवाद भी आसान होगा और पार्टी गतिविधयों को और तेजी मिलेगी।

*****************

माननीय प्रधानमंत्री जी के दिशानिर्देशों का अनुसरण करते हुए हमें हर पोलिंग बूथ पर एक प्रतिस्पर्धा कराना चाहिए और यह 30 जनवरी तक कर लेना चाहिए। सबसे ज्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़ने वाले पोलिंग बूथ को उचित सम्मान दिया जाएगा।

*****************

नमो ऐप केवल एक ऐप नहीं है बल्कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तक सीधे अपनी बात पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम भी है। यह सरकार की उपलब्धियों एवं पार्टी गतिविधियों के पल-पल के अपडेट के साथ-साथ हर स्तर पर संवाद की एक धुरी भी है।

*****************

नमो ऐप में एक और विशेष फीचर हैकमल पुष्पका फीचर। आज भारतीय जनता पार्टी जिस मुकाम तक पहुंची है, वहां तक पहुँचने में हमारे मनीषी महापुरुषों का अतुलनीय योगदान रहा है। ऐसे शिल्पकारों की प्रेरणादायक कहानियों का संग्रह है - कमल पुष्प। आप भी जनसंघ और भाजपा कार्यकर्ताओं की कहानियां नमो ऐप  पर साझा कर सकते हैं और लोगों को इसके लिए प्रेरित कर सकते हैं।

*****************

माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश के लगभग 60 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा किया गया है। देश की सुरक्षा सुदृढ़ हुई है और भारतीय संस्कृति ने आपदा के समय भी दुनिया को आगे बढ़ने की राह दिखाई है।

*****************

क्या आज से पहले किसी ने कल्पना की थी कि देश के 50 करोड़ से अधिक लोगों के पास पांच लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा होगा, किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी, देश के हर गरीब के पास अपना पक्का घर होगा और उस घर में बिजली, पानी, शौचालय और गैस कनेक्शन उपलब्ध होगा?

*****************

क्या आज से पहले किसी ने कल्पना की थी कि भारत से धारा 370 और 35A खत्म होगा और जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन पायेगा? क्या किसी ने कल्पना की थी कि अयोध्या में भगवान् श्रीराम जी की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का सपना साकार हो पायेगा?

*****************

विपक्षी दलों के पास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की आलोचना करने के अलावे कोई और काम नहीं है लेकिन वे भूल जाते हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की आलोचना करते-करते वे देश की भी आलोचना करने लगते हैं।

*****************

आज एक ओर विपक्ष के भ्रष्टाचार और कमीशन का दंश है तो दूसरी ओर भारत को आगे ले जाने का विजन। एक ओर वंशवाद और परिवारवाद है तो दूसरी ओर विकासवाद। एक ओर माफिया राज का कलंक है तो दूसरी ओर सुशासन और कानून का राज।

*****************

एक ओर दंगों की राजनीति है तो दूसरी ओर सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। एक ओर समाज को तोड़ने की राजनीति है तो दूसरी ओर समाज को, जन-जन को जोड़ने का संकल्प।

*****************

भाजपा जनता की बीच की पार्टी है। देश के जन-जन की पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है, वह किया है और जो कह रहे हैं, वह भी करके दिखाएँगे। देश भर मेंआजादी का अमृत महोत्सव' के तहत कई कार्यक्रम हो रहे हैं। हमें उन्हें बढ़-चढ़ कर मनाना चाहिए।

*****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति बदल कर रख दी है। उन्होंने देशवासियों के सोचने के स्केल को ऊपर उठाया है। अब विपक्ष को भी विकास पर बात करना पड़ रहा है। जनता उनसे रिपोर्ट कार्ड मांगने लगी है।

*****************

किसी भी विपक्षी दल के पास कोई कोई विजन है और ही कोई नीयत। देश और प्रदेश के विकास के लिए केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी के पास विजन, मिशन और एजेंडा है। जनता इस बात को जानती है कि कौन उसके साथ खड़ा हैं और कौन नहीं।

*****************

पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में डबल इंजन कि सरकारों ने जिस तरह विकास को जन-जन तक और घर-घर तक पहुंचाया है, इससे यह निश्चित है कि भाजपा ऐतिहासिक जनादेश की ओर अग्रसर है।

*****************

जिन राज्यों में चुनाव नहीं है, वहां तो हमें माइक्रो डोनेशन के कार्यक्रम को तेज करना ही है, लेकिन जहाँ-जहाँ चुनाव हो रहे हैं, वहां भी और प्रभावी तरीके से इस अभियान के माध्यम से हमें जन-जन तक पहुंचना है। उन्हें उनके एक-एक वोट की ताकत समझानी है।

*****************

हमने 'राष्ट्र प्रथम' के विजन के लिए लोगों के समर्थन के प्रतीक के रूप में, यह माइक्रो डोनेशन का अभियान शुरू किया है। आइए, प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता इसी भावना से जन-जन तक पहुंचे और उस स्नेह के बंधन को और मजबूत करें जो पार्टी प्रत्येक भारतीय के साथ साझा करती है।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन पराक्रम दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय माइक्रो डोनेशन रैली को वर्चुअली संबोधित किया और भाजपा के माइक्रो डोनेशन अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद श्री तेजस्वी सूर्या, पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी एवं युवा मोर्चा के प्रभारी श्री तरुण चुघ सहित सभी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी वर्चुअली उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव श्री रोहित चहल ने किया।

 

श्री नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजादी की क्रांति के सूत्रधार नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंतीपराक्रम दिवस' पर मैं पार्टी की युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन किया और कहा कि जिसन्यू इंडिया' का सपना नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देखा था, वह सपना भारत के युगपुरुष एवं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज साकार हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इंडिया पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की भव्य प्रतिमा लगाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है और उनके कर-कमलों से इंडिया गेट पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण हो रहा है। पूरे देश को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में से थे, जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग भी प्रेरणा लेता है। विगत दो वर्षों में युवा मोर्चा ने जिस मेहनत और हिम्मत के साथ कोरोना-काल में जनता की सेवा की है, वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को सही मायनों में श्रद्धांजलि है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म-दिवस 25 दिसंबर से माइक्रो-डोनेशन का एक विशेष अभियान का शुभारंभ किया था। यह अभियान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि अर्थात् 11 फरवरी 2022 तक चलने वाला है। इस अभियान के तहत हम घर-घर पार्टी का संदेश लेकर जा रहे हैं और जन-जन से पार्टी कीराष्ट्र प्रथम' की विचारधारा को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। इस अभियान के माध्यम से हम देश के जन-जन को जागृत कर रहे हैं कि किस प्रकार हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के मिशन को पूरा कर रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वयं नमो ऐप के डोनेशन मॉड्यूल का उपयोग करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में अपना विनम्र योगदान दिया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यह हमारे संगठन के संस्कार, अनुशासन और शक्ति को समाहित करने वाला अभियान है। इसका उद्देश्य पार्टी के लिए केवल फंड इकट्ठा करना नहीं हैं बल्कि नए लोगों से जुड़ना है और उनसे पार्टी के समर्थन का आग्रह करना है। इस अभियान से हमारे जन-संवाद की अवधारणा को और मजबूती मिलेगी। हम सभी जानते हैं कि छोटी-छोटी बूंदें महासागरों को सबसे शक्तिशाली बनाती हैं। इसी तरह, हमारा छोटा-सा योगदान भी हमारे महान राष्ट्र के पुनर्निर्माण में योगदान देगा। ये डोनेशन केवल डोनेशन नहीं हैं बल्कि करोड़ों भारतीयों का भाजपा को आशीर्वाद है जो हमें राष्ट्र-सेवा के लिए कार्य करने की शक्ति देता है। हमें यह भूलना नहीं चाहिए कि हमारे मनीषियों ने किस संघर्ष से विचारधारा पर आधारित इस संगठन की नींव रखी थी। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्रद्धेय जगन्नाथ राव जोशी, श्रद्धेय नानाजी देशमुख, श्रद्धेय प्रेमनाथ डोगरा, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी और श्री लालकृष्ण आडवाणी जी ने किस तरह कंकड़-कंकड़ जोड़ते हुए पहले जन संघ और फिर भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी होगी, यह हमें आज याद करने की जरूरत है। हमारे मनीषी व्यक्तित्वों के पास आज की तरह संसाधन नहीं थे लेकिन उनके पास देश को एक वैकल्पिक नेतृत्व देने का जज्बा था, देश के लिए कुछ अलग करने का जोश था और विचारधारा के प्रति अनन्य निष्ठा थी जिसने तमाम झंझावातों से जूझते हुए भी उन्होंने विचार को रुकने दिया, इसे गतिशील बनाए रखा। उनके द्वारा अपने लहू और पसीने से बोया गया संगठन का बीज आज भारतीय जनता पार्टी रूपी बटवृक्ष के रूप में देश और दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माइक्रो डोनेशन का यह अभियान अपने आप में एक संस्कार भी है और संगठन की शक्ति भी। धन तो प्रतीक के रूप में ही है लेकिन इसके माध्यम से जुड़ने वाला शख्स पार्टी का सही मायने में सिपाही बन जाएगा। इस अभियान के माध्यम से हमें लोगों को नमो ऐप से भी जोड़ना है। इससे आए दिन पार्टी कार्यकर्ताओं या आम जन के साथ होने वाला संवाद भी आसान होगा। पार्टी कहां मजबूत है और कहां कमजोर है, उसकी जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी। आप सोच सकते हैं कि इस अभियान का उद्देश्य कितना व्यापक है। जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले ही काशी क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए कहा, उसका अनुसरण करते हुए हमें हर पोलिंग बूथ पर एक प्रतिस्पर्धा कराना चाहिए और यह 30 जनवरी तक कर लेना चाहिए। सबसे ज्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़ने वाले पोलिंग बूथ को उचित सम्मान दिया जाएगा। इस अभियान के तहत आप 5 रुपए भी पार्टी को दान दे सकते हैं, अधिकतम 1000 रुपए डोनेट किया जा सकता है। मैं पुनः स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि हमें पैसे नहीं इकट्ठा करना है बल्कि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना है और उन्हें पार्टी से जोड़ना है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस अभियान को तेज करने में अपनी भूमिका निभायेंगे और अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचते हुए इस अभियान को गति देंगे। साथ ही, आप डोनेशन के बाद जेनरेट हुए यूनिक रेफरल कोड के माध्यम से अन्य लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इससे कार्यकर्ताओं की एक लंबी श्रृंखला भी तैयार होती है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि नमो ऐप केवल एक ऐप नहीं है बल्कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तक सीधे अपनी बात पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम भी है। यह सरकार की उपलब्धियों एवं पार्टी गतिविधियों के पल-पल के अपडेट के साथ-साथ हर स्तर पर संवाद की एक धुरी भी है। इसके माध्यम से आम जन सीधे सरकार तक हर योजना पर अपना फीडबैक और सुझाव भी पहुंचा सकते हैं। इस ऐप को करीब 1.5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप में एक और विशेष फीचर हैकमल पुष्पका फीचर। आज भारतीय जनता पार्टी जिस मुकाम तक पहुंची है, वहां तक पहुँचने में हमारे मनीषी महापुरुषों का अतुलनीय योगदान रहा है। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि हम कौन हैं और हमारा इतिहास क्या है। भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, इस यात्रा में करोड़ों कार्यकर्ताओं का पुरुषार्थ और योगदान है। ऐसे शिल्पकारों की प्रेरणादायक कहानियों का संग्रह है - कमल पुष्प। आप भी जनसंघ और भाजपा कार्यकर्ताओं की कहानियां नमो ऐप  पर साझा कर सकते हैं और लोगों को इसके लिए प्रेरित कर सकते हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में अपने क्षितिज का विस्तार किया है। भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं है बल्कि एक जन-आंदोलन है जिसे विविध पृष्ठभूमि के लोगों का समर्थन मिला है और यह हमारे देश के लोगों की आकांक्षाओं के व्यापक आयामों का प्रतिनिधित्व करता है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश के लगभग 60 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा किया गया है। देश की सुरक्षा सुदृढ़ हुई है और भारतीय संस्कृति ने आपदा के समय भी दुनिया को आगे बढ़ने की राह दिखाई है।

 

श्री नड्डा ने कार्यकर्ताओं को याद दिलाते हुए कहा कि

 

     क्या आज से पहले किसी ने कल्पना की थी कि देश के 50 करोड़ से अधिक लोगों के पास पांच लाख रुपये सालाना स्वास्थ्य बीमा होगा और वह भी मुफ्त?

     क्या आज से पहले किसी ने कल्पना की थी कि देश के सभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी?

     क्या आज से पहले किसी ने कल्पना की थी कि देश के किसानों को पेंशन मिल पाएगी?

     क्या आज से पहले किसी ने कल्पना की थी कि केवल 1000 दिनों  में देश के सभी गाँवों में और सभी घरों में बिजली पहुंचेगी?

     क्या आज से पहले किसी ने कल्पना की थी कि देश के हर गरीब के पास अपना पक्का घर होगा और उस घर में बिजली, पानी, शौचालय और गैस कनेक्शन उपलब्ध होगा?

     क्या आज से पहले किसी ने कल्पना की थी कि भारत से धारा 370 और 35A खत्म होगा और जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन पायेगा?

     क्या किसी ने कल्पना की थी कि अयोध्या में भगवान् श्रीराम जी की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का सपना साकार हो पायेगा?

     क्या किसी ने कल्पना भी की थी कि अहिल्याबाई होलकर जी के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का पुनरुद्धार होगा?

     क्या किसी ने आज से पहले कल्पना की थी कि मुस्लिम महिलाओं को Triple Talaq के दंश से मुक्ति मिल पाएगी?

     क्या आज से पहले किसी ने कल्पना की थी कि देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी? क्या किसी ने कल्पना की थी कि देश के हर राज्य में AIIMS बनाए जायेंगे?

 

आज ये सब हो रहा है और हम अपनी आँखों के सामने ये सभी स्वप्न साकार होता हुआ देख पा रहे हैं क्योंकि केंद्र में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।

 

विपक्ष पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि विपक्षी दलों के पास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की आलोचना करने के अलावे कोई और काम नहीं है लेकिन वे भूल जाते हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की आलोचना करते-करते वे देश की भी आलोचना करने लगते हैं।

 

     आज एक ओर विपक्ष के भ्रष्टाचार और कमीशन का दंश है तो दूसरी ओर भारत को आगे ले जाने का विजन।

     एक ओर वंशवाद और परिवारवाद है तो दूसरी ओर विकासवाद। एक ओर माफिया राज का कलंक है तो दूसरी ओर सुशासन और कानून का राज।

     एक ओर दंगों की राजनीति है तो दूसरी ओर सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास।

     एक ओर समाज को तोड़ने की राजनीति है तो दूसरी ओर समाज को, जन-जन को जोड़ने का संकल्प।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जनता की बीच की पार्टी है। देश के जन-जन की पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है, वह किया है और जो कह रहे हैं, वह भी करके दिखाएँगे। जनता को इस बात पर सम्पूर्ण विश्वास है। भारतीय जनता पार्टी के लिए व्यक्ति नहीं, राष्ट्र सर्वोपरि है। जब कोरोना में पूरी दुनिया परेशान थी। लोग जान बचाने की कोशिश में लगे थे, तब भाजपा का कार्यकर्ता जान की परवाह किए बगैर मानवता की रक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहा था। युवा मोर्चा के हमारे कार्यकर्ताओं ने जिस तरह कोरोना काल में अपनी जान की परवाह करते हुए जरूरतमंद लोगों की सेवा की, वह अद्वितीय है। मैं आप सबको इसके लिए बधाई देता हूँ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति बदल कर रख दी है। उन्होंने देशवासियों के सोचने के स्केल को ऊपर उठाया है। अब विपक्ष को भी विकास पर बात करना पड़ रहा है। जनता उनसे रिपोर्ट कार्ड मांगने लगी है। आज के युवा हमारे भविष्य हैं। वे देश की आशा और ताकत हैं। हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उनके सभी सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने का स्रोत हैं। किसी भी विपक्षी दल के पास कोई कोई विजन है और ही कोई नीयत। देश और प्रदेश के विकास के लिए केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी के पास विजन, मिशन और एजेंडा है। जनता इस बात को जानती है कि कौन उसके साथ खड़ा हैं और कौन नहीं। आप सभी पूरे उत्साह से साथ जनता के बीच डोनेशन माँगने जाइए। आप आपदा-काल में जनता के साथ थे, आज जनता आपके साथ होगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मैं भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से आगे आने और इस माइक्रो डोनेशन अभियान में योगदान करने के लिए आह्वान करता हूँ। मैं आप सब से कहना चाहता हूँ कि हमें रुकना नहीं है बल्कि, मेरे प्रत्येक युवा भाजयुमो मित्र को आगे बढ़कर दस और लोगों को दान की श्रृंखला बनाने के लिए कार्य करना चाहिए। पैसे जमा करें बल्कि लोगों से जुड़ें। अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं को जोड़ें और उन्हें नमो ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही, मैं आप सबसे अनुरोध करना चाहता हूँ कि देश भर मेंआजादी का अमृत महोत्सव' के तहत कई कार्यक्रम हो रहे हैं। हमें उन्हें बढ़-चढ़ कर मनाना चाहिए। इसमें हमें सामान्य से सामान्य नागरिकों को जोड़ना चाहिए क्योंकि देश के प्रति स्वाभिमान, आजादी के लिए जिन्होंने बलिदान दिया, उनके प्रति आदर का भाव व्यक्त करने का यह एक अवसर होता है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की राज्य सरकारों ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में जिस तरह विकास को जन-जन तक और घर-घर तक पहुंचाया है, इससे यह निश्चित है कि भाजपा ऐतिहासिक जनादेश की ओर अग्रसर है। जिन राज्यों में चुनाव नहीं है, वहां तो हमें माइक्रो डोनेशन के कार्यक्रम को तेज करना ही है, लेकिन जहाँ-जहाँ चुनाव हो रहे हैं, वहां भी और प्रभावी तरीके से इस अभियान के माध्यम से हमें जन-जन तक पहुंचना है। उन्हें उनके एक-एक वोट की ताकत समझानी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हमने 'राष्ट्र प्रथम' के विजन के लिए लोगों के समर्थन के प्रतीक के रूप में, यह माइक्रो डोनेशन का अभियान शुरू किया है। आइए, हम सब एक साथ आएं और एक मजबूत, समृद्ध और समावेशी राष्ट्र का निर्माण करें। प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता इसी भावना से जन-जन तक पहुंचे और उस स्नेह के बंधन को और मजबूत करें जो पार्टी प्रत्येक भारतीय के साथ साझा करती है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन