Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing "Prabhavi Matdaata Samwad" at Etawah and Auraiya (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
29-01-2022
Press Release

  

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा उत्तर प्रदेश के इटावा में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटों पर भव्य विजय के साथ एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश को देश का नंबर वन प्रदेश बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।

****************

जिन लोगों ने कभी किसानों का भला नहीं किया, वे लोग आजकल मुट्ठी में अनाज लेकर घूम रहे हैं। यूपी की जनता को अखिलेश यादव बताएं कि उन्होंने अपने पांच साल में उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए क्या किया?

****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार विकास के लिए काम करती है लेकिन सपा वाले इत्र छिड़कते हैं। अखिलेश यादव जी, गलत काम को छुपाने के लिए कितना भी इत्र छिड़क लो लेकिन गलत काम की वजह से सुगंध नहीं आएगी।

****************

सपा के कुछ प्रत्याशियों की सूची आई है, इसमें कई लोग जेल से तो कई लोग बेल पर चुनाव लड़ रहे हैं। आखिर अखिलेश यादव की कौन सी मजबूरी है जो अपराधियों और माफियाओं से उनकी दोस्ती टूट नहीं रही है?

****************

सपा माफिया और अपराधियों से दोस्ती तोड़ ही नहीं सकती क्योंकि यही तो सपा की पहचान हैअखिलेश यादव की सरकार में खनन माफिया, लैंड माफिया, सेंड माफिया और अपराधियों का राज था, आज ये सभी अपराधी और माफिया जेल में बंद हैं।

****************

भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, करके दिखाती है। उत्तर प्रदेश में हमने वादा किया था कि विकास करेंगे, माफियाओं और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे, किसानों के कर्ज माफ़ करेंगे, उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त राज्य बनाएंगे - ये सारे वादे हमने पूरे कर के दिखाए हैं।

****************

अखिलेश यादव विकास का राग तो अलापते हैं लेकिन जब उनकी बारी आती है तो केवल अपने परिवार का विकास करते हैं। उनका काम है तुष्टीकरण, हमारा काम है सबका विकास, सबका साथ और सबका विश्वास।

****************

हमने सपा और बसपा सरकार का वह दौर भी देखा है जब किसी भी भर्ती में केवल एक जाति विशेष से ही लोग चुने जाते थे। बहाली में भी जाति के हिसाब से मनमानी होती थी। हमारी सरकार में किसी का तुष्टिकरण किये बगैर सबका साथ, सबका विकास होता है।

****************

सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने उत्तर प्रदेश में जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की राजनीति की लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार का मूल मंत्र बना - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।

****************

सपा-बसपा सरकार योजनाओं का शिलान्यास करके भूल जाया करती थी। उनकी योजनायें फाइलों में धूल फांकती रहती थी। आज डबल इंजन की सकरार में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है। आज हमारी सरकार में जिन योजनाओं का हम शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी हमारी सरकार में ही हो रहा है। आज उत्तर प्रदेश निवेश की पहली पसंद बन रहा है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने की कार्यसंस्कृति लेकर आये हैं। अखिलेश यादव रिपोर्ट कार्ड लेकर यूपी की जागरुक मतदाता के सामने नहीं जा सकते क्योंकि उनके पास बताने के लिए कुछ है ही नहीं।

****************

ये वही अखिलेश यादव हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते आतंकियों को छुड़ाने की सिफारिश की थी। ये और बात है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इनकी बात नहीं मानी और बाद में इन आतंकियों में से 4 को फांसी हुई और एक को उम्र कैद। जो मुख्यमंत्री रहते आतंकियों को छुड़ाने की कोशिश करता हो, उससे उत्तर प्रदेश की जनता भला क्या उम्मीद कर सकती है! ऐसे नेता को कभी भी सत्ता में नहीं लाना चाहिए।

****************

ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनके नेतृत्व में धारा 370 ख़त्म हुआ, श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से आजादी मिली।

****************

2014 में कृषि बजट केवल 22,000 करोड़ रुपये का था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में आज यह लगभग छः गुना बढ़ कर 1.23 लाख करोड़ रुपये हो गया है। उत्तर प्रदेश में 86 लाख किसानों के लगभग 36,000 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया है।

****************

किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक 1.80 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में भी ढाई करोड़ से अधिक किसान इससे लाभान्वित हुए हैं। आज उत्तर प्रदेश गन्ना, चीनी, आलू, हरी मटर - सबके उत्पादन में नंबर वन है।

****************

गन्ना किसानों को हमारी डबल इंजन की सरकार ने पांच साल में 1.48 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया जो सपा और बसपा सरकार में किये गए कुल भुगतान से भी कहीं अधिक है।

****************

सपा-बसपा की सरकार में 21 चीनी मिलें बंद हो गई, हमारी सरकार में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुआ, बल्कि तीन नयी मिलें खुली और कई चीनी मिलों का विस्तारीकरण किया।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के इटावा में प्रभावी मतदाता संवाद बैठक को संबोधित किया और क्षेत्र की जनता से एक बार पुनः भारी बहुमत से विकास के प्रति समर्पित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बरेली के भोजीपुरा विधानसभा, इटावा के अन्दावां हाउस, इटावा में घर-घर जनसंपर्क किया। उन्होंने बरेली में बड़ा बाग हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन किया और उत्तर प्रदेश में शांति, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की। उन्होंने इटावा में एक संगठनात्मक बैठक भी की।

 

श्री नड्डा ने उत्तर प्रदेश की महान धरा और महान जनता को नमन करते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने उत्तर प्रदेश में जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की राजनीति की लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार का मूल मंत्र बना - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटों पर भव्य विजय के साथ एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश को देश का नंबर वन प्रदेश बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।

 

अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों ने कभी किसानों का भला नहीं किया, वे लोग आजकल मुट्ठी में अनाज लेकर घूम रहे हैं। यूपी की जनता को अखिलेश यादव बताएं कि उन्होंने अपने पांच साल में उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए क्या किया? 2014 में कृषि बजट केवल 22,000 करोड़ रुपये का था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में आज यह लगभग छः गुना बढ़ कर 1.23 लाख करोड़ रुपये हो गया है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार है जिसने प्रदेश के 86 लाख किसानों के लगभग 36,000 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक 1.80 लाख करोड़ रुपये दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश में भी ढाई करोड़ से अधिक किसान इससे लाभान्वित हुए हैं। आज उत्तर प्रदेश गन्ना, चीनी, आलू, हरी मटर - सबके उत्पादन में नंबर वन है। गन्ना किसानों को हमारी डबल इंजन की सरकार ने पांच साल में 1.48 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया जो सपा और बसपा सरकार में किये गए कुल भुगतान से भी कहीं अधिक है। हमारी सरकार ने अखिलेश यदाव सरकार के समय का भी बकाये का भुगतान किया है। सपा-बसपा की सरकार में 21 चीनी मिलें बंद हो गई, हमारी सरकार में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुआ, बल्कि तीन नयी मिलें खुली और कई चीनी मिलों का विस्तारीकरण किया।

 

विपक्ष पर हमले की धार को और तेज करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार विकास के लिए काम करती है लेकिन सपा वाले इत्र छिड़कते हैं। अखिलेश यादव जी, गलत काम को छुपाने के लिए कितना भी इत्र छिड़क लो लेकिन गलत काम की वजह से सुगंध नहीं आएगी। सपा के कुछ प्रत्याशियों की सूची आई है, इसमें कई लोग जेल से चुनाव लड़ रहे हैं तो कुछ लोग बेल पर चुनाव लड़ रहे हैं। आखिर अखिलेश यादव की कौन सी मजबूरी है जो अपराधियों और माफियाओं से उनकी दोस्ती टूट नहीं रही है? ये माफिया और अपराधियों से दोस्ती तोड़ ही नहीं सकते क्योंकि यही तो सपा की पहचान हैअखिलेश यादव की सरकार में खनन माफिया, लैंड माफिया, सेंड माफिया और अपराधियों का राज था, आज ये सभी अपराधी और माफिया जेल में बंद हैं। पहले अपराधी खुलेआम घूमते थे, आज पुलिस के सामने खुद जाकर सरेंडर कर रहे हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बसपा आती थी तो एक जाति का विकास होता था, सपा आती थी तो जातिवाद के साथ-साथ अपराध का भी बोलबाला हो जाता था। हमने सपा और बसपा सरकार का वह दौर भी देखा है जब किसी भी भर्ती में केवल एक जाति विशेष से ही लोग चुने जाते थे। बहाली में भी जाति के हिसाब से मनमानी होती थी। हमारी सरकार में किसी का तुष्टिकरण किये बगैर सबका साथ, सबका विकास होता है। सपा-बसपा सरकार योजनाओं का शिलान्यास करके भूल जाया करती थी। उनकी योजनायें फाइलों में धूल फांकती रहती थी, कोई काम नहीं होता था। आज डबल इंजन की सकरार में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है। आज हाइवे बन रहे हैं, एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं, हवाई अड्डा बन रहा है। आज हमारी सरकार में जिन योजनाओं का हम शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी हमारी सरकार में ही हो रहा है। आज उत्तर प्रदेश निवेश की पहली पसंद बन रहा है। अखिलेश सरकार में तो उत्तर प्रदेश से उद्योगों का भी पलायन हो रहा था। आज उत्तर प्रदेश से पलायन कराने वाले खुद पलायन कर रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने की कार्यसंस्कृति लेकर आये हैं। अखिलेश यादव रिपोर्ट कार्ड लेकर यूपी की जागरुक मतदाता के सामने नहीं जा सकते क्योंकि उनके पास बताने के लिए कुछ है ही नहीं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम समाज में विकास की दौड़ में पीछे छूट गए अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नहीं होते और उन्होंने समय पर साहसिक और निर्णायक फैसले नहीं लिए होते तो क्या स्थिति होती, इसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है। दुनिया के कई देशों की जनसंख्या से कहीं अधिक वैक्सीन डोज लगभग 165 करोड़ डोज अकेले भारत में एडमिनिस्टर किये गे एहेन, वह भी रिकॉर्ड समय में। अखिलेश यादव ने तो वैक्सीन पर भी राजनीति की और उत्तर प्रदेश एवं देश की जनता को गुमराह किया, हालांकि डर से चुपके-चुपके उन्होंने भी वैक्सीन लगवा ली। कोरोना के कालखंड में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उत्तर प्रदेश के लगभग 15 करोड़ लोगों के साथ-साथ देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन पहुंचा।  

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की योगी आदित्यनाथ सरकार की पहचान है विकास लेकिन समाजवादी पार्टी की पहचान है भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और जातिवाद। हमारी सरकार में पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में करोड़ों इज्जत घर बनाये गए, बिजली से वंचित घरों और गाँवों में बिजली पहुंचाई गई। 2014 में उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या केवल 12 थी। केवल पांच सालों में 30 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। हर जिलें में एक मेडिकल कॉलेज खोला गया है। आयुष्मान भारत से प्रदेश के लगभग सवा करोड़ परिवार जोड़े गए हैं। खुशीनगर और अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है।

 

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये वही अखिलेश यादव हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते आतंकियों को छुड़ाने की सिफारिश की थी। ये और बात है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इनकी बात नहीं मानी और बाद में इन आतंकियों में से 4 को फांसी हुई और एक को उम्र कैद। जो मुख्यमंत्री रहते आतंकियों को छुड़ाने की कोशिश करता हो, उससे उत्तर प्रदेश की जनता भला क्या उम्मीद कर सकती है! ऐसे नेता को कभी भी सत्ता में नहीं लाना चाहिए।

 

श्री नड्डा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप जब ही किसी परिवार में संबंध बनाने जाते हैं तो आप सबसे पहले उस परिवार के बारे में सारी जानकारियाँ इकठ्ठा करते हैं। इसी तरह जब आप 5 साल के लिए उत्तर प्रदेश का भविष्य चुनने हेतु मतदान करने वाले हैं तो आप पहले जान लें कि जब सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार सूबे में थी, तो उन्होंने क्या किया। इसी के आधार पर ये पता चलता है कि ये पार्टियां आगे भी क्या करने वाली है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनके नेतृत्व में धारा 370 ख़त्म हुआ, श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से आजादी मिली। कुछ लोग केवल चुनाव के समय टीका लगाते हैं, मंदिर जाते हैं, इनसे बच कर रखना। हमने वादा किया था - राम लाला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे और अब मंदिर बन रहा है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, करके दिखाती है। उत्तर प्रदेश में हमने वादा किया था कि विकास करेंगे, माफियाओं और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे, किसानों के कर्ज माफ़ करेंगे, उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त राज्य बनाएंगे - ये सारे वादे हमने पूरे कर के दिखाए हैं। अखिलेश यादव विकास का राग तो अलापते हैं लेकिन जब उनकी बारी आती है तो केवल अपने परिवार का विकास करते हैं। उनका काम है तुष्टीकरण, हमारा काम है सबका विकास, सबका साथ और सबका विश्वास। भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो विचारधारा के सिद्धांत और सर्वस्पर्शी विकास के उद्देश्य से काम करती है, बाकी सभी पार्टियां परिवार की पार्टी बन कर रह गई है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन