Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public rally in Karimnagar (Telangana)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
15-12-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा करीमनगर, तेलंगाना में प्रजा संग्राम यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आज प्रजा संग्राम यात्रा का समापन नहीं हुआ है बल्कि पदयात्रा का एक फेज पूरा हुआ है। भाजपा अगली यात्रा की घोषणा जल्द ही करेगी, तेलंगाना के गाँव-गाँव, घर-घर जायेगी और केसीआर सरकार की पोल खोलेगी। यह यात्रा रुकने वाली नहीं है, यह तो तेलंगाना की जनता की आवाज बनने की शुरुआत है।

***************

दुब्ब्का और हुजूराबाद में भाजपा की शानदार जीत ने तेलंगाना की जनता के इरादे जता दिए हैं कि आने वाले विधान सभा चुनाव में तेलंगाना की जनता भाजपा को ही चुनेगी।

***************

अब हमने एक नया अभियानप्रजा गोसा, बीजेपी भरोसा' शुरू किया है। इसके माध्यम से हम तेलंगाना के गाँव-गाँव, घर-घर जायेंगे जिसमें हमारे सभी नेता शामिल होंगे। भाजपा ने एक नया नारा दिया है - “सालु डोरा - सेलावु डोरामतलब enough is enough, goodbye KCR.

***************

प्रजा संग्राम यात्रा के दूसरे और तीसरे चरण के दौरान, मेरी यात्रा को भी रोकने का काम तेलंगाना की टीआरएस सरकार के लोगों ने किया था। मैं केसीआर को बता देना चाहता हूँ और उन्हें याद रहना चाहिए कि ये प्रजातंत्र है और दमनकारी ताकतों को लोकतंत्र में जनता कूड़ेदान में दफ़न कर दिया करती हैं।

***************

आज देश में एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबके कल्याण के लिए काम करने वाली भाजपा सरकार है तो वहीं दूसरी ओर तेलंगाना में प्रजातंत्र का गला घोंटने वाली और जन विरोधी सरकार केसीआर सरकार है जो भ्रष्टाचार और अनाचार में आकंठ डूबी हुई है।

***************

छत पर हांडी टांगने की जगह नहीं और सपने आसमान के’ - इस तरह के सपने केसीआर देख रहे हैं। वे कहते हैं कि तेलंगाना रिचेस्ट स्टेट है जबकि Telangana was a richest state but KCR has made it a poor and debt state. आज तेलंगाना लगभग 3.29 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है।

***************

मुझे यह कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा है, केसीआर को गुस्सा भी रहा होगा लेकिन आखिर जांच एजेंसी को केसीआर की बेटी को पूछताछ के लिए बुलाना क्यों पड़ा?

***************

ये कैसी विडंबना है कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई टीआरएस (TRS - Telangana Rashtra Samithi) अब पार्टी का नाम बदल कर बीआरएस (BRS - Bharat Rashtra Samithi) कर रही है लेकिन जल्द ही वे अपनी पार्टी का नाम VRS (Voluntary Retirement Scheme) करने वाले हैं।

***************

एक समय केसीआर कहते थे कि प्रजातांत्रिक तरीके से तेलंगाना में सरकार चलाएंगे, दलित को मुख्यमंत्री बनायेंगे लेकिन अब केसीआर को बेटा-बेटी और दामाद के सिवा कोई और दिखता ही नहीं है। लोकतंत्र की बात करने वाला व्यक्ति आज परिवारवाद को फैलाने में जुटा है।

***************

तेलंगाना में मैक्रो लेवल पर लूट का काम केसीआर के संरक्षण में चल रहा है। छोटे स्तर पर इनके मंत्री और विधायक जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने में लगे हैं। आज कल लैंड रेवेन्यू में तेलंगाना की केसीआर सरकार धरानी पोर्टल चला रही है। यह टीआरएस के लूट का तरीका बन गया है।

***************

हमलिबरेशन डेको और जोर-शोर से मनाएंगे। केसीआर नहीं चाहते किलिबरेशन डे' मने क्योंकि उन्हें ओवैसी से संबंध रखना है। सरकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार के लिए एटीएम की तरह इस्तेमाल करने वाली केसीआर सरकार का एटीएम बदला जाएगा और भाजपा के रूप में जमीन पर काम करने वाली सरकार आएगी।

***************

केसीआर ने वादा किया था कि गरीबों को टू-बेडरूम बना कर देंगे। केसीआर ने अपना तो फ़ार्म हाउस बना लिया लेकिन गरीबों से उनका घर भी छीन लिया। केसीआर ने किसानों का ऋण माफ़ किया, एससी और एसटी भाइयों को जमीन दी और ही युवाओं को 3,016 रुपये का मासिक stipend दिया।

***************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की वेलनेस सेंटर स्कीम का नाम बदल कर केसीआर ने बस्ती दवा खाना कर दिया है। दवाखाना और वेलनेस सेंटर में जमीन-आसमान का अंतर होता है। अब केसीआर को कौन समझाए कि चीटिंग करने वाला ओरिजिनल नहीं होता, वह डुप्लीकेट ही रहता है।

***************

जो लोग चाहते हैं कि केसीआर की सरकार जाए, टीआरएस की भ्रष्टाचारी, दमनकारी और कुशासन वाली सरकार जाए तो उन्हें ये याद रखना पड़ेगा कि टीआरएस सरकार को कोई सत्ता से यदि हटा सकता है तो वह केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को करीमनगर, तेलंगाना के एसआरआर डिग्री कॉलेज ग्राउंड में भाजपा के राज्यव्यापी प्रजा संग्राम यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर  आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और तेलंगाना की जनता से राज्य की भ्रष्टाचारी केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। कार्यक्रम को तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष श्री बांदी संजय कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री जी किशन रेड्डी जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ, भाजपा विधायक श्री एटला राजेन्द्र, श्री पी मुरलीधर राव जी, श्री अरविंद धर्मपुरी जी और सह-प्रभारी श्री अरविंद मेनन सहित तेलंगाना भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं भारी संख्या में जनसैलाब उपस्थित था। ज्ञात हो कि श्री बांदी संजय कुमार करीमनगर से ही भाजपा के लोकप्रिय सांसद भी हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंदी संजय कुमार जी के नेतृत्व में तेलंगाना में पांच चरणों में राज्यव्यापी प्रजा संग्राम यात्रा आज पूरी हुई है। इस दौरान 114 दिनों की पदयात्रा हुई जो तेलंगाना की 56 विधान सभाओं से होकर गुजरी है और लगभग 1458 किलोमीटर की दूरी तय की गई। आज प्रजा संग्राम यात्रा का समापन नहीं हुआ है बल्कि पदयात्रा का एक फेज पूरा हुआ है। भाजपा अगली यात्रा की घोषणा जल्द ही करेगी, तेलंगाना के गाँव-गाँव, घर-घर जायेगी और केसीआर सरकार की पोल खोलेगी। यह यात्रा रुकने वाली नहीं है, यह तो तेलंगाना की जनता की आवाज बनने की शुरुआत है। अब हमने एक नया अभियानप्रजा गोसा, बीजेपी भरोसा' शुरू किया है। इसके माध्यम से हम तेलंगाना के गाँव-गाँव, घर-घर जायेंगे जिसमें हमारे सभी नेता शामिल होंगे। भाजपा ने एक नया नारा दिया है - “सालु डोरा - सेलावु डोरामतलब enough is enough, goodbye KCR. प्रजा संग्राम यात्रा के दूसरे और तीसरे चरण के दौरान, मेरी यात्रा को भी रोकने का काम तेलंगाना की टीआरएस सरकार के लोगों ने किया था। मैं केसीआर को बता देना चाहता हूँ और उन्हें याद रहना चाहिए कि ये प्रजातंत्र है और दमनकारी ताकतों को लोकतंत्र में जनता कूड़ेदान में दफ़न कर दिया करती हैं। भाजपा ने बांदी संजय कुमार के नेतृत्व मेंप्रजा संग्राम यात्रा' को निकाल कर टीआरएस सरकार के खिलाफ जनता के आक्रोश को उजागर किया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आ देश में एक ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मेंसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की नीति के साथ सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी कल्याण करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़ों, युवा एवं महिलाओं को ताकत दे रही है तो वहीं दूसरी ओर तेलंगाना में केसीआर की सरकार है जो भ्रष्टाचार और अनाचार में डूबी हुई है। साथ ही, यह टीआरएस सरकार प्रजातंत्र का गला घोंटने वाली और जन विरोधी सरकार है। ऐसी सरकार को सत्ता में न बने रहने का हक़ है और न ही जनता को धोखा देने का हक़ है। अब समय गया है उन्हें गुडबाय करने का। तेलंगाना की जनता ऐसे लोगों को आराम दें और हमें सेवा का अवसर दें।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने विकास को घर-घर पहुंचाया है। क्या कभी किसी ने सोचा था कि कोई आदिवासी बेटी देश की राष्ट्रपति बनेंगी? क्या कभी किसी ने सोचा था कि केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल में 12 दलित मंत्री होंगे, 8 आदिवासी समुदाय से मंत्री होंगे और 20 से अधिक पिछड़े वर्ग से मंत्री होंगे? आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सबको एक माला में पिरोने का कार्य किया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना में केंद्र सरकार के द्वारा विगत पांच वर्षों में लगभग 4,996 किमी सड़कें बनी हैं। इस पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं। साथ ही, फोरलेन का फ्लाईओवर और कई एलिवेटेड कॉरिडोर भी बने हैं। जल जीवन के तहत तेलंगाना के लगभग 1.91 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। लगभग 38 लाख नए घरों में जल जीवन मिशन के माध्यम से पानी पहुंचा है।

 

तेलंगाना की केसीआर सरकार पर जोरदार हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज से 8 साल पहले तेलंगाना एक सरप्लस स्टेट के रूप में जाना जाता था लेकिन आज तेलंगाना को कर्ज के बोझ तले दबा कर अँधेरे में धकेलने का काम केसीआर में किया है। आज तेलंगाना लगभग 3.29 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है। केसीआर कहते हैं कि तेलंगाना रिचेस्ट स्टेट है। मैं केसीआर को correct करना चाहता हूँ कि Telangana was a richest state but you have made it a poor and debt state. तेलंगाना की एक स्थानीय कहावत को तेलुगु में बोलते हुए श्री नड्डा ने कहा किछत पर हांडी टांगने की जगह नहीं और सपने आसमान के’ - इस तरह के सपने केसीआर देख रहे हैं। ये कभी भी तेलंगाना का भला नहीं कर सकते।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुझे यह कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा है, केसीआर को गुस्सा भी रहा होगा लेकिन आखिर जांच एजेंसी को केसीआर की बेटी को पूछताछ के लिए बुलाना क्यों पड़ा? ये कैसी विडंबना है कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई टीआरएस (TRS - Telangana Rashtra Samithi) अब पार्टी का नाम बदल कर बीआरएस (BRS - Bharat Rashtra Samithi)  कर रही है लेकिन जल्द ही वे अपनी पार्टी का नाम BRS (BRS) से VRS (Voluntary Retirement Scheme) करने वाले हैं। दुब्ब्का और हुजूराबाद में भाजपा की शानदार जीत ने तेलंगाना की जनता के इरादे जता दिए हैं कि आने वाले विधान सभा चुनाव में तेलंगाना की जनता भाजपा को ही चुनेगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि एक समय केसीआर कहते थे कि प्रजातांत्रिक तरीके से तेलंगाना में सरकार चलाएंगे, दलित को मुख्यमंत्री बनायेंगे लेकिन अब केसीआर को बेटा-बेटी और दामाद के सिवा कोई और दिखता ही नहीं है। लोकतंत्र की बात करने वाला व्यक्ति आज परिवारवाद को फैलाने में जुटा है। तेलंगाना में मैक्रो लेवल पर लूट का काम केसीआर के संरक्षण में चल रहा है। छोटे स्तर पर इनके मंत्री और विधायक जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने में लगे हैं। इन्होंने केवल जनता को धोखा दिया है बल्कि उन लोगों के साथ भी विशवासघात किया है जिन्होंने तेलंगाना को अलग राज्य बनाने में अपने-आप को आहूत कर लिया। आज कल लैंड रेवेन्यू में तेलंगाना की केसीआर सरकार धरानी पोर्टल चला रही है। यह टीआरएस के लूट का तरीका बन गया है। लोकल बॉडीज में भी टीआरएस सरकार ने कोई काम नहीं किया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 17 सितंबर को इस बार से हमारे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी नेलिबरेशन डे' मनाने की शुरुआत की है। हमलिबरेशन डेको और जोर-शोर से मनाएंगे। केसीआर नहीं चाहते किलिबरेशन डे' मने क्योंकि उन्हें ओवैसी से संबंध रखना है। भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना का इतिहास भी जानती है, रजाकारों की क्रूरता भी जानती है और यह भी कि किस तरह रजाकारों ने तेलंगाना में समाज को बांटने का कुप्रयास किया। हम यह भी जानते हैं कि किस तरह भारत की जनता ने रजाकारों का मुकाबला किया और देश की आजादी में अपने-आप को जोड़ा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि केसीआर ने वादा किया था कि गरीबों को टू-बेडरूम बना कर देंगे। केसीआर ने अपना तो फ़ार्म हाउस बना लिया लेकिन गरीबों से उनका घर भी छीन लिया। केसीआर ने वादा किया था कि किसानों का एक बार कृषि लोन भी माफ़ करूंगा लेकिन तेलंगाना के किसान आज तक कर्ज माफी के इंतजार में हैं। केसीआर ने यह भी वादा किया था कि प्रत्येक एससी को दो एकड़ और प्रत्येक एसटी को तीन एकड़ जमीन देंगे लेकिन आज तक यह वादा भी पूरा नहीं हुआ। केसीआर ने राज्य के युवाओं को 3,016 रुपये हर महीने stipend के रूप में देने का वादा किया था लेकिन आज तक युवा 3,016 रुपये के इंतजार में हैं। मुझे तो आज तक यह समझ में नहीं आया कि ये 16 रुपये क्यों जोड़े गए थे? केसीआर ने केजी से पीजी तक मुफ्त पढ़ाई का भी वादा किया था लेकिन वह वादा भी पूरा नहीं हुआ।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार देश भर में लगभग 1.50 लाख वेलनेस सेंटर बना रही है। इस योजना के तहत तेलंगाना में भी वेलनेस सेंटर बन रहे हैं लेकिन तेलंगाना की केसीआर सरकार ने इसका नाम बदल कर बस्ती दवा खाना कर दिया है। दवाखाना और वेलनेस सेंटर में जमीन-आसमान का अंतर होता है। अब केसीआर को कौन समझाए कि चीटिंग करने वाला ओरिजिनल नहीं होता, वह डुप्लीकेट ही रहता है।

 

श्री नड्डा ने तेलंगाना की जनता से अपील करते हुए कहा कि जो लोग चाहते हैं कि केसीआर की सरकार जाए, टीआरएस की भ्रष्टाचारी, दमनकारी और कुशासन वाली सरकार जाए तो उन्हें ये याद रखना पड़ेगा कि टीआरएस सरकार को कोई सत्ता से यदि हटा सकता है तो वह केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है। जो भी लोग टीआरएस की सरकार और उसके कुशासन, भ्रष्टाचार तथा केसीआर के वंशवाद और भ्रष्टाचार के विरोधी हैं, मैं उनका आह्वान करना चाहता हूँ कि आप सब भाजपा के साथ जुड़िये, भाजपा के हाथ मजबूत कीजिये और तेलंगाना में कमल खिलाइए। तेलंगाना की जनता के आशीर्वाद से यहाँ भी कमल खिलेगा और टीआरएस की सरकार जायेगी। सरकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार के लिए एटीएम की तरह इस्तेमाल करने वाली केसीआर सरकार का एटीएम बदला जाएगा और भाजपा के रूप में तेलंगाना में जमीन पर काम करने वाली सरकार आएगी।

 

*************************

 

To Write Comment Please लॉगिन