Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public meeting in Badarpur (New Delhi)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
27-11-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा बदरपुर, नई दिल्ली में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

एमसीडी के पिछले तीन चुनावों में दिल्ली की जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलता रहा है। दिल्ली की जनता के आशीर्वाद से मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि एमसीडी में एक बार पुनः कमल खिलेगा और भारतीय जनता पार्टी को सेवा का अवसर मिलेगा।

******************

एमसीडी के साथ पहले कांग्रेस ने और उसके बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बहुत बड़ी राजनीति की। कांग्रेस ने 2012 में एमसीडी को तीन भागों में बाँट दिया ताकि एमसीडी मजबूत न हो। हमारे गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने एमसीडी को पुनः एकीकृत करके एमसीडी को मजबूत बनाया है।

******************

पहले एमसीडी का बजट लगभग 7,000 करोड़ रुपये का हुआ करता था लेकिन केजरीवाल सरकार ने इसे घटा कर 6,171 करोड़ रुपये कर दिया है ताकि दिल्ली की जनता को सुविधाओं से वंचित रखा जाए। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनने का काम किया है।

******************

मनीष सिसोदिया ने सवाल पूछा कि एमसीडी बताये कि उसने क्या काम किया है? मनीष सिसोदिया जी, एमसीडी ने शराब घोटाला, स्कूल घोटाला, स्वास्थ्य घोटाला या पानी का घोटाला नहीं किया बल्कि अपने 13,000 कर्मचारियों को नियमित एवं स्थायी किया है।

******************

अरविन्द केजरीवाल ने एक भी स्कूल, डिग्री कॉलेज और मेडिकल कॉलेज नहीं खोला है लेकिन एमसीडी ने 907 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज शुरू कराया। पिछले पांच वर्षों में एमसीडी ने 52 नए स्कूल खोले हैं। दुनिया के टॉप रैंकिंग के दस स्कूलों में एमसीडी के लाजपत नगर के स्कूल को स्थान मिला है।

******************

केजरीवाल ने पंजाब में पराली जलाकर दिल्ली को गैस चैम्बर बनाया है जबकि एमसीडी ने स्प्रिंकलर एवं अन्य मशीनों से प्रदूषण को कम करने का काम किया है। एमसीडी ने प्रति वार्ड 40 हजार रुपये अतिरिक्त दिए ताकि छठ पूजा में लाइट की व्यवस्था में कोई कमी नहीं हो।

******************

केजरीवाल सरकार ने तिहाड़ जेल में भी मसाज सेंटर खोल दिया है। स्वास्थ्य मंत्री की तिहाड़ में सेवा हो रही है, ये सब दिल्ली की जनता देख रही है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन की फिजियोथेरेपी चल रही है जबकि मीडिया ने सच्चाई दिखाई कि मसाज करने वाला थेरेपिस्ट नहीं, रेपिस्ट है।

******************

अभी मीडिया में आया है कि जेल में मनी लौन्डरिंग के आरोपी मंत्री सत्येंद्र जैन जेलर से मिल रहे हैं। यह क्या हो रहा है? ऐसे लोग दिल्ली का भला नहीं कर सकते।

******************

केजरीवाल सरकार ने शराब घोटाला कर दिल्ली को लूटने का पाप किया है। केजरीवाल सरकार ने शराब पर कमीशन को 2% से बढ़ा कर 12% कर दिया और इसमें आम आदमी पार्टी ने 6 प्रतिशत का कमीशन हड़प लिया।

******************

अरविंद केजरीवाल कहते थे कि दिल्ली में शराब दुकानें कम कर दूंगा लेकिन सरकार में आने के बाद इन्होंने दिल्ली के मोहल्ले-मोहल्ले में शराब के ठेके खोल दिए। शराब घोटाले में आज इनके कई नजदीकी जेल में बंद हैं।

******************

अरविन्द केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूलों के क्लास और टॉयलेट्स के निर्माण में भी घोटाला किया। सेन्ट्रल विजिलेंस कमीशन ने अपने ऑब्जरवेशन में एक क्लास रूम की निर्माण लागत 5 लाख रुपये आंकी जबकि केजरीवाल सरकार ने ठेकेदारों को एक क्लास के लिए 33 लाख रुपये का भुगतान किया।

******************

दिल्ली जल बोर्ड पहले लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक के लाभ में था लेकिन आज यह करोड़ों रुपये के घाटे में चला गया है। सीएजी ने दिल्ली सरकार को 18 पत्र लिखकर हिसाब मांगा है किन्तु जल बोर्ड के 58 हजार करोड़ रुपये का हिसाब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अब तक नहीं दिया है।

******************

पूसा इंस्टीट्यूट में 2.40 लाख रुपये का पराली नष्ट करने का एक घोल बनाया गया। इसके विज्ञापन पर अरविंद केजरीवाल सरकार ने 24 करोड़ रुपये का खर्च किया। कर्मचारियों को वेतन देने के लिए इनके पास पैसे नहीं हैं लेकिन केजरीवाल सरकार ने लगभग 675 करोड़ रुपये सरकारी विज्ञापन देने में खर्च कर दिए।

******************

जहां झुग्गी वहां मकान के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 3204 मकान बनाकर दिए हैं। हमने संकल्प लिया है कि जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत 2 लाख पक्के मकान बनाकर देंगे। एमसीडी दिल्ली में एक हजार छठ घाट बनाएगी। हम यमुना को साफ करने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली को 300 नई इलेक्ट्रिक बसें दी है। दिल्ली में पहले डीटीसी की 6 हजार बसें हुआ करती थी लेकिन इसके उलट केजरीवाल सरकार में बसों की संख्या घटकर 3 हजार हो गयी।

******************

इन्फ्रास्ट्रक्चर वलपमेंट के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल रोड और वेर्स्टन पेरिफेरल रोड बनाया ताकि अन्य राज्यों में जाने वाली ट्रक और बड़ी गाड़ियाँ बाहर ही बाहर निकल जाए। कई टनल और एक्सप्रेस-वे बनाया गया है जिससे दिल्ली में ट्रैफिक जाम कम हुआ है।

******************

आयुष्मान भारत के तहत देश भर में लगभग 55 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये सालाना मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का कवच मिला है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ऐसी साजिश रची कि दिल्ली के लगभग 30 लाख लोगों को अब तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज बदरपुर, नई दिल्ली के मोलरबंद विस्तार, बाबा खाटू श्याम पार्क, जैतपुर रोड, बदरपुर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और स्थानीय जनता से एमसीडी में पुनः एक बार भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देने की अपील की। कार्यक्रम में दिल्ली विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री रामबीर सिंह बिधूड़ी, भाजपा सांसद श्री कुलजीत सिंह चहर सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। श्री नड्डा ने कहा कि आपके आशीर्वाद से मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि एमसीडी में एक बार पुनः कमल खिलेगा और भारतीय जनता पार्टी को सेवा का अवसर मिलेगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि एमसीडी के पिछले तीन चुनावों में दिल्ली की जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलता रहा है। एमसीडी के साथ पहले कांग्रेस ने और उसके बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने बहुत बड़ी राजनीति की। कांग्रेस ने 2012 में एमसीडी को तीन भागों में बाँट दिया ताकि एमसीडी मजबूत न हो सके और जनता को सुविधा न मिले। तीन भागों में बंटने से एमसीडी की संसाधन और ताकत घट गई। हमारे गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने एमसीडी को पुनः एकीकृत करके एमसीडी को मजबूत बनाया है। पहले एमसीडी का बजट लगभग 7,000 करोड़ रुपये का हुआ करता था जो अब घट कर 6,171 करोड़ रुपये हो गया है ताकि दिल्ली की जनता को सुविधाओं से वंचित रखा जाए। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनने का काम किया है।

 

आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने सवाल पूछा कि एमसीडी बताये कि उसने क्या काम किया है? मनीष सिसोदिया जी, एमसीडी ने शराब घोटाला, स्कूल घोटाला, स्वास्थ्य घोटाला या पानी का घोटाला नहीं किया बल्कि अपने 13,000 कर्मचारियों को नियमित एवं स्थायी किया है। अरविन्द केजरीवाल ने एक भी स्कूल, डिग्री कॉलेज और मेडिकल कॉलेज नहीं खोला है लेकिन एमसीडी ने 907 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज शुरू कराया। पिछले पांच वर्षों में एमसीडी ने 52 नए स्कूल खोले हैं। दुनिया के टॉप रैंकिंग के दस स्कूलों में एमसीडी के लाजपत नगर के स्कूल को स्थान मिला है। एमसीडी के नौ अस्पतालों में लगभग 3200 नए बेड जोड़े गए हैं। एमसीडी में 15 नए मैटरनिटी सेंटर चल रहे हैं, 130 वीमेंस हेल्थ सेंटर चल रहे हैं। एमसीडी ने 123 जेनरल डिस्पेंसरी और 8 टीबी सेंटर बनाकर दिया है।

 

अरविन्द केजरीवाल सरकार पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब में पराली जलाकर दिल्ली को गैस चैम्बर बनाया है जबकि एमसीडी ने 15 स्प्रिंकलर से पानी चलाकर प्रदूषण को कम करने का काम किया है। एमसीडी ने प्रति वार्ड 40 हजार रुपये अतिरिक्त दिए ताकि छठ पूजा में लाइट की व्यवस्था में कोई कमी नहीं हो। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री उदय योजना के तहत भाजपा 5 लाख नए मकान बनाकर झुग्गी एवं झोपड़ी में रहने वालों को देंगे। जहां झुग्गी वहां मकान के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 3204 मकान बनाकर दिए हैं। हमने संकल्प लिया है कि जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत 2 लाख पक्के मकान बनाकर देंगे।म दिल्ली में और मैटरनिटी सेंटर खोलेंगे। एमसीडी दिल्ली में एक हजार छठ घाट बनाएगी ताकि हमारी बहनें सूर्य भगवान को अर्ध्य दे सके। हम यमुना को साफ करने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 2014 में दिल्ली में 190 किलोमीटर की मेट्रो रेल थी। आज यह लगभग दोगुनी हो गई है। 2014 में मेट्रो के लगभग 100 स्टेशन थे जो आज बढ़ कर 135 हो गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली को 300 नई इलेक्ट्रिक बसें दी है। दिल्ली में पहले डीटीसी की 6 हजार बसें हुआ करती थी। अरविन्द केजरीवाल जी ने कहा था कि दस हजार बसें करेंगे। इसके उलट बसों की संख्या घटकर 3 हजार हो गयी। केजरीवाल सरकार ने देना तो छोड़ो लेने का काम किया है। हमने सड़कों के चौड़ीकरण पर लगभग 50,000 करोड़ रुपये खर्च किये ताकि बाजार बढ़े और सड़कों पर जाम न लगे। इन्फ्रास्ट्रक्चर वलपमेंट के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल रोड और वेर्स्टन पेरिफेरल रोड बनाया ताकि अन्य राज्यों में जाने वाली ट्रक और बड़ी गाड़ियाँ बाहर ही बाहर निकल जाए। यमुना पार के लिए प्रगति मैदान के पास टनल रोड बनाया गया है। महिपालपुर और वसंतपुर इंटर सेक्शन पर रेड लाइट समाप्त कर चौबीस घंटे ट्रैफिक चलने की सुविधा दी गई। दिल्ली-गुरुग्राम, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे के कारण दिल्ली में ट्रैफिक जाम कम हुआ है। धौला कुआं को भी जाम से मुक्ति मिली है। इन सबके लिए मैं अपने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूँ

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत देश भर में लगभग 55 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये सालाना मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का कवच मिला है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ऐसी साजिश रची कि दिल्ली के लगभग 30 लाख लोगों को अब तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है। भाजपा की सरकार जब दिल्ली में बनेगी तो आयुष्मान भारत योजना लागू की जायेगी। कोरोना काल में यही अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जो हर दिन दिल्ली सरकार को विदेशों से सीधे वैक्सीन खरीदने का अधिकार देने की मांग करते थे लेकिन जब केंद्र सरकार ने अनुमति दी तो इन्होंने अपने कदम वापस खींच लिए और केंद्र से मुफ्त वैक्सीन की मांग करने लगे जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार मुफ्त वैक्सीन तो देती ही थी। अब तक लगभग 219 करोड़ वैक्सीन डोज मुफ्त में लगाए गए हैं। एमसीडी ने सबको मुफ्त में वैक्सीन डोज लगवाने की व्यवस्था की।

 

श्री नड्डा ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने भी कुछ काम किये लेकिन कौन से काम? केजरीवाल सरकार ने तिहाड़ जेल में भी मसाज सेंटर खोल दिया है। स्वास्थ्य मंत्री की तिहाड़ में सेवा हो रही है, ये सब दिल्ली की जनता देख रही है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन की फिजियोथेरेपी चल रही है जबकि मीडिया ने सच्चाई दिखाई कि मसाज करने वाला थेरेपिस्ट नहीं, रेपिस्ट है। मनीष सिसोदिया को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने एक रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बना दिया और उस रेपिस्ट पर भी अपनी बेटी से बलात्कार का आरोप है। अभी मीडिया में आया है कि जेल में मनी लौन्डरिंग के आरोपी मंत्री सत्येंद्र जैन जेलर से मिल रहे हैं। यह क्या हो रहा है? ऐसे लोग दिल्ली का भला नहीं कर सकते।

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अरविन्द केजरीवाल सरकार ने शराब घोटाला कर दिल्ली को लूटने का पाप किया है। केजरीवाल सरकार ने शराब पर कमीशन को 2% से बढ़ा कर 12% कर दिया और इसमें आम आदमी पार्टी ने 6 प्रतिशत का कमीशन हड़प लिया।रविंद केजरीवाल कहते थे कि दिल्ली में शराब दुकानें कम कर दूंगा लेकिन सरकार में आने के बाद इन्होंने दिल्ली के मोहल्ले-मोहल्ले में शराब के ठेके खोल दिए। शराब घोटाले में आज इनके कई नजदीकी जेल में बंद हैं। अरविन्द केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूलों के क्लास और टॉयलेट्स के निर्माण में भी घोटाला किया। दिल्ली में स्कूलों में लगभग 2526 कमरे और 160 टॉयलेट्स बनाने थे जिसके लिए 860 करोड़ रुपये का टेंडर जारी हुआ था। सेन्ट्रल विजिलेंस कमीशन ने अपने ऑब्जरवेशन में एक क्लास रूम की निर्माण लागत 5 लाख रुपये आंकी जबकि अरविन्द केजरीवाल सरकार ने ठेकेदारों को लगभग एक क्लास के लिए 33 लाख रुपये का भुगतान किया। आज दिल्ली के लगभग 745 स्कूलों में प्रिंसिपल ही नहीं हैं। दिल्ली के लगभग 70 प्रतिशत स्कूलों में सायंस और कॉमर्स की पढ़ाई की व्यवस्था ही नहीं है। ये दिल्ली का असल शिक्षा मॉडल है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड पहले लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक के लाभ में था लेकिन आज यह करोड़ों रुपये के घाटे में चला गया है। सीएजी ने दिल्ली सरकार को 18 पत्र लिखकर हिसाब मांगा है किन्तु जल बोर्ड के 58 हजार करोड़ रुपये का हिसाब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अब तक नहीं दिया है। पूसा इंस्टीट्यूट में 2.40 लाख रुपये का पराली नष्ट करने का एक घोल बनाया गया। इसके विज्ञापन पर अरविंद केजरीवाल सरकार ने 24 करोड़ रुपये का खर्च किया। कर्मचारियों को वेतन देने के लिए इनके पास पैसे नहीं हैं लेकिन केजरीवाल सरकार ने लगभग 675 करोड़ रुपये सरकारी विज्ञापन देने में खर्च कर दिए।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी का बजट घटाया है। इसके बावजूद एमसीडी ने 343 करोड़ रुपये की लागत से जैतपुर में इकोलॉजी पार्क बनाकर दिया है। एमसीडी ने मोलरबंद के इलाके में अच्छी सड़कें बनाई है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने उस सड़क को भी खोद-खोद कर बर्बाद कर दिया है। एमसीडी ने जैतपुर इलाके में रोहिंग्या बस्ती को हटाया है। बदरपुर में लगभग 76,000 लोग अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे थे, उसे भी हमने अधिकृत किया है।

 

************************

 

To Write Comment Please लॉगिन