Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Shakti Kendra Pramukh Sammelan in Tumkur and Karyakarta Samavesh in Chitradurga (Karnataka)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
05-01-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा तुमकुर, कर्नाटक में आयोजित भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन और चित्रदुर्ग में आयोजित कार्यकर्ता समावेश में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर्नाटक के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। कर्नाटक की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने विकास को घर-घर पहुंचाया है। यह भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे जनता तक सही बातें पहुंचाएं क्योंकि कांग्रेस पार्टी छल-कपट से गलत बातें जनता को बताती है।

****************

भाजपा लोगों की सेवा करके उनके दिल जीतने की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस पार्टी लोगों के विश्वास का हनन करके, उनके साथ विश्वासघात करने की राजनीति करती है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने देश की राजनीति में कांग्रेस की वोटबैंक वाली राजनीतिक की जगह रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति स्थापित की।

****************

कांग्रेस का दूसरा नाम ही करप्शन, कमीशन और कास्टिज्म है। हमारे पास लोगों की सेवा करने का मिशन है जबकि कांग्रेस के पास कमीशन कमाने का मिशन है। वे भ्रष्टाचार और जातिवाद में लिप्त हैं।

****************

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया जी का बयान बेहद दुखद और निंदनीय है। दुखद इसलिए है कि उन्होंने इस तरह का वक्तव्य देकर कर्नाटक की राजनीति को निम्नतमतम स्तर पर पहुंचा दिया है। किसी भी पार्टी की पहचान उसके नेता के बयान से होती है।

****************

कर्नाटक की चुनी हुई सरकार पर सिद्धारमैया का दिया हुआ बयान, कर्नाटक की जनता का अपमान है। कर्नाटक की जनता लोकतांत्रिक तरीके से इसका करारा जवाब देगी। जिन लोगों को दिल्ली के आलाकमान से बातचीत करने का मौका नहीं मिलता है, तो वे इसी तरह की अशोभनीय बातें बोलते हैं।

****************

भाजपा सिद्धारमैया जी को मुद्दों की लड़ाई लड़ने की सलाह देती है। भाजपा जो कहती है, उसे पूरा कर दिखाती है और जो नहीं भी कहती है लेकिन वह यदि देश और प्रदेश के विकास के लिए जरूरी होता है तो उसे भी करती है।

****************

कांग्रेस ने भाई को भाई से, जिले को जिले से, एक इलाके को दूसरे इलाके से लड़ाने की राजनीति की जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण को ही सेवा का सूत्र माना।

****************

दलितों, पिछड़ों एवं आदिवासियों के नाम पर कांग्रेस सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाती है। कांग्रेस बताए कि बाबासहेब डॉ भीम राव अंबेडकर को भारत रत्न देने में 40 साल क्यों लग गए? कांग्रेस बताये कि क्यों उन्होंने ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता नहीं दी? कांग्रेस बताये कि अब तक आदिवासियों के लिए उन्होंने क्या किया?

****************

कर्नाटक की भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति का आरक्षण 15 प्रतिशत से बढ़ा कर 17 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण 3 प्रतिशत से बढ़ा कर 7 प्रतिशत कर दिया है। कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के नाम पर केवल और केवल राजनीति ही की।

****************

हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अगले 25 साल में हमारा देश कैसा होना चाहिए, उसके लिए समर्पण भाव से जुट कर काम करना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ता  जमीन से जुड़कर कर्नाटक को मजबूत करें। कर्नाटक को मजबूत करना है तो भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा ही कर्नाटक को मजबूती देगा। 

****************

भाजपा कोई जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद या किसी विशेष वर्ग की पार्टी नहीं है। हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के आधार पर काम करते हैं। भाजपा कैडर बेस्ड पार्टी है जो विचारधारा के आधार पर चलती है।

****************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने सही मायने में सामाजिक न्याय किया है। पहली बार मोदी कैबिनेट में 12 दलित मंत्री हैं, 27 ओबीसी मंत्री हैं और 8 से ज्यादा आदिवासी मंत्री है। अटल जी सरकार ने राष्टीय जनजाति आयोग गठित किया था। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता दी।

****************

प्रधानमंत्री आदर्श आदिवासी ग्राम योजना में लगभग 9,500 गांव चिह्नित किए हैं। इसमें और 5,500 गांव और जोड़े गए हैं। लगभग 36,428 आदिवासी बहुल गाँवों के विकास के लिए बड़े पैमाने पर कार्य हो रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से आदिवासी इलाकों का विकास हो रहा है।

****************

कांग्रेस की सरकार में आदिवासी छात्रों के लिए प्रति विद्यार्थी 11,000 रुपये खर्च होते थे, वहीं मोदी सरकार में प्रति विद्यार्थी 42,000 रुपये खर्च हो रहे हैं। सैकड़ों एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल खोले गए हैं।

****************

आजादी की लड़ाई के दौरान आदिवासी स्वातंत्र्य नायकों को नमन करते हुए उनके सम्मान में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार 10 राज्यों आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का निर्माण करा रही है तथा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को हर वर्ष 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को कर्नाटक के विनायक कल्याण मंतापा, तुमकुर में तुमकुर और मधुगिरि जिले के भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित किया और उनसे कर्नाटक के विकास के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करने का आह्वान करते हुए एक बार पुनः पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने का आह्वान किया। इसके पश्चात् उन्होंने चित्रदुर्ग में एससी, एसटी और ओबीसी कार्यकर्ता समावेश को संबोधित किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति को बदल कर रख दिया है। उन्होंने देश के लोकतंत्र में से जातिवाद, परिवारवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के नासूरों को ख़त्म कर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की कार्यसंस्कृति प्रतिष्ठित की है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने देश की राजनीति में कांग्रेस की वोटबैंक वाली राजनीतिक की जगह रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति स्थापित की। कांग्रेस ने भाई को भाई से, जिले को जिले से, एक इलाके को दूसरे इलाके से लड़ाने की राजनीति की जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण को ही सेवा का सूत्र माना। भाजपा लोगों की सेवा करके उनके दिल जीतने की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस पार्टी लोगों के विश्वास का हनन करके, उनके साथ विश्वासघात करने की राजनीति करती है।

 

कांग्रेस की राजनीतिक संस्कृति पर हमला बोलते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का दूसरा नाम ही करप्शन, कमीशन और कास्टिज्म  कास्टिजम है। कांग्रेस के दिखाने के दांत कुछ और हैं और खाने के कुछ और। दलितों एवं आदिवासियों आदि के नाम पर कांग्रेस सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाती है। कांग्रेस बताए कि देश रत्न बाबासहेब डॉ भीम राव अंबेडकर को भारत रत्न देने में 40 साल क्यों लग गए? कांग्रेस बताये कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने बाबासाहब के खिलाफ क्यों निर्णय लिया था? कांग्रेस दलित की पक्षधर होती तो डॉ भीम राव अंबेडकर को भारत रत्न देने के खिलाफ नहीं होती। कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी मंत्रालय बनाने के बारे में सोचा। कांग्रेस ने कभी भी दलित, आदिवासी और पिछड़ों के कल्याण के बारे में नहीं सोचा और अब सिर्फ बातें बनाती है।

 

दलित एवं आदिवासियों के हित में भाजपा सरकार के अनगिनत कार्यों का उल्लेख करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि ये श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी थे, जिन्होंने आदिवासी मंत्रालय बनाया। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पहले एक दलित बेटे श्री रामनाथ कोविंद जी को देश के राष्ट्रपति पद पर प्रतिष्ठित किया और अब एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार से निकली बेटी आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित किया। मोदी सरकार ने आदिवासी और दलित कल्याण एवं विकास के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का निरूपण किया और उसे नीचे तक कार्यान्वित किया। वर्षों से पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने की मांग हो रही थी लेकिन कांग्रेस इसे लगातार अनसुना करती रही। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी। कर्नाटक में भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति का आरक्षण 15 प्रतिशत से बढ़ा कर 17 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण 3 प्रतिशत से बढ़ा कर 7 प्रतिशत कर दिया है। कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के नाम पर केवल और केवल राजनीति ही की। यह भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे जनता तक सही बातें पहुंचाएं क्योंकि कांग्रेस पार्टी छल-कपट से गलत बातें जनता को बताती है।

 

कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया द्वारा सीएम श्री बसवराज बोम्मई और अन्य नेताओं के प्रति आपत्तिजनक बयान दिए जाने पर आक्रोशित होते हुए आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया जी का बयान बेहद दुखद और निंदनीय है। दुखद इसलिए है कि उन्होंने इस तरह का वक्तव्य देकर कर्नाटक की राजनीति को निम्नतम स्तर पर पहुंचा दिया है। किसी भी पार्टी की पहचान उसके नेता के बयान से होती है। हम तो अपने विरोधियों की भी इज्जत करते हैं। कर्नाटक की चुनी हुई सरकार पर सिद्धारमैया का दिया हुआ बयान, कर्नाटक की जनता का अपमान है। कर्नाटक की जनता लोकतांत्रिक तरीके से इसका करारा जवाब देगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश में सहकारी संघीय ढांचे को लेकर चलते हैं। इसलिए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ अन्य राजनीतिक दलों के मुख्यमंत्रियों को भी समान रूप से सम्मान देते हैं। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को दिल्ली के आलाकमान से बातचीत करने का मौका नहीं मिलता है, तो वे इसी तरह की अशोभनीय बातें बोलते हैं। भारतीय जनता पार्टी सिद्धारमैया जी को मुद्दों की लड़ाई लड़ने की सलाह देती है। सिद्धारमैया बताएं कि उनके समय में कर्नाटक में कितने नेशनल हाइवे बने और भाजपा की सरकार में कितने बने? कांग्रेस के शासनकाल में कर्नाटक में कौन-सी वंदे भारत ट्रेन चली? वे बताएं कि कांग्रेस की सरकार में कितने एम्स बने और स्वास्थ्य की दृष्टि से क्या-क्या काम हुए?

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जो कहती है, उसे पूरा कर दिखाती है और जो नहीं भी कहती है लेकिन वह यदि देश और प्रदेश के विकास के लिए जरूरी होता है तो उसे भी करती है। हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अगले 25 साल में हमारा देश कैसा होना चाहिए, उसके लिए समर्पण भाव से जुट कर काम करना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ता  जमीन से जुड़कर कर्नाटक को मजबूत करें। कर्नाटक को मजबूत करना है तो भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा ही कर्नाटक को मजबूती देगा। 

 

शक्ति केंद्र प्रमुखों को निर्देष देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि शक्ति केंद्र प्रमुख सक्षम बूथ की रचना करें। भाजपा का बूथ, समाज के सभी वर्ग, जाति, धर्म सहित सभी आयु के लोगों को जोड़ने वाला होना चाहिए। महिला, युवा, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अतिपिछड़ा सभी को भारतीय जनता पार्टी के कमल निशाँ में समावेश कराएं। शक्ति केंद्र प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि समाज के सभी लोगों को भाजपा के शक्ति केन्द्रों और बूथों पर बराबर महत्व मिल रहा है या नहीं। कोई जाति-वर्ग इससे छूटना नहीं चाहिए। सबको भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ें। शक्ति केंद्र और बूथ स्थर पर टिफिन बैठक आयोजित की जाय। उन्होंने कहा कि यदि समाज को एकसाथ जोड़ना है और जातिवाद को तोड़ना होगा। इसके लिएमेरे घर का भोजन आप करें और आपके घर का भोजन मैं करूं', इस तरह के कार्यक्रम की रचना करें और साथ मिल कर इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित हों। भाजपा कोई जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद या किसी विशेष वर्ग की पार्टी नहीं है। हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के आधार पर काम करते हैं। भाजपा कैडर बेस्ड पार्टी है जो विचारधारा के आधार पर चलती है। भाजपा की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए हमे तीव्रगति से आगे बढ़ना होगा। 

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश देते हुए कहा कि मोदी जी के 8 साल बेमिसाल पर कई आलेख लिखे गए हैं। भाजपा कार्यकर्ता इस लिटरेचर को अच्छे से पढ़ें और लोगों तक पहुंचाएं। कोरोना काल और रूस-यूक्रेन युद्ध के समय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगे बढ़ कर जिस तरह से देश के नागरिकों की रक्षा की, उसका उदाहरण विरले ही मिलता है। आज भी चीन और अमेरिका सहित यूरोपीय देश कोरोना से जूझ रहे हैं लेकिन भारत ने इस पर काफ़ी अच्छे से काबू पाया है। चीन में मुद्रास्फीति और बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है, कई देशों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई लेकिन इस दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ब्रिटेन को पछाड़ कर भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनी। कांग्रेस पर तंज कसते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के भाई पढ़ते कम हैं, इसलिए उनको जानकारी भी नहीं रहती है। उन्हें मालूम होना चाहिए कि पहले देश में बीमारियों के टीके आने में 20 साल से 100 साल तक लगते थे, देश में बनना तो दूर की बात लेकिन प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से केवल 9 महीने में ही देश में दो-दो टीके बने और अब तक 220 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन हो भी चुका है। इतना ही नहीं, हमने दुनिया के कई देशों को वैक्सीन का निर्यात भी किया और कई देशों को मुफ्त में भी उपलब्ध कराया। यही बदलते भारत की पहचान है।

 

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार में देश में लगभग 2.80 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछ गया है और डिजिटल इंडिया में ग्रामीण क्षेत्रों की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है। देश में मैनुफ्क्चरिंग सेक्टर तेज गति से आगे बढ़ रही है। आज मोबाइल उत्पादन में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। भारत में आज लगभग 97 प्रतिशत मोबाइल का उत्पादन हो रहे हैं, जबकि वर्ष 2014 में 92 प्रतिशत मोबाइल विदेशों से आयात किया जाता था। स्टील उत्पादन में भारत चौथे नम्बर पर है। दवा उत्पाद के मामले में दुनिया के गरीब एवं प्रगतिशील देशों के लिए भारत फार्मेसी हब बन गया है। केमिकल का निर्यात 106 प्रतिशत बढ़ा है। डिफेंस उपकरण निर्यात 34 प्रतिशत बढ़ा है। भारत की यह बदलती तस्वीर है।

 

माननीय राष्टीय अध्यक्ष ने शक्ति केंद्र प्रमुखों एवं भाजपा कार्यकर्त्ताओं को निर्देश दिया कि गांवों में जाकर माताओं-बहनों से पूछे कि आपको उज्जवला योजना में गैस सिलिंडर मिला या नहीं मिला? गांव और हर घर में बिजली पहुंची या नहीं? मोदी सरकार आने से पहले देष में 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी। आज उन गांवों में बिजली आ गयी है और ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंच गयी है। मोदी सरकार ने उजाला योजना, उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत अभियान आदि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने देश में 12 करोड़ शौचालय बनवाए। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को बिना किसी बिचौलिए के अब तक 25 लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है और उन्हें सशक्त बनाया है। प्रधानमंत्री किसान समान निधि के तहत देश के लगभग 11.78 करोड़ किसानों को अब तक 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है। मोदी सरकार में गरीबों के लगभग तीन करोड़ घर बनाए गए हैं। लगभग 50 करोड़ से अधिक परिवारों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने सही मायने में सामाजिक न्याय किया है। पहली बार मोदी कैबिनेट में 12 दलित मंत्री हैं, 27 ओबीसी मंत्री हैं और 8 से ज्यादा आदिवासी मंत्री है। अटल जी सरकार ने राष्टीय जनजाति आयोग गठित किया थ। प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत 2.20 करोड विद्यार्थियों को लगभग 3,280 करोड़ रुपये का स्कॉलरशिप दिया गया। पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत लगभग 4.30 करोड़ विद्यार्थियों को लगभग 25 हजार करोड़ की सहयता दी जी रही है। प्रधानमंत्री आदर्श आदिवासी ग्राम योजना में लगभग 9,500 गांव चिह्नित किए हैं। इसमें और 5,500 गांव और जोड़े गए हैं। कांग्रेस की सरकार में आदिवासी छात्रों के लिए प्रति विद्यार्थी 11,000 रुपये खर्च होते थे, वहीं मोदी सरकार में प्रति विद्यार्थी 42,000 रुपये खर्च हो रहे हैं। लगभग 36,428 आदिवासी बहुल गाँवों के विकास के लिए बड़े पैमाने पर कार्य हो रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत आदिवासी इलाकों के विकास पर जोर दिया जा रहा है। सैकड़ों एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल खोले गए हैं और आदिवासी छात्रों को स्टेट ऑफ़ आर्ट एजुकेशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कई इतिहास की किताबें और संग्रहालय हैं जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम और इसके नागरिकों द्वारा किए गए बलिदानों की कहानी बयां करते हैं लेकिन आजादी की लड़ाई के दौरान भारतीय आदिवासियों द्वारा किए गए बलिदानों के बारे में बात करने वाले कई स्थान नहीं हैं। इसलिए भारत सरकार ने देश में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय खोलकर ऐसी साहसी आत्माओं को सम्मानित करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने 10 राज्यों छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम, झारखंड, आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, मणिपुर और गोवा में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के संग्रहालय का निर्माण करा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर वर्ष 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। SC/ST और महिला उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए स्टैंड-अप इंडिया योजना शुरू की गई। मोदी सरकार ने पहली बार वन उत्पादों पर एमएसपी का लाभ दिया। मोदी सरकार ने एमएसपी सूची में 23 अतिरिक्त एमएफपी वस्तुओं को शामिल किया।

 

कर्नाटक के तुमकुर में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि तुमकुर में एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहा है। तुमकुर स्मार्ट सिटी के तहत हजारों करोड़ रुपये की परियोजना मिली है। अपर भद्रा प्रोजेक्ट के तहत 180 किलोमीटर का हाइवे बन चुका है और 240 किलोमीटर पर काम चल रहा है। इस जिले में हाईवे के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये दिए गए हैं। 11,500 चिकित्सकों की नियुक्ति की गयी है। लगभग 15 हजार टूयटर भी नियुक्त किए गए हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्य को हमारे वरिष्ठ नेता श्री बी एस येदियुरप्पा जी और बसवराज बोम्मई जी ने धरती पर उतारा है। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूँ कि तुमकुर में 11 सीटें हैं और इस बार 11 की 11 सीटों पर कमल खिलना चाहिए।

 

*************************

 

To Write Comment Please लॉगिन